आज हम TV Ka Avishkar Kisne Kiya इसके बारे में बताने वाले हैं आप सभी ने टीवी को जरूर देखा होगा पर क्या आपको यह पता हैं की आज के समय में जो टीवी हम सभी के मनोरंजन का इतना अच्छा साधन बन चूका हैं उसको बनाने वाले कौन था अगर आपको इसके बारे में पता नहीं हैं तो आज हम आपको इसके बारे में आपको पुरी जानकारी बतायेगे.

TV Ka Avishkar Kisne Kiya

हम सभी लोग जानते हैं की लम्बे समय से टीवी मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा साधन हैं और कई सालो से लोग इसका इस्तमाल करते आ रहे हैं हालांकि आज के टीवी में पुराने टीवी की तुलना में आपको ज्यादा फीचर और अच्छी quality देखने को मिल जाते हैं हमे TV Ka Avishkar Kisne Kiya इसके बारे में पता होना भी जरुरी हैं क्युकी भविष्य में ये जानकारी हमारे कई अलग अलग स्थानों में काम आ सकती हैं.

TV Ka Avishkar Kisne Kiya

टीवी से जुड़े कई सारे दिलचस्प तथ्य हैं जिसके बारे में जानने से पहले हम इसके आविष्कार के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है.

  1. सर्वप्रथम टीवी का अविष्कार जॉन लॉगी बेयर्ड ने 1925 मे लंडन मे किया.
  2. दुनिया का सर्वप्रथम वर्किंग television सन् 1927 मे फिलो फान्सवर्थ ने किया और 1 सितम्बर 1928 को‌ इसे प्रेस के सामने प्रस्तुत किया गया था.
  3. 1928 में बेयर्ड ने कलर television बनाया.
  4. सर्वप्रथम public broadcasting  1940 में की गयी थी.
  5. 1950 मे जेनिथ ने तार के जरिए टीवी से जुडा रहने वाला रिमोट बनाया था.
  6. 1955 में सर्वप्रथम wireless remote बनाया गया था.
  7. भारत मे टीवी का उपयोग सर्वप्रथम कलकत्ता के धनि नेयोगी ने शुरु किया था.

आपको ये जानकर हैरानी होगी की भारत में खपत होने वाली घरेलू बिजली में से 4% बिजली सिर्फ टीवी की वजह से होती हैं व आज भारत‌ में कई ऐसे लोग भी हैं जो प्रतिदिन 10 घंटो से भी ज्यादा देर तक टीवी देखते हैं जिससे अंदाज लगा जा सकता हैं की आज के समय में लोगों को टीवी में कितनी दिलचस्पी है.

Television क्या है

Television के TV दूरदर्शन आदि जैसे कई नाम  हैं व ये मनोरंजन का एक‌ बेहद अच्छा साधन हैं इसके माध्यम से आप दूर दूर की खबरे, सीरियल, विडियो, फिल्में, गाने आदि आसान से देख व सुन सकते हैं इसका नाम लैटिन व युनानी भाषा के दो शब्द टेले व विजिओ से मिलकर बना हैं व ये शुरुआत से ही लोगो के मनोरंजन का बेहद अच्छा साधन माना जाता हैं व लोगो मे‌ आज भी इसके प्रति पहले के जितना ही लगाव देखने को‌ मिलता है.

टीवी विधुत पर चलने वाला उपकरण होता हैं और इसमें आप लाइव प्रोग्राम  भी देख सकते हैं इसका इस्तमाल आप गाना सुनाने के लिए या वीडियो देखने के लिए व मूवीज व खबरे आदि देखने के लिए कर सकते हैं इस उपकरण के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से देश विदेश की खबरे बहुत ही आसानी से घर बैठे भी देख सकते है.

TV देखने के फायदे

अगर आप टीवी देखते हैं तो इसके कई सारे फायदे होते हैं यह मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा तरीका होता हैं जिससे की आप इसके द्वारा मनोरंजन कर सकते हैं इसके साथ ही  आपको खबरे देखने का शौक हैं तो आप टीवी के माध्यम से देश विदेश की खबरे भी देख सकते हैं और इसमें आप मौसम की जानकारी के साथ धार्मिक कथाये आदि भी सुन सकते हैं जिसके कारण यह कई तरह से हमारे लिए उपयोगी होती है.

कई लोगो को मूवी देखना पसंद होता हैं आप टीवी पर कई प्रकार की अलग अलग मूवीज भी देख सकते हैं और कोई मूवी रिलीज होती हैं तो उसके कुछ दिन बाद ही आपको वो मूवी टीवी में देखने को मिल जाती है.

TV देखने के नुकसान

जिस तरह से टीवी देखने के कई फायदे हैं उसी तरह से टीवी देखने के कई सारे नुक्सान भी होते हैं अगर आप लम्बे समय तक टीवी देखते हैं तो इससे आपकी आखे बहुत ही कमजोर हो सकती हैं और इससे आपकी आँखों पर बहुत बुरा प्रभाव भी पड़ सकता हैं.

इसके साथ ही आज के समय में बच्चे टीवी देखने के बहुत ज्यादा शौक़ीन होते हैं तो ऐसे में टीवी देखने के कारण उनका ध्यान पढ़ाई पर से हट  जाता हैं और हर वक्त उनके मन में टीवी के बारे में ही ख्याल आता रहता हैं जिसके कारण उनके अच्छे भविष्य के सामने ये एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता हैं.

कई लोगो को टीवी देखने के कारण चश्मे तक लग जाते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इससे आखे कितनी कमजोर हो सकती हैं इसलिए टीवी का इस्तमाल बहुत ही सावधानीपूर्वक करना चाहिए.

TV देखते वक्त ध्यान रखने योग्य बाते

अगर आपको टीवी देखना बहुत पसंद हैं तो आपको हम कुछ तरीके बता रहे हैं उनको फॉलो करने के टीवी देखेंगे तो आप खुद को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते है.

  • अगर आपको टीवी देखना हैं तो उसका समय निश्चित कर ले की आपको कितने बजे से कितने बजे तक टीवी देखना है.
  • आपको जो शो सबसे ज्यादा पसंद हो वही देखे फ़ालतू में टीवी के  सामने समय बर्बाद न करे.
  • अँधेरे में टीवी न देखे रोशनी में टीवी देखे इससे काफी हद तक आखे सुरक्षित रहती है.
  • अगर आपकी आखो में दर्द होने लगे तो आपको तुरंत टीवी बंद कर के आराम करना चाहिए कई बार टीवी देखने से आखो पर दबाव पड़ता है.
  • नियमित रूप से डॉक्टर को आखो की जांच कराये ताकि कोई भी समस्या होने पर आपको उसका सही समय पर इलाज मिल सके.

इन बातो को अगर आप ध्यान में रखकर टीवी देखते है तो  इससे आप अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रख सकते है और टीवी से होने वाले दुष्परिणामों को कम कर सकते है व अपने आखो को भी स्वथ्य रख सकते हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको TV Ka Avishkar Kisne Kiya एवं टीवी से जुडी कुछ अन्य बेहद महत्वपूर्ण जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें