नमस्कार मित्रो आज हम आपको Zee News पर वीडियो कैसे भेजे इसके बारे में जानकारी जानकारी बता रहे है आप  जानते है की आज भारत में Zee News का कितना बड़ा नेटवर्क है व इसके माध्यम से आप आपराधिक घटना आदि को देश के सामने पेश कर सकते है और कोई भी महत्वपूर्ण सच्चाई भारत के लोगो तक पंहुचा सकते है इसके  लिए आप खबर या वीडियो को Zee News पर किस तरह से भेज सकते सकते है इसके बारे में हम आपको बता रहे है.

zee news par video kaise bheje

आप सभी जानते है की अक्सर देश में कई आपराधिक घटना या सराहनीय काम होता है तो हम उसको देश के लोगो तक पहुंचना चाहते है व इसका सबसे अच्छा तरीका  होता है की न्यूज़ के द्वारा अपनी खबर देश तक पहुंचना पर लोगो को पता नहीं होता की न्यूज़ वालो तक अपनी खबर कैसे पहुचाये तो इस कारण से लोग अपनी महत्वपूर्ण खबरों को न्यूज चैनल तक नहीं पंहुचा पाते पर इस आर्टिकल में हम आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी बतायेगे.

Zee News पर वीडियो कैसे भेजे

अगर आप Zee News को कोई भी वीडियो भेजना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से भेज सकते है इसके लिए आपको कुछ बहुत ही आसन सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है व इसके द्वारा आप अपनी कोई भी खबर या फोटो या वीडियो आदि को Zee News  तक पंहुचा पाएंगे इसके लिए हम आपको कई तरीके बता रहे है उसमे से आप कोई भी आसान और पसंदीदा तरीका चुन सकते है व इसके द्वारा आप Zee News  को खबर या वीडियो आदि भेज सकते है.

Zee News Facebook के द्वारा

Facebook के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा की यह कितना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है व आप अगर फेसबुक का इस्तामल करते है तो इसके माध्यम से भी बहुत ही आसानी से Zee News पर कोई भी वीडियो या फोटो और खबर आदि भेज सकते है इसके लिए आपको Zee News के फेसबुक पेज में जाना है उसके बाद आप अपने वीडियो आदि को Zee News में massage के द्वारा भी भेज सकते है इसके लिए आप निम्न facebook page पर विजिट कर सकते है.

Zee News

Zee News Twitter के द्वारा

Twitter पर अक्सर सभी न्यूज़ चैनल एक्टिव ही रहते है व आप Twitter इस्तमाल करते है तो आप किसी भी न्यूज़ चैनल तक अपने वीडियो आदि को पंहुचा  सकते है इसके  लिए  सबसे पहले आपको उस न्यूज चैनल के Twitter अकाउंट पर विजिट करना होगा उसके बाद आप उस चैनल को फॉलो कर ले व उस चैनल पर अपने वीडियो को tweet कर ले इससे आप अपने वीडियो को न्यूज चैनल तक पंहुचा सकते है व Zee News पर अपने वीडियो को twitter द्वारा भेजने के लिए आप इस अकाउंट पर विजिट कर सकते है.

Zee News Twitter 

Zee News Email के द्वारा

यह एक बहुत ही सुरक्षित और आसान तरीका होता है जिससे आप अपने वीडियो आदि को Zee News पर भेज सकते है इसके लिए आपका ईमेल अकाउंट होना जरुरी है तभी आप ईमेल Zee News तक भेज सकते है व आपको ईमेल में खबर की जानकारी, वीडियो, वीडियो से जुडी जानकारी attech करनी होती है इसके बाद आप हमारे बताये गए पते पर zee news को अपना वीडियो या फोटो आदि भेज सकते है इसके लिए आप इस ईमेल एड्रेस का इस्तमाल कर सकते है.

 inews@zeemedia.esselgroup.com

पोस्ट के द्वारा

अक्सर कई लोग खबर को Zee News तक पहुंचने के लिए पोस्ट का इस्तमाल भी करते है अगर आपके पास कोई कैसेट या पैन ड्राइव आदि है तो आप पोस्ट के द्वारा भी उसे न्यूज़ चैनल तक पंहुचा सकते है इसके लिए हम आपको Zee News का पता बता रहे है जिससे आप अपनी खबर आदि को Zee News तक पंहुचा पाएंगे व हमारा सुझाव है की आप यह तरीका चुनते है तो आप उस वीडियो या वीडियो आदि का एक बैकअप बनाकर अपने पास जरूर रखे व Zee News पर पोस्ट करने के लिए आप निम्न पते पर पोस्ट भेज सकते है.

अगर आप नॉएडा के कार्यालय में पोस्ट भेजना चाहते है तो आप इस पते पर पोस्ट भेज सकते है.

Noida Office

  • Essel Studio,
  • FC-19, Sector 16-A,
  • Noida – 201301, India
  • Phone: 91-0120- 2511064 – 76
  • Send e-mail to : inews@zeemedia.esselgroup.com

अगर आप मुंबई के कार्यालय में पोस्ट भेजना चाहते है तो भी आप बहुत ही आसानी से भेज सकते है इसके लिए आपको निम्न पते पर पोस्ट भेजना होगा

  • 14th Floor, ‘A’ Wing,
  • Marathon Futurex N M Joshi Marg,
  • Lower Parel
  • Mumbai-400013, Maharashtra, India

यह Zee News के कार्यालय का पता है जहा पर आप इनसे संपर्क कर सकते है और पोस्ट के द्वारा कोई जानकारी भेज सकते है.

जर्नलिस्ट के द्वारा

हर न्यूज चैनल का अपने क्षेत्र की खबर भेजने के लिए जर्नलिस्ट होता है आप उनसे संपर्क कर के भी अपनी कोई भी खबर या फोटो या वीडियो आदि को zee news तक पंहुचा सकते है यह भी आप बहुत ही आसान और सरल तरीका होता है पर इसके लिए आपको पहले जर्नलिस्ट की तलाश  करनी जरुरी है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Zee News पर वीडियो कैसे भेजे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें