WhatsApp Par Delete Photo Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीका

नमस्कार मित्रो आज हम आपको WhatsApp Par Delete Photo Kaise Dekhe इसके बारे में बताने वाले है अगर आप एक WhatsApp यूजर है तो आपने कई बार देखा होगा की कुछ लोग हमे कोई फोटो भेजकर डिलीट कर देते है तो उस फोटो को देखना हमारे लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है हालांकि कुछ ऐसे तरीके भी है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से WhatsApp के डिलीट फोटो देख सकते है.

WhatsApp Par Delete Photo Kaise Dekhe

अगर आपको किसी व्यक्ति ने WhatsApp पर फोटो भेजकर डिलीट कर दिया है और आप उस फोटो को अपने फोन में देखना चाहते है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपोयगी साबित हो सकता है क्युकी इसमें हम आपको डिलीट फोटो देखने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले है इससे जुडी विस्तृत जानकरी के लिए WhatsApp Par Delete Photo Kaise Dekhe यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

WhatsApp Par About Me Kya Likhe? बेहतरीन स्टेटस हिंदी में

WhatsApp Par Delete Photo Kaise Dekhe

WhatsApp पर आप बिना किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल किये अपने WhatsApp के बैकअप से भी पुराने डिलीट फोटो और विडियो को वापिस देख सकते है इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता डिलीट फोटो रिकवर करने के लिए आप निम्न प्रोसेस अपना सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में फाइल मेनेजर ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको इसमें WhatsApp का फोल्डर मिलेगा आपको उस फोल्डर में जाना है.
  • अब आपको इसमें Backup का फोल्डर दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको इसमें msgstore.db.crypt14 नाम की फाइल मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप इस फाइल को Rename करके इसका नाम msgstore_backup.db.crypt14 रख ले ताकि यह फाइल दूसरी फाइल के साथ रिप्लेस न हो पाए
  • इसके बाद जिस फोल्डर में बैकअप फाइल है उसका नाम बदलकर आप msgstore.db.crypt14 रख लीजिये.
  • अब आपको गूगल ड्राइव में जाकर WahtsApp के बैकअप को डिलीट कर देना है.
  • इसके बाद आप अपने फोन में पुराने WhatsApp को डिलीट करके नए WhatsApp को दुबारा से इनस्टॉल कर दे.
  • अब आप इसे ओपन करे और इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर ले.
  • इसके बाद आपके सामने WhatsApp पर बैकअप लेने का विकल्प आएगा उसमे आपको फाइल सेलेक्ट करने के विकल्प को चुनना है और इसमें आपको msgstore.db.crypt14 फाइल सेलेक्ट कर लेनी है.
  • इसके बाद अंत में आपको रिस्टोर पर क्लिक कर देना है इससे आपके WhatsApp पर डाटा रिस्टोर होने लग जायेगा.

जैसे ही आपका पूरा बैकअप रिस्टोर हो जाता है तो इसके बाद आपके पुराने जितने भी मैसेज और फाइल बैकअप में डाउनलोड हुई होगी वो सभी आपको वापिस अपने नए WhatsApp में दिखाई देने लगेगी इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने डिलीट WhatsApp मैसेज को वापिस देख सकते है.

WhatsApp मैसेज का बैकअप कैसे बनाए

किसी भी प्रकार के डिलीट WhatsApp मैसेज को देखने के बहुत सारे अलग अलग तरीके होते है अगर आप चाहे तो एप्लीकेशन की मदद से बेहद ही आसानी से अपने डिलीट फोटो को देख सकते है इसके लिए आपको हमारी बताई गयी निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है इसके बाद आपको उसमे Notisave लिखकर सर्च करना है.
  • अब आपके सामने सबसे पहले Notisave का एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके उसे अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.
  • इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें और इसमें आपको (>) का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको इसमें कुछ परमिशन देने के लिए कहा जायेया उसमे आपको मांगी गयी परमिशन Allow कर देनी है.
  • अब आपके फ़ोन में Auto Start का विकल्प आएगा उसमे आप इस एप्लीकेशन को Enable कर दे ताकि यह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में आपके मैसेज को रिकवर कर पाए.

इतनी सेटिंग करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके सभी WhatsApp मैसेज का बैकअप बनाना शुरू कर देगा इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपको मैसेज भेजकर डिलीट करेगा या आप खुद गलती से किसी मैसेज या फोटो को डिलीट कर देते है तो उन्हें आप इस एप्लीकेशन में जाकर वापिस इ रिकवर कर पायेगे.

Notification History से डिलीट मैसेज देखना

अगर आपको Notification History की मदद से आपने डिलीट मैसेज चेक करने है तो ऐसे में आप अपने फोन में Notification History एप्लीकेशन को डाउनलोड करके बेहद ही आसानी से डिलीट WhatsApp मैसेज को चेक कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें Notification History लिखकर सर्च करना है.
  • अब आपके सामने Notification History का एप्लीकेशन दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करके उसे अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.
  • अब आपको यह एप्लीकेशन ओपन करके इसमें मांगी गयी सभी परमिशन Allow कर देनी है और Enable System Setting में Ok पर क्लिक करना है.
  • अब आपको  Accessibility Service-disable और Notification Access-disable दो विकल्प मिलेंगे आपको दोनों विकल्प को इनेबल कर देना है.

इतना करने के बाद आपके फोन में जितने भी WhatsApp मैसेज आयेगे उनका रिकॉर्ड इस एप्लीकेशन में आटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा इसके बाद आप कभी भी अपने फोन में डिलीट मैसेज चेक करना चाहो तो आप इस एप्लीकेशन में जाकर बेहद ही आसानी से अपने डिलीट मैसेज चेक कर सकते है.

WhatsApp Backup से डिलीट मैसेज देखना

अगर आपने अपने फोन में WhatsApp इनस्टॉल करते वक्त बैकअप का ऑनलाइन इनेबल किया था तो ऐसे में आप अपने फोन के बैकअप को रिस्टोर करके भी बेहद ही आसानी से अपने डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में पुराना WhatsApp डिलीट करके नया WhatsApp इनस्टॉल करना है.
  • इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर देना है.
  • इसके बाद आपको इसमें बैकअप अपलोड करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपने फोन में से बैकअप को सेलेक्ट करके अपलोड कर देना है.
  • इतना करने के बाद आपके WhatsApp में बैकअप अपलोड होना शुरू हो जायेगा.

इस प्रकार से आप चाहे तो अपने फोन में बैकअप की मदद से भी डिलीट फोटो और मैसेज देख सकते है लेकिन ध्यान रखे की इसमें आपको वही मैसेज देखने के लिए मिल सकते है जिनका डाटा आपके बैकअप में डाउनलोड किया हुआ होगा एवं जो डाटा बैकअप में नहीं होगा वो आपको इस तरीके से प्राप्त नही हो पायेगा.

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? | व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?

इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp Par Delete Photo Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ  शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.

पिछला लेखCCTV Full Form in Hindi | सीसीटीवी इनस्टॉल कैसे करें?
अगला लेखमात्र 7 दिनों में होशियार कैसे बने? सबसे आसान तरीका

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें