नमस्कार मित्रो आज हम आपको YouTube Video Me Tag Kaise Lagaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप YouTube विडियो बनाते है तो आपको पता होगा की इसमें आपको टैग लगाने का विकल्प दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने विडियो में मनचाहे टैग लगा सकते है हालांकि ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की अपने विडियो में टैग कैसे लगते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित हो सकती है.

YouTube Video Me Tag Kaise Lagaye

अगर आप YouTube पर विडियो बनाते है तो आपको अपने विडियो में टैग लगाने बेहद ही आवश्यक है क्युकी यह आपके विडियो को रैंक करने में काफी ज्यादा मदद करते है इसके साथ ही अगर आप अपने विडियो में टैग लगाते है तो इसकी मदद से आपका विडियो वायरल होने के चांस भी बढ़ जाते है अगर आप अपने विडियो में टैग लगाना चाहते है तो YouTube Video Me Tag Kaise Lagaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

YouTube Video Me Tag Kaise Lagaye

अक्सर हर एक व्यक्ति का सपना होता है की उसका विडियो वायरल हो और उसके विडियो पर लाखो व्यू आये इसके लिए आपको अपने विडियो में SEO करना बेहद ही आवश्यक है तभी आपका विडियो वायरल हो सकता है इसके लिए आपको अपने हर एक विडियो में बेहतरीन टैग लगाने आवश्यक है इससे आपका विडियो जल्दी ही वायरल होने जाता है और आपका चैनल जल्दी ही ग्रोथ करने लग जाता है.

अगर आप मोबाइल यूजर है तो आपके लिए विडियो में टैग लगाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है क्युकी इसमें आप एप्लीकेशन की मदद से एक क्लिक में अपने विडियो में टैग लगा पायेगे हम आपको मोबाइल का इस्तमाल करके विडियो में टैग कैसे लगते है इसकी सबसे आसान प्रोसेस बता रहे है आप चाहे तो इसके लिए निम्न तरीके को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है इसके बाद आप इसमें YouTube Studio लिखकर सर्च करें.
  • अब आपके सामने YouTube Studio का एप्लीकेशन एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसे अपने फोन में इनस्टॉल करना है.
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले इसके बाद आपको इसमें लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा इसमें आप अपनी YouTube वाली जीमेल से लॉग इन कर ले.
  • अब आपका पूरा चैनल YouTube Studio एप्लीकेशन में ओपन हो जाता है इसमें आपको उस विडियो पर क्लिक करना है जिसमे आप टैग लगाना चाहते है.
  • अब आपको विडियो में सबसे ऊपर एडिट का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करना है उसमे आपको टैग का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके जो भी टैग है वो आप इसमें डाल सकते है या आप चाहे तो किसी टैग को कॉपी करके इसमें पेस्ट कर सकते है.
  • इसके बाद आप इस विडियो को सेव कर ले इसके बाद आपके विडियो में टैग सेट हो जाते है.

इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से YouTube स्टूडियो एप्लीकेशन का इस्तमाल करके अपने फोन में मनचाहे टैग लगा सकते है एवं अपने विडियो को आसानी से वायरल कर सकते है यह प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होती है एवं इसकी मदद से विडियो में टैग लगाना काफी ज्यादा आसान होता है.

कंप्यूटर से विडियो में टैग कैसे लगाये

अगर आप कंप्यूटर यूजर है और आप अपने विडियो में मनचाहे टैग लगाना चाहते है तो हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे है जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने विडियो में टैग लगा सकते है इसके लिए आपको हमारी बताई गयी निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होता है.

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन करना है इसके बाद आप इसमें YouTube लिखकर सर्च कर ले.
  • इसके बाद आपके सामने इसकी अधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको इसमें अपनी YouTube वाली जीमेल आईडी से लॉग इन कर लेना है.
  • अब आपके कंप्यूटर में आपका YouTube चैनल ओपन हो जायेगा उसमे आपको सबसे ऊपर चैनल का लोगो मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको इसमें YouTube Studio नाम का एक फीचर दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको इसमें विडियो का सेक्शन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और जिस विडियो में टैग लगाने है उसे सेलेट करना है.
  • अब आपके कंप्यूटर में विडियो एडिट की सेटिंग  ओपन हो जाएगी इसमें आपको टैग का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपने टैग पेस्ट कर दे.

इतना करते ही आपके विडियो में मनचाहे टैग सेट हो जाते है एवं जब आप इसमें सभी टैग डाल देते है तो इसके बाद आपको अपना विडियो सेव कर लेना है इस प्रकार से कंप्यूटर का इस्तमाल करके विडियो में टैग लगाना काफी ज्यादा आसान होता है.

YouTube विडियो के लिए टैग कैसे बनाए

अगर आपको आपके पास अपने विडियो के लिए टैग नही है तो आप अपने विडियो के लिए बेहतरीन टैग इन्टरनेट की मदद से बेहद ही आसानी से खोज सकते है इसके लिए आप चाहे तो वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है इसकी मदद से अपने टैग खोजना काफी ज्यादा आसान होता है हम आपको जो तरीका बता रहे है अगर आप इस तरीके से अपने विडियो के लिए टैग सर्च करते है तो इससे आपके विडियो वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर में गूगल क्रोम  ओपन कर लेना है इसके बाद आप इसमें RepidTag लिखकर सर्च करे
  • अब आपको RepidTag की अधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको इसमें अपने विडियो का टाइटल डालने के लिए कहा जायेगा जिसके लिए आप टैग बनाना चाहते है आप उस विडियो का टाइटल दर्ज कर ले.
  • अब आपको सर्च के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपके विडियो के लिए जितने भी टैग होगे वो आपके फोन की स्क्रीन पर आ जायेगे.
  • अगर आप इन सभी टैग को कॉपी करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे निचे Copy का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

इस प्रकार से आपके सभी टैग एक क्लिक में कॉपी हो जाते है इसके बाद आप इन टैग को जिस विडियो में लगाना चाहते है उस विडियो में लगा सकते है इसकी मदद से आपका विडियो वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.

YouTube से टैग कैसे बनाये

अगर आप चाहे तो बिना किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तमाल किये भी अपने विडियो के लिए बेहतर टैग बना सकते है इसके लिए आपको अपने YouTube एप्लीकेशन का ही इस्तमाल करना होता है अगर आप अपने किसी भी विडियो के लिए टैग बनाना चाहते है तो इसके लिए आप YouTube परजारकर सर्च के ऊपर क्लिक करे इसके बाद आपको यहाँ पर अपना टाइटल लिख लेना है.

जैसे ही आप इसमें टाइटल लिख लेते है तो इसके बाद आपके सामने सर्च रिजल्ट में कई प्रकार के कीवर्ड देखने के लिए मिल जायेगे आप इन सभी कीवर्ड को कही पर लिख ले या इसका स्क्रीन शॉट ले लीजिये इसके बाद आप इन सभी कीवर्ड को अपने विडियो में लगा ले इससे आपके विडियो पर व्यू बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है और बहुत ही जल्दी आपका विडियो वायरल होने लग अजता है यह इस तरीके से किसी भी विडियो के लिए आप पोपुलर कीवर्ड खोज सकते है.

विडियो में टैग लगाने के फायदे

अगर आप अपने विडियो में टैग लगाते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको YouTube विडियो में टैग लगाने के कुछ बेहतरीन फायदे होते है जिनके बारे में आपको बता रहे है यह फायदे निम्न प्रकार से है.

  • विडियो में टैग लगाने से विडियो जल्दी ही वायरल होने लग जाता है.
  • किसी भी विडियो में SEO के लिए टैग बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होते है.
  • अगर आप अपने विडियो में टैग लगाते है तो इसके बाद विडियो वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.
  • विडियो में टैग लगाने के बाद आपका विडियो YouTube सर्च में टॉप पर आ सकता है.
  • टैग के द्वारा आप अपने विडियो के लिए मनचाही ऑडियंस टारगेट कर सकते है.
  • YouTube के टैग आप बिलकुल फ्री में खोज सकते है और लगा सकते है.
  • अगर आपका चैनल नया है और आप अपने विडियो में टैग लगाते है तो आपका चैनल जल्दी ग्रोथ करने लगेगा.

इस प्रकार से विडियो में टैग लगाना के कई अलग अलग फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए अगर आप अपने हर एक विडियो में सही प्रकार से टैग लगा लेते है तो इसके बाद आपके विडियो वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेगे.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube Video Me Tag Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखVDO Ka Full Form: VDO किसे कहते है एवं इसका अर्थ क्या होता है?
अगला लेखNewspaper Theme Optimize Kaise Kare: 100% PageSpeed

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें