नमस्कार मित्रो आज हम आपको वोडाफोन नंबर कैसे देखे इसके बारे में बता रहे है अगर आपको अपना वोडाफोन सिम का नंबर पता नहीं है तो आप कई अलग अलग तरीके से अपने वोडाफोन के नंबर पता कर सकते है आज हम आपको इसी से जुडी जानकारी देने वाले है जिससे की आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर पता कर पाएंगे इसके लिए आप हमारा यह पूरा आर्टिकल पढ़े.
अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की वो किस प्रकार से अपने वोडाफोन के नंबर देख सकते है व अपने वोडाफोन के नंबर प्राप्त कर सकते है जिसके कारन लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था व रिचार्ज करते वक्त या किसी को नंबर देते वक्त अगर हमे अपने नंबर पता न हो तो ऐसे में हमे काफी समस्या हो सकती है पर हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर पता कर सकते है.
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- घर बैठे किसी का भी Vodafone Number Check कैसे करते हैं
- Videocon किस देश की कंपनी है व Videocon के मालिक कौन है
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस किस देश की कंपनी है व इसके मालिक कौन है
- Vodafone किस देश की कंपनी है व वोडाफोन के मालिक कौन है
वोडाफोन नंबर कैसे देखे
अगर आप अपने वोडाफोन के नंबर देखना चाहते है तो कई अलग अलग तरीके से अपने वोडाफोन के नंबर पता कर सकते है व हम आपको कई तरीको के बारे में बता रहे है उसकी मदद से आप अपने फोन नंबर पता कर सकते है इसके लिए आप हमारे बताये गए तरीके को follow करें.
USSD से वोडाफोन नंबर कैसे देखे
अगर आप चाहे तो USSD की मदद से भी बहुत ही आसानी से अपने वोडाफोन के नंबर प्राप्त कर सकते है इसके लिए कंपनी ने कई प्रकार के अलग अलग USSD code जारी किये है जिसकी मदद से आप अपने नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको निम्न USSD का इस्तमाल करना है.
- *111#
- *111*2#
- *555#
- *777*0#
- *555*0#
इन USSD को आप अपने फोन में डायलपैड में डायल करें इसके बाद आपके फोन में एक पॉपअप दिखाई देगा व उसमे आपको आपके वोडाफोन नंबर दिखाई देंगे व इसके साथ ही आपको अपने नंबर के साथ बैलेंस आदि के बारे में भी जानकारी दिखाई देगी जिसके कारण लोग अक्सर अपने फोन में बैलेंस देखने के लिए इन USSD का इस्तमाल करते है.
VI App से Vodafone नंबर कैसे पता करे
अगर आप चाहे तो वोडाफोन के ऑफिसियल app की मदद से भी अपने वोडाफोन के नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जिससे की आप आसानी से अपने नंबर पता कर पाएंगे.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में वोडाफोन का VI App डाउनलोड कर के install कर लेना है.
- अब आप इस app को खोले व आपको अपने नंबर पता नहीं है तो आप वोडाफोन में इंटरनेट कनेक्शन on रखे ताकि आटोमेटिक यह app आपके नंबर डिटेक्ट कर सके.
- अब इसमें OTP माँगा जाता है व इसके बाद यह OTP को automatic detect कर लेता है इसके बाद आपके फोन में यह app आटोमेटिक लॉगिन हो जाता है.
- जब लॉगिन हो जाता है तो इसके बाद आप कभी भी अपने नंबर देखना चाहे तब आप इस app को open कर ले उसके बाद आपको app में ही मोबाइल नंबर दिखाई देंगे.
इस तरीके से आप VI app की मदद से भी बहुत ही आसानी से अपने नंबर पता कर पाएंगे व इसमें आप एक बार लॉगिन हो जाते है तो इसके बाद आपको आप जब भी अपने नंबर देखना चाहे तब आप इस app को open कर ले व उसमे आपको आपके नंबर दिखाई देंगे.
कॉल करके नंबर पता करना
अक्सर बहुत से लोग अपने फोन के नंबर पता करने के लिए इसी तरीके का इस्तमाल करते है अगर आपके फोन में बैलेंस है तो आपको अपने फोन से अपने परिवार के किसी नंबर या मित्र के नंबर पर कॉल करना है इसके बाद उस व्यक्ति से अपने नंबर पूछेंगे तो वो आपको आपका नंबर बता देगा इस प्रकार से आप बहुत ही आसनी से अपने नंबर पता कर सकते है.
- Airtel Validity Recharge कैसे करें व Airtel Validity Pack कैसे देखे
- Jio कंपनी के मालिक कौन है व जिओ किस देश की कंपनी है
- Jio Balance Check कैसे करे व Jio Balance देखने के 4 तरीके
- IDEA कस्टमर केयर से बात करने के नंबर कौनसे है
- My Vodafone Call Details और SMS Details कैसे देखे
इस आर्टिकल में हमने आपको वोडाफोन नंबर कैसे देखे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित आप किसी भी तरह का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.