नमस्कार मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल में uTorrent से वीडियो डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में बताने वाले है अगर आप uTorrent  का इस्तमाल करते है तो इससे आप बहुत ही आसानी से कोई भी वीडियो सॉफ्टवेयर या अन्य कोई भी फ़ाइल आदि डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता है ताकि आप आसानी से कोई भी पसंद का वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे.

utorrent se video kaise download kare

अक्सर हम सब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कई अलग अलग तरीको का इस्तमाल करते है पर कई बार वीडियो डाउनलोड करने में हम कई प्रकार की परेशानी होती है ऐसे में आप किसी भी प्रकार के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए uTorrent  का इस्तमाल कर सकते है हम आपको uTorrent  से वीडियो डाउनलोड कैसे करे व इस application को डाउनलोड कैसे करना है इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

uTorrent से Video कैसे डाउनलोड करें

अगर आप uTorrent  से कोई भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो इससे पहले आपको पता होना जरुरी है की इसके लिए आपके पास इसका application होना चाहिए तभी आप इसके द्वारा कोई भी वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे इसके लिए computer और android दोनों के लिए app मौजूद है अगर आप कंप्यूटर में इसका इस्तमाल करना चाहते है तो आपको गूगल से इसके app को डाउनलोड करना होगा व अगर आप android में इसका इस्तमाल करना चाहते है तो आप play store से इस app को डाउनलोड कर के इस्तमाल कर सकते है.

uTorrent से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

अब हम आपको uTorrent  से वीडियो डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे की आप बहुत ही आसानी से इसके द्वारा कोई भी वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे इसके लिए आपको हमारी बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करना होगा तभी आप इसको डाउनलोड कर पाएंगे इसके लिए आप हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको किसी भी Torrent Search website पर जाना है.
  • अब आपको इसमें एक सर्च विकल्प मिलेगा उसमे आप जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते है आपको वो सर्च में लिखना है उसके बाद आपको उसके निचे कई विकल्प मिलेंगे उसमे से आपको video के ऊपर tick करना है इसके बाद search पर क्लिक कर ले.
  • अब आपने जो सर्च किया है उससे सम्बंधित पूरी लिस्ट आपके सामने आ जायेगी उसमे से आप अपने वीडियो का नाम पढ़कर वीडियो को खोज ले उसके बाद उसके ऊपर क्लिक करे.
  • अब आपके फोन में उस वीडियो से सम्बंधित page open हो जायेगा  उसमे आपको Get Torrent का एक विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • ध्यान रखे आप इससे  वीडियो डाउनलोड करेंगे तो आपको कई ads आदि दिखाई देंगे  इसलिए आपको सिर्फ Torrent फाइल ही डाउनलोड करनी है.
  • अब आपको uTorrent  सॉफ्टवेयर को अपने फोन या कंप्यूटर में ओपन कर लेना है.
  • अब आपको इस सॉफ्टवेयर में जो वीडियो फाइल डाउनलोड की है उसको ओपन कर ले.

इस तरीके से आप कोई भी पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड कर के uTorrent  की मदद से देख सकते है व uTorrent  में आप जो भी वीडियो फ़ाइल देखना चाहते है उसका फॉर्मेट .torrent में होना जरुरी है तभी आप उसमे आवेदन कर सकते है इस बात को आपको विशेष रूप से ध्यान में रखना है.

Torrent File में क्या क्या डाउनलोड कर सकते है 

बहुत से लोगो को तो पहले से पता होगा की Torrent File में आप क्या क्या डाउनलोड कर सकते है पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती तो हम आपको इसके बारे में बता देते है की इससे आप क्या क्या डाउनलोड कर पाएंगे.

  • इसमें आप कोई भी मूवी फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
  • आप कोई भी सॉफ्टवेयर Torrent File के द्वारा डाउनलोड कर सकते है.
  • इसके द्वारा आप कोई भी अपनी पसंद का गेम डाउनलोड कर सकते है.
  • इससे आप कोई भी सांग आदि भी डाउनलोड कर सकते है.
  • इसके द्वारा आप कोई भी डॉक्यूमेंट आदि भी डाउनलोड कर सकते है.

यह सभी फ़ाइल आदि आप इसके द्वारा डाउनलोड कर सकते है व अक्सर लोग इसका इस्तामल वीडियो या मूवी आदि देखने के लिए करते है व आप निम्न चीजों को डाउनलोड करने के लिए इसका इस्तमाल कर सकते है.

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको uTorrent से Video कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा अन्य किसी भी प्रकार का सवाल आदि  पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट आदि माध्यम से भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें