इस आर्टिकल में हम आपको Twitter पर Follower कैसे बढ़ाये इसके बारे में बता रहे है आज लाखो लोग प्रतिदिन Twitter का इस्तमाल करते है पर लाख कोशिशों के बाद भी उनके follower नहीं बढ़ पाते ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से फ्री में अपने follower को बढ़ा सकते है वो भी एकदन सुरक्षित तरीके से.

twitter par followers kaise badhaye

अगर आपके Twitter  पर अधिक follower है तो इससे अधिक से अधिक लोग अपने पोस्ट को देख पाते है और उसको like कर पाते है इसके साथ ही अगर आपके follower अधिक है तो इससे आपकी कोई भी पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच पाएगी जिससे की ज्यादा लोगो को इसके बारे में पता चल पायेगा व अगर आपके twitter पर अधिक follower है तो आप इससे पैसे भी कमा सकते है.

Twitter पर Follower कैसे बढ़ाये

कई अलग अलग तरीके है  जिसके द्वारा आप अपने अकाउंट के follower बढ़ा सकते है हम आपको कुछ बहुत ही आसान से तरीके बता रहे है जिससे की आप कम समय में बहुत अधिक फॉलोवर बढ़ा पाएंगे इसके लिए आपको ये तरीके अपनाने है.

1 Profile Customize करें

अगर आपको अपने follower बढ़ाने है तो इसके लिए आपको अपनी profile को बेहतरीन तरीके से customize करना बहुत ही जरुरी है तभी आपके फॉलोवर बढ़ेंगे इसके लिए आपको किस प्रकार से प्रोफाइल customize करना है इसके बारे में हम आपको बता रहे है.

  • Profile Photo – इसमें  आपको अपने प्रोफाइल का फोटो लगाना है जो की दिखने में आकर्षक होना चाहिए व लोगो को अच्छा लगे वैसा होना चाहिए.
  • Cover Photo – प्रोफाइल के साथ ही आप अपनी प्रोफाइल में कवर फोटो भी जरूर डाले.
  • BIO – इसमें आप अपने बारे में या अपनी कंपनी आदि के बारे में भी कुछ लिख सकते है ये बहुत ही जरुरी है.
  • Location – इसमें आपको अपनी लोकेशन डालनी है इसमें आप अपनी ऑफिस का लोकेशन या घर का लोकेशन भी डाल सकते है.
  • Website – इसमें आपको अपनी वेबसाइट का URL डाल देना है अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तो हमारी वेबसाइट का URL डाल सकते है.

बस इतना करने से आपकी प्रोफाइल पूरी तरह से customize हो जाती है इससे जो भी आपकी प्रोफाइल पर आएगा तो उसको आपकी आईडी में पूरी जानकारी मिलेगी तो वो आपको फॉलो कर सकता है इससे फॉलोवर बढ़ने की संभावना बहुत ही अधिक बढ़ जाती है.

2. प्रतिदिन पोस्ट करें

अगर आप प्रतिदिन twitter का इस्तमाल करते है तो आप अपनी आईडी में हर दिन कुछ न कुछ नया डालने की कोशिश करे इससे आपकी आईडी active रहती है और आपके पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचते है इससे आपके follower बढ़ने की संभावना भी बहुत ही अधिक हो जाती हैं.

आप प्रतिदिन कोई पोस्ट या कोई सुविचार या फोटो और वीडियो आदि कुछ भी पोस्ट कर सकते है जो की लोगो को उपयोगी लगे व हो सके तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही पोस्ट लिखे ताकि उसको अधिक से अधिक लोग देख सके.

3. Promotion

अगर आप पैसे खर्च करने में सक्षम है तो आप online promotion के द्वारा भी बहुत ही जल्दी अपने follower बढ़ा सकते है इसके लिए आपको पैसे खर्च कर के अपने अकाउंट को प्रमोट करना होता है आप कई अलग अलग तरीके से अपने अकाउंट को प्रमोट कर सकते है व इसमें आपको पैसे खर्च करने होंगे इसलिए आप जितने अधिक पैसे खर्च करेंगे आपके फोल्लोवर भी उतने ही जल्दी बढ़ेंगे.

4. HashTag इस्तमाल करे

अगर आप ट्विटर पर कोई भी पोस्ट करते है तो उसके साथ आप HashTag का इस्तमाल भी जरूर करे इससे आप बहुत ही कम समय में अपने फॉलोवर और अपने पोस्ट पर like आदि तेजी से बढ़ा  सकते है आप जब भी पोस्ट करते है तो उसमे आप पॉपुलर HashTag का इस्तमाल करते है तो आपकी पोस्ट के वायरल होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है इससे आपके फॉलोवर बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है.

5. Popular लोगो को follow करें

अगर आपको अपने follower जल्दी जल्दी बढ़ने है तो इसके लिए आपको पॉपुलर लोगो को फॉलो करना जरुरी है इससे फायदा ये होगा की वो कभी भी पोस्ट करेंगे तो आपको उसके बारे में पता चल जाएगा व इसके कारण आप उनके पोस्ट पर कमेंट आदि कर पाएंगे इससे जो जो लोग उस पोस्ट पर कमेंट करने आएंगे उनको आपका कमेंट दिखाई देगा और इससे वो लोग आपको भी फॉलो कर सकते है ये बहुत ही आसान व अच्छा तरीका है real follower बढ़ाने के लिए.

6. Follow Button इस्तमाल करें

अगर आप वेबसाइट या यूट्यूब आदि का इस्तमाल करते है तो आप उसमे अपने twitter अकाउंट को फॉलो करने के लिए follow button  भी लगा सकते है व इसके साथ ही आप अपने वीडियो आदि के डिस्क्रिशन में भी अपने अकाउंट का url add कर सकते है इससे लोग आसानी से आपके twitter account पर विजिट कर सकते है और आपको twitter पर फॉलो कर सकते है.

7. नयी नयी जानकारी शेयर करे

अगर आप चाहते है की लोग आपके पोस्ट का हमेशा इंतज़ार करे तो उसके लिए आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन जानकारी शेयर करनी होती है इससे लोग आपके आने वाली पोस्ट का इंतज़ार करेंगे और आप जब भी पोस्ट करेंगे तो अधिक से अधिक लोग उसको like और कमेंट करेंगे जिससे वो पोस्ट पॉपुलर हो सकती है और लोग भी हमेशा आने वाली बेहतरीन पोस्ट का इंतज़ार करेंगे.

इस आर्टिकल में  हमने आपको twitter पर follower कैसे बढ़ाते है इसके बारे में जानकारी दी है इसके साथ ही इन तरीके से आप अपने अन्य अलग अलग सोशल अकाउंट के follower भी बढ़ा सकते है ये बहुत ही अच्छे व आसान से तरीके होते है व अगर आप इससे संबधित किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें