नमस्कार मित्रो आज हम आपको TSP Full Form के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने TSP के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की TSP किसे कहते है और इसका पूरा नाम क्या होता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको TSP का पूरा नाम क्या है और TSP में कौन कौनसे क्षेत्र आते है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है.
हाल में हर एक व्यक्ति को TSP के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन में बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है क्युकी कई बार सरकारी नौकरी में TSP क्षेत्र में आने वाले लोगो को विशेष वरीयता दी जाती है जिससे उन्हें सरकारी नौकरी मिलने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है ऐसे में आपको इसके बारे में जानकारी होनी आवश्यक है अगर आप इसके बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते है तो TSP Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- MLC Full Form – MLC किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है
- MRI Full Form – MRI किसे कहते है एवं MRI कैसे की जाती है
- AICTE Full Form – AICTE किसे कहते है एवं इसके कार्य कौन कौनसे होते है?
- MCH Full Form – MCH किसे कहते है एवं MCH के फायदे कौन कौनसे है
- ATP Full Form – ATP किसे कहते है एवं ATP के फायदे कौन कौनसे है
TSP Full Form
जब ही राजस्थान राज्य में किसी भी प्रकार की विज्ञप्ति जारी होती है तो उसमे आपको देखने के लिए मिलता है की क्या आप TSP क्षेत्र में आते है या नही तो ऐसे में कई लोग इसमें हां लिख देते है तो कई लोग इसमें ना लिख देते है ऐसे में अगर आप किस्मे गलत जानकारी दर्ज करते है तो आपका आवेदन निरस्त भी किया जा सकता है ऐसे में आपको TSP के बारे में विशेष रूप से पता होना चाहिए TSP के बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
TSP Full Form – Tribal Sub Plan
हिंदी में TSP को जनजातीय विकास योजना या जनजाति उपयोजना भी कहा जाता है कई लोग इसे अनुसूचित क्षेत्र के रूप में भी जानते है इसे भारतीय सरकार के द्वारा लांच किया गया था एवं इसे शुरू करने का मुख्या उद्देश्य आदिवासी समूह और पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाना था ताकि उन्हें भी सरकारी पदों पर आसानी से नौकरी प्राप्त हो सके.
TSP क्या है
हर एक देश का एक लक्ष्य होता है की वो अपने क्षेत्र में जितना हो सके उतना विकास करे इसके लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की अलग अलग योजना लायी जाती है लेकिन भारत के आजाद होने के 25 साल बाद भी कुछ जातियों का अभी भी सही तरीके से विकास नहीं हो पाया था जिसके कारण सरकार ने उन जातियों को एक नया अवसर देने का प्रयास किया और उन्हें विशेष वरीयता प्रदान करने के लिए TSP को लांच किया.
TSP के माध्यम से यह पता चल जाता है की जो व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है वो TSP क्षेत्र से है या नहीं एवं जो लोग TSP क्षेत्र से है उन्हें नौकरी में विशेष वरीयता दी जाती है ताकि आदिवासी समूह और अनुसूचित जाति या जनजाति को नौकरी में वरीयता प्रदान की जा सके और उन्हें नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो सके इससे पिछड़े वर्ग के लोगो को काफी ज्यादा मदद मिलती है.
TSP एक ऐसा प्लान है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा डी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का इस्तमाल किया जाता था लेकिन बादमे इसमें बदलाव किया गया और हाल में इस प्लान में केवल राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का ही इस्तमाल किया जाता है जो परिवार TSP के अंतर्गत आते है उन्हें सरकारी कार्य में विशेष प्रकार का लाभ प्रदान क्या जाता है और नौकरी में उन्हें आरक्षण भी दिया जाता है जिससे उन्हें नौकरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
TSP में कौन कौनसे क्षेत्र आते है
कई लोगो को इसके बारे में पता नही होगा की TSP के अंतर्गत कौन कौनसे शहर आते है तो हम आपको कुछ ऐसे शहर और गाँवों के बारे में बता रहे है जो TSP के अंतर्गत आते है आपको इनकी जानकारी रखनी बेहद ही आवश्यक है इससे आपको यह पता चल जायेगा की आप भी TSP के अंतर्गत आते है या नहीं.
- उदयपुर जिले की 8 तहसीले इसके अंतर्गत आती है.
- गिर्वा तहसील के 252 गावं TSP के अंतर्गत आते है.
- वल्लभनगर तहसील के 22 गावं TSP के अंतर्गत आते है.
- मावली तहसील के 4 गावं TSP के अंतर्गत आते है.
- सिरोही जिले में आबुरोड तहसील और पिण्डवाडा तहसील के 51 गाँव TSP के अंतर्गत आते है.
- राजसमन्द जिले की नाथद्वारा तहसील के 15 गाँव TSP के अंतर्गत आते है.
- कुम्भलगढ़ तहसील के 16 गाँव TSP के अंतर्गत आते है.
- चित्तौडगढ़ जिले के बड़ी सादड़ी तहसील के 51 गाँव TSP के अंतर्गत आते है.
- पाली जिले की बाली तहसील के 33 गावं TSP के अंतर्गत आते है.
इस प्रकार से राजास्थान की कुछ अलग अलग तहसीलों के गाँवो को इसमें शामिल किया गया है इसमें जिन गाँवों को शामिल किया गया है वहां की ज्यादातर आबादी आदिवासी समूह से है या पिछड़ी जाति या जनजाति से है इसके कारण इन्हें TSP में शामिल किया गया.
TSP के मुख्य उद्देश्य
जैसा की आप जानते है की हर एक योजना को किसी न किसी खास उद्देश्य से शुरू किया जाता है ठीक उसी प्रकार से TSP योजना को शुरू करने के पीछे भी कई मुख्य उद्देश्य थे जिसके कारण इसे शुरू किया गया ऐसे में हम आपको इसके मुख्य उद्देश्य बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- चयनित क्षेत्रो के गैर रोजगार एवं गरीबी में कमी लाना
- अनुसूचित जाती व जनजाती के पक्ष में मानव संसाधन का विकास करना
- आदिवासी समूह और अनुसूचित जाति को नौकरी में आरक्षण प्रदान करना.
- पर्याप्त शैक्षिक एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदान करके अनुसूचित जाती जन जाति का मानव संसाधन विकास करना
- अनुसूचित जाति जनजाति को किसी भी प्राकर के शोषण वऔरउत्पीड़न के खिलाफ वित्तीय व शारिरिक सुरक्षा प्रदान करना
इस तरह से TSP को शुरू करने के कई मुख्य उदेश्य रखे गये थे हमने आपको जो उद्देश्य बताये है वो इसके मुख्य उद्देश्य है इसके आलावा अन्य कई प्रकार के उद्देश्य थे जिसके कारण इसे शुरू किया गया था.
TSP में कौनसे क्षेत्र आते है
जैसा की आपको पता होगा की TSP में कुछ गिने चुने गाँवों को ही शामिल किया गया है ऐसे में कुछ लोगो के मन में यह सवाल जरुर आता होगा की आखिर कौनसे गाँवों को इसमें शामिल किया गया है तो हम आपको बता दे की राजस्थान के ऐसे गाँव जहां पर 50% या इससे ज्यादा जनसंख्या में आदिवासी समूह निवास करते है या अनुसूचित जनजाति निवास करती है उन क्षेत्रो को TSP के अंतर्गत शामिल किया गया है एवं देश की आजादी के बाद राजस्थान के कुल 5697 गाँव TSP के अंतर्गत शामिल किये गया थे.
नॉन TSP वाले TSP का लाभ ले सकते है
कई बार ऐसा होता है की जो नॉन TSP क्षेत्र के निवासी है वो आरक्षण की लालच में आकर सरकारी नौकरी के आवेदन जारी होने पर TSP के ऊपर चिन्हित कर देते है ताकि उन्हें TSP का आरक्षण प्राप्त हो सके लेकिन यह बहुत ही बड़ी गलती है अगर कोई भी व्यक्ति नॉन TSP का है और वो TSP के विकल्प को चुनता है तो उसका आवेदन पत्र निरस्त किया जाता है और उसे उस पोस्ट पर किसी भी हाल में नौकरी प्रदान नहीं की जाती इसलिए आपको इसमें किसी भी प्रकार की गलती करने से बचना चाहिए और TSP वाले विकल्प में अप्पको सही जानकारी दर्ज करने का ही प्रयत्न करना चाहिए.
- CCA Full Form – CCA किसे कहते है एवं CCA के फायदे कौन कौनसे है
- BFSI Full Form – BFSI किसे कहते है एवं इसका अर्थ क्या होता है?
- ADIDAS Full Form – ADIDAS किसे कहते है एवं ADIDAS का अर्थ क्या है
- NIIT Full Form – NIIT क्या होता है एवं NIIT में एडमिशन कैसे लेते है
- ACH Full Form – एसीएच किसे कहते है एवं इसके फायदे और नुकसान?
इस आर्टिकल में हमने आपको TSP Full Form क्या है और TSP के अंतर्गत कौन कौनसे क्षेत्र आते है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी बताई जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें एवं इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.