नमस्कार मित्रो आज हम आपको YouTube Me Video Upload Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोग YouTube से पिसे कमाना चाहते है एवं YouTube पर नए नए विडियो अपलोड करना चाहते है लेकिन इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण ज्यादातर लोग YouTube पर सही तरीके से विडियो अपलोड मही कर पाते अगर आप YouTube पर किसी भी प्रकार का विडियो अपलोड करना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

YouTube Me Video Upload Kaise Kare

हाल में YouTube का ट्रेंड कितना ज्यादा चल रहा है इसके बारे में तो आप जानते ही होगे ऐसे में अगर आप YouTube से हर महीने लाखो रूपए की कमाई करना चाहते है तो इसके लिए अप YouTube पर विडियो बनाना शुरू कर सकते है अगर आप नियमित रूप से YouTube पर विडियो उपलोड करते है तो बहुत ही कम समय में आप YouTube पर पोपुलर हो सकते है इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए YouTube Me Video Upload Kaise Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

YouTube Me Video Upload Kaise Kare

YouTube पर विडियो अपलोड करने की प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होती है अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड करना चाहते है तो इसके 2 अलग अलग तरीके होते है इसमें आप एप्लीकेशन और YouTube की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मनचाहे विडियो को YouTube पर अपलोड कर सकते है सबसे पहले तो हम आपको मोबाईल से YouTube विडियो अपलोड कैसे करे इसके बारे में बता रहे है अगर आप मोबाईल यूजर है तो आप हमारे बताये गये निम्न तरीके से YouTube के विडियो अपलोड कर सकते है.

मोबाईल से विडियो अपलोड कैसे करें

मोबाईल का इस्तमाल करके YouTube विडियो अपलोड करना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आप YouTube एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है एप्लीकेशन की मदद से विडियो अपलोड करने के लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है इस तरीके को अपनाकर आप आसानी से YouTube पर विडियो अपलोड कर पायेगे.

YouTube एप्लीकेशन ओपन करें

YouTube पर मोबाईल से विडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन में YouTube एप्लीकेशन ओपन करना है यह एप्लीकेशन आपको अपने मोबाइल में देखने के लिए मिल जायेगा आप इसे ओपन कर ले अगर यह एप्लीकेशन सही से काम नहीं कर रहा तो आप प्ले स्टोर पर जाकर YouTube को अपडेट कर ले इसके बाद आप YouTube एप्लीकेशन को ओपन करें.

YouTube अकाउंट लॉग इन करें

अब आपको इसमें लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपलो इसमें जीमेल आईडी और पासवर्ड डालने का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको YouTube चैनल का यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना है जिसमे आप YouTube विडियो अपलोड करना चाहते है इसके बाद आपको इसमें लॉग इन कर लेना है.

+ के आइकॉन पर क्लिक करें

अब आप अपने अकाउंट में लॉग इन करते है तो इसके बाद आपको YouTube एप्लीकेशन में सबसे निचे + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इसी की मदद से आप YouTube पर विडियो अपलोड कर सकते है.

mobile video upload icon

केटेगरी सेलेक्ट करें

जब आप + के आइकॉन पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके सामने कई प्रकार के अलग अलग विकल्प आते है उसमे आपको अलग अलग तरह की केटेगरी दिखाई देगी उसमे से आप जिस केटेगरी पर विडियो अपलोड करना चाहते है आपको उस केटेगरी का चयन कर लेना है.

  • select video in mobileUpload a Video –अगर आप YouTube पर किसी भी प्रकार के विडियो को अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपलोड विडियो के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • Create a Short – अगर आप अपने चैनल पर किसी भी प्रकार का शोर्ट विडियो बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको क्रिएट शोर्ट के ऊपर क्लिक कर देना है इसमें आप शोर्ट विडियो अपलोड कर सकते है
  • Go Live – अगर आप YouTube  पर लाइव आना चाहते है तो इसके लिए आप गो लाइव के ऊपर क्लिक कर सकते है इसमें आपको YouTube पर लाइव आने का फीचर मिल जाता है.

विडियो सेलेक्ट करें

जब आप विडियो केटेगरी का चुनाव कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने फोन की गैलरी ओपन हो जाती है उसमे आपको अपने फोन के सभी विडियो दिखाई देंगे उसमे से आप जिस विडियो को अपलोड करना चाहते है उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है इससे वो विडियो आपके YouTube  चैनल पर पर अपलोड होना शुरू हो जाता है.

विडियो की जानकारी दर्ज करें

जब आप विडियो को अपलोड करते है तो इसके बाद आपको कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको अपने विडियो से जुडी कुछ खस जानकारी दर्ज करनी होती है इससे यूजर को यह समझने में आसानी होती है की आपका विडियो किस टॉपिक पर है एवं इससे विडियो जल्दी रैंक करने लग जाता है.

youtube video information fill

  • Video Title – सबसे पहले तो आपको विडियो टाइटल रखने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको अपने विडियो का कोई भी अच्छा टाइटल रख देना है.
  • Description – अब आपको डिस्क्रिप्शन रखने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको अपने विडियो का कोई भी अच्छा सा डिस्क्रिप्शन रख लेना है इसमें आप अपने विडियो से जुड़ा किसी भी प्रकार का डिस्क्रिप्शन रख सकते है.
  • Location – इसके बाद आपको लोकेशन डालने का विकल्प दिखाई देगा अगर आप अपने विडियो में कोई लोकेशन जोड़ना चाहते है तो आप उस लोकेशन का नाम इसमें दर्ज कर सकते है.
  • Category – यह आप्शन विडियो की केटेगरी सेलेक्ट करने के लिए दिया जाता है इसमें आप अपने विडियो की केटेगरी सेलेक्ट कर सकते है आप जिस केटेगरी में उस विडिय को अपलोड करना चाहते है आपको उस केटेगरी का चयन कर लेना है.
  • Tags – इसमें आपको कई तरह के अलग अलग टैग डालने का विकल्प दिखाई देता है इसमें आप चाहे तो अपने विडियो के लिए विडियो से रिलेटेड किसी भी प्रकार के टैग दर्ज कर सकते है.

जब आप सभी जानकारी दर्ज कर लेते है तो इसके बाद आपको Next का विकल्प दिखाई देगा इसमें बाद आपको Public का विकल्प देखने के लिए मिलेगा आपको Public के ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका विडियो YouTube  पर अपलोड होना शुरू हो जाता है इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से किसी भी विडियो को YouTube पर अपलोड कर सकते है.

कंप्यूटर से YouTube  पर विडियो अपलोड करना

अगर आप कंप्यूटर यूजर है और आप कंप्यूटर का इस्तमाल करके किसी भी प्रकार के विडियो को अपने YouTube  चैनल पर अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है इसके लिए हम आपको सबसे आसान तरीका बता रहे है आप चाहे तो हमारे बताये गये तरीके को अपनाकर आसानी से किसी भी विडियो को YouTube पर अपलोड कर सकते है.

YouTube  की वेबसाइट पर विजिट करें

अगर आप कंप्यूटर से विडियो अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें YouTube  लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपके समाने YouTube  की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इससे आप YouTube  की वेबसाइट पर आ जाते है.

अकाउंट लॉग इन करें

जब आपको इसमें सबसे ऊपर लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने यूजरनाम और पासवर्ड डालने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको अपने YouTube  चैनल का यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है इसमें आप उस चैनल को लॉग इन करे जिसमे आप विडियो अपलोड करना चाहते है.

अपलोड के आइकॉन पर क्लिक करें

लॉग इन करने के बाद आपको सबसे ऊपर चैनल का Loco दिखाई देगा इसके पास ही आपको विडियो अपलोड करने का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देगे पहला तो अपलोड विडियो का और दूसरा गो लाइव का इसमें से आपको अपलोड विडियो के ऊपर क्लिक कर लेना है.

pc video upload

कंप्यूटर में विडियो सेलेक्ट करें

जब आप अपलोड विडियो के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके सामने विडियो अपलोड करने का विकल्प ओपन हो जाता है इसमें आपको सेलेक्ट फाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर की गैलेरी ओपन हो जाएगी उसमे आपको उस विडियो को सेलेक्ट करना है जिसे आप YouTube  पर अपलोड करना चाहते है.

select video in pc

विडियो की डिटेल्स डाले

जैसे ही आप विडियो को सेलेक्ट करते है तो इसके बाद आपके सामने विडियो की डिटेल्स दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको अपने विडियो से जुडी कुछ खास जानकारी दर्ज करनी होती है इससे आपके विडियो को रैंक होने में मदद मिलती है और आपके विडियो पर जल्दी ही व्यू बढ़ने लग जाते है.

fill information in pc

  • Title – सबसे पहले तो आपको विडियो का टाइटल रखने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको अपने विडियो का कोई भी अच्छा टाइटल रख देना है.
  • Description – इसमें आपको अपने विडियो का डिस्क्रिप्शन रखने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप अपने विडियो का कोई भी अपनी इच्छानुसार डिस्क्रिप्शन रख सकते है अगर आप इसमें खाली रखना चाहते है तो उसे इग्नोर कर दे.
  • Thumbnail – अगर आप अपने विडियो में कस्टम थंबनेल सेट करना चाहते है तो इसके ऊपर क्लिक करके उस इमेज को सेलेक्ट कर सकते है जिसे आप अपने विडियो के थंबनेल में रखना चाहते है एवं ध्यान रखे की इसके बाद YouTube  पर आपके विडियो में वो इमेज दिखाई देने लगती है.
  • Playlist – यह एक केटेगरी की तरह होता है इसकी मदद से आप अपने विडियो को अलग अलग केटेगरी में डिवाइड कर सकते है इसमें आप जिस प्लेलिस्ट में विडियो अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले एवं आप चाहे तो इसमें नयी प्लेलिस्ट भी बना सकते है.
  • Tags – इसमें आपको अपने विडियो पर टैग डालने का विकल्प दिक्झई देगा उसमे आपको अपने विडियो पर जो भी टैग डालने है उस टैग का सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

अब आपके सामने विडियो Publish करने का विकल्प दिखाई देगा अगर आप अपने विडियो को डायरेक्ट पब्लिश करना चाहते है तो इसके लिए आपको Publish के ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको सबमिट के ऊपर क्लिक करना है इससे आपका विडियो YouTube पर अपलोड होना शुरू हो जाता है एवं कुछ समय बाद आपका विडियो YouTube पर पब्लिश हो जाता है इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से कंप्यूटर की मदद से YouTube पर विडियो अपलोड कर सकते हैं.

YouTube पर विडियो अपलोड करने के फायदे

अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड करते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसके कुछ बेहद ही खास फायदे बता रहे है जो आपको YouTube पर विडियो अपलोड करने पर मिलते है यह फायदे निम्न प्रकार से है.

  • YouTube पर आप कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है यह पैसे कमाने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है.
  • YouTube पर आप अपने मनपसन्द विडियो को बिलकुल फ्री में अपलोड कर सकते है और दुसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है.
  • YouTube पर आप अपनी एक नयी पहचान बना सकते है और पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है.
  • YouTube पर विडियो अपलोड करने का तरीका काफी ज्यादा आसान होता है इसम आप आसानी से विडियो अपलोड कर सकते है.
  • YouTube की मदद से आप अपने टेलेंट को दुनिया के सामने दिखा सकते है.
  • YouTube की मदद से आप अपने किसी भी बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते सकते है इससे आपकी सेल्स बढ़ जाती है.

YouTube पर विडियो अपलोड करने के कई अलग अलग फायदे होते है हमने आपको कुछ खास फायदे बताये है अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड करते है तो इससे आपको अन्य भी कई प्रकार के फायदे देखने के लिए मिल सकते है.

निष्कर्ष –  इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube Me Video Upload Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है जिससे की आप आसानी से अपने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर सके अगर आप इसके बारे में किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें

पिछला लेखऑडिटर कैसे बने – ऑडिटर किसे कहते है एवं ऑडिटर बनने के लिए क्या करें
अगला लेखEducation Loan Kaise Le – मात्र 5 मिनिट में घर बैठे एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें