आज हम आपको Vodafone Recharge Plan के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप वोडाफोन यूजर है तो आपको रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है क्युकी अगर आपको रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी होगी तो आप अपने मोबाइल फोन में सही और उपयुक्त रिचार्ज कर पायेगा हम आपको वोडाफोन से सभी बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले है.
आप सभी जानते है की हाल में वोडाफोन में कई रिचार्ज प्लान चल रहे है जिसमे कंपनी आपको अलग अलग ऑफर उपलब्ध करवाती है उसमे से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते है व सभी Vodafone Recharge Plan में आपको अलग अलग वैधता के साथ साथ कंपनी के द्वारा अलग अलग ऑफर उपलब्ध करवाए जाते है जिससे जुडी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे.
- BSNL Net Balance Check कैसे करें USSD और App से
- idea किस देश की कंपनी है व आइडिया के मालिक कौन है
- Airtel के मालिक कौन है व एयरटेल किस देश का मालिक है
- Jio APN Setting कैसे करे बेहद ही आसान से तरीके से
- PUBG Ko Kabu Kaise Kare : PUBG को काबू करने के तरीके
Vodafone Recharge Plan
वोडाफोन में अलग अलग कई प्लान चल रहे है जिसकी प्राइज भी अलग अलग है और सही प्लान में आपको अलग अलग ऑफर दिए होते है व इनकी वैलिडिटी भी रिचार्ज प्लान के अनुसार अलग अलग होती है हम आपको कुछ बहुत ही पॉपुलर रिचार्ज प्लान के बारे में इस आर्टिकल में बता रहे है जिससे की आप बेहतरीन प्लान को चुनकर रिचार्ज कर सकते है.
49/- Recharge Plan
यह सबसे कम कीमत वाला सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान है इसमें आपको 49 रूपए का रिचार्ज करना होता है व इसके साथ ही इस्नमेँ आपको 100 MB का इंटरनेट डाटा दिया जाता है व इसके साथी ही आपको 38 रूपए का talktime भी मिलता है जिसकी वैधता 28 दिन की होती है.
149/- Recharge Plan
यह सभी रिचार्ज प्लान में सबसे पॉपुलर माना जाता है व अक्सर अधिकांश लोग इसी रिचार्ज प्लान का चुनाव करते है इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 GB का इंटरनेट भी दिया जाता है और इसके साथ ही आपको इस प्लान में 300 SMS फ्री दिए जाते है जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है.
199/- Recharge Plan
यह रिचार्ज प्लान सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1 GB का इंटरनेट दिया जाता है व इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 sms फ्री में दिए जाते है इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की होती है.
249/- Recharge Plan
अगर आप फोन में इंटरनेट का इस्तमाल करते है तो ऐसे में यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बहुत ही अच्छा है इसमें आपको 1.5GB का इंटरनेट प्रतिदिन दिया जाता है व इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS फ्री में दिए जाते है इस रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की होती है.
299/- Recharge Plan
अगर आपको अधिक इंटरनेट की जरुरत है तो आप इस प्लान को ले सकते है इस प्लान में आपको हर दिन 4 GB का इंटरनेट दिया जाता है जो की अन्य प्लान से कई अधिक है और इसके साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल और 100 फ्री लोकल नॅशनल sms दिए जाते है जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है.
399/- Recharge Plan
अगर आप चाहे तो यह रिचार्ज प्लान भी ले सकते है यह भी एक बहुत ही अच्छा रिचार्ज प्लान है इसमें आपको हर दिन 1.5 GB का इंटरनेट दिया जाता है व इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 लोकल और नॅशनल sms दिए जाते है जिसकी वैधता 56 दिनों की होती है.
449/- Recharge Plan
अगर आप ज्यादा समय के लिए और अधिक इंटरनेट के लिए रिचार्ज करना चाहते है तो आप 449 रूपए का रिचार्ज कर सकते है इस रिचार्ज प्लान में आपको हर दिन 4 GB का इंटरनेट अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 फ्री sms दिए जाते है इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है.
499/- Recharge Plan
यह रिचार्ज प्लान वोडाफोन यूजर के लिए एक बेहतरीन प्लान के रूप में जाना जाता है इस प्लान में आपको हर दिन 1.5 GB इंटरनेट डाटा दिया जाता है व इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कालिंग और हर दिन 100 फ्री sms दिए जाते है इस प्लान की वैधता 70 दिनों की होती है.
599/- Recharge Plan
अगर आप हर महीने रिचार्ज न कर के लम्बे समय के लिए रिचार्ज करना चाहते है तो ऐसे में आप इस प्लान को चुन सकते है इसमें आपको 1.5 GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है व इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS फ्री में दिए जाते है इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की होती है.
699/- Recharge Plan
बार बार रिचार्ज करने की झंझट से आप बचना चाहते है तो ऐसे में आप इस प्लान को चुन सकते है व इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 4 GB इंटरनेट दिया जाता है व इसके साथ ही आपको 100 sms प्रतिदिन दिए जाते है इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होती है.
1499/- Recharge Plan
अगर आप अधिक समय के लिए एक साथ रिचार्ज करना चाहते है तो आप इस प्लान को चुन सकते है व अगर आप इंटरनेट का अधिक इस्तमाल नहीं करते तो आप इस प्लान को चुन सकते है इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कालिंग, 3600 Free SMS और 24 GB का इंटरनेट 365 दिन की वैधता के साथ दिया जाता है.
2399/- Recharge Plan
अगर आप बार बार रिचार्ज करने से छुटकारा पाना चाहते है तो ऐसे में आप यह प्लान चुन सकते है इस प्लान में आपको हर दिन 1.5 GB का इंटरनेट दिया जाता है व अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 फ्री sms दिए जाते है व इस रिचार्ज की वैधता 365 दिन की है जिसका फायदा यह है की एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको सालभर रिचार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Vodafone Data Recharge
अगर आप वोडाफोन में इंटरनेट का इस्तमाल करते है व आप सिर्फ डाटा रिचार्ज करना चाहते है तो इसके लिए आप बताये गए रिचार्ज प्लान को चुन सकते है इसमें आपको केवल डाटा पैक ही मिलेगा व यह रिचार्ज निम्न प्रकार से है.
16/- Recharge Plan
अगर आपको तत्काल इंटरनेट की आवश्यकता है और आपके पास कम पैसे है या आप एक दिन के लिए इंटरनेट लेना चाहते है तो आप 16 रूपए का रिचार्ज कर सकते है इसमें आपको एक दिन के लिए 1 GB का इंटरनेट पैक दिया जाता है जिसकी वैधता 24 घंटो की होती है.
48/- Recharge Plan
यह डाटा पैक बहुत ही पॉपुलर माना गया है इसमें आपको अन्य की तुलना में कम पैसे में वैधता बहुत अच्छी दी जाती है अगर आप 48 का रिचार्ज करते है तो ऐसे में आपको 3 GB का इंटरनेट दिया जाता है जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है.
251/- Recharge Plan
यह प्लान उन लोगो के लिए ज्यादा उपयोगी है जो अपने फोन में इंटरनेट का अधिक इस्तमाल करते है व इस रिचार्ज में आपको 50 GB का इंटरनेट दिया जाता है जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है व इसके साथ ही इस प्लान में आप VI Movie और TV को भी access कर सकते है.
- My Vodafone Call Details और SMS Details कैसे देखे
- ICICI Bank किस देश की है व ICICI के मालिक कौन है पूरी जानकारी
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- घर बैठे किसी का भी Vodafone Number Check कैसे करते हैं
- Vodafone किस देश की कंपनी है व वोडाफोन के मालिक कौन है
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको सभी बेहतरीन Vodafone Recharge Plan के बारे में जानकारी दी है जिससे की आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी रिचार्ज प्लान चुन सकते है व अगर आप रिचार्ज प्लान से जुडी अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.