नमस्कार मित्रो आज हम आपको WhatsApp पर लड़की को कैसे पटाये इसके बारे में बताने वाले है अगर आप किसी भी लड़की को पटाने की सोच रहे है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले है जिन्हें अपनाकर आप मात्र 1 मिनिट में किसी भी लड़की को पटा सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान से तरीके फॉलो करने होगे जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.

whatsapp par ladki kaise pataye

अक्सर हम सभी लोग WhatsApp का इस्तमाल करते है और हमारे WhatsApp पर कई तरह की लड़कियों के नंबर होते है जिन्हें हम पटाने की कोशिश करते है लेकिन इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण हम WhatsApp पर किसी भी लड़की को पटा नहीं पाते ऐसे में  हम आपको जो तरीके बताने वाले है वो आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते है इसके लिए WhatsApp पर लड़की को कैसे पटाये यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

WhatsApp पर लड़की को कैसे पटाये

WhatsApp पर किसी भी लड़की को पटाने के लिए आपके पास उस लड़की का नंबर होना जरूरी है जिसे आप पटाने की सोच रहे है एवं इसके साथ ही उस लड़की के फोन में WhatsApp होना भी जरूरी है तभी आप उस लड़की के साथ WhatsApp पर बात कर पायेगे और उस लड़की को आसानी से पटा पायेगे इसके लिए आपको कुछ खास तरीके अपनाने होगे जो की निम्न प्रकार से है.

लड़की के नबर प्राप्त करें

आप जिस लड़की को पटाने को सोच रहे है सबसे पहले तो आपको उस लड़की के मोबाईल नंबर पता करना बेहद ही आवश्यक है जब तक आप उस लड़की के मोबाईल नंबर को पता नही करते तब तक आप उस लड़की के साथ WhatsApp पर बातचीत नही कर पायेगे ना ही आप उस लड़की को पटा पायेगे ऐसे में आपको उसके नंबर पता करना बेहद ही आवश्यक है जब आपको उसके WhatsApp नंबर प्राप्त हो जाते है तो इसके बाद आप उसे पटाना शुरू कर सकते है.

WhatsApp पर लड़की के साथ दोस्ती करें

जब आपको किसी लड़की के नंबर प्राप्त हो जाते है तो इसके बाद सबसे पहले तो आपको उस लड़की के साथ दोस्ती करने का प्रयास करना चाहिए इसके लिए आप उस लड़की के साथ बातचीत करना शुरू कर सकते है एवं उसे मैसेज आदि भेजना शुरू कर सकते है इससे आप दोनों के बिच दोस्ती बढ़ने लग जाएगी और बहुत ही कम समय में आप दोनों के बिच काफी ज्यादा नजदीकियां बढ़ने लग जाएगी इसलिए WhatsApp पर लड़की को पटाने के लिए आपको यह तरीका अपनाना आवश्यक है.

Wish करने की आदत डाले

अक्सर लड़कियों को वो लड़के काफी ज्यादा पसंद आते है जो उन्हें सबसे पहले Wish करते है ऐसे में आप चाहे तो लड़कियों को सुबह होने पर Good Morning, शाम होने पर Good Evening और रात होने पर Good Night बोलकर Wish कर सकते है एवं जब उस लड़की का बर्थडे आता है तो उस वक्त आप एक बेहतरीन शायरी के साथ उसे जन्मदिन की शुभकामना दे सकते है इससे वो लड़की काफी ज्यादा इम्प्रेस हो जाएगी और आप उसे आसानी से पटा पायेगे.

लड़की की पसंद को जाने

किसी भी लड़की को पटाने के लिए सबसे पहले तो आपको उसकी पसंद को जानना आवश्यक है जब तक आपको लड़की की पसंद नापसंद के बारे में पता नही चलेगा तब तक आप लाख कोशिश के बाद भी उस लड़की को पटा नहीं पायेगे ऐसे में आपको उस लड़की की पसंद पता करनी आवश्यक है अगर आप चाहे तो उस लड़की को बातो ही बातो में उसकी पसंद नापसंद पूछ सकते है इससे आपको पता चल जायेगा की उस लड़की को क्या क्या पसंद है.

जब आपको उसकी पसंद और नापसंद के बारे में पता चल जाता है तो इसके बाद आपको वो ही काम करना चाहिए जी उस लड़की को पसंद है एवं उस कार्य को कभी भी न करे जो उस लड़की को पसंद न हो अगर आप इस तरीके को अपनाते है तो इसके बाद लड़की को इम्प्रेस करना आपके लिए काफी ज्यादा आसान हो जायेगा और आप बहुत ही आसानी से उस लड़की को पटा पायेगे.

WhatsApp पर अच्छे अच्छे स्टेटस लगाये

WhatsApp पर लड़की को पटाने के लिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट पर अच्छे अच्छे स्टेटस लगाने भी जरूरी है अगर आप अपने WhatsApp पर Love आदि के स्टेटस लगते है तो इससे उस लड़की को लगेगा की ये स्टेटस आप उसके लिए लगा रहे है ऐसे में उसके मन में आपके लिए प्यार बढ़ने लगेगा और वो आपको काफी ज्यादा पसंद भी करने लगेगी इससे उस लड़की को पटाना आपके लिए काफी ज्यादा आसान हो जायेगा.

सुबह उठते ही गुड मोर्निंग बोले

अक्सर WhatsApp पर लड़की को पटाने के लिए यह तरीका भी काफी ज्यादा अच्छा साबित होता है इसके लिए आप सुबह उठकर प्रतिदिन लड़की को गुड मोर्निंग बोल सकते है एवं ध्यान रखे की आप लड़की को जितना जल्दी गुड मोर्निंग बोलेगे आपके लिए उतना ही ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है क्युकी इससे लड़की को यह फ़ील होगा की आप उसे काफी ज्यादा पसंद करते है और सुबह उठते ही आप उस लड़की को याद करने लगते है ऐसे में उस लड़की के मन में भी आपके लिए प्यार बढ़ने लग जायेगा.

लड़की को दिल की बात बताये

जब भी आप लड़की के साथ WhatsApp पर बात करते है तो ऐसे में आप लड़की को अपने दिल की बात बताने का प्रयत्न करें अगर आप लड़की को अपने दिल की बात बताते है तो इससे लड़की को पता चल जायेगा की आप उसे कितना ज्यादा पसंद जरते है और आपके लिए वो लड़की क्या मायने रखती है इसके बाद वो लड़की आपकी तरफ काफी ज्यादा इम्प्रेस होने लग जाती है वही अगर आप लड़की को जब तक दिल की बात नही बतायेगे तब तक आप उस लड़की को नहीं पटा सकते इसलिए किसी ही लड़की को पटाने के लिए उसे दिल की बात बतानी जरुरी है.

लड़की को इज्जत दे

अक्सर लड़कियों को वो लड़के काफी ज्यादा पसंद आते है जो सभी लड़कियों को काफी ज्यादा इज्जत देते है ऐसे में आपको लड़की से WhatsApp पर सावधानीपूर्वक बाते करनी चाहिए और आप लड़की को जितनी ज्यादा इज्जत दे सकते है उतनी ज्यादा इज्जत देने का प्रयत्न करे इससे लड़की आपकी तरफ काफी ज्यादा इम्प्रेस होने लग जाती है इसके बाद आप उस लड़की को आसानी से पटा पायेगे.

लड़की की केयर करें

किसी भी लड़की को पटाने के लिए उसकी केयर करनी बेहद ही आवश्यक है अगर आप लड़की की केयर करते है तो इसके बाद लड़की को पटाना आपके लिए काफी ज्यादा आसान हो जायेगा क्युकी अक्सर हर लड़की चलती है की लड़का उसकी केयर करे ऐसे में आप लड़की की केयर करने लग जाते है तो लड़की आपको काफी ज्यादा पसंद करने लग जाएगी एवं ध्यान रखे की आप उस लड़की की कितनी केयर करते है यह उस लड़की को WhatsApp पर जरुर बताये तभी आप उसे पटा पायेगे.

DP और स्टेटस की तारीफ करें

अक्सर लड़कियों को अपने WhatsApp पर अच्छी अच्छी DP और स्टेटस लगाना काफी ज्यादा पसंद होता है ऐसे में जब भी लड़की कोई नई DP या कोई नया स्टेटस लगाती है तो आप उसकी तारीफ जरुर करे इससे लड़की को काफी अच्छा फील होता है और लड़की आपको काफी ज्यादा पसंद करने लग जाती है एवं ध्यान रखे की आप लड़की को जितनी बेहतर तरीके से तारीफ़ करेगे उतनी ही आसानी से आप उस लड़की को पटा पायेगे इसलिए आपको हमेशा बेहतरीन तरीके से तारीफ करने का प्रयत्न करना चाहिए.

हमेशा Funny बाते करें

अगर आप चाहे तो किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उसके साथ Funny बाते करना शुरू कर सकते है क्युकी हर एक लड़की को वो लड़के काफी ज्यादा पसंद आते है जो उनके साथ Funny बाते करते है ऐसे में अगर आप लड़की के साथ Funny बाते करते है तो इससे लड़की को काफी ज्यादा अच्छा फील होगा और वो आपको जल्दी ही पसंद करने लग जाएगी इसके बाद आप उस लड़की को आसानी से पटा पायेगे इसलिए आप चाहे तो यह तरीका अपनाकर भी WhatsApp पर आसानी से लड़की को पटा सकते है.

लड़की को विडियो कॉल करें

जब आपकी एक दुसरे के साथ अच्छी पहचान हो जाती है तो इसके बाद आप उस लड़की को विडियो कॉल करना शुरू कर सकते है इससे आप दोनों के बिच में नजदीकियां काफी ज्यादा बढ़ने लग जाती है और इससे लड़की काफी जल्दी इम्प्रेस होने लग जाती है इसलिए आप लड़की को विडियो कॉल भी जरुर करें एवं ध्यान रखे की जब लड़की बोले तभी आप उसे विडियो कॉल करे तभी वो आपके साथ विडियो कॉल पर बात कर पाएगी.

हमेशा WhatsApp पर ऑनलाइन न रहे

अगर आप हमेशा WhatsApp पर ऑनलाइन रहते है या आप लड़की के हर एक मैसेज का तुरंत रिप्लाई देते है तो इससे लड़की को लगेगा की आप उसके पीछे पूरी तरह से पागल हो चुके है ऐसे में लड़की भाव खाने लग जाती है इसलिए आपको WhatsApp पर हर वक्त ऑनलाइन नही रहना चाहिए एवं लड़की के किसी किसी मैसेज का रिप्लाई थोडा लेट करे ताकि लड़की को लगे की आप अन्य किसी काम में भी व्यस्त रहते है ऐसे में वो आपको इम्प्रेस करने की पूरी पूरी कोशिश करेगी और आप उसे आसानी से पटा पायेगे.

एक ही टॉपिक पर बार बार बाते न करें

कई लड़के यह गलती कर देते है की वो एक ही टॉपिक के ऊपर बार बार बातचीत करते है इससे लड़की काफी ज्यादा बोर होने लग जाती है और उसे काफी अजीब से फील होने लगता है इसके बाद वो लड़की उस लड़के के साथ दुरी बनाने लग जाती है तो ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप लड़की के साथ हमेशा अलग अलग टॉपिक के ऊपर बात करे ताकि लड़की को अपने साथ बाते करने में मजा आये और वो आपके साथ बाते करने में रूचि दिखाए.

लड़की के ऊपर शक न करें

कोई भी लड़की यह कभी भी बर्दास्त नहीं कर सकती की कोई लड़का उसके ऊपर शक करे ऐसे में अगर आप WhatsApp पर लड़की के ऊपर शक करते है या बार बार उस लड़की के पास उसके सही होने का सबूत माँगते है तो इससे वो लड़की काफी ज्यादा नाराज हो सकती है और आपके साथ रिश्ता ख़तम भी कर सकती है ऐसे में आपको उस लड़की के ऊपर कभी भी शक नहीं करना चाहिए और आपको उसके ऊपर हमेशा विश्वास बनाकर रखना चाहिए इससे लड़की आपको काफी ज्यादा पसंद करने लग जाएगी.

लड़की को परेशान न करें

WhatsApp पर लड़की को पटाते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप कभी भी WhatsApp पर लड़की को परेशान न करे अगर आप लड़की को परेशान करते है तो ऐसे में लड़की आपको तुरंत ब्लाक कर सकती है और आपके साथ कभी भी बात नही करेगी वही अगर आप लड़की को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं करेगे तो लड़की हमेशा आपसे बात करने में रूचि दिखाएगी और आपको काफी ज्यादा पसंद भी करेगी इससे आप आसानी से उस लड़की को पटा पायेगे.

लड़की को बातो में उलझाए रखे

किसी भी लड़की को WhatsApp पर पटाने के लिए आप उस लड़की को बातो में उलझाकर रखने का प्रयत्न करे और कोशिश करे की लड़की ज्यादा से ज्यादा देर तक आपके साथ बातचीत कर सके क्युकी लड़की आपके साथ जितनी ज्यादा बातचीत करेगी उतनी ही आसानी से आप उस लड़की को अपनी तरह इंप्रेस कर पायेगे और इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी लड़की को WhatsApp  पर पटा पायेगे.

 लड़की को कभी फाॅर्स न करें

जब आप लड़की के साथ WhatsApp  पर बातचीत करते है तो ऐसे में अपना देखा होता की कई बार लड़की आपकी बातो में सहमति नही जताती ऐसे में आप काफी ज्यादा नाराज हो सकते है लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी है की किसी भी लड़की को पटाने के लिए उसके ऊपर कभी भी किसी भी प्रकार का Force नहीं करना चाहिए अगर आप लड़की के ऊपर Force करते है तो इससे आप कभी भी लड़की को पटा नहीं पायेगे ना ही आप किसी लड़की को Impress कर पायेगे.

इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp पर लड़की को कैसे पटाये इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखActing Kaise Sikhe: घर बैठे 1 दिन में एक्टिंग करना कैसे सीखें ?
अगला लेखJio APN Setting: Ultra Fast Internet Setting कैसे करें

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें