आज हम UP Board Result के बारे में बताने वाले हैं आप सभी जानते हैं की उत्तरप्रदेश में हर साल लाखो लोग board की परीक्षा देते हैं पर high school up board result के बारे में कई लोगो को जानकारी न होने से वो अपने रिजल्ट को देख नहीं पाते अगर आप भी उत्तरप्रदेश से हैं तो आज हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं UP Board ने ऑनलाइन वेबसाइट जारी की रखी हैं जिसके द्वारा सभी विधार्थियो ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते है.
उत्तरप्रदेश ने दसवीं और बाहरवीं दोनों को रिजल्ट एक ही वेबसाइट पर जारी किया हैं इसलिए आप दोनों क्लास का रिजल्ट इस प्रक्रिया से देख पाएंगे और दोनों की प्रक्रिया भी बिलकुल एक जैसी ही हैं इसलिए आपको रिजल्ट देखने में भी आसानी होगी अगर अपने 10th या 12th की परीक्षा दे दी हैं तो अब आपको रिजल्ट देखने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं हैं हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उसके माध्यम से आप घर बैठे अपना रिजल्ट देख पाएंगे इसके लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े.
- UP Shadi Anudan Yojana : उत्तरप्रदेश शादी अनुदान योजना क्या हैं
- UP Scholarship Online कैसे देखते हैं? (उत्तरप्रदेश स्कॉलरशिप)
- PayTM KYC Verification कैसे करे व PayTm Upgrade कैसे करे
- UPI Full Form : UPI क्या होता है और कैसे बनाते हैं
- APO क्या है व UP APO कैसे बनते है पूरी जानकारी
UP Board Result कैसे देखे
उत्तरप्रदेश माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने up board nic in वेबसाइट को जारी कर रखा हैं उसके माध्यम से ही हर साल सभी विधर्थियो का बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाता हैं सभी विधार्थी इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही अपना ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते है.
अपना रिजल्ट देखने के लिए आपके पास आपका roll number होना बहुत जरुरी हैं क्युकी रोल नंबर के द्वारा ही आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं उसमे आपको सबसे पहले रोल नंबर डालने के लिए कहा जाता हैं इसलिए रिजल्ट देखते वक्त आप अपना रोल नंबर अपने पास रखे.
हम आपको जो तरीका इस आर्टिकल में बता रहे हैं उसके माध्यम से सिर्फ उत्तरप्रदेश के लोग ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं अगर आप up से हैं तो इस तरीके से अपना रिजल्ट online check कर सकते है.
Uttar Pradesh Result देखने के लिए क्या चाहिए
अगर आप पहली बार रिजल्ट देख रहे हैं तो आपको इसके बारे में पता होना जरुरी हैं की इसमें रिजल्ट देखने के लिए आपके पास क्या क्या होना जरुरी हैं जिससे की आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
Roll Number– आपका रिजल्ट देखने के किये आपके रोल नंबर सबसे जरुरी हैं यह आपको आपके admit card में मिल जायेगे इसके द्वारा ही आप अपने रिजल्ट को देख सकते है.
School code– उत्तरप्रदेश का रिजल्ट देखने के लिए आपके पास आपका स्कूल का कोड होना भी जरुरी हैं जिस स्कूल में आप पढ़ते हैं यह कोड भी आपको आपके एडमिट कार्ड में मिल जाता है.
अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट हैं तो उसके बाद आप हमारी बतायी गयी प्रोसेस को फॉलो कर के अपने रिजल्ट को देख पाएंगे.
UP Board nic in से Result कैसे देखे
अब हम आपको इसका रिजल्ट देखने का तरीका बता रहे हैं उसको आप ध्यान से देखे और हमारी बताई गयी प्रोसेस को follow करे ताकि आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सके.
- UP बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी up board result ki website पर विजिट करना है.
- अब आपको दसवीं और बाहरवीं दोनों विषय के विकल्प मिलेंगे उसमे से आप किस विषय का रिजल्ट देखना चाहते हैं आपको वो चुन लेना है.
- जैसे ही आप अपना क्लास पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Roll Number, School code और कैप्चा कोड डालना होगा वो डालकर submit पर क्लिक कर दे.
- अब सामने आपका पूरा रिजल्ट दिखाई देगा आप चाहो तो उसकी प्रिंट भी निकाल सकते है.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपना up board result online check कर सकते हैं कई बार एक साथ बहुत से लोग रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर आते हैं तो ऐसे में यह site down हो जाती हैं इसलिए अगर यह site open न हो तो आप दोबारा कोशिश करे व साइट खुलने के बाद आप UP Board Result देख पाएंगे.
Result देखते वक्त ध्यान रखने योग्य बाते
अगर आप बोर्ड का रिजल्ट देख रहे हैं तो इसके लिए आपको हम कुछ बातो का ध्यान रखने का सुझाव देंगे की रिजल्ट देखने के लिए आप रोल नंबर और अपने स्कूल कोड को हमारे पास रखे रिजल्ट देखने के लिए यह बहुत जरुरी है.
इसके अलावा ज्यादा लोग एक साथ रिजल्ट देखते हैं तो इसकी वेबसाइट भी डाउन हो सकती हैं इसलिए अगर इसकी वेबसाइट ओपन नहीं होती तो आप थोड़े थोड़े समय में साइट खोलने की कोशिश करते रहे जब तक की आप रिजल्ट नहीं देख लेते.
जब आपको रिजल्ट दिखाई दे तो आप उसकी प्रिंट जरूर निकाल ले ताकि बार बार रिजल्ट देखने के लिए आपको पूरी प्रोसेस न दोहरानी पड़े व अगर आप मोबाइल से रिजल्ट देख रहे हैं तो आप result दिखाई देने पर उसका screenshot भी निकाल सकते है.
- UP Rashan Card List : उत्तरप्रदेश राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखे
- उत्तरप्रदेश सम्पति व विवाह पंजीयन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन (UP Berojgari Bhatta)
- उत्तरप्रदेश सेवायोजन रोजगार में ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें
- Bhu Naksha UP : उत्तरप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे
Calculation – हमने इस आर्टिकल में आपको UP Board Result कैसे देखते है इसके बारे में जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको उत्तरप्रदेश बोर्ड रिजल्ट देखने के बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें व अगर आपको रिजल्ट से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार का सवाल पूछना है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.