आज के आर्टिकल में हम आपको WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare इसके बारे में जानकारी बताने वाले है अगर आप whatsapp का इस्तमाल करते है व आपको सभी लोगो के massage का जवाब देने का समय नहीं है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है इसमें हम आपको जो जानकारी देंगे उससे आप किसी को भी auto reply कर सकते है.
आप सभी जानते है की लगभग सभी लोग WhatsApp का इस्तमाल करते है ऐसे में किसी न किसी जानकारी या बातचीत के लिए हमे प्रतिदिन न जाने कितने सारे massage प्राप्त होते है पर हमे इतना समय नहीं मिल पाता की हम सभी के massage पढ़ कर एक एक कर के उनको सभी सवालों के जवाब दे ऐसे में आप auto reply के माध्यम से automatic किसी को भी massage का reply दे सकते है बिना whatsapp इस्तमाल किये.
- WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका
- WhatsApp Comedy Video Download कैसे करें आसान तरीके से
- अपने फोन में Free में WhatsApp Download कैसे करें
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye ( Daily 3000/- Income )
- बिना Mobile Number के WhatsApp कैसे चलाये
Contents
WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare
Whatsapp पर आप किसी को भी autoreply करना चाहते है तो इसके कई सारे अलग अलग तरीके होते है जिसकी मदद से आप किसी को भी massage का जवाब दे सकते है व बहुत से application भी है जो की आपको auto reply की सुविधा देते है इसके लिए आपको उन app को डाउनलोड करना होता है और उसके बाद आप auto reply कर सकते है.
हम आपको कुछ आसान से तरीको के बारे में बता रहे है जिससे की आप फ्री में बहुत ही आसानी whatsapp पर आने वाले सभी sms का automatic reply दे सकते है.
WhatsAuto Application
किसी को भी auto massage reply करने के लिए यह भी एक बेहतरीन applicaton है जो की आपको sms reply करने की सुविधा देता है इसकी मदद से आप फ्री ,में सभी व्यक्तियों को whatsapp massage का reply दे सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में play store पर जाकर WhatsAuto – Reply App search कर के डाउनलोड कर लेना है.
- अब आपको इसको ओपन करना है उसमे आपको auto reply off का विकल्प मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना हैं.
- अब आपको notification प्राप्त होगा उसमे आपको WhatsAuto Access को Enable कर देना हैं.
- अब आपके फोन में auto reply Enable हो जायेगा.
- अब आपको Auto Reply Text डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको वो text डालना है जो आप रिप्लाई करना चाहते है.
- इसमें आपको कंटेंट manage करने का विकल्प भी मिलता है उसमे आप यह चयन कर सकते है की किस किस को ऑटो रिप्लाई करना है व किसको नहीं करना.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी को भी WhatsAuto के माध्यम से ऑटो रिप्लाई कर सकते है और अगर आप चाहो की किसी व्यक्ति को ऑटो रिप्लाई नहीं करना है तो ऐसे में आपको उसका विकल्प भी मिलेगा जिससे की उस व्यक्ति के किसी भी massage का ऑटो रिप्लाई नहीं होगा.
AutoResponder Application
यह भी एक बहुत ही अच्छा और आसान सा app है जो की आपको किसी भी व्यक्ति को ऑटो रिप्लाई करने का विकल्प देता है अगर आप अपने व्हाट्सप्प पर आने वाले massage का ऑटो रिप्लाई करना चाहते है तो आप इस app का इस्तमाल भी कर सकते है.
- सबसे पहले आपको playstore से AutoResponder application download कर लेना हैं.
- अब आपको नोटिफिकेशन सेटिंग दिखाई देगी उसपर क्लिक कर के नोटिफिकेशन एक्सेस की अनुमति दे.
- अब आपको इस apps में + का एक icon दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपको Received Message का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर के आप वो टेक्स्ट लिखे जो आप रिप्लाई में देना चाहते हैं.
- अब आपको रिसीवर को सेलेक्ट करने का विकल्प आएगा उसमे आपको उन लोगो का चयन करना है जिन्हे आप ऑटो रिप्लाई करना चाहते हैं.
अब इसमें अन्य कई विकल्प भी आपको मिलेंगे जिनका आप चाहो तो इस्तमाल कर सकते है सब सेटिंग होने के बाद आप Tick पर क्लिक कर के सेटिंग को सेव कर दे उसके बाद आपको कोई भी व्यक्ति massage भेजेगा तो आपका लिया हुआ टेक्स्ट आटोमेटिक ही उसको send हो जायेगा इस प्रकार से इस app के द्वारा भी आप किसी को भी ऑटो रिप्लाई कर सकते है.
WhatsApp Business App
यह whatsapp का ही एक official application है जो की पूरी तरह सुरक्षित है इसका इस्तमाल कर के भी आप भी व्यक्ति को ऑटो रिप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में WhatsApp Business App डाउनलोड कर के install कर लेना हैं.
- अब आपको setting में जाकर Business Settings का विकल्प मिलेगा उसपर विजिट करें.
- अब आपको इसमें Away message का विकल्प मिलेगा उसमे आपको Send away message पर क्लिक करना है.
- अब अगर आप अपने फोन पर whatsaap द्वारा आने वाले सभी massage का auto रिप्लाई देना चाहते है तो OK पर क्लिक कर दे.
- अब आपको समय चुनने का विकल्प मिलेगा उसमे आप समय चुन ले की कब आपको ऑटो रिप्लाई करने है व कब नहीं.
- अब आपको उन लोगो का चयन करने का विकल्प मिलेगा की आपको किन किन को ऑटो रिप्लाई करना है और किसको नहीं करना.
सब सेटिंग होने के बाद आपको सेव पर क्लिक कर देना है अब आपके फोन में ऑटो massage रिप्लाई करने की service शुरू हो जाती है और आपके द्वारा की गयी setting के आधार पर जो भी आपको massage भेजेगा automatic ही उसको सभी massage का reply मिलना शुरू हो जायेगा.
हमे उम्मीद है की आपको WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare इसके बारे में बतायी गयी जानकारी समझ में आ चुकी होगी व निम्न प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में auto reply on कर सकते है और इसके बाद कोई भी आपको whatsapp पर massage भेजेगा तो उसको सभी massage का automatic मिलना शुरू हो जाता हैं.
- FAU-G Game क्या है व FAU-G Game Download कैसे करें
- Uc Index Point Kya Hai or UC Index Point Kaise Badaye
- FM WhatsApp Download कैसे करे : FMWhatsApp APK File
- WhatsApp पर कौन कौन ऑनलाइन है कैसे पता करें
- WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए ऑफलाइन कैसे दिखे आसान तरीका
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp पर Auto Reply कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको WhatsApp के बारे में बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.