नमस्कार मित्रो आज हम आपको YouTube Video Me Thumbnail Kaise Lagaye इसके बारे में बताने आले है अगर आप YouTube पर विडियो बनाते है तो अपने देखा होगा की इसमें आपको Thumbnail लगाने का भी विकल्प मिलता है जिसका इस्तमाल करके आप अपने विडियो को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है अगर आप अपने विडियो में Thumbnail लगाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.

YouTube Video Me Thumbnail Kaise Lagaye

अक्सर कई विडियो में आपने अलग अलग प्रकार के Thumbnail देखे होगे ऐसे में कई विडियो क्रिएटर के मन में ख्याल आता है की हम भी अपने YouTube विडियो में मनचाहा Thumbnail कैसे लगा सकते है या अपने विडियो के Thumbnail को कैसे बदल सकते है तो हम आपको इसकी सबसे आसान प्रोसेस बताने वाले है जिसे अपनाकर आप आसानी से अपने विडियो में Thumbnail लग सकते है इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए YouTube Video Me Thumbnail Kaise Lagaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

YouTube Video Me Thumbnail Kaise Lagaye

किसी भी विडियो में  Thumbnail लगाना काफी ज्यादा आसान होता है अगर आप एंड्राइड मोबाईल का इस्तमाल करते है या अगर आप किसी लैपटॉप आदि का इस्तमाल करते है तो दोनों ही डिवाइस में आप बहुत ही आसान तरीके से Thumbnail लगा सकते है इसके लिए आपको एक बात पता होनी चाहिए की YouTube Thumbnail की साइज़ 1280 × 720 पिक्सेल होनी आवश्यक है तभी आप अपने विडियो में उस Thumbnail को सेट कर सकते है.

मोबाइल से विडियो में Thumbnail कैसे लगाये

अगर आप एक मोबाईल यूजर है तो आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में Thumbnail सेट कर सकते है सबसे पहले हम आपको मोबाइल का इस्तमाल करके Thumbnail कैसे लगाते है इसके बारे में बता रहे है अगर आप मोबाइल का इस्तमाल करते है तो आप हमारे बताये गये निम्न तरीके को अपनाकर बहुत ही आसानी अपने विडियो में Thumbnail लगा सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको आपको अपने फोन में YouTube Studio एप्लीकेशन ओपन कर लेना है, अगर आपके फोन में यह एप्लीकेशन इनस्टॉल नही है तो इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेगे तो इसमें आपको अपने चैनल के सभी विडियो दिखाई देंगे उसमे से आपको उस विडियो पर क्लिक करना है जिसमे आप Thumbnail लगाना चाहते है.
  • इसके बाद आपको उस विडियो में एडिट का विकल्प दिखाई देगा जो पेन्सिल की तरह देखने के लिए मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको इसमें Edit Thumbnail का विकल्प का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब Thumbnail के लिए आपको विडियो के कुछ स्क्रीन शॉट दिखाई देंगे उसे आपको Custom Thumbnail का विकल्प मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप Custom Thumbnail के ऊपर क्लिक करते है तो आपके फोन की गैलेरी ओपन हो जाएगी इसमें से आपको उस Thumbnail पर क्लिक करना है जिसे आप अपने विडियो में सेट करना चाहते है.

इतना करते ही आपके विडियो में Thumbnail सेट हो जाता है इस प्रकार से आप अपने हर एक विडियो में मनचाहे Thumbnail सेट कर सकते है एवं अगर आप अपने विडियो के Thumbnail को कभी भी बदलना चाहे तो भी आप इस तरीके से Thumbnail को बदल सकते है.

PC से विडियो में Thumbnail कैसे लगाये

अगर आप कंप्यूटर का इस्तमाल करते है और उसमे आप अपने विडियो के Thumbnail को बदलना चाहते है या विडियो में नया Thumbnail लगाना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने विडियो में Thumbnail लगा सकते है इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होगा जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है इसके बाद आप इसमें YouTube लिखकर सर्च करें.
  • अब आपके सामने YouTube की वेबसाइट दिखाई देगी आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और अपने YouTube अकाउंट को इसमें लॉग इन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर अपने चैनल का Logo दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.अब आपको YouTube Studio का विकल्प मिलेगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दे
  • इसके बाद आपके सामने कई प्रकार के अलग अलग विकल्प आयेगे उसमे से आपको Content वाले विकल्प पर क्लिक करना है अब आप उस विडियो को सेलेक्ट करे जिसमे आप Thumbnail लगाना चाहते है.
  • इतना करने के बाद आपके सामने विडियो एडिट करने का पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको Thumbnail का विकल्प दिखाई देगा उसमे Custom Thumbnail के ऊपर आपको क्लिक कर देना है.
  • अब आपके कंप्यूटर की फाइल ओपन हो जाएगी उसमे आपको अपने कंप्यूटर से जो Thumbnail लगना है उसे सेलेक्ट कर करना है.
  • अंत में आपको ऊपर Save का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपने कंप्यूटर में विडियो को सेव कर लेना है.

इतना करते ही आपके विडियो पर Thumbnail सेट हो जाता है इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने मनचाहे विडियो में कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से Thumbnail बदल सकते है या नया Thumbnail लगा सकते है.

YouTube Thumbnail कैसे बनाये

अगर आप अपने विडियो के लिए नया Thumbnail बनाना चाहते है तो आप बेहद ही आसानी से अपने विडियो के लिए नया Thumbnail भी बना सकते है इसकी प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होती है अगर आपको एक प्रोफेशनल Thumbnail बनाना है तो इसके लिए हम आपको सबसे आसान तरीका बता रहे है उस तरीके को अपनाकर आप किसी भी प्रकार के Thumbnail बिलकुल फ्री में बना सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है इसके बाद आप इसमें Canva लिखकर सर्च कर ले.
  • अब आपके सामने Canva का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देग आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.
  • अब आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन कर और इसमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से या जीमेल अकाउंट से लॉग इन कर ले.
  • इसके बाद आपको इसमें ऊपर सर्च का विकल्प मिलेगा उसमे आपको YouTube Thumbnail लिखकर सर्च कर लेना है इसमें आपको कई प्रकार के डिजाईन दिखाई देंगे उसमे से आप अपनी पसंद की डिजाईन को सेलेक्ट कर ले.
  • अब आपने जो टेम्पलेट सेलेक्ट किया है उसे आप अपने मनपसन्द तरीके से एडिट कर दे और अपने विडियो के अनुसार उसमे फोटो और टेक्स्ट आदि लगा ले.
  • इसके बाद आपको एक्सपोर्ट का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है और PNG में उस टेम्पलेट को डाउनलोड कर लेना है ताकि आपको बेहतर क्वालिटी का टेम्पलेट मिल सके.

इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने विडियो के लिए एक बेहतरीन परफेक्ट टेम्पलेट बना सकते है एवं ध्यान रखे की Canva का आप फ्री में भी इस्तमाल कर सकते है हालांकि Canva वर्शन में आपको कुछ लिमिटेड फीचर ही देखने के लिए मिलते है लेकिन इन फीचर का इसतमल करके आप अपने विडियो को लिए बेहद ही अच्छा Thumbnail बना पायेगे.

YouTube Video में Thumbnail लगाने के फायदे

अगर आप अपने YouTube Video में Thumbnail लगाते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसके कुछ  सबसे बेहतरीन फायदों के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • Thumbnail लगाने से विडियो पर काफी जल्दी व्यू बढ़ने लग जाते है और विडियो जल्दी वायरल होने लगता है.
  • Thumbnail लगाने के बाद आपके चैनल काफी जल्दी ग्रोथ करने लगेगा और आपका चैनल जल्दी ही पोपुलर होने लगेगा.
  • Thumbnail आपके विडियो को एक प्रोफेशनल लुक देता है जिससे यूजर अपने विडियो को देखने में रूचि दिखाते है.
  • Thumbnail से यूजर को यह पता चल जाता है की आपका विडियो किस टॉपिक पर बना है और उसमे आप क्या जानकारी बताने वाले है.
  • Thumbnail से आपके विडियो का सीटीआर काफी तेजी से बढ़ने लगता है जिससे आपका विडियो जल्दी ही वायरल होने लग सकता है.
  • आप अपने किसी भी विडियो में बिलकुल फ्री में Thumbnail लगा सकते है यह प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होती है.

इस प्रकार से अगर आप अपने विडियो में Thumbnail लगाते है तो आपको कई प्रकार के अलग अलग फायदे देखने के लिए मिल सकते है एवं किसी भी विडियो को वायरल करने के लिए और उसकी अच्छी ग्रोथ के लिए Thumbnail लगाना बेहद ही फायदेमंद साबित होता है इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube Video Me Thumbnail Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें