नमस्कार मित्रो आज हम आपको Wedding Invitation Video कैसे बनाये इसके बारे में बताने वाले है अगर आपको Wedding Invitation के वीडियो बनाने हो तो इसके कई अलग अलग तरीके है पर हम आपको सबसे आसान तरीके के बारे में जानकारी देंगे जिससे की आप बिना किसी परेशानी के किसी भी तरीके के Wedding Invitation वीडियो बना पाएंगे इसके लिए आप हमारा यह पूरा आर्टिकल पढ़े.
कोई भी शादी या कोई उत्सव होता है तो उसमे हम लोगो को एक से बढ़कर एक बेहतरीन तरीके से निमंत्रण भेजने का प्रयत्न करते है व कई लोग वीडियो और फोटो के माध्यम से भी लोगो को निमंत्रण देना पसंद करते है व लोग फोटो तो आसानी से एडिट कर के बना लेते है पर वीडियो बनाने में उनको काफी परेशानी होती है तो आज हम आपको इसी से सम्बंधित जानकारी साझा करने वाले है.
- मोबाइल में सभी डिलीट फोटो और विडियो को रिकवर कैसे करें – मात्र 1 मिनिट में
- Jharkhand Me Kitne Jile Hai – झारखंड के सभी जिलो के नाम क्या है
- जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें – सबसे आसान और सुरक्षित तरीके से
- Videocon किस देश की कंपनी है व Videocon के मालिक कौन है
- YouTube Video Viral Kaise Kare – ये सेटिंग करो विडियो होगा 1 दिन में वायरल
Wedding Invitation Video कैसे बनाये
अगर आप Wedding Invitation के वीडियो बनाना चाहते है तो इसके लिए कई प्रकार के अलग अलग app है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के Wedding Invitation वीडियो बना सकते है व हम आपको सभी app के बारे में आज बताने वाले है जिससे की आप आसानी से अपने मनपसंद वीडियो बना पाएंगे और इसके साथ ही हम आपको कंप्यूटर पर Wedding Invitation वीडियो बनाने के बारे में भी बातएंगे जिससे की कंप्यूटर यूजर भी आसानी से वीडियो बना सकते है.
Video Invitation Maker से वीडियो बनाना
अगर आप कम मेहनत में बेहतरीन वीडियो बनाना चाहते है तो आप इस app को इस्तमाल कर सकते है यह एक बहुत ही अच्छा app है जिससे की आप अपनी मनपसंद का कोई भी Invitation वीडियो बना सकते है इसकी play store पर 4.3 rating है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितना पॉपुलर app है और आज लाखो लोग इस app की मदद से मनपसंद के Invitation वीडियो बनाते है.
Kinemaster से वीडियो बनाये
आप वीडियो एडिटिंग करते है तो अपने kinemaster का नाम तो कई बार सुना ही होगा क्युकी हाल में यह सबसे पॉपुलर वीडियो एडिटिंग app है और इसमें आप किसी भी तरह के वीडियो को एडिट कर सकते है और किसी भी वीडियो को प्रोफेशनल वीडियो बना सकते है इसके साथ ही आप इस app में कोई भी Invitation वीडियो भी बना सकते है और उसने आप अपनी पसंद के कोई भी इफ़ेक्ट दे सकते है और कलर सेट कर सकते है हाल में वीडियो एडिटिंग और Invitation वीडियो बनाने के लिए सबसे ज्यादा लोग इसी app का इस्तमाल करते है.
designwizard से invitation वीडियो कैसे बनाये
यह एक वेबसाइट है जिसकी मदद से आप कई प्रकार के इनविटेशन वीडियो बना सकते है इसके लिए आपको गूगल पर designwizard लिखकर सर्च करे इसके बाद आपको सबसे पहली दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है बाद आपको कई अलग अलग प्रकार के टेम्पलेट दिखाई देंगे आपको उसमे से कोई भी पसंद का टेम्पलेट सेलेक्ट कर के आपको उसे आवश्यकता अनुसार एडिट कर लेना है इस तरह से आप बहुत ही आसानी से इससे कोई भी वीडियो को एडिट कर पाएंगे और किसी भी प्रकार का Wedding Invitation वीडियो भी बना सकते है.
कंप्यूटर में Wedding Invitation Video कैसे बनाये
अगर आप कंप्यूटर का इस्तमाल करते है और उसमे आप Invitation video बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए filmora का इस्तमाल करना चाहिए इससे आप बहुत ही आसानी से अपनी पसंद का कोई भी वीडियो एडिट कर सकते है और इसमें आप chroma key आदि का भी इस्तमाल कर सकते है और आप किसी भी प्रकार का Invitation video बना कर सेव कर सकते है वीडियो एडिटिंग के लिए यह सबसे पॉपुलर software हैं इसमें आपको फ्री और paid दोनों वर्जन मिल जायेगे.
- पति को कैसे सुधारें – मात्र 1 दिन में पति को सुधारने का सबसे बेहतरीन तरीका
- CCTV Full Form – सीसीटीवी किसे कहते है एवं इसे इनस्टॉल कैसे करते है?
- वोडाफोन नंबर कैसे निकाले – किसी भी व्यक्ति के वोडाफ़ोन नंबर कैसे पता करें?
- Airtel Sim Kaise Band Kare – मात्र 1 मिनिट में घर बैठे एयरटेल सिम बंद करें
- Slow Motion Video Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
इस आर्टिकल में हमने आपको Wedding Invitation Video कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी दी है जिससे की आप बहुत ही आसानी से वेडिंग वीडियो बना सकते है और अन्य किसी भी प्रकार के वीडियो आदि बना सकते है हमे उम्मीद है की आपको वीडियो बनाने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा अन्य किसी भी तरह का सवाल पूछना कहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.