नमस्कार मित्रो आज हम आपको YouTube Me Subscriber Kaise Badhaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप YouTube पर काम करते है या आपका कोई YouTube चैनल है तो अपने कई बार सोचा होगा की आखिर हम अपने चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ा सकते है और इसके लिए हमे क्या करना होगा तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित हो सकती है इसमें हम आपको सब्सक्राइबर बढ़ाने के सबसे बेहतरीन तरीके बताने वाले है.
अक्सर कई लोगो को यह समस्या होती है की वो काफी ज्यादा मेहनत करने के बाद भी अप्पने सब्सक्राइबर नही बढ़ा पाते ऐसे में कई लोग YouTube पर काम करना बंद कर देते है हालांकि कुछ खास तरीके है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही कम समय में YouTube पर पॉपुलर हो सकते है और अपने YouTube के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए YouTube Me Subscriber Kaise Badhaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Tehsildar Kaise Bane: बाहरवीं उतीर्ण करने के बाद तहसीलदार कैसे बने
- Income Tax Officer Kaise Bane: 12वीं के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- Singer Kaise Bane: घर बैठे बॉलीवुड में सिंगर कैसे बने सबसे आसान तरीके से
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye: प्रतिदिन 10,000/- रूपए कमाओ
- YouTube Copyright Free Music Kaise Upload Kare: सबसे आसान तरीका
YouTube Me Subscriber Kaise Badhaye
आज के समय में YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है एवं आपको पता होगा की अपने YouTube विडियो पर अच्छे व्यू लाने के लिए सब्सक्राइबर कितने ज्यादा महत्वपूर्ण होते है एवं आपके चैनल पर जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होगे उतने ही ज्यादा आपके विडियो पर व्यू आयेगे और उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी इसलिए आपको सबसे ज्यादा फोकस अपने व्यू और सब्सक्राइबर बढाने पर ही करना चाहिए इससे आप एक सफल YouTuber बन सकते है इसके लिए आप चाहे तो निम्न तरीके फॉलो कर सकते है.
अपने चैनल पर प्रतिदिन विडियो अपलोड करें
अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए आपको अपने चैनल को एक्टिव रहना बेहद ही आवश्यक है आपका चैनल जितना ज्यादा एक्टिव होगा उतने ही जल्दी आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगेगे इसलिए आप चाहे तो अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए इस तरीके को भी अपना सकते है इसके लिए आपको प्रतिदिन अपने चैनल पर बेहतर विडियो बनाकर अपलोड करने होगे इससे आपके विजिटर जल्दी ही बढ़ने लग जायेगे और आपके सब्सक्राइबर भी जल्दी जल्दी बढ़ेगे.
अगर आपने अपना नया चैनल बनाया है तो आपको इसके बारे में विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए की आप हर दिन कम से कम एक विडियो अपलोड जरुर करे तभी आपका चैनल कम समय में ग्रोथ करने लग सकता है अगर आप नियमित रूप से विडियो अपलोड नही करेगे तो आपके सब्सक्राइबर बढ़ने में कई साल तक लग सकते है ऐसे में आपको नियमित रूप से विडियो अपलोड करने का प्रयत्न करना चाहिए.
अपने चैनल पर लोगो और बैनर लगाये
जब आप अपना YouTube चैनल बना लेते है तो इसके बाद आपको अपने चैनल पर लोगो और बैनर लगाना भी बेहद ही आवश्यक है अगर आप अपने चैनल पर लोगो और बैनर नही लगाते तो इससे यूजर आपके चैनल को इतना ज्यादा पसदं नहीं करेगे और चैनल को सब्सक्राइब भी नही करेगे इसलिए आपको अपने चैनल पर बेहतरीन अट्रेक्टिव लोगो और बेनर लगाने बेहद ही आवश्यक है.
अगर आप अपने चैनल पर यूनिक लोगो और बैनर बनाकर अपलोड करते है तो इससे आपका चैनल काफी ज्यादा अट्रेक्टिव दिखाई देता है इससे आपके सब्सक्राइबर काफी तेजी से बढ़ने लग सकते है एवं आप चाहे तो किसी अच्छे एप्लीकेशन का इस्तमाल करके भी अपने चैनल के लिए लोगो और बैनर बना सकते है और इन्हें अपने चैनल पर अपलोड कर सकते है.
बेहतरीन विडियो कंटेंट बनाये
अगर आप कम समय में YouTube पर पोपुलर होना चाहते है या अपने चैनल पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी के विडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करने चाहिए एवं आपके विडियो अच्छी तरह से एडिट किये हुए होने चाहिए तभी आपको इसमें अच्छा रिस्पोंस देखने के लिए मिल सकता है एवं इस तरीकें को अपनाने से आपका चैनल जल्दी ग्रोथ होने लग जायेगा.
जब भी आप कोई विडियो बनाते है तो इसमें आप ऑडियो क्वालिटी और विडियो क्वालिटी हमेशा शानदार रखने का प्रयत्न करे और उसकी एडिटिंग भी बेहतरीन तरीके से करे ताकि यूजर को आपका विडियो देखने में मजा जाये अगर किसी भी यूजर को आपका विडियो अच्छा लगता है तो वो आपके चैनल को जरुर सब्सक्राइब करेगा इसलिए अपने YouTube चैनल पर सब्सक्राइब बढाने के लिए सबसे ज्यादा आपको अपनी विडियो क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए.
यूजर के कमेंट का रिप्लाई दे
अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड करते है तो इसमें आपको कई यूजर के कमेंट देखने के लिए मिलेगे जिसमे हर यूजर आपको अलग अलग प्रकार के सवाल पूछेगा ऐसे में आपको अपने यूजर के हर एक सवाल का सही सही जवाब देनें का प्रयत्न करना चाहिए इससे आपके और यूजर के बिच एक कनेक्शन बन जाता है जो आपके चैनल के लिए काफी जयादा फायदेमंद साबित होता है.
अगर आप यूजर के कमेंट का रिप्लाई देते है तो इससे यूजर आपके चैनल को काफी ज्यादा महत्व देने लगते है एवं आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करते है ऐसे में आपके सब्सक्राइबर काफी तेजी से बढ़ने लग जाते है और आपके विडियो पर व्यू भी काफी जल्दी बढ़ने लग जाते है इससे कम समय में आपका चैनल ग्रोथ करने लग जाता है.
अपने चैनल का प्रमोशन करें
अगर आप कम समय में अच्छे खासे सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आप अपने चैनल का प्रमोशन भी कर सकते है इससे बहुत ही जल्दी आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लग जायेगे अक्सर ज्यादातर लोग अपने सब्सक्राइबर बढाने के लिए इसी तरीके को अपनाना पसंद करते है इसके लिए आपको थोडा बहुत इन्वेस्ट करना पड़ सकता है क्युकी जब आप अपने चैनल का प्रोमोशन करते है तो उस वक्त आपको थोड़े बहुत पैसे देने होते है तभी आप अपने चैनल का प्रोमोशन कर पायेगे.
अगर आप चाहे तो Google Ads के द्वारा अपने चैनल का प्रमोशन करवा सकते है या आप चाहे तो किसी पोपुलर YouTuber से भी पेड प्रोमोशन करवा सकते है इससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है एवं ध्यान रखें की आपका चैनल जिस केटेगरी के ऊपर है उसी केटेगरी से जुड़े चैनल पर आपको प्रमोशन करवाना चाहिए तभी आपको इसके अच्छे रिजल्ट देखने के लिए मिल सकते है.
YouTube पर शोर्ट विडियो डाले
हाल में YouTube ने शोर्ट विडियो का फीचर भी लांच कर दिया है जहां पर कोई भी यूजर शोर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकता है अगर आप अपने चैनल पर शोर्ट विडियो बनकर अपलोड करते है तो इससे आपके विडियो पर व्यू काफी जल्दी बढ़ने लग जाते है एवं इससे सब्सक्राइबर भी बेहद ही तेजी से बढ़ने लगते है अक्सर हर एक YouTuber अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए इस तरीके को जरुर फॉलो करता है.
अगर आप अपने चैनल पर शोर्ट विडियो बनाना शुरू कर सकते है तो इससे आपके शोर्ट विडियो पर व्यू काफी तेजी से बढ़ने लग जायेगे और जब लोग आपके शोर्ट विडियो को देखेगे तब वो आपके चैनल को भी सब्सक्राइब करेगे इससे आपके व्यू और सब्सक्राइब दोनों ही बढ़ने लग जाते है और आप बहुत ही कम समय में YouTube पर ग्रोथ करने लग जाते है.
अपने विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करें
जब आप अपने विडियो बनाकर YouTube पर अपलोड कर देते है तो इसके बाद आप अपने विडियो को सोशल मीडिया आदि परा शेयर भी जरुरी करें क्युकी जब आपका चैनल नया होता है तो उस चैनल पर आप जो विडियो डालेगे उन्हें ज्यादा लोग नही देख पायेगे ऐसे में आपके सब्सक्राइबर भी बेहद ही धीमी गति से बढ़ने लगेगे वही अगर आप सोशल मीडिया पर विडियो को शेयर करते है तो वहां से आपको अच्छे खासे व्यू मिलने शुरू हो जाते है.
सोशल मीडिया पर विडियो शेयर करने से आपके विडियो के वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है एवं जब लोग सोशल मीडिया से आपके विडियो पर आयेगे तो उस वक्त वो आपके विडियो को देखने के साथ साथ आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है इससे आपके चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.
एक ही केटेगरी के विडियो अपलोड करें
एक बात हमेशा ध्यान रखे की YouTube पर आपको हमेशा एक ही केटेगरी के ऊपर विडियो बनाकर अपलोड करने चाहिए जैसे की अगर आपका चैनल सोंग से रिलेटेड है तो आपको सभी विडियो सोंग के अपलोड करने चाहिए और अगर आपका चैनल एजुकेशन से रिलेटेड है तो आपको अपने चैनल पर केवल एजुकेशन के विडियो ही डालने चाहिए इस तरह से आप जिस केटेगरी के ऊपर चैनल बनाते है उसी केटेगरी के विडियो बनाकर आपको अपने चैनल पर अपलोड करने चाहिए.
अगर आपके सभी विडियो एक ही केटेगरी के होगे तो आपके सब्सक्राइबर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेगे और सभी सब्सक्राइबर आपके विडियो को ज्यादा से ज्यादा देर तक देखने के प्रयत्न करेगे इससे आपके विडियो का वाच टाइम बढेगा एवंआपका विडियो बहुत ही जल्दी वायरल होने लग जायेगा इसके बाद आपके सब्सक्राइबर भी काफी तेजी से बढ़ने लग जायेगे.
यूजर को सब्सक्राइब करने के लिए कहे
जब आप विडियो बनाते है तो उस वक्त शुरुआत में आप अपने यूजर को चैनल सब्सक्राइबर करने के लिए जरुर बोले इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिलेगा क्युकी कई बार ऐसा होता है की यूजर किसी भी विडियो को देखते है तो चैनल को सब्सक्राइब करना भूल जाते है ऐसे में उन्हें दुबारा से वो चैनल खोजने में काफी ज्यादा परेशानी होती है वही अगर आप विडियो में अपने यूजर को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहेगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेगे.
दुसरो के विडियो पर कमेंट करें
आप चाहे तो अपने सब्सक्राइबर बढाने के लिए इस तरीके को भी अपना सकते है इससे आपका चैनल जल्दी ग्रोथ करने लग जाता है इसके लिए आपको जिस चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने है उस चैनल से दुसरे लोगो के विडियो के ऊपर अच्छे अच्छे कमेंट करने चाहिए इससे उस विडियो को जितने भी लोग देखेगे और कमेंट करेगे उनमे से किसी भी व्यक्ति को आपका कमेंट अच्छा लगा तो वो आपके चैनल पर भी विजिट कर सकता है और आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकता है इसलिए यह तरीका भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
अगर आप कमेंट के द्वारा अपने सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो आप हमेशा लाइव विडियो के ऊपर ज्यादा से ज्यादा कमेंट करने का प्रयत्न करे एवं जो पोपुलर चैनल होते है जिन्हें सब्सक्राइबर मिलियम में होते है जब भी वो लोग अपने विडियो को अपलोड करते है तो तत्काल आपको उसके विडियो के ऊपर कमेंट कर देना चाहिए इससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.
ट्रेनिंग टॉपिक के ऊपर विडियो बनाये
जब आपका चैनल नया होता है तो उस वक्त अपने विडियो पर व्यू लाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है ऐसे में आपको जितना हो सके उतना ट्रेनिंग टॉपिक के ऊपर विडियो बनाने का प्रयत्न करना चाहिए इससे आपके विडियो पर व्यू काफी तेजी से बढ़ने लग जाते है और आपका चैनल बहुत ही जल्दी ग्रोथ करने लग जाता है.
जब आप ट्रेनिंग टॉपिक के ऊपर विडियो बनना शुरू करेगे तो इसके बाद आपके व्यू पर काफी ज्यादा व्यू आने लग जायेगे ऐसे में जिन लोगो को अपना विडियो अच्छा लगेगा वो आपके चैनल को सब्सक्राइब जरुर करेगे एवं आपके विडियो को शेयर भी करेगे इससे आपके सब्सक्राइबर कम समय में बढ़ने लग जायेगे और जल्दी ही आपका चैनल पॉपुलर होने लग जायेगा.
विडियो के थंबनेल और टाइटल अच्छे रखे
आपका चैनल कितना ज्यादा ग्रोथ करेगा और आपके विडियो पर कितने व्यू आयेगे यह सभी आपके विडियो के थंबनेल और टाइटल के ऊपर निर्भर करता है अगर आप एक बेहतरीन अत्रक्टिव थंबनेल और टाइटल बनाते है तो इससे आपको YouTube पर काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है क्युकी हर एक यूजर किसी भी विडियो के थंबनेल और टाइटल को देखकर ही उसके ऊपर क्लिक करता है और उस विडियो को देखता है.
अगर आपके विडियो पर अत्रक्टिव थंबनेल लगा हुआ है और आपका टाइटल भी बेहतरीन तरीके से लिखा हुआ है तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके विडियो के ऊपर क्लिक करके आपका विडियो देखगे इससे आपका सीटीआर बढेगा और आपका विडियो जल्दी ही रैंक करने लग जायेगा इससे आपके सब्सक्राइबर भी तेजी से ग्रोथ लगेगे इसलिए आपको विडियो अपलोड करते वक्त इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.
- YouTube Me Video Upload Kaise Kare: विडियो अपलोड करते ही होगा वायरल
- YouTube Video Viral Kaise Kare: विडियो को अपलोड करते ही वायरल कैसे करें
- Health Kaise Banaye: केवल 7 दिनों में अपने वजन को दुगुना कैसे करें: सबसे आसान तरीके से
- Jharkhand Me Kitne Jile Hai – झारखंड के सभी जिलो के नाम क्या है
- YouTube Video Viral Kaise Kare: विडियो को अपलोड करते ही वायरल कैसे करें
निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको YouTube Me Subscriber Kaise Badhaye इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.