नमस्कार मित्रो आज हम आपको Vodafone Ko Jio Me Port Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आप एक वोडाफ़ोन यूजर है और आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते है तो आप बेहद ही आसानी से मात्र एक क्लिक में अपनी सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.
हाल में कई लोगो को अपने वोडाफोन सिम में इन्टनेट और नेटवर्क से जुडी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण वो अपनी सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते है लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नही होती की हम अपनी सिम को जिओ में पोर्ट कैसे कर सकते है इसके कारण कई लोगो को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते है तो Vodafone Ko Jio Me Port Kaise Kare यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.
- Jio Phone Update Kaise Kare: Jio Software Update कैसे करें मात्र 1 क्लिक में
- Jio Sim से जुड़ी सभी प्रकार की Problem को 1 क्लिक में Fix कैसे करें: बहुत ही आसानी से
- Jio Balance Check Kaise Kare: जिओ सिम में बैलेंस चेक करने के 4 सबसे आसान तरीके
- Jio APN Setting Kaise Kare: Jio Sim Ultra Fast Internet Setting
- Jio Phone Update Kaise Kare: Jio Software Update कैसे करें मात्र 1 क्लिक में
Vodafone Ko Jio Me Port Kaise
पहले के समय में लोगो को अपनी सिम पोर्ट करने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन हाल में सिम को पोर्ट करने की प्रोसेस को काफी ज्यादा आसान कर दिया गया है इसलिए हाल में कोई भी व्यक्ति अपनी सिम को पोर्ट करना चाहे तो मात्र 2 मिनिट में अपनी सिम को वोडाफोन से जिओ में पोर्ट करवा सकता है.
अगर आप अपनी वोडाफ़ोन सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरुरत नहीं पडती आप बिलकुल फ्री में अपनी सिम को किसी भी दूसरी कंपनी में पोर्ट कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है इस तरीके को अपनाकर आप घर बैठे अपनी सिम को पोर्ट कर सकते है.
सिम पोर्ट का मैसेज करें
अपनी सिम को पोर्ट करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी वोडाफ़ोन सिम से PORT <10-अंकीय मोबाइल नंबर> लिखकर इस मैसेज को 1900 पर सेंड कर दे इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक यूनिक UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) प्राप्त होगा जो कुछ अवधि के लिए वैध होता है इसकी एक्सपायरी डेट आपको इसी मैसेज में देखने के लिए मिल जाती है.
अपनी सिम को पोर्ट करने के लिए कॉड एक्सपायर होने से पहले आपको जिओ सिम के लिए आवेदन करना है अगर यह कॉड एक्सपायर हो जाता है तो घबराने की जरुरत नहीं है आप दुबारा से यही मैसेज भेजकर नया UPC कोड प्राप्त कर सकते है एवं इस मैसेज को सेंड करने के लिए आपके सिम में थोडा बहुत बैलेंस होना आवश्यक है तभी आप अपने नंबर से मैसेज सेंड कर पायेगे.
जिओ रिटेलर से संपर्क करें
जब आपको UPC कोड प्राप्त होता है तो इसके बाद आपको अपने नजदीकी किसी भी जिओ रिटेलर से संपर्क करना होगा एवं आप जब भी जिओ रिटेलर के पास जाते है तो अपना आधार कार्ड साथ में जरुर ले जाये इसके बाद आपको उन्हें अपनी सिम पोर्ट करने के लिए कहना है.
अब जिओ रिटेलर आपकी सिम को पोर्ट करने की प्रोसेस को शुरू करेगा एवं आपको UPC कोड के बारे में पूछेगा तो आप जिओ रिटेलर को वो कॉड बता दे जो आपको मैसेज में प्राप्त हुआ था इसके बाद जिओ रिटेलर कुछ आवश्यक वेरिफिकेशन करेगा और सिम पोर्ट करने की प्रोसेस को पूरा करेगा.
जिओ सिम प्राप्त करें
जब जिओ रिटेलर आपकी सिम को पोर्ट करने की प्रोसेस को पूरा कर लेता है तो इसके बाद आप जिओ रिटेलर से नयी जिओ सिम प्राप्त कर ले एवं उसे आप अपने जिओ सपोर्ट करने वाले फोन में Insert कर दे इसके बाद आपकी सिम को शुरू होने में 24 घंटे से लेकर 7 दिन तक का समय लग सकता है इसलिए आपको सिम Activate होने तक का इंतज़ार करना होगा.
जब आपकी सिम Activate हो जाती है तो इसके बाद आपकी वोडाफोन सिम का नेटवर्क चला जायेगा और अपने जो नयी जिओ सिम प्राप्त की है उस सिम में नेटवर्क आ जायेगा अब आप उस सिम से किसी भी व्यक्ति को फोन लगाकर देख सकते है की आपकी सिम शुरू हुई है या नहीं इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपनी वोडाफोन सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते है.
Vodafone को Jio में पोर्ट करने के लिए आवश्यकता
अगर आप अपनी Vodafone सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक चीजो की जरुरत पड़ती है तभी आप अपनी सिम को आसानी से पोर्ट कर सकते है इसके लिए आपके पास निम्न प्रकार की चीजे होनी आवश्यक है.
- सबसे पहले तो आपके पास वो Vodafone की सिम होनी चाहिए जिसको आप पोर्ट करना चाहते है.
- आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए जिसके द्वारा आप मैसेज भेज सके.
- आपकी Vodafone सिम कम से कम 90 दिन पुरानी होनी आवश्यक है.
- अगर आपके पास पोस्टपेड सिम है तो आपका कोई बिल बकाया नहीं होना चाहिए.
- आपने Vodafone की सिम लेते वक्त जो डॉक्यूमेंट इस्तमाल किये थे वो डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए.
- जिस व्यक्ति के नाम पर Vodafone सिम ली गयी थी वो व्यक्ति ही सिम को पोर्ट करने के लिए आवेदन कर सकता है.
निम्न बातो को ध्यान में रखकर ही आप सिम पोर्ट करने के लिए आवेदन करे ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और आप बहुत ही आसानी से अपनी सिम को पोर्ट कर सके एवं इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए आप जिओ रिटेलर से संपर्क कर सकते है.
Vodafone को जिओ में पोर्ट करने का चार्ज
सामान्यत सिम को पोर्ट करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नही होती आप फ्री में अपनी सिम को पोर्ट करवा सकते है लेकिन आप जब Vodafone से पोर्ट करने के लिए मैसेज भेजते है तो उसका शुल्क 1 रूपए से लेकर 5 रूपए तक लगता है वो शुल्क आपको देना होता है एवं कई रिटेलर सिम को पोर्ट करने के लिए थोडा बहुत चार्ज भी लेते है तो अगर आप रिटेलर से सिम पोर्ट करते है तो आपको थोड़े पैसे देने पड़ सकते है वही अगर आप कंपनी से सिम पोर्ट करते है तो आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना पड़ेगा.
Vodafone से जिओ में पोर्ट करने में कितने दिन लगते हैं?
अक्सर जब लोग अपनी सिम को पोर्ट करते है तो उनके मन में इस प्रकार का ख्याल जरुर आता है की उन्होंने जो सिम पोर्ट की है उसे एक्टिवेट होने में कितना समय लगेगा और कब वो अपने नयी सिम का इस्तमाल कर पायेगे तो हम आपको बता दे की आपकी सिम पूरी तरह से पोर्ट होने में और एक्टिवेट होने में अधिकतम 7 दिन तक का समय लग सकता है.
लेकिन सामान्यता ज्यादातर मामलों में आपकी सिम 3 से 4 दिन के भीतर शुरू हो जाती है और आप अपनी सिम का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है इसलिए सिम पोर्ट करने के बाद आपको 7 दिन तक का इंतज़ार करना चाहिए अगर 7 दिन में आपकी सिम शुरू नहीं होती तो इस स्थिति में आप जिओ रिटेलर से या कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है.
पोर्ट करने से क्या फायदा है
अगर आप अपनी सिम को पोर्ट करते है तो इसके कई अलग अलग फायदे होते है अगर आपके Vodafone सिम में नेटवर्क की समस्या आ रही है तो वो समस्या सिम को पोर्ट करने के बाद दूर हो जाती है वही अगर आपके गाँव या घर में Vodafone की सिम में इन्टरनेट सही तरह से नहीं चल रहा है तो इस स्थिति में आप अपनी सिम को जिओ से पोर्ट कर सकते है इसके बाद आपको आपको जिओ का नेटवर्क मिल जायेगा इससे आपको ज्यादा फ़ास्ट इन्टरनेट देखने के लिए मिल सकता है.
कई लोगो को ऐसा लगता है की Vodafone की सिम में इतने अच्छे अच्छे ऑफर नहीं आते और इसके रिचार्ज जिओ की तुलना में थोड़े महंगे होते है ऐसे में अगर आप अपने पुराने नंबर में जिओ ऑफर का मजा लेना चाहते है तो आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते है इसके साथ ही आपको सिम पोर्ट करने के बाद Jio Cinema, Jio TV जैसे बेहतरीन एप्लीकेशन फ्री में इस्तमाल करने के लिए मिल जायेगे.
- MY JIO LOGIN कैसे करें: JIO ACCOUNT कैसे बनाये: मात्र 2 मिनिट में
- Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare: बहुत ही आसान तरीके से
- Jio Phone Me Number Block Kaise Kare: 1 क्लिक में कोई भी नंबर ब्लॉक करें
- Sapne Me Gadi Chalana – सपने में गाडी चलाने के फायदे और नुकसान
- Jio Customer Care Number: जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें?
इस आर्टिकल में हमने आपको Vodafone Ko Jio Me Port Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.