नमस्कार मित्रो आज हम आपको YouTube से Video Download कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है अक्सर हर एक व्यक्ति YouTube का इस्तमाल विडियो देखने के लिए करता है एवं आप YouTube पर बिलकुल फ्री में मनचाहे विडियो बिलकुल फ्री में देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको इन्टरनेट खर्च करना होता है लेकिन आप चाहे तो किसी भी YouTube विडियो को बेहद ही आसानी से अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते है.
अक्सर ज्यादातर लोगो YouTube विडियो डाउनलोड करने का तरीका पता नही होता इस कारण से लोग अपने फोन में किसी भी YouTube विडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते लेकिन इसके कई अलग अलग तरीके है जिन्हें अपनाकर आप अपने पसंदीदा विडियो को फोन में डाउनलोड कर सकते है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए YouTube से Video Download कैसे करें यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- YouTube Copyright Free Music कैसे अपलोड करते है
- YouTube में Video Upload कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
- YouTube के मालिक कौन है व यूट्यूब किसने बनाया था
- YouTube Channel Par Subscribe & Views Kaise Badhaye
- किसी भी YouTube Video को Viral कैसे करें
किसी भी YouTube विडियो को डाउनलोड करने के बहुत सारे अलग अलग तरीके होते है एवं इसके लिए कई तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन है जिन्हें अपनाकर आप किसी भी YouTube विडियो को डाउनलोड कर सकते है हम आपको एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों के माध्यम से विडियो डाउनलोड करना का तरीका बतायेगे आपको जो भी तरीका सबसे आसान और सुरक्षित लगता है आप उस तरीके को अपनाकर अपनी पसंद के विडियो को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है.
लिंक से YouTube विडियो डाउनलोड करना
यह सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका होता है अक्सर ज्यादातर लोग किसी भी YouTube विडियो को डाउनलोड करने के लिए यही तरीका अपनाना पसंद करते है क्युकी इसमें आपको किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन इनस्टॉल करने की जरुरत नही पडती एवं आपको किसी भी वेबसाइट आदि के ऊपर भी विजिट नहीं करना होता अगर आप लिंक के द्वारा विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके को अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube ओपन करना है और उसमे वो विडियो सर्च करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है.
- अब आप उस विडियो को ओपन करेगे तो उसमे आपको लिंक कॉपी करने का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है और उसमे कॉपी की गयी लिंक पेस्ट कर देनी है.
- अब आपको URL में https:// के बाद www. लिखा होगा उसे Cut करके उसकी जगह SS लिखकर लिंक ओपन कर लेनी है. ( जैसे की ओरिजिनल URL – https://www.YouTube.com/1234 होगा तो वो बादमे https://SSyoutube.com/1234 की तरह दिखाई देगा )
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको विडियो की क्वालिटी सेलेक्ट कर लेनी है.
- अब आपको विडियो डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप डाउनलोड के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके फोन में वो विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है और जैसे ही विडियो आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है तो इसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में उस विडियो को देख सकते है इसके लिए आपको इन्टरनेट खर्च करने की जरुरत भी नही पड़ेगी.
GenYouTube से विडियो डाउनलोड करें
अगर आप प्रोफेशनल तरीके से किसी भी विडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके को अपना सकते है यह वेबसाइट आपको मनचाही क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है यहाँ से आप बिलकुल फ्री में किसी भी YouTube को डाउनलोड कर सकते है अगर आप GenYouTube से विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है.
- इसके बाद आप इसमें GenYouTube लिखकर सर्च करे.
- अब आपके सामने कई तरह की वेबसाइट दिखाई देगी उसमे से आपको GenYouTube की पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर विजिट करते है तो इसके बाद आपको ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमे आप उस विडियो का नाम डाले जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है.
- इसके बाद आपके सामने अलग अलग तरह के विडियो आयेगे उसमे से आप जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस विडियो को सेलेक्ट कर ले.
- अब आपको Generate Download Link का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने अलग अलग तरह की क्वालिटी दिखाई देगी उसमे से आप जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना चाहते है उस क्वालिटी का चुनाव कर ले.
- अब आपके फोन में वो विडियो ओपन हो जायेगा उसमे दाई तरफ (Right Side) में 3 डॉट्स दिखाई देगे आपको उसके ऊपर क्लिक करना है बादमे आपको डाउनलोड का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे.
अब आपके फोन में वो विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है इस प्रकार से आप चाहे तो इस वेबसाइट का इस्तमाल करके भी अपनी पसंद के किसी भी विडियो को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है इस वेबसाइट पर आपको सभी तरह के YouTube विडियो डाउनलोड करना का फीचर मिल जाता है.
Vidmate से विडियो डाउनलोड करना
इस एप्लीकेशन के बारे में तो आप जानते ही होगे यह बेहद ही पोपुलर एप्लीकेशन है आज लाखो लोग इस एप्लीकेशन का इस्तमाल विडियो डाउनलोड करने के लिए करते है इस एप्लीकेशन के द्वारा आप YouTube विडियो डाउनलोड करने के साथ साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के विडियो भी बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है अगर आपको अपने फोन में Vidmate की मदद से विडियो डाउनलोड करना है तो इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम एप्लीकेशन ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आप इसमें Vidmate APK डाउनलोड लिखकर सर्च करें
- अब आपके सामने कई वेबसाइट आएगी उसमें से आपको सबसे पहली वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको Vidmate डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके Vidmate डाउनलोड कर ले और इसको अपने फोन में इनस्टॉल कर ले.
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करे इसमें आपको भाषा का चयन करने के लिए कहा जायेगा उसमे अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव कर ले.
- इसके बाद आपसे Photos, Media और Files की एक्सेस मांगी जायेगी इसमें आपको Allow के ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब यह एप्लीकेशन आपके फोन में ओपन हो जाता है इसमें आपको सबसे ऊपर YouTube का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने YouTube की वेबसाइट ओपन हो जाएगी इसमें आपको जो भी विडियो डाउनलोड करना है उस विडियो का नाम डालकर सर्च करें.
- इसके बाद आपके सामने कई तरह के विडियो दिखाई देगे उसमे से आपको जो भी विडियो डाउनलोड करना है उस विडियो के ऊपर क्लिक कर दे.
- अब आपको विडियो के निचे डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है और इसमें आपको क्वालिटी सेलेक्ट कर लेनी है जिस क्वालिटी में आप विडियो डाउनलोड करना चाहते है.
इतना करते ही आपका विडियो आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाता है इसके बाद आप अपने फोन की गैलेरी में जाकर बहुत ही आसानी से उस विडियो को ऑफलाइन देख सकते है एवं ध्यान रखे की Vidmate एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसको आप केवल गूगल की मदद से ही डाउनलोड कर सकते है.
YouTube विडियो डाउनलोड करने के एप्लीकेशन
YouTube विडियो डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट पर कई तरह के एप्लीकेशन मौजूद है जिनका आप बिलकुल फ्री में इस्तमाल कर सकते है और उसकी मदद से अपनी पसंद के विडियो को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- All Tube Video Downloader
- Down Tube Free Video Downloader
- Last Tube
- Play Tube
- SnapTube
- Trump Tube
- Tube Mate
- Tube Video Downloader
- Tubeloader Youtube Downloader
यह सभी एप्लीकेशन आपको गूगल पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है जिन्हें आप एक क्लिक में अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है उसके बाद आप इन एप्लीकेशन का इस्तमाल करके अपनी पसंद के विडियो को बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
कंप्यूटर में YouTube विडियो डाउनलोड कैसे करें
अगर आप कंप्यूटर का इस्तमाल करते है तो आप कंप्यूटर में भी बेहद ही आसानी से अपनी पसंद के विडियो को डाउनलोड कर सकते है हम आपको कंप्यूटर में YouTube विडियो डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में बता रहे है इस तरीके को अपनाकर आप बेहद ही आसानी से अपनी पसंद के विडियो को डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में 4k Video Downloader Software एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेगे और इसमें Privacy Policy का पॉपअप ओपन होगा इसमें आप Accept पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है और YouTube की वेबसाइट पर विजिट करें.
- अब आपको सर्च में उस विडियो का नाम डालना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है उसके बाद आप उस विडियो को ओपन करे.
- इसके बाद आपको ब्राउज़र के URL में विडियो का लिंक दिखाई देगा उसे आप कॉपी कर ले.
- इसके बाद आप 4K Video Downloader Software ओपन करे और इसमें लेफ्ट साइड में Paste लिंक का विकल्प आएगा उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपको क्वालिटी सेलेक्ट करने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना चाहते है उस क्वालिटी का चयन कर ले.
अब आपके कंप्यूटर में वो विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने कंप्यूटर में किसी भी YouTube विडियो को डाउनलोड कर सकते है यह बेहद ही आसान तरीका है जिसे अपनाकर आप किसी भी YouTube विडियो को फ्री में डाउनलोड कर पायेगे.
YouTube विडियो डाउनलोड करने के फायदे
अगर आप YouTube विडियो को डाउनलोड करते हैं तो इसके कई अलग अलग फायदे होते है अक्सर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की YouTube विडियो डाउनलोड करने से कौन कौनसे फायदे हो सकते है तो ऐसे में हम आपको इसके कुछ बेहद ही खास फायदों के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
इन्टरनेट की बचत – आप बार बार किसी विडियो को YouTube पर देखते है तो इसमें आपका काफी ज्यादा इन्टरनेट खर्च होता है वही अगर आप अपनी पसंद के विडियो को डाउनलोड कर लेते है तो एक बार डाउनलोड होने के बाद आप उस विडियो को जितनी बार चाहो उतनी बार बिना इन्टरनेट इस्तमाल किये देख सकते है इससे आपके इन्टरनेट की काफी ज्यादा बचत होती है.
समय की बचत – एक ही विडियो को आप बार बार YouTube पर सर्च करके देखते है तो इसमें आपका काफी ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है इससे बचने के लिए आप उस विडियो को डाउनलोड कर सकते है ताकि आप जब भी चाहे तब उस विडियो को अपने फोन की गैलेरी में जाकर बहुत ही आसानी से देख सके.
बिना Ads विडियो देखे – आप जब भी YouTube पर विडियो देखते है तो उसमे आपको कई तरह के ads दिखाई देते है जिससे हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते है वही अगर आप किसी विडियो को डाउनलोड करके देखते है तो आपको उसमे किसी भी प्रकार की ads नहीं दिखाई देगी एवं आप उस विडियो को बिना किसी परेशानी के देख पायेगे.
शेयरिंग – अगर आपको विडियो शेयर करना पसंद है या आप किसी को विडियो शेयर करना चाहते है तो इसके लिए आपको वो विडियो डाउनलोड करना जरुरी है अगर आप उस विडियो को डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को वो विडियो शेयर करना चाहे तो बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते है.
स्टेटस बनाना – किसी भी विडियो से कोई क्लिप निकालकर आप उसका स्टेटस लगाना चाहते है तो आप उस विडियो को डाउनलोड कर सकते है उसके बाद आप उस विडियो के छोटे छोटे क्लिप निकलर अपने स्टेटस पर लगा सकते है या किसी भी व्यक्ति को send भी कर सकते है.
मनचाही क्वालिटी – आप किसी भी तरीके से YouTube विडियो को डाउनलोड करेगे तो इसमें आपको कई तरह की क्वालिटी देखने के लिए मिल जाती है इसका फायदा यह होगा की आप उस विडियो को जिस क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते है उस क्वालिटी में बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर साकते है..
इस प्रकार से YouTube विडियो डाउनलोड करने के कई अगल अलग फायदे होते है जब आप YouTube विडियो को डाउनलोड करते है तो आपको इसके फायदे पता चल जाते है एवं आप एक विडियो को बार बार देखना चाहते है तो ऐसे में हमारा सुझाव है की आप उस विडियो को डाउनलोड करके मन चाहे उतनी बार देख ले इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा.
- Gmail 2 Step Verification Enable or Disable Kaise Kare
- Top 10 Movie Downloading Site : कोई भी मूवीज फ्री में डाउनलोड करें
- Join Indian Navy : भारतीय नेवी में नौकरी कैसे प्राप्त करें
- Instagram Account को Permanently Delete कैसे करें
- Blogger और WordPress मे SEO Ready Post कैसे लिखें
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube से Video Download कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.