नमस्कार मित्रो आज हम आपको YouTube Video Viral Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड करते है तो आपने देखना होगा की अक्सर नए चैनल व्यू बहुत ही कम आते है इसके कई अलग अलग कारण होते है जिसकी वजह से आपने चैनल पर व्यू नही आ पाते और कोई भी विडियो वायरल नही हो पाता लेकिन अगर आप सही तरीके को अपनाते है तो इसके बाद आपके चैनल का हर एक विडियो वायरल होना शुरू हो सकता है.
YouTube पर विडियो वायरल करना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए YouTube ने कई अलग अलग फीचर दिए है जिनका इस्तमाल करके आप अपने विडियो को वायरल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सही तरीका पता होना आवश्यक है तभी आप अपने चैनल पर व्यू बढ़ा पायेगे अगर आप अपने विडियो को वायरल करना चाहे है तो YouTube Video Viral Kaise Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- YouTube Copyright Free Music कैसे अपलोड करते है
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए हर दिन 8000/- रूपए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए? हर दिन 10,000 रुपए कमाने का तरीका
- बिना पैसे जल्दी अमीर कैसे बने? जल्दी अमीर बनने के 100+बेहतरीन तरीके
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye? प्रतिदिन 10,000/- रूपए कमाओ
YouTube Video Viral Kaise Kare
YouTube विडियो को वायरल करना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको एक सही तरीके को फॉलो करना होता है इसके बाद आप जो भी विडियो अपलोड करते है वो कुछ ही दिनों में वायरल होने लग जाता है एवं जब आपके नए विडियो वायरल होते है तो इसके बाद आपको पुराने विडियो पर भी लाखो व्यू आने शुरू हो जाते है जिससे आपकी कमाई काफी ज्यादा बढ़ जाती है अगर आप बिना कोई पैसे खर्च किये अपने हर एक विडियो को वायरल करना चाहते है तो आप निम्न तरीके अपना सकते है.
प्रतिदिन विडियो अपलोड करें
अपने विडियो को वायरल करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस बात पर फोकस करना चाहिए की आप दिन में कम से कम एक विडियो अपलोड जरुर करें क्युकी अगर आप अपने चैनल पर प्रतिदिन नियमित रूप से विडियो अपलोड करते है तो इससे आपका चैनल हमेशा एक्टिव रहता है और यूजर आपके नए नए विडियो के इंतज़ार में रहते है ऐसे में आपका विडियो वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.
कई लोग ऐसे होते है जो कुछ दिन तक नियमित विडियो अपलोड करते है बादमे कई महीनो तक एक भी विडियो अपलोड नहीं करते इससे आपका चैनल डेड होने का खतरा बढ़ जाता है और आपके व्यू ना के बराबर आने लगेगे वही अगर आप एक महीना भी लगातार विडियो अपलोड कर लेते है तो आपका चैनल काफी ज्यादा एक्टिव हो जायेगा और आपके व्यू भी बेहद ही तेजी से बढ़ने लग जायेगे यह तरीका विडियो को वायरल करने का सबसे आसान और अच्छा तरीका माना जाता है.
विडियो की ऑडियो क्वालिटी में सुधार करें
अगर आप YouTube पर विडियो बनाते है तो आपको अपने विडियो में बेस्ट ऑडियो क्वालिटी रखनी आवश्यक है अगर आप अपने विडियो में अच्छी ऑडियो क्वालिटी रखते है तो इससे आपका विडियो वायरल होना शुरू हो जाता है क्युकी जब भी लोग आपके विडियो को ओपन करते है तो सबसे पहले वो आपकी आवाज को सुनना पसंद करते है की आप उन्हें क्या कहना चाहते है ऐसे में अगर आपकी ऑडियो क्वालिटी अच्छी नही होगी तो लोग आपके विडियो को स्किप करके दुसरे के विडियो देखने लग जायेगे ऐसे में आपका विडियो वायरल नही हो पायेगा.
वही अगर आप अपने विडियो की ऑडियो क्वालिटी अच्छी रखते है तो इससे लोग आपके विडियो को देखने में काफी ज्यादा रूचि दिखायेगे और ज्यादा से ज्यादा समय तक लोग आपके YouTube विडियो को देखेगे इससे आपका विडियो बहुत ही कम समय में वायरल होने लग सकता है अगर आप अपने विडियो में अच्छी ऑडियो क्वालिटी चाहते है तो इसके लिए आप Mic का इस्तमाल कर सकते है इससे आपकी आवाज क्लियर रिकोर्ड हो जाती है और आपका विडियो भी काफी शानदार बनता है.
ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाये
ट्रेडिंग टॉपिक का अर्थ है वो टॉपिक जिसे लोग हाल में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे है अगर आप इस तरह के टॉपिक पर विडियो बनाते है तो इस्ससे आपके विडियो वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है क्युकी इस प्रकार के विडियो काफी ज्यादा लोग सर्च करते है ऐसे में आपका विडियो बहुत ही कम समय में रैंक होने लग जाता है और आपके व्यू भी काफी ज्यादा बढ़ने लग जाते है.
अगर आप प्रतिदन ट्रेनिंग टॉपिक के ऊपर बेहतरीन विडियो बनाने लग जाते है तो इसके बाद कुछ ही दिनों में आपका विडियो वायरल होने लग जायेगा और आपके विडियो पर लाखो व्यू आने लग जाते है इससे आपके चैनल की ग्रोथ काफी तेज होती है एवं आप बहुत ही जल्दी आपका चैनल YouTube पर पोपुलर होने लग जाता है इसलिए आप चाहे तो इस तरीके को अपनाकर भी अपने विडियो को आसानी से वायरल कर सकते है.
विडियो की क्वालिटी में सुधार करें
जिस प्रकार से किसी भी विडियो में ऑडियो क्वालिटी मायने रखती है ठीक उसी तरह से आपके विडियो में विडियो क्वालिटी भी मायने रखती है ऐसे में आप चाहे तो अपने विडियो को बनने के लिए किसी अच्छे कैमरा का इस्तमाल कर सकते है या आप चाहे तो ऐसे मोबाईल से अपने विडियो रिकोर्ड कर सकते है जिसकी कैमरा क्वालिटी काफी ज्यादा बेहतर हो इस तरीके को अपनाने से आपके व्यू काफी जल्दी बढ़ने लग जाते है और लोग भी आपके विडियो को देखने में काफी ज्यादा रूचि दिखाते है ऐसे में आपका विडियो कम समय में वायरल होने लग जाता है.
सही टाइम पर विडियो अपलोड करें
अगर आप कोई भी विडियो अपलोड करते है तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की आप हमेशा एक बेहतरीन टाइम पर ही विडियो अपलोड करे ताकि आपके विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके एवं आपके चैनल पर जिस वक्त सबसे ज्यादा व्यू आते है उसी समय पर आपको विडियो अपलोड करने का प्रयत्न करना चाहिए इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके विडियो को देख पायेगे और आपका विडियो बहुत ही आसानी से वायरल होने लग जायेगा इसके साथ ही इस तरीके को अपनाने से आपके नए चंनल पर भी हर विडियो पर हजारो व्यू प्राप्त हो सकते है.
कॉपीराइट विडियो डालने से बचे
आपको आप अपने चैनल पर विडियो वायरल करना चाहते है तो आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए की आप कभी भी कॉपीराइट विडियो को अपने चैनल पर अपलोड न करे अगर आप किसी भी प्रकार का कॉपीराइट विडियो अपने चैनल पर अपलोड करते है तो इससे आपके चैनल की वेल्यु कम हो जाती है और आपके विडियो पर व्यू आने कम हो जाते है ऐसे में अपना विडियो वायरल नही हो पायेगा वही अगर आप अपने चैंनल पर कोई भी कॉपीराइट विडियो अपलोड नही करेगे तो इससे आपके चैनल की वैल्यू बढ़ेगी और आपका चैनल जल्दी ग्रोथ करने लगेगा इसके साथ ही आपके विडियो भी बहुत ही जल्दी वायरल होने लग जायेगे.
कीवर्ड का इस्तमाल करें
किसी भी विडियो को वायरल करने के लिए कीवर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होते है क्युकी कोई भी व्यक्ति YouTube पर विडियो सर्च करता है तो वो कीवर्ड का इस्तमाल करके ही किसी भी विडियो को सर्च करता है ऐसे में अगर आप अपने विडियो में कीवर्ड का इस्तमाल करते है तो इससे आपके विडियो को रैंक करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और आपके विडियो पर व्यू भी बेहद ही तेजी से बढ़ने लग जायेगे इससे आपके चैंनल को वायरल होने में काफी ज्यादा मदद मिलती है इसलिए आप अपने विडियो के लिए बेहतरीन कीवर्ड का चयन करके उन्हें अपने विडियो में जरुर लगाए.
आकर्षक थंबनेल बनाये
आपके YouTube विडियो को वायरल करने में आपके थंबनेल का सबसे बड़ा रोल होता है अगर आप एक बेहतरीन थंबनेल बनाते है तो इससे आपका विडियो काफी जल्दी वायरल होने लग जायेगा इसके लिए आपको ऐसा थंबनेल बनाना चाहिए की लोग उस थंबनेल को देखते ही विडियो के ऊपर क्लिक करे और उस विडियो को देखने लग जाये इससे आपके विडियो का सीटीआर बढ़ता है और आपका विडियो बहुत ही जल्दी ग्रोथ करने लग जाता है.
अगर आप चाहे तो बेहतरीन थंबनेल बनाने के लिए किसी अच्छे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर का इस्तमाल भी कर सकते है उसमे आपको थंबनेल बनाने के लिए कई प्रकार की डिजाईन मिल जाएगी जिनका इस्म्तल करके आप एक आकर्षक और परफेक्ट थंबनेल बना सकते है इससे आपका विडियो बहुत ही जल्दी वायरल होने लग जायेगा.
अच्छा टाइटल लिखे
अपने विडियो को वायरल करने के लिए आपके विडियो का टाइटल भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्युकी कई लोग विडियो के टाइटल को देखकर ही उस विडियो पर क्लिक करते है ऐसे में अगर आप अपने विडियो पर अच्छा टाइटल रखते है तो इससे ज्यादातर लोग आपके विडियो पर क्लिक करके आपके विडियो को देखेगे इससे आपके विडियो का सीटीआर बढ़ने लगेगा और आपका विडियो बहुत ही जल्दी वायरल होने लग जायेगा इसलिए आप अपने विडियो में बेहतरीन टाइटल रखे एवं आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए की अपने टाइटल में आप कीवर्ड का इस्तमाल जरुर करें.
विडियो को अच्छी तरह से एडिट करें
आप YouTube पर कोई भी विडियो अपलोड करते है तो इससे पहले आप अपने विडियो को अच्छी तरह से एडिट जरुर कर ले इसके बाद ही आप अपने विडियो को YouTube पर अपलोड करे क्युकी जब आप अपने विडियो को बेहतरीन तरीके से एडिट करके अपलोड करते है तो इसके बाद लोग आपके विडियो को देखने में रूचि दिखने लगेगे और आपके विडियो को ज्यादा समय तक देखेगे इससे आपका विडियो का वाच टाइम बढेगा और आपका विडियो जल्दी रैंक होने लग जायेगा इसके साथ ही यह तरीका अपनाने से आपका विडियो कम समय में वायरल होने लग जाता है.
थंबनेल और विडियो के नाम में कीवर्ड डाले
आप जब भी अपने विडियो को बनाते है या किसी भी प्रकार का थंबनेल बनांते है तो उसे आप जब सेव करते है तो वो डिफाल्ट फाइल नाम से सेव हो जाता है जो आपके विडियो के लिए अच्छा नहीं है इसलिए आपको उन विडियो और थंबनेल का फाइल नाम बदलना बेहद ही आवश्यक है इसके लिए आप उसका नाम बदलकर उसकी जगह अपना मेन कीवर्ड रख सकते है इसके बाद आप उस विडियो को अपलोड करे इससे आपका विडियो जल्दी ग्रोथ करने लग जायेगा और उस विडियो के वायरल होने के चांस भी काफी ज्यादा बढ़ जायेगे.
विडियो अपलोड करने से पहले उसे चेक करें
आप कोई भी विडियो बनाते है तो उसे YouTube पर अपलोड करने से पहले एक बार अच्छी तरह से चेक जरुर कर ले इसके बाद ही आप उस विडियो को YouTube पर अपलोड करे क्युकी जब आप अपने विडियो को बनाकर उसे अच्छी तरह से चेक कर लेते है तो विडियो में कोई भी गलती होगी तो आप उसे आसानी से सुधार पायेगे इसके बाद आप उस विडियो को अपलोड करेगे तो इससे आपको उस विडियो पर काफी अच्छा रिस्पोंस देखने के लिए मिलेगा और आपका विडियो काफी जल्दी वायरल भी होने लग जायेगा.
YouTube विडियो वायरल होने के फायदे
अगर आपका कोई भी YouTube विडियो वायरल हो जाता है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए अगर आपको इसके फायदे पता नही है तो ऐसे में हम आपको इसके कुछ सबसे बेहतरीन फायदे बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- जब आपका विडियो वायरल होने लग जाता है तो आपका चैनल भी जल्दी ही पोपुलर हो जाता है.
- विडियो वायरल होने के बाद आपके दुसरे विडियो पर भी तेजी से व्यू बढ़ने लगेगे.
- वायरल वायरल होने से आपके चैनल पर सब्सक्राइबर काफी तेजी से बढ़ने लग जाते है.
- आपके विडियो वायरल होते है तो इसके बाद आप दुनियाभर में पोपुलर हो सकते है.
- विडियो वायरल होने के बाद आप YouTube से लाखो रूपए की कमाई कर सकते है.
- अगर आपका चैनल नया है और आपका विडियो वायरल होता है तो जल्दी ही आपका चैनल पोपुलर हो जाता है.
- विडियो वायरल होने के कारण आप काफी ज्यादा मोटीवेट होने लगेगे और बेहतर कार्य करने लगेगे.
- एक विडियो वायरल होने के बाद आपके दुसरे विडियो वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.
- आपके विडियो वायरल होने के बाद YouTube आपकी कमाई का एक अहम् जरिया बन जाता है.
इस प्रकार से YouTube विडियो वायरल होने के कई अलग अलग फायदे होते है जिसके कारण ज्यादातर लोग अपने विडियो को वायरल करने का प्रयत्न करते है अगर आप अपने विडियो को वायरल कर लेते है तो आपको निम्न प्रकार के कई बेहतरीन फायदे देखने के लिए मिल सकते है.
- YouTube में Video Upload कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
- YouTube के मालिक कौन है एवं यूट्यूब किसने बनाया था
- YouTuber Kaise Bane : सफल YouTuber कैसे बनते है
- YouTube से Video Download कैसे करें? सबसे आसान तरीके से
- YouTube Channel Kaise Banaye? प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाये
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube Video Viral Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जूडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.