नमस्कार मित्रो आज हम आपको Tomboy क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की Tomboy क्या होता है एवं Tomboy किसे कहा जाता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको Tomboy से जुडी बेहद ही खास जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.

tomboy kya hota hai

सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह का शब्द सुनने के लिए मिलता है लेकिन लोगो को इस शब्द के बारे में जानकारी नही होती की इस शब्द का अर्थ क्या होता है एवं यह शब्द किसके लिए इस्तमाल किया जाता है जबकि हर एक व्यक्ति को टॉमबॉय की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है इस तरह की जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है एवं टॉमबॉय के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए Tomboy क्या होता है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Tomboy क्या होता है

टॉमबॉय एक प्रकार की बिमारी होती है जिसको टॉमबॉय हेडेक के नाम से जाना जाता है एवं यह बिमारी लड़कियों के अन्दर पायी जाती है इस बिमारी में लडकियां लडको की तरह व्यवहार करने लगती है एवं वो खुद को एक लड़का मानने लगती है हाल में कई लडकियां इस तरह की बिमारी से ग्रसित होती है एवं जिन लड़कियों को इस तरह की बीमारी होती है वो पूरी तरह से लड़को की तरह व्यवहार करने लगती है जिसमे उनका रहन सहन, पहनावा, बोलचाल, व्यवहार आदि सभी लडको की तरह हो जाता है.

टॉमबॉय के लक्षण क्या है

टॉमबॉय हेडेक के कई अलग अलग लक्षण होते है जिनके बारे में आपको पता होना आवश्यक है हम आपको इसके कुछ मुख्य लक्षणों के बारे में बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए अगर कोई भी लड़की खुद में निम्न प्रकार के लक्षण महसूस करती है तो उसे टॉमबॉय हेडेक की समस्या हो सकती है यह लक्षण निम्न प्रकार से है.

पसंद नापसंद

जो लड़की टॉमबॉय  की समस्या से ग्रसित होती है उसकी पसंद नापसंद दूसरी लड़कियों की तुलना में काफी ज्यादा अलग होती है एवं उस लड़की की ज्यादातर पसंद नापसंद लड़की की पसंद नापसंद से मेल खाती है जहां आम लड़कियों को पसंद सजना संवारना होता है वही उस लड़की की पसंद नापसंद थोड़ी अलग होती है वो अक्सर लडको को तरह रहने का प्रयास करती है जो की टॉमबॉय का सबसे खास लक्षण होता है.

लडको के जैसा पहनावा

टॉमबॉय का पहनावा दूसरी लड़कियों से काफी ज्यादा अलग होता है क्युकी जहां आम लडकियां साडी, सलवार सूट, शॉर्ट्स पहनना पसंद करती है वही टॉमबॉय लड़की जींस शर्ट, जींस टीशर्ट, पेंट शर्ट आदि पहनना ज्यादा पसंद करती है यह लडकियां अक्सर वो ड्रेस पहनना पसंद करती है जो ड्रेस लड़के पहनते है एवं लडकियों द्वारा पहनी जाने वाली ड्रेस इन्हें इतनी ज्यादा पसंद नहीं आती.

लडको के जैसी बोलचाल

जहां आम लडकियां बात करते वक्त कभी कभी शर्मा जाती है वही टॉमबॉय बोलने में काफी ज्यादा एक्सपर्ट होती है और खुले विचारों वाली होती है इनकी बोलचाल आम लड़कियों से थोड़ी अलग होती है यह अक्सर लडको की तरह बोलना काफी ज्यादा पसंद करती है एवं जब भी टॉमबॉय बात करती है तो उस वक्त उसमे लडको को झकल देखने के लिए मिल सकती है यह टॉमबॉय होने का एक मुख्य लक्षण होता है.

हेयर स्टाइल

जैसा की आप जानते है की लड़के और लड़कियों को हेयर स्टाइल काफी ज्यादा अलग अलग होती है एवं टॉमबॉय की हेयर स्टाइल दूसरी लड़कियों की तुलना में काफी ज्यादा अलग होती है यह लडको की तरह हेयर स्टाइल रखना ज्यादा पसंद करती है एवं यह अक्सर अपने बाल छोटे छोटे रखती है जिससे की वो लडको की तरह हेयर स्टाइल रख सकते वही दूसरी लड़कियों को लम्बे बाल रखना काफी ज्यादा पसंद होता है.

ज्यादा आक्रामक होना

आपने कई बार देखा होगा की आम लडकियां इतनी ज्यादा आक्रामक नही होती जबकि जो टॉमबॉय होती हो वो काफी ज्यादा आक्रामक होती है आम लड़कियों की तुलना में यह काफी ज्यादा आक्रामक दिखाई दे सकती है यह अक्सर लडको को तरह आक्रामक दिखाई देती है इसलिए जो लडकियां ज्यादा आक्रामक होती है वो टॉमबॉय हो सकती है यह इनका बेहद ही खास लक्षण माना जाता है.

अलग खेल पसंद करना

जहां दूसरी लडकिया टॉय और डॉल से खेलना पसंद करती है वही टॉमबॉय उन खेलो में ज्यादा रूचि रखती है जो लड़के खेलते है यह गेम कबड्डी, खो खो, क्रिकट, फुटबॉल आदि हो सकते है इस तरह के गेम खेलना टॉमबॉय को काफी ज्यादा अच्छा लगता है इन्हें वो सभी खेल पसंद आते है जो लडको को खेलना पसंद होते है वही जो गेम लडकियां खेतली ही उन गेम में टॉमबॉय की रूचि काफी ज्यादा कम होती है.

लडको के साथ ज्यादा घूमना

जहां लडकिया दूसरी लड़कियों के साथ घूमना पसंद करती है वही टॉमबॉय दुसरे लडको के साथ घूमना ज्यादा पसंद करती है इन्हें दुसरे लडको के साथ घूमना फिरना, राइडिंग करना, पिकनिक पर जाना आदि काफी ज्यादा पसंद होता है एवं इस तरह के बच्चे लड़कियों के साथ घुमने में इतनी रूचि नहीं दिखाते ऐसे में आप बेहद ही आसानी से टॉमबॉय को पहचान कर सकते है.

कठोर दिल होना

आप सभी जानते होगे की लड़कियों का दिल काफी ज्यादा कोमल होता है एवं यह काफी ज्यादा इमोशनल होती है वही टॉमबॉय का दिल आम लड़कियों की तुलना में काफी ज्यादा कठोर होता है एवं यह दूसरी लड़कियों की तरह ज्यादा इमोशाल नहीं होती एवं इनके विचार काफी हद तक लडको से मोलजोल खाते है व जो लडकिया कठोर दिल वाली होती है वो टॉमबॉय हो सकती है.

लडको से ज्यादा बात करना

जो लड़की टॉमबॉय होती है वो दूसरी लड़कियों से बात करने की बजाय लडको से बात करना काफी ज्यादा बाते करती है और अक्सर वो लडको के साथ बाते करती हुई ही दिखाई देती है इन्हें लडको से बात करना काफी ज्यादा अच्छा लगता है एवं यह दूसरी लडकियों के साथ काफी कम बाते करती है जो की इनका बेहद ही ख़ास लक्षण माना जाता है.

अलग व्यवहार होना

दूसरी लडकियो की तुलना में टॉमबॉय का व्यवहार काफी ज्यादा अलग होता है क्युकी यह ज्यादातर लडको की तरह व्यवहार करती है इनके तौर तरीके लड़कियों की तुलना में लडको से काफी ज्यादा मेलझोल खाते है जहां दूसरी लडकिया शर्मीले स्वभाव की होती है वही टॉमबॉय ओपन माइंड वाली होती है इनकी सोच लडको के समान होती है एवं यह दूसरी लड़कियों से काफी ज्यादा अलग होती है.

टॉमबॉय से बचने के तरीके

अगर कोई भी लड़की इस तरह की समस्या से परेशान है तो वो इससे बचने के लिए कई तरह के अलग अलग तरीके अपना सकती है हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप इस तरह की बीमारी से खुद का बचाव कर सकती है और एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकती है इसके लिए आप यह तरीके अपनाये

अपने पहनावे पर ध्यान से

आपको इस बीमारी से बचने के लिए सबसे पहले तो अपने पहनावे पर ध्यान देना चाहिए और आपको वो पहनावा पहनना चाहिए जो एक लड़की को पहनना होता है आप सलवार सूट, साडी आदि ऐसे तमाम ड्रेस पहन सकती है जो लडकियां पहनना पसंद करती है इससे आप खुद देखेगे की धीरे धीरे आपके अंदर बदलाव आने लगेगा और जल्दी ही आपको इस बीमारी से छुटकारा मिल जायेगा.

परिवार के लोगो का सहयोग ले

कई बार ऐसा होता है की टॉमबॉय की समस्या होने के बावजूद वो अपने परिवार के लोगो को इसके बारे में नही बताती जो एक बहुत ही गलत बात है अगर आप इसके बारे में अपने परिवार से चर्चा करती है तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिल सकता है क्युकी ऐसे में आपका परिवार टॉमबॉय की समस्या से छुटकारा पाने में आपकी पूरी मदद करेगा और उनके सहयोग से आप बेहद ही आसानी से इस समस्या से छुटकारा प्राप्त कर पायेगे.

लड़कियों के साथ समय बिताए

टॉमबॉय की समस्या होने पर उस लड़की को दूसरी लड़कियों के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए इससे उस लड़की के व्यवहार में बदलाव आने लगता है एवं ज्यादातर समय लड़कियों के साथ बिताने से जल्दी ही वो लड़की टॉमबॉय की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकती है इसके लिए आप दूसरी लडकियों की तरह रहने का प्रयत्न करे और उनके तौर तरीके अपनाने का प्रयत्न करें.

अपनी फिलिंग को जगाये

जब तक आप अपनी फिलिंग को नहीं जगाती तब तक आप टॉमबॉय की समस्या से छुटकारा प्राप्त नही कर सकती इसलिए आपको अपनी फिलिंग को जगाना बेहद ही आवश्यक है अगर आप अपनी फिलिंग को जगाने का प्रयास करेगी तो इससे आपको कुछ ही दिनों में बेहतरीन रिजल्ट मिलना शुरू हो जायेगा और आप बहुत ही जल्दी टॉमबॉय की समस्या से आजादी प्राप्त कर पाएगी.

विशेषज्ञ से कंसल्ट करें

अक्सर ज्यादातर मामलों में लड़कियों के लिय टॉमबॉय की समस्या से छुटकारा पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है ऐसे में आप चाहे तो किसी अच्छे विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते है और उनके साथ कंसल्ट कर सकते है इससे आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी और आप बेहद ही आसानी से टॉमबॉय की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर पायेगी इस तरह से यह तरीका बेहद ही असरदार माना जाता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Tomboy क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इस्ससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें