नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हमने आपको आँखों के पास कॉलेस्ट्रॉल कैसे हटाए इसके बारे में बता रहे है आप सभी को पता होगा की अक्सर कई लोगो को आखो के आसपास कॉलेस्ट्रॉल आदि जमा हो जाता है यह हमारे लिए काफी बुरा हो सकता है क्युकी यह हमारी सुंदरता को बहुत ही ज्यादा ख़राब कर सकता है ऐसे में इसको आप चरेलु उपाय अपनकार ठीक कर सकते है.
अक्सर कई लोगो को इस प्रकार शिकायत होती है व लोग काफी मेहनत के बाद भी इस प्रकार की परेशानी से छुटकारा प्राप्त नहीं कर पाते तो हम आज बहुत ही ख़ास और उपयोगी आयुर्वेदिक और घरेलु उपाय के बारे में बता रहे है उसकी मदद से आप आँखों के पास जमा हुआ कॉलेस्ट्रॉल बहुत ही आसानी से हटा पाएंगे और अपना चेहरा पहले के जैसा सुन्दर बना पाएंगे.
- 1 दिन में त्वचा गोरी करने के घरेलू उपाय : Gore Hone Ke Tarike
- Heart Attack क्या है व हार्ट अटैक से बचने के घरेलू उपाय
- मुंह जीभ, गला और होठों मे छाले होने के कारण व घरेलू उपचार
- किडनी स्टोन के लक्षण, पथरी होने के कारण व घरेलू उपाय
- जोड़ों के दर्द के बेहतरीन आयुर्वेदिक व आसान घरेलू उपाय
आँखों के पास कॉलेस्ट्रॉल कैसे हटाए
वैसे तो कई अलग अलग तरीके है जिनको अपनाकर आप आँखों के पास जमा हुआ कॉलेस्ट्रॉल आसानी से हटा सकते है व अगर आपको इसमें परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप इस तरीके को फॉलो कर सकते है व इस तरीके से आप अपनी आँखों के आस पास जमा कॉलेस्ट्रॉल हटा पाएंगे.
लहसुन का इस्तमाल
लहसुन का इस्तमाल अक्सर हम सब लोग खाने के लिए करते है व इसका इस्तमाल आप आँखों के आसपास जमा हुए कॉलेस्ट्रॉल को हटाने के लिए भी कर सकते है इसके लिए आपको लहसुन का थोड़ा पेस्ट बना लेना है उसके बाद आप उसको आँखों के आसपास के मस्सो पर लगाए और 15 मिनिट बाद आप उसको धो ले ऐसा 2 – 3 करने के बाद ही आपको इसका फायदा दिखने लग जायेगा.
मैथी के दाने
बुरे कॉलेस्ट्रॉल को कम करने के किये मेथी के दाने भी बहुत ही फायदेमंद होती है व इससे आप बुरे कॉलेस्ट्रॉल को काफी हद तक ख़त्म कर सकते है इसके लिए आपको थोड़ी सी मेथी लेकर उसको रातभर पानी में भिगोना है उसके बाद आपको सुबह खाली पेट उसका सेवन करना है व इसके साथ ही आप चाहे तो मेथी का पेस्ट बनाकर अपने मस्सो पर लगा सकते है.
केले के छिलके का इस्तमाल
केले के बारे में तो आप सब जानते ही है और इसके फायदे के बारे में भी आप जानते होंगे इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे होते है जिसके कारण आप इसको जरुरत के अनुसार इस्तमाल कर सकते है व इसके अंतर्गत एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स आदि पाए जाते है जिसके कारण इसके इस्तमाल से आप फालतू के कॉलेस्ट्रॉल को आसानी से हटा सकते है व इसके लिए आपको रात को या दिन में अपनी आँखों के आसपास केले छिलके की थोड़ी मसाज करनी होगी व उसके 30 मिनिट बाद आप अपना चेहरा धो ले इससे आपके आँखो का कॉलेस्ट्रॉल जल्दी ही ख़त्म हो जायेगा.
दूध का इस्तमाल
आप बुरे कॉलेस्ट्रॉल को हटाने के लिए दूध का इस्तमाल भी कर सकते है यह भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है इसके लिए आपको रात में थोड़े से दूध में रुई के गोले को दूध में भिगोना है उसके बाद आप उसको दाग वाली जगह पर लगा ले उसके बाद उसको ऐसे ही छोड़ दे व सुबह गुनगुने पानी से अपने चहरे को अच्छे से धो ले ऐसा कुछ दिन तक लगातार करने से आपको काफी फायदा मिलेगा.
दही का इस्तमाल करना
अगर आप चाहे तो सही का इस्तमाल भी अपने चेहरे के दाग धब्बे आदि को मिटने के लिए कर सकते है यह भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है इसके लिए आपको एक कटोरी में थोड़ा सा दही लेना है उसके बाद आप उसमे थोड़ा सा निम्बू मिला ले और बादमे आप इसका पेस्ट बनाकर अपने चहरे के दाग धब्बे पर लगाए व जब यह सुख जाए तो इसके बाद आप अपने चहरे को धो ले.
प्याज का इस्तमाल
आखो के आसपास जमा हुए कॉलेस्ट्रॉल या फैट को हटाने के लिए प्याज भी आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है इसकी मदद से आप अपनी सुंदरता को बढ़ा सकते है इसके लिए आपको थोड़ा सा प्याज का रस लेना है उसमे आपको थोड़ा सा नमक मिला लेना है व इसका पेस्ट बना लेना है अब आपको सोते वक्त इसको अपने ख़राब कॉलेस्ट्रॉल वाली जगह पर लगा लेना है व सुबह आप गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो ले.
इन आसान से घरेलु तरीको को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपनी आँखों के आसपास जमा हुआ कॉलेस्ट्रॉल हटा सकते है और अपनी सुंदरता वापिस बढ़ा सकते है व अगर आप चाहे तो इससे छुटकारा पाने के लिए किसी अच्छे विशेषज्ञ से भी संपर्क कर सकते है और इसका इलाज आदि भी ले सकते है.
- कुत्ते के करने पर क्या करना चाहिए बहुत ही आसान घरेलु उपाय
- Slim Kaise Bane Slim aur Fit Rakhne Ke 10+1 Tarike
- कान में दर्द होने पर क्या करे 7 आसान व असरदार घरेलु उपचार
- Best Face Wash For Men : चहरे को बनाये गोरा और बेदाग
- TV Ka Avishkar Kisne Kiya था Television से जुडी रोचक जानकारी
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आँखों के आसपास कॉलेस्ट्रॉल कैसे हटाए या आँखों के आसपास का फैट कैसे हटाए इसके बारे में आपको जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.