आज हम आपको Truecaller Pro application  को डाउनलोड करने के बारे में जानकारी बता रहे है और Truecaller क्या है व इसका इस्तमाल कैसे करते है इसके बारे में भी जानकारी बता रहे है कई लोगो को इस app के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण वो लोग इसका सही तरीके से इस्तमाल नहीं कर पाते.

truecaller pro apk free download

अगर आपके पास android phone है तो आप Truecaller app का इस्तमाल जरूर करते होंगे पर कई लोग है जिनको इस app के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होगी तो आप इस app का बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तमाल कर सकते है इसके साथ ही हम आपको Truecaller pro app डाउनलोड करने के बारे में भी बतायेगे जिससे की आप फ्री में यह app डाउनलोड कर के अधिक फीचर का मजा ले सके.

Truecaller क्या है

आसान शब्दों में कहे तो यह एक मोबाइल नंबर ट्रैकर की तरह होता है अगर आपको कोई भी अनजान नंबर से फोन या sms आता है तो यह application automatic ही उस नंबर के मालिक का नाम और उसकी location को track कर लेता है और आपको उसके बारे में जानकारी दिखता है.

इसकी मदद से आपको यह पता चल जाता है की आपको किसने फोन किया है व वो नंबर किस टेलीकॉम कंपनी के है व किस राज्य के नंबर है यह जानकारी आपको इसके free app में भी मिल जाती है पर अगर आप extra फीचर चाहते है तो आपको इसका pro version इस्तमाल करना होता है उसको डाउनलोड करने का link इसी आर्टिकल में हम आपको देंगे जहां से आप इसका pro application डाउनलोड कर सकते है.

Truecaller Free Download कैंसे करें

अगर आप फ्री में Truecaller को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल के play store में जाना होता है उसके बाद वहां पर आपको इस application का नाम लिख कर search करना है अब आपको यह app दिखाई देगा उसपर क्लिक कर के आप install पर click कर दे.

अब यह app इस्तमाल करने से पहले आपको इसमें registration करना जरुरी है इसके लिए आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा आप उसको यहां पर डाल दे इस प्रकार से आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते है उसके बाद आप profile name और profile photo आदि set कर ले.

Truecaller Free Download

Truecaller Pro APK Download कैसे करें

अगर आप Truecaller में अधिक फीचर का मजा लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको इसका pro version इस्तमाल करना होता है इसके लिए आपको paid app use करना होता है पर हम आपको free में इसका pro version उपलब्ध करवा रहे है जिससे की आप बहुत ही आसानी से इसका paid version free में अपने फोन में इस्तमाल कर सकते है.

इसका इस्तमाल करने के लिए आपको इसके free version को पहले uninstall करना होगा पहले आप उसको uninstall कर ले उसके बाद आप नए Truecaller  को डाउनलोड कर के install कर ले उसके बाद इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है व उसमे अपनी प्रोफाइल set कर ले उसके बाद आप free में इसका pro app इस्तमाल कर सकते है.

Truecaller Pro Free Download

Truecaller इस्तमाल करने के फायदे

अगर आप Truecaller  का इस्तमाल करते है तो इससे आपको क्या क्या फायदे हो सकते है इसके बारे में हम आपको बता रहे है ताकि आप इस APP का सही तरीके से इस्तमाल कर सकते है और इसके सभी फीचर का इस्तमाल कर सकते हैं.

1. Block Spam Call

इसमें आपको spam call block करने के कई सारे विकल्प मिलते है जिससे आप बहुत ही आसानी से कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते है इसके साथ ही आप अगर अंतरास्ट्रीय अनजान नंबर ब्लॉक करना चाहते है तो वो आप एक क्लिक में सभी अंतरास्ट्रीय नंबर ब्लॉक कर सकते है व आप टेलीकॉम कंपनी के नंबर ब्लॉक करना चाहते है तो वो भी आप एक क्लिक में ब्लॉक कर सकते है.

इसमें आपको एक एक नंबर ब्लॉक करने और पुरे नंबर की सीरीज ब्लॉक करने के दोनों विकल्प मिलते है जिससे की आप मनचाहे तरीके से कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते है टेलीकॉम कंपनी के नंबर ब्लॉक करने के लिए अक्सर 140 सीरीज को ब्लॉक किया जाता है.

2. Block Spam SMS

कई बार हमे बार बार फालतू के SMS प्राप्त होते है जो किसी काम के नहीं होते व ये बस हमे परेशान करते है ऐसे में आप चाहो तो ऐसे नंबर को बहुत ही आसानी से एक क्लिक में ब्लॉक कर सकते है ऐसे नंबर को ब्लॉक करने के लिए आपको truecaller में sms के विकल्प में जाना है उसके बाद आपको उस नंबर आदि का चयन करना है जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है उसके बाद आप उस नंबर को ब्लॉक कर दे.

3. किसी भी नंबर की जानकारी देखना

अगर आपके पास कोई नंबर है और आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस app की मदद से बहुत ही आसानी से किसी भी नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको बस इस app में उस अनजान नंबर को past करना होता है उसके बाद ये automatic उस number में मालिक का नाम, सिम provider कंपनी और सिम किस राज्य से है इसकी जानकारी आपको बताता है.

4. Tracking

अगर आप इसका pro app इस्तमाल करते है तो इसमें आपको एक tracking फीचर मिल जाता है इससे आप यह पता कर सकते है की आपका नंबर truecaller पर किस किस व्यक्ति ने search किया था और कब search किया था इससे आपको उस व्यक्ति के बारे में जानकरी प्राप्त हो जाती है जो आपका नंबर truecaller पर देखता है.

5.Automatic Call Detect

यह app आपके फोन के सभी नंबर को आटोमेटिक ही detect कर लेते है जब आपको कोई फोन करता है या आपको कोई sms करता है या आप किसी को फोन आदि करते है और उसका नंबर आपके फोन में save नहीं है तो यह उस नंबर को automatic ही detect कर के आपको बता देता है की वो नंबर किस व्यक्ति का है.

इसके आलावा भी यह application आपको कई तरह के अलग अलग फीचर देता है जिसका आप बहुत ही आसानी से फ्री में इस्तमाल कर सकते है अगर आप इसका इस्तमाल करते है तो एक app में आप कई सुविधाओं का लाभ ले सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Truecaller  क्या है व Truecaller Pro APK फ्री में डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको यह पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो आप इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो.

पिछला लेखCPR Full Form In Hindi : CPR क्या है और कैसे देते है
अगला लेखBSC नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें? सबसे बेहतरीन तरीका

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें