नमस्कार मित्रो आज हम आपको VidMate App डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आपने कई बार VidMate के बारे में सुना होगा क्युकी यह विडियो डाउनलोड करने का सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन माना जाता है इसकी मदद से आप कोई भी एप्लीकेशन बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
अगर आपको अपने फोन में किसी भी प्रकार का विडियो डाउनलोड करना है तो आप अपने फोन में VidMate App को डाउनलोड कर सकते है इस एप्लीकेशन में आपको हर तरह के विडियो बिलकुल फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है एवं इसकी मदद से आप किसी भी विडियो को MP3 में भी डाउनलोड कर सकते है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए VidMate App डाउनलोड कैसे करें यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Google Se Paise Kaise Kamaye? हर दिन कमाओ 10 हजार रूपए
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye? रोज कमाओ 1 हजार रूपए
- Paise Kamane Wala App : हर दिन मोबाइल से कमाओ 5000/- रूपए
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye? हर दिन कमाओ 10 हजार रूपए
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye? प्रतिदिन 10,000/- रूपए कमाओ
VidMate App डाउनलोड कैसे करें
VidMate को डाउनलोड करने के कई अलग अलग तरीके होते है हालांकि ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता एवं हम आपको बता दे की यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगा इसलिए इस एप्लीकेशन को आप केवल गूगल की मदद से ही डाउनलोड कर सकते है इसको डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है इसके लिए आप हमारे बताये गये इस तरीके को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोंन में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आप इसमें VidMate APK Download लिखकर सर्च करें इसके बाद आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमें VidMate से जुडी कुछ जानकारी दिखाई देगी उसे आप ध्यान से देख ले एवं इसमें आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इतना करते ही VidMate एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाता है अगर आपका इन्टरनेट slow है तो इसे डाउनलोड होने में कुछ समय लग सकता है.
- इसके बाद जब यह डाउनलोड हो जाता है तो आपको अपने फोन में फाइल मेनेजर ओपन करना है इसके बाद आपको डाउनलोड के फोल्डर में जाना है और VidMate के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपसे कुछ जरुरी परमिशन मांगी जाएगी इसमें आपसे मांगी गयी सभी परमिशन आपको allow कर देनी है और इसके बाद आप इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर ले.
जब आप इसको अपने फोन में इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन को ओपन करके किसी भी विडियो को VidMate के द्वारा डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन देख सके है इस तरीके से VidMate को डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान और सुरक्षित होता है.
गूगल ड्राइव से VidMate डाउनलोड करना
अगर आप चाहे तो गूगल ड्राइव की मदद से भी VidMate को डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है इसके बाद आपको इसमें VidMate Download Google Drive लिखकर सर्च करना है अब आपके सामने कई सारे विकल्प आएगा उसमे से आपको सबसे पहली लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है.
अब आप गूगल ड्राइव के पेज पर पहुँच जायेगे वहां पर आपको ऊपर डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके फोन में VidMate डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा जब या आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है तो इसके बाद आप अपने फोन में फाइल मेनेजर ओपन करे और डाउनलोड के फोल्डर में जाकर VidMate को अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.
VidMate अपडेट कैसे करें
अगर आपने VidMate डाउनलोड किये हुए काफी टाइम हो गया है और आपने इसे अब तक अपडेट नही किया है तो पुराने वर्जन में आपको कई तरह की समस्या देखने के लिए मिल सकती है इसलिए समय समय पर आपको अपने VidMate एप्लीकेशन को अपडेट करते रहना चाहिए इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर आसानी से VidMate को अपडेट कर सकते है इसके लिए आप यह तरीका अपनाये.
- सबसे पहले आपको अपने फोन से पुराना VidMate डिलीट कर देना है.
- इसके बाद आप गूगल पर जाकर VidMate Latest Version Download लिखकर सर्च करे और सबसे पहली वेबसाइट के ऊपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको हाल में जो लेटेस्ट वर्जन चल रहा है उसका एप्लीकेशन दिखाई देगा इसमें आपको डाउनलोड के ऊपर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद जब यह डाउनलोड हो जाये तो आपको अपने फोन में डाउनलोड के फोल्डर में जाकर डाउनलोड किये गये VidMate को इनस्टॉल कर देना है.
इसके बाद आपके फोन में लेटेस्ट VidMate एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है इस प्रकार से आप कभी भी अपने फोन में VidMate को अपडेट करना चाहे तो इस तरीके को अपनाकर बेहद ही आसानी से VidMate को अपडेट कर सकते है और इसके नए नए फीचर का बिलकुल फ्री में आनंद ले सकते है.
VidMate के फीचर
अगर आप VidMate का इस्तमाल करते है तो इसमें आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर मिल जाते है जिसके कारण ज्यादातर लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है ऐसे में हम आपको इसके कुछ सबसे बेहतरीन और खास फीचर के बारे में बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए यह फीचर निम्न प्रकार से है.
- VidMate में आपको हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, पंजाबी, कन्नड़ आदि कई तरह की भाषा में गाने सुनने के लिए मिल जाते है.
- अगर आपको मूवी देखना पसंद है तो VidMate पर आप अपनी पसंद की कोई भी मूवी बिलकुल फ्री में देख सकते है इसमें आपको नयी फिल्मे और पुरानी फिल्मे बिलकुल फ्री में देखने के लिए मिल जाती है.
- अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के विडियो अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते है तो VidMate की मदद से कोई भी विडियो फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
- इसमें आप किसी भी विडियो को मनचाही क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है एवं आप किसी विडियो को MP3 में डाउनलोड करना चाहे तो भी डाउनलोड कर सकते है.
- VidMate की मदद से आप किसी भी विडियो को इन्टरनेट से अपने फोन की गैलेरी में डाउनलोड कर सकते है.
- VidMate पर आपको गाने और मूवी के अलावा कई प्रकार के टीवी चैनल जैसे Colors, Star Plus, SAB TV, Sony TV, Zee TV आदि भी देखने के लिए मिल जाते है,
- अगर आप अपने किसी भी दोस्त का WhatsApp स्टेटस डाउनलोड करना चाहते है तो VidMate की मदद से किसी भी स्टेटस को फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
- VidMate पर आपको फनी विडियो देखने का सेक्शन भी दिखाई देता है जिसके ऊपर क्लिक करके आप हंसी मजाक वाले विडियो भी देख सकते है.
इस प्रकार से VidMate में आपको कई तरह के अलग अलग फीचर देखने के लिए मिल जाते है आप इसके सभी फीचर का बिलकुल फ्री में इस्तमाल कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज आदि नही देना पड़ता है पूरी तरह से निशुल्क एप्लीकेशन होता है.
VidMate से YouTube विडियो डाउनलोड कैसे करें
अक्सर ज्यादातर लोग अपने फोन में YouTube विडियो डाउनलोड करने के लिए VidMate का इस्तमाल करते है अगर आप अपने फोन में किसी भी YouTube विडियो को मनचाही क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपना सकते है और किसी भी YouTube विडियो को अपनी फोन गैलेरी में डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले तो आपको अपने फोन में YouTube एप्लीकेशन ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आप इसमें वो विडियो ओपन करे जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते है.
- अब आपको इसमें शेयर का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको शेयर के कई विकल्प मिलेगे उसमे से आपको VidMate के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके फोन में VidMate ओपन हो जायेगा उसमे आपको जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना है उस क्वालिटी का चुनाव कर लेना है.
- इसके बाद अंत में आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके फोन में YouTube विडियो डाउनलोड होने लग जाता है जब आपके फोन में YouTube विडियो डाउनलोड हो जाये तो इसके बाद आप अपने फ़ोन की गैलेरी में जाकर उस विडियो को बेहद ही आसानी से चेक कर सकते है इस प्रकार से आप YouTube से किसी भी सोंग, विडियो, मूवी आदि को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है.
- ATM Se Paise Kaise Nikale? सबसे आसान तरीके से
- Sharechat Se Paise Kaise Kamaye? प्रतिदिन 6000/- रूपए कमाओ
- Online Paise Kaise Kamaye? हर दिन 1000/- रूपए कमाओ
- PayTM Se Paise Kaise Kamaye? हर दिन 1000 रूपए कमाने का तरीका
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? हर दिन 10 हजार रूपए कमाने का तरीका
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको VidMate App डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.