आज हम Register Vehicle Number से उसके मालिक का नाम व पता देखने के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले हैं अक्सर कई बार हमें इसकी जरुरत पड़ जाती हैं जिससे की हमे किसी भी वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम पता करना होता हैं पर जानकारी ना होने पर ये काम मुश्किल लग सकता हैं पर ये बेहद ही आसान काम होता है.
पहले जब किसी भी वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम पता करना होता था तो उसके लिए कई बार RTO या police के चक्कर लगाने पड़ते थे व काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते थे पर अब ऐसा नहीं हैं अब आप इंटरनेट की मदद से किसी भी वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर पाएंगे.
आप सोच रहे होंगे की इंटरनेट की मदद से किस किस वाहन के नंबर की जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं तो आप वाहन नंबर से बाइक, कार,टेक्सी, तीन पहिया वाहन, बस व ट्रक आदि सभी वाहनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने हैं आप फ्री में वाहन नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- गैस सब्सिडी ( GAS Subsidy ) कैसे देखते है
- Health Insurance क्या हैं और स्वास्थ्य बीमा कैसे लेते है
- Car Insurance क्या हैं और कार का इन्शुरन्स कैसे करे
- ICICI Full Form in Hindi : ICICI क्या हैं व इससे जुड़ने के फायदे
- Bike Insurance क्या हैं व वाहन इन्शुरन्स कैसे करते है
Vehicle Number से मालिक का नाम कैसे पता करे
अगर आप किसी भी वाहन के नमबर से उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे हैं आप उसको फॉलो करे इससे आप किसी भी वाहन नंबर की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
पहला तरीका
ये पहला तरीका हैं जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से किसी भी वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते हैं इसमें हम आपको apps के माध्यम से वाहन की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बतायेगे.
1 Download Apps
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में RTO Vehicle Information को Download करना होगा ये आपको play store पर भी आसानी से मिल जाता है.
2. Search Vehicle Information
यह आप download करने के बाद आपको इसको open कर लेना हैं व अब आपको app खोलकर Search Vehicle Information पर Click करना है.
3. Enter Vehicle Number
अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा उसमें आपको उस वाहन का नम्बर डालना होगा उदाहरण के लिए हैं आपको एक अनजान नंबर बता रहे है.
Ex – RJ 22 AS 1009 वाहन नम्बर.
4. Read Information
अब search पर click करे आपके सामने उस वाहन कि पूरी जानकारी Show होगी सबसे उपर वाहन मालिक का नाम दिखाई देगा.
अब आप इस जानकारी को चाहो तो कही भी नोट भी कर सकते हैं ताकि कभी भी जरुरत पड़ने पर आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं और इससे आपको उस वाहन की जानकारी पाने के लिए बार बार इस प्रक्रिया को दोहराना नहीं पड़ेगा.
दुसरा तरीका
यह दूसरा तरीका हैं जिसमे आप वेबसाइट के माध्यम से किसी भी वाहन के नंबर से उसके मालिक आ नाम पता कर सकते हैं इससे आप फ्री में घर बैठे किसी भी वाहन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
1 Visit Official Website
सबसे पहले आपको राज्य परिवहन मंडल की website पर जाना होगा
2. Click RC Status
अब आपको RC Status का option दिखेगा उस पर click करें.
3. Enter Vehicle Number
अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिसमें आपको वाहन का Registration number व Mobile Number डालना होगा बादमे आपको Captcha code दिखेगा उसे खाली जगह पर डालना हैं और Generate OTP पर Click करना हैं.
4. Enter OTP
अब आपने जो मोबाइल नम्बर डाला था उस पर एक code आयेगा इसे आपको OTP के बॉक्स मे डालना हैं और Submit पर click करना है.
अब आपके सामने उस वाहन की पूरी जानकारी आ जाती हैं जिससे की आप पता लगा सकते हैं की वो वाहन किस व्यक्ति का हैं व कहा से वह वहां लिया गया था व इसके अलावा अन्य कई सारी अलग अलग जानकारी आपको इसके द्वारा प्राप्त हो जाती है.
वाहन नंबर से क्या क्या जानकारी प्राप्त होगी
इसके बारे में आपको पता होना जरुरी हैं की अगर आप ऑनलाइन किसी भी वाहन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वहा से आपको क्या क्या जानकारी प्राप्त होगी व आप इस प्रक्रिया से कौन कौनसी जानकारी देख पाएंगे.
- Vehicle Owner Details – आप वाहन मालिक का नाम पता कर सकते हैं की वो वाहन किस व्यक्ति का है
- Vehicle Registration Details – वाहन का रजिस्ट्रेशन कब व किस तारीख को हुआ इसका पता लगा सकते हो और वो वाहन किस जगह से लिया गया हैं इसकी जानकारी भी पा सकते है
- Vehicle Modal Number – इससे आप उस वाहन का मॉडल नम्बर पता कर सकते हो की आप जिस नंबर की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उस वाहन का मोडल कौनसा हैं
- Petrol / Diesel – आप ये भी पता लगा सकते हो कि वो वाहन पेट्रोल पर चलता हैं या डीजल पर चलता है
- Company – इस प्रक्रिया से आप ये पता लगा सकते हैं की वो वाहन किस कंपनी का है
- RTO Office – इससे आप यह पता लगा सकते हैं की वो वाहन किस RTO ऑफिस से रजिस्टर किया गया था
इसके द्वारा आप इन प्रकार की अलग अलग जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं व इसके अलावा भी आपको कुछ जानकारी ऑनलाइन व्हीकल नंबर देखने पर मिल जाती है आप किसी भी वाहन जैसे दो पहिया या तीन पहिया या चार पहिया और बस ट्रक अदि की जानकारी पाना चाहते हैं तो हमने आपको जो Vehicle Number Register करने का तरीका बताया हैं उसे आप फॉलो कर सकते हैं व ये बहुत आसान प्रक्रिया होती हैं जिससे आप कुछ ही मिनिटो में वाहन की पूरी जानकारी घर बैठे ही देख सकते है.
- तहसीलदार क्या होता हैं व तहसीलदार कैसे बने
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
- Traffic Signal और Rules ( भारतीय यातायात नियम ) से सम्बंधित जानकारी
- Driving License क्या है व Driving License Download कैसे करें
- RTO क्या होता है और RTO Officer कैसे बने
इस आर्टिकल में हमने किसी भी वाहन नंबर से उसके मालिक का नाम कैसे पता करे इसके बारे में जानकारी बताई है अगर आपको Vehicle Number से उसके मालिक का नाम पता करने में कोई परेशानी हो तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.