हम सभी लोग YouTube का इस्तमाल जरूर करते है व आप सभी को पता है की ये विश्व का सबसे बड़ा video platform है इसमें आपको कई सारे अलग अलग प्रकार के वीडियो मिल जाते है जिससे की हम कभी भी बहुत ही आसानी से मनोरंजन कर सकते है पर अगर आप चाहो तो इसके ऊपर खुद के वीडियो को भी upload कर सकते है और इससे आप बहुत कम समय में बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.
यूट्यूब के माध्यम से आप अपने टैलंट को दुनिया के सामने दिखा सकते है व इसके साथ ही आप यहां पर जो भी video upload करते है उसको पूरा विश्व देख सकता है इसके साथ ही अगर आपके वीडियो पर अच्छे view आते है और आपके video को अधिक लोग देखना पसंद करते है तो धीरे धीरे आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है और उसके बाद आप हर दिन यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर के पैसे भी कमा सकते है.
- RozDhan App क्या हैं व RozDhan से पैसे कैसे कमाए
- Movie जैसे Video बनाने के लिए Video Editing Software कौनसा हैं
- YouTube Channel Par Subscribe & Views Kaise Badhaye
- किसी भी YouTube Video को Viral कैसे करें
- YouTube Copyright Free Music कैसे अपलोड करते है
YouTube में Video Upload कैसे करे
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना चाहते है तो इसके कई तरीके है जिससे की आप इसमें वीडियो अपलोड कर सकते है हम आपको मोबाइल से और कंप्यूटर से दोनों से वीडियो अपलोड करने के बारे में जानकारी देंगे जिससे की आप किसी भी डिवाइस का इस्तमाल कर के बहुत ही आसानी से कोई भी वीडियो अपलोड कर पाएंगे.
Mobile से Video Upload कैसे करें
अगर आप मोबाइल का इस्तमाल करते है और इसके द्वारा कोई भी वीडियो अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको जो प्रोसेस बता रहे है आपको उसको फॉलो करना होता है उसके बाद आप मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो उपलोड कर सकते है.
1. Open YouTube App
आप सभी के फोन में पहले से यूट्यूब का application install किया हुआ होता है उसके माध्यम से आप अपने वीडियो को यूट्यूब में अपलोड कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आप इस app को खोले.
2. Login Account
अब आपको इस app में login करने के लिए विकल्प मिलेगा उसमे आपको अपनी gmail id और password डालकर लॉगिन कर ले आप जिस id से लॉगिन करते है उसी id में आपके वीडियो अपलोड होंगे.
3. Click + Icon
अब आप इसमें लॉगिन कर लेते है तो उसके बाद आपको वीडियो अपलोड करने के लिए + का icon दिखाई देगा उसके माध्यम से आप वीडियो अपलोड कर पाएंगे आपको उसपर क्लिक कर देना है.
इसमें दिखाया गया है bottom आपको वैसा ही + icon दिखेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा.
4. Select Video
अब आपको + पर क्लिक करते ही uplaod a video का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
अब आपको upload a video पर क्लिक करने के बाद उस वीडियो का चयन करना है जिसको आप अपलोड करना चाहते है.
4. Fill Information
जैसे ही आप वीडियो को सेलेक्ट करेंगे तो उसके बाद आपको वीडियो में जानकारी भरने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको जरुरी जानकारी भर लेनी है.
- Video Title – सबसे पहले आपको वीडियो का नाम लिख देना है.
- Description – इसमें आपको अपने वीडियो के बारे में कुछ जानकारी भरनी है.
- Location – इसमें आपको अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी है.
- Category – इसमें आपको अपने वीडियो के केटेगरी चुननी है.
- Tags – इसमें आपको अपने वीडियो से रिलेटेड tags डाल देने है.
इसके बाद आपके मोबाइल में वीडियो अपलोड होने की प्रोसेस शुरू हो जाती है व कुछ ही समय में आपका वीडियो यूट्यूब में अपलोड हो जाता है उसके बाद आप कभी भी अपने वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते है.
Computer से Video Upload कैसे करें
अगर आपके पास लैपटॉप या कम्प्यूटर है और आप उसके माध्यम से कोई भी वीडियो अपलोड करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बहुत ही आसान सी प्रोसेस को follow करना होगा उसके बारे में हम आपको बता रहे है
1. Visit Official Website
सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर में यूट्यूब की official website पर विजिट करना होता है या आप google पर youtube लिखकर इसकी वेबसाइट पर जा सकते है उसके बाद आपको अपनी gmail id से इसमें login कर लेना है
2. Click Upload Video
अब आपको इसकी वेबसाइट में + का icon दिखाई देगा जिससे आप अपना वीडियो यूट्यूब में अपलोड कर सकते है इसके लिए आप + पर क्लिक कर दे
3. Select Video in Pc
अब आपको वीडियो को सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको उस वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसको आप अपलोड करना चाहते है
4. Fill Video Information
अब आपके सामने एक page open होगा उसमे आपको वीडियो के बारे में जानकारी भरनी होगी इसमें आप वीडियो के बारे में जो भी जानकारी डालना चाहते है वो डाल सकते है
- Title – इसमें आपको अपने वीडियो का नाम डाल देना है जो भी नाम आप रखना चाहते है
- Description – इसमें आपको अपने वीडियो के बारे में कुछ लाइन लिखनी है अगर आप लिखना चाहो तो
- Thumbnail – इसमें आप अपने वीडियो के लिए परफेक्ट thumbnail select कर सकते है
- Playlist – इससे आप अपने वीडियो को अलग अलग play list बनाकर उसमे add कर सकते है
- Tags – वीडियो को वायरल करने के लिए आप इसमें tag का इस्तमाल कर सकते है
इसके बाद आपको submit पर क्लिक कर देना है उसके बाद कुछ ही समय में आपका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जायेगा और अपलोड होने के बाद आप अपने वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते है
- पैसे कैसे कमाए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
- Mobile Se Online Free Me Logo Kaise Banaye
- गैस सब्सिडी ( GAS Subsidy ) कैसे देखते है
- Uc News Se Paise Kaise Kamaye ( Per Day 3500/- )
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube Video Upload कैसे करते है इसके बारे में जानकारी दी है जिससे की आप आसानी से अपने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर सके अगर आप इसके बारे में किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें