नमस्कार मित्रो आज हम आपको Vodafone Net Speed Kaise Badhaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप एक वोडाफ़ोन यूजर है और आपके वोडाफ़ोन सिम मे इन्टरनेट काफी ज्यादा स्लो चलता है तो ऐसे में हमारे बताये गये तरीके आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकते है इसमें हम आपको जो तरीका बताने वाले है उस्ससे आपको अपने वोडाफोन सिम में 30 MBPS तक की नेट स्पीड आराम से देखने के लिए मिल जाती है.

Vodafone Net Speed Kaise Badhaye

अगर आपको वोडाफोन सिम में स्लो इन्टरनेट का सामना करना पड़ रहा है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है जिसकी वजह से आपके फोन में स्लो इन्टरनेट चलता है लेकिन आप चाहे तो इसे कुछ सेटिंग को अपने फोन में Apply करने के बाद आपके फोन की नेट स्पीड को काफी हद तक बढा सकते है अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Vodafone Net Speed Kaise Badhaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Vodafone Net Speed Kaise Badhaye

वोडाफ़ोन में बेहतर इन्टरनेट स्पीड पाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी वोडाफोन सिम अपने फोन के पहले स्लॉट में डाल देनी है क्युकी दुसरे स्लो में डाली गयी सिम से इन्टरनेट काफी ज्यादा स्लो चलता है ऐसे में आप पहले स्लॉट में अपनी सिम डाल देते है तो इसके बाद आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड पहले की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर हो जाती है जब आप अपनी सिम को पहले स्लॉट में डालते है तो इसके बाद आपको कुछ अन्य सेटिंग भी करनी होती है तभी आपको वोडाफ़ोन सिम में अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है.

Vodafone Ultra Fast Net APN Setting

वोडाफ़ोन सिम में आप अपनी APN सेटिंग को बदलकर भी अपने नेट की स्पीड बढ़ा सकते है अक्सर ज्यादातर लोग इसी तरीके से अपने इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाते है अगर आप अपने फोन में APN सेटिंग को बदल देते है तो इसके बाद आपके फोन में इन्टरनेट पहले से कई गुना फ़ास्ट हो जाता है और आपके फोन में Download करने की स्पीड भी कई गुना तक बढ़ जाती है.

अगर आप APN सेटिंग से अपने फोन में इन्टरनेट स्पीड बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग ओपन करनी है इसके बाद आपको इसमें Data Network का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको फोन के सिम कार्ड दिखाई देंगे उसमे आपको वोडाफोन सेलेक्ट करना है इतना करने के बाद आपको APN का आप्शन दिखाई देगा उसमे आप Create APN पर क्लिक करे अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको यह सेटिंग अप्लाई करनी है.

  • Name: Vodafone Ultra Fast Net
  • APN: www
  • Proxy: Blank
  • Port: Blank
  • Username: Blank
  • Password: Blank
  • Server: www.google.com
  • MMSC: Blank
  • MMS Proxy: Blank
  • MMS Port: 80
  • MCC: 404
  • MNC: 10
  • APN Protocol: IPV4 / IPV6
  • Authentication Type: No Changes
  • APN Type: mms
  • APN Protocol: IPv4
  • APN Roaming Protocol: IPv4
  • Bearer: LTE

जब आप अपने फोन में यह APN सेटिंग रख लेते है तो इसके बाद आपके फोन में Vodafone Ultra Fast Net की APN सेटिंग दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना फोन एक बार Restart कर लेना है इसके बाद आप देखगे की आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड पहले से कई गुना तक बढ़ चुकी होगी.

बैकग्राउंड एप्लीकेशन बंद करें

अक्सर हम अपने फोन में कई तरह के एप्लीकेशन इनस्टॉल कर देते है यह सभी एप्लीकेशन हमारे फोन के बैकग्राउंड में Run होते रहते है इसके कारण आपके फोन का इन्टरनेट काफी ज्यादा खर्च होता है और आपका इन्टरनेट काफी ज्यादा स्लो चलने लगता है ऐसे में आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है इसके बाद आपको इसमें एप्लीकेशन का आप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

अब आपके सामने फोन में सभी इनस्टॉल एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी आपको एक एक करके सभी एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है और सभी एप्लीकेशन में Background Run वाले विकल्प को डिसएबल कर देना है इससे आपके फोन में चलने वाले बैकग्राउंड एप्लीकेशन बंद हो जाते है और आपका इन्टरनेट उन एप्लीकेशन पर फालतू में खर्च नही होता इससे आपको अपने फोन में काफी अच्छी इन्टरनेट स्पीड देखने के लिए मिल जाती है.

फालतू एप्लीकेशन Uninstall करें

अगर आपने अपने फोन में बहुत सारे फालतू एप्लीकेशन इंस्टाल किया हुए है तो इससे आपके फोन का पर्फोर्मांस काफी ज्यादा ख़राब हो सकता है और आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड भी काफी ज्यादा स्लो हो सकती है ऐसे में आपको अपने फोन से सभी फालतू एप्लीकेशन को एक एक करके Uninstall कर देना चाहिए और आप जिन एप्लीकेशन का इस्तमाल नहीं करते उन्हें भी आप अपने फोन से डिलीट कर दे.

अगर आप इस प्रोसेस को फॉलो करते है तो आपके फोन का स्पेस काफी ज्यादा खली हो जाता है आपका फोन काफी फ़ास्ट वर्क करता है और आपके फोन की बैटरी भी पहले की तुलन में काफी ज्यादा चलती है इसके साथ ही आपके वोडाफोन सिम में इन्टरनेट भी काफी अच्छी स्पीड में चलता है.

अपने सिम को 4G में अपग्रेड करें

अगर आपके पास काफी पुरानी सिम है तो संभावित रूप से वो सिम 3G में हो सकती है ऐसे में आपको लाख कोशिश के बाद भी अच्छा इन्टरनेट स्पीड देखने के लिए नही मिलेगा इसलिए आपको अपनी सिम अपग्रेड करनी आवश्यक है अगर आपके पास 4G डिवाइस है तो आप अपनी सिम को 4G  में अपग्रेड करवा ले और अगर आपके पास 5G डिवाइस है तो आप अपनी सिम को 5G में अपग्रेड करवा ले.

जैसे ही आप अपनी सिम को अपग्रेड करते है तो इसके बाद आपको अपने सिम में पहले से कई गुना तक ज्यादा बेहतर स्पीड देखने के लिए मिल जाती है और आप अपने फोन में वोडाफ़ोन का इन्टरनेट काफी फ़ास्ट चलने लग जाता है यह तरीका अक्सर हर एक वोडाफ़ोन यूजर के फोन में सही तरीके से कार्य करता है.

हॉटस्पॉट को हमेशा ऑफ रखे

अगर आप अपने फोन में हॉटस्पॉट को ऑन रखते है तो इसे दुसरे लोग भी आपके इन्टरनेट का इस्तमाल करने लग जाते है जिसके कारण आपको अपने फोन में बहुत ही स्लो इन्टरनेट स्पीड देखने के लिए मिलती है और आपके फोन का डाटा भी बहुत ही जल्दी खर्च हो जाता है ऐसे में आपको आवश्यकता न होने पर अपने फोन के हॉटस्पॉट को बंद रखना चाहिए और अगर आप अपने फोन में हॉटस्पॉट को ऑन रखते है तो उसमे कोई Strong Password सेट करके रखे ताकि कोई भी आपके हॉटस्पॉट का गलत इस्तमाल न कर सके.

एप्लीकेशन को अपडेट करें

अगर आपने लम्बे समय से अपने फोन को अपडेट नही किया है या अपने एप्लीकेशन को अपडेट नही किया है तो इसके कारण भी आपको स्लो इन्टरनेट की समस्या का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में आप जिस एप्लीकेशन से इन्टरनेट चलाते है उसे अपडेट करना आवश्यक है इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाये इसके बाद आपको उसमे 3 डॉट्स दिखाई देंगे आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

अब आपके समाने अपडेट का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने वो सभी एप्लीकेशन आ जायेगे जिनके अपडेट आये हुए होगे उसमे आप जिस एप्लीकेशन को अपडेट करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करें और आप चाहे तो Update All के ऊपर क्लिक करके सभी एप्लीकेशन को एक साथ अपने फोन में अपडेट कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Vodafone Net Speed Kaise Badhaye इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें