नमसकर मित्रो आज हम आपको VI Ka Balance Kaise Check Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आप VI का सिम कार्ड इस्तमाल करते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित हो सकती है इसमें हम आपको VI का बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है इसके साथ ही हम आपको VI कस्टमर केयर नंबर क्या है इसके बारे में भी बताने वाले है ताकि आप आवश्यकता पड़ने पर कस्टमर केयर से आसानी से संपर्क कर सके.

VI Ka Balance Kaise Check Kare

जैसा की आप जानते है की जब आईडिया का वोडाफ़ोन में विलय हुआ तो इसके बाद वोडाफोन का नाम बदलकर VI कर दिया जिसका अर्थ होता है वोडाफोन आईडिया एवं इन दोनों कंपनी के ग्राहकों को बैलेंस आदि चेक करने के लिए एक ही प्रकार के फीचर उपलब्ध करवाए गये जिसकी मदद से वो अपना बैलेंस चेक कर सके अगर आपको अपना बैलेंस चेक करना है तो इसके लिए VI Ka Balance Kaise Check Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

VI Ka Balance Kaise Check Kare

अगर आप VI का बैलेंस या ऑफर के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए कंपनी के द्वारा कई प्रकार के अलग अलग USSD कोड लांच किये गये है जिसकी मदद से की भी ग्राहक अपने सिम के बैलेंस और ऑफर आदि से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकता है हम आपको सभी USSD कोड के बारे में बता रहे है आप चाहे तो इनका इस्तमाल कर सकते है.

  • VI Account Balance – *99*2#
  • VI Special Offers – *121#
  • VI Data Balance – *111*6*2#
  • VI Delights – *111*1#
  • VI Hello Tunes – 5525 या 54206090

इन सभी USSD की मदद से किसी भी सिम की जानकारी प्राप्त करना काफी ज्यादा आसान होता है एवं इसके द्वारा आप अपने सिम कार्ड से जुडी कई प्रकार की जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस, डाटा बैलेंस, डिजिट्स व हेलो टुन आदि से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

VI USSD Code

अगर आपको अपने VI सिम में किसी भी प्रकार का बैलेंस, वेलिडिटी, सिम कार्ड का नंबर, डाटा बैलेंस आदि से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए भी कंपनी के द्वारा कई प्रकार के USSD कोड जारी किये गये है आप चाहे तो इनका इस्तमाल भी कर सकते है इसके लिए हम आपको सभी प्रकार के USSD कोड बता रहे है जिनका इस्तमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने VI से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको निम्न कोड का इस्तमाल करना होगा.

  • Balance & Validity: *111# / *141#
  • Best Offer: *121#
  • Sim Number Check – *111# / *111*2#
  • Data Balance Check: *111*2*2*1#
  • Credit & Talktime Loan:  *111*3*6#
  • GPRS Internet Settings:  Send Message “ALL” To 144
  • MCI  Miss Call Service: *888*810#
  • Customer Care: 198 / 199 / 9813098130
  • Caller Tune: *567#

यह सभी कोड आप निशुल्क इस्तमाल कर सकते है एवं हमने आपको जो कोड बताये है वो केवल VI में ही सपोर्ट करते है अगर आप VI यूजर है तो ही आप इसका इस्तमाल कर सकते है एवं इसके द्वारा अपनी आवश्यक जानकारी को घर बैठे आसानी से देख सकते है.

Other VI USSD Code

अब हम आपको अन्य कुछ जरुरी USSD कोड के बारे में बता रहे है जिससे की जरुरत पड़ने पर आप इसका इस्तमल कर सके व इसके द्वारा कोई भी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सके.

  • Talktime Validity Check: *111# / *141# / *111*2*1#
  • 2G/3G/4G Internet Check USSD: *111*2*2*1#
  • 2G/3G/4G Internet Check SMS: “DATA Bal” To 144
  • Daily SMS Check: *143#
  • VI Roaming Recharge Offer: *111*5*5#
  • VI Data Recharge Offer Check: *111*5*6#
  • Missed Call Activate: *888*810#
  • VI Language Change: *111*6*1#
  • Nearly VI Store: *111*6*2#

इन USSD के इस्तमाल से आप अपने VI की भाषा बदल सकते है इसके साथ ही आप नजदीकी VI Store का पता कर सकते है व 2G, 3G, 4G का data balance आदि भी देख सकते है इसके अलावा भी कई अलग अलग प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

VI Service & Customer Care

अक्सर कई लोगो को VI सिम में अलग अलग प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है अगर आपको अपने फोन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर अधिकारी के साथ निशुल्क बातचीत कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है इसके लिए हम आपको कस्टमर केयर अधिकारी के नंबर बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • VI Complaint -199 & 198
  • Main Balance से Pack Activation – *444*Pack Amount#
  • Customer Care Helpline: 198
  • VAS Deactivate: 155223
  • Data Activate / Deactivate: 1925
  • Do Not Disturb: 1909
  • Tele-Verification: 59059
  • Mobile Number Portability Helpline: 18001234567

निम्न संपर्क नंबर का इस्तमाल करके आप बेहद ही आसानी से कस्टमर केयर अधिकारी के साथ बातचीत कर सकते है एवं अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है एवं अगर आपको अपने फोन में DND सेवा को शुरू या बंद करना है तो इसके लिए भी हमने आपको नंबर दिए है जिनका इस्तमाल करके आप इस सेवा को अपने फोन में शुरू या बंद कर सकते है.

अगर आप इंटरनेट का इस्तमाल करते हो तो आप play store से VI Store application को भी install कर सकते है व इसके आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते है उसके बाद आप अपने नंबर से जुडी सभी जानकारी इसपर बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन अपने नंबर से जुडी  कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए.

VI क्या है

अगर आप वोडाफोन या आइडिया के पुराने यूजर है तो आपको इसके बारे में पता होगा की पहले ये दोनों कंपनी अलग अलग होने से आपको इनके अलग अलग नेटवर्क दिए जाते थे जैसे की वोडाफोन यूजर को वोडाफोन का नेटवर्क दिया जाता था व आइडिया यूजर को आइडिया का नेटवर्क दिया जाता था पर दोनों के आपस में विलय होने के बाद दोनों कंपनी के यूजर को VI (Vodafone Idea) का नेटवर्क दिया जाता है.

हालांकि इन दोनों कंपनी ने आपस में विलय कर लिया है पर दोनों के यूजर अभी भी पुराने सभी USSD code का इस्तमाल कर के जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही सभी फीचर पहले की तरह ही रखे गए है ताकि इनके यूजर को किसी प्रकार की परेशानी न हो व वो अपने सिम का सही तरीके से इस्तमाल कर सके.

इस आर्टिकल में हमने आपको VI Ka Balance Kaise Check Kare एवं VI Customer care numnber क्या है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी

पिछला लेखLife Main Success Kaise Bane: जीवन के हर कदम में सफलता प्राप्त कैसे करें
अगला लेखSapne Me Dulha Dulhan Dekhna: सपने में दूल्हा देखने के फायदे और नुकसान

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें