नमस्कार मित्रो आज हम आपको Vodafone DND Activation कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है अक्सर आपने देखा होगा की कई बार हमारे फोन पर कंपनी से कई तरह के अलग अलग कॉल और मैसेज आते है जो हमारे किसी भी काम के नहीं होते एवं इसके कारण हमे काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में आप चाहे तो इसे बेहद ही आसानी से बंद कर सकते है इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.

Vodafone DND Activation

अगर आपके फोन पर बार बार कंपनी के कॉल या मैसेज आते है और आप इन्हें बंद करना चाहते है तो आप DND सर्विस की मदद से बहुत ही आसानी से फालतू के सभी कॉल और मैसेज  को ब्लाक कर सकते है इसके लिए आपको अपने नंबर पर DND सेवा को एक्टिवेट करना होता है अगर आपको DND के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप Vodafone DND Activation कैसे करें यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

Vodafone DND Activation कैसे करें

वोदफोने में DND Activation एक्टिवेट करने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान रखी गयी है इसमें आप एक कॉल या मैसेज के द्वारा DND Activation कर सकते है इसको एक्टिवेट कैसे करते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको DND क्या होता है इसके बारे में बता रहे है DND का Full Form DO NOT DISTURB होता है जिसका हिंदी में अर्थ होता है की परेशान न करें.

अक्सर हर कई बार कंपनी अपने प्रमोशन के लिए या कस्टमर को किसी प्रकार की सर्विस या ऑफर बताने के लिए कॉल करती रहती है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है इसका मुख्य कारण यही है की कंपनी एक दिन में सैकड़ो बार कॉल कर लेनी है एवं किसी भी वक्त कंपनी के कॉल हमारे फोन पर आ जाते है जिसके कारण हम काफी ज्यादा डिस्टर्ब होते है.

अक्सर कई लोग अपने फोन में इस प्रकार के कॉल से बचने के लिए अलग अलग तरह के एप्लीकेशन का इस्तमाल करते है लेकिन अब आप बिना किसी एप्लीकेशन का इस्तमाल किये भी आसानी से अपने फोन में आने वाले सभी प्रकार के प्रमोशन कॉल को ब्लाक कर सकते है इसके लिए सरकार के द्वारा DND सेवा को लांच किया गया है जो भी व्यक्ति अपने फोन में आने वाले फालतू कॉल या मैसेज को ब्लाक करना चाहता है वो अपने फोन में DND सेवा को एक्टिवेट कर सकता है इसके बाद आपके फोन में किसी भी प्रकार का फालतू कॉल या मैसेज नहीं आएगा.

DND Service Activate करने का तरीका

DND Service को एक्टिवेट करने की प्रोसेस बहुत ही ज्यादा आसान रखी गयी है अगर आप अपने फोन में इसे एक्टिवेट करना चाहते है तो आप मात्र एक कॉल या मैसेज के माध्यम से इसे एक्टिवेट कर सकते है एवं एक बार आप इस सेवा को एक्टिवेट कर लेते है तो इसके बाद जब तक आप खुद से इस सेवा को बंद नही कर देते तब तक यह आपके फोन में एक्टिवेट रहती है और आपके फोन में किसी भी प्रकार के प्रमोशन कॉल आदि नहीं आते अगर आप इसे एक्टिवेट करने की सोच रहे है तो इसके लिए आप हमारे बताये गये निम्न तरीके को अपना सकते है.

अगर अप पूरी तरह से अपने फोन में DND Service को एक्टिवेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करना है इसके बाद आपको अपने फोन में “START 0” लिखकर  इसे 1909 पर सेंड कर देना है जैसे ही आप इस मैसेज को सेंड करते है तो इसके बाद आपके फोन में आने वाले सभी प्रकार के प्रमोशन कॉल और मैसेज एकसाथ बंद हो जाते है इसके बाद आपको किसी भी प्रकार का प्रमोशन कॉल आदि प्राप्त नही होगा.

इंश्योरेंस, फाइनेंसियल से जुड़े कॉल बंद करना

अगर आपके फोन में पर बार बार इंश्योरेंस, फाइनेंसियल प्रोडक्ट, क्रेडिट कार्ड आदि से जुड़े कॉल या मैसेज आते है तो उन्हें भी आप बेहद ही आसानी से ब्लाक कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में मेसेज बॉक्स ओपन करना है इसके बाद आप इसमें “START 1”  लिखकर  इस मैसेज को 1909 पर सेंड कर दे इससे आपके फोन में आने वाले सभी प्रकार के इंश्योरेंस, फाइनेंसियल प्रोडक्ट, क्रेडिट कार्ड से जुड़े कॉल और मैसेज ब्लाक हो जाते है एवं ध्यान रखे की इस सेवा को बंद करने के बाद भी आपको OTP से जुड़े मैसेज प्राप्त होते रहेगे.

रियल स्टेट से जुडी कॉल बंद करना

अगर आपके फोन में पर रियल स्टेट से जुड़े कॉल या मैसेज आते है और आप इन्हें ब्लाक करना चाहते है  तो उन्हें भी आप बेहद ही आसानी से ब्लाक कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में मेसेज बॉक्स ओपन करना है इसके बाद आप इसमें “START 2”  लिखकर  इस मैसेज को 1909 पर सेंड कर दे इससे आपके फोन में आने वाले सभी प्रकार के रियल स्टेट कॉल और मैसेज बंद हो जाते है एवं ध्यान रखे की इस मैसेज से आपके फोन में केवल रियल स्टेट के कॉल ही बांध होगे.

एजुकेशन से जुडी कॉल बंद करना

अगर आपको एजुकेशन से जुडी किसी भी प्रकार की कॉल आ रही है जिससे आपको काफी ज्यादा परेशानी हो रही है तो इसे आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में बंद कर सकते है एजुकेशन से जुडी कॉल को बंद करने के लिए आपको अपने फोन में एक मैसेज लिखना होगा इसके लिए आप अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करे इसके बाद आप इसमें “START 3” लिखकर इसे 1909 पर सेंड कर दे इससे आपके फोन पर आने वाले सभी प्रकार के एजुकेशन कॉल एकसाथ बांध हो जाते है.

हेल्थ सर्विस से जुडी कॉल बंद करना

अगर आपको कंपनी के द्वारा हेल्थ सर्विस से जुड़े बहुत ज्यादा कॉल प्राप्त हो रहे है एवं आप हेल्थ सर्विस से जुड़े कॉल को अपने फोन में बंद करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करे इसके बाद आप इसमें   “START 4 लिखकर इसे 1909 पर सेंड कर दे जैसे ही अप इस मैसेज को सेंड करते है तो इसके बाद आपके फोन पर आने वाले सभी प्रकार के हेल्थ सर्विस कॉल एकसाथ बंद हो जाते है एवं इसके बाद आपको हेल्थ सर्विस से जुडा किसी भी प्रकार का मैसेज आदि भी प्राप्त नही होगा.

ऑटोमोबाइल्स से जुडी कॉल बंद करना

किसी भी व्यक्ति को अपने फोन के ऑटोमोबाइल्स से जुड़े कॉल या मैसेज आ रहे है तो इन्हें ब्लाक करना काफी ज्यादा आसान होता है इन्हें ब्लोक करके के लिए आपको अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करना है इसके बाद आप अपने फोन में “START 5 ”  लिखकर इसे आप 1909 पर सेंड कर दे जैसे ही आप इसे सेंड करते है तो इसके बाद आपके फोन पर आने वाले सभी प्रकार के ऑटोमोबाइल्स से जुड़े कॉल या मैसेज आने बंद हो जाते है इसके बाद आपको किसी भी प्रकार का ऑटोमोबाइल्स से जुड़ा कॉल प्राप्त नही होगा.

कम्युनिकेशन, ब्राडकास्टिंग से जुडी कॉल बंद करना

अगर आपके फ़ोन पर बार बार कम्युनिकेशन, ब्राडकास्टिंग, एंटरटेनमेंट आदि से जुड़े किसी भी प्रकार के कॉल या मैसेज आ रहे है और आप इन्हें अपमे फोन में बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करना है इसके बाद आप इसमें “START 6” लिखकर इस मैसेज को 1909  पर सेंड कर दे इससे आपके फोन में आने वाले सभी प्रकार के कम्युनिकेशन, ब्राडकास्टिंग, एंटरटेनमेंट  से जुड़े कॉल और मैसेज एकसाथ बंद हो जाते है एवं आपको कभी भी कम्युनिकेशन, ब्राडकास्टिंग, एंटरटेनमेंट से जुडा कॉल प्राप्त नही होगा.

ट्यूरिज़्म से जुडी कॉल बंद करना

अगर आपके नंबर पर ट्यूरिज़्म सर्विस से जुडा किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज आता है और आप इसे ब्लाक करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से ट्यूरिज़्म से जुड़े कॉल या मैसेज को अपने फोन में बंद कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करना है इसके बाद आप इसमें START 7” लिखकर इसे 1909 पर सेंड कर दे इससे आपके फोन में आने वाला सभी प्रकार के ट्यूरिज़्म सर्विस से जुड़े कॉल ब्लाक हो जाते है.

DND Service Deactivate कैसे करें

अगर आपने DND Service  को एक्टिवेट किया हुआ है और आप किसी कारणवश अपने फोन में DND Service Deactivate करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में DND Service Deactivate कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करना हो इसके बाद आपको इसमें STOP लिखकर इसे 1909 पर सेंड कर देना है इससे आपके फोन में DND Service Deactivate हो जाती है.

अगर आप आप अपने फोन में DND Service Deactivate करते है तो इसके बाद आपके फ़ोन में दुबारा से कंपनी के प्रमोशन कॉल और मैसेज आना शुरू हो जाते है एवं यह सर्विस बिलकुल निशुल्क होती है इसमें आप बिना कोई पैसे खर्च किये DND Service को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते है एवं एक बात ध्यान रखे की एक बार आप अपने फोन में DND Service को एक्टिवेट करते है तो इसके बाद आप 3 महीने तक इसे डीएक्टिवेट नहीं कर सकते लेकिन जब आपके 3 महीने पुरे हो जाते है तो इसके बाद आप हमारे बताये गये तरीके से इसे डीएक्टिवेट कर सकते है.

DND Vodafone से जुडी रोचक जानकारी

अक्सर कई लोगो को DND Service के बारे में अधिक जानकारी नही होती ऐसे में हम आपको इससे जुडी कुछ खास बाते बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है हम आपको DND Service  से जुडी कुछ खास बाते बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • जब आप DND Service को Activate करते है तो इसके बाद इसे एक्टिवेट होने में 3 दिन से लेकर 7 दिन का समय लग सकता है.
  • जब आप DND Service एक्टिवेट करते है तो इसके बाद आपके नंबर पर DND Service पूरी तरह से एक्टिवेट नहीं हो जाती तब तक आपको प्रमोशन कॉल आदि प्राप्त होते रहेगे.
  • DND Service बिलकुल निशुल्क है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता इसे आप बिलकुल फ्री में अपने फोन में एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते है.
  • एक बार आप DND Service को अपने फोन में Activate कर लेते है तो उसके बाद आप इसे 3 महीने तक उसे Deactivate नहीं कर सकते
  • DND Service Activate करने के बाद आपके बैंक से मिलने वाले जरूरी मैसेज, किसी भी प्रकार के OTP, या कॉल आदि बंद नहीं होगे वो आपको पहले की तरह ही प्राप्त होते रहेगे.

आपको निम्न बाते ध्यान में रखकर ही DND Service का इस्तमाल करना चाहिए ताकि आप इसका सही प्रकार से इस्तमाल कर सके और आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का समाना न करना पडे अगर आप इसका सही तरके से इस्तमाल करते है तो इससे आपको कई प्रकार के लाभ देखने के लिए मिल सकते है.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको Vodafone DND Activation कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है इस तरीके से आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से DND सेवा को activate या deactivate कर सकते है अगर आप इससे जुड़ा अन्य किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें