नमस्कार मित्रो आज हम आपको Tehsildar Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है बहुत से लोगो को तहसीलदार क्या होता है व कैसे बनते है इन सब के बारे में जानकारी नही होती जिसके कारण ज्यादातर लोग अपना तहसीलदार बनने का सपना पूरा नही कर पाते लेकिन अगर आप तहसीलदार बनने का सपना देख रहे है तो इसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है.
हाल में हर कोई सरकारी अधिकारी बनने का सपना देखता है व इसके लिए दिन रात मेहनत भी करता है जिसके कारण हाल में आपको सरकारी अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत होती है व आप तहसीलदार बनने का सपना देख रहे है तो पहले आपको Tehsildar Kaise Bane इसके बारे में जानकारी पता होनी चहिये क्युकी आपको तहसीलदार बनने की प्रक्रिया पता होगी तो ही आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना पायेगे.
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
Tehsildar Kaise Bane
तहसीलदार बनने के लिए आपको सबसे पहले तो यह पता होना चाहिए की तहसीलदार होता क्या है तो यह एक राज्य स्तरीय अधिकारी होता है जो की किसी भी जिले की तहसील का मुख्य अधिकारी होता है व अपनी तहसील के अंतर्गत आने वाले गावो और वहां की जनता की उपयुक्त मदद करना ही इनका मुख्य काम होता है व तहसील में आने वाले सभी गावो की देखरेख करना तहसीलदार का मुख्य काम होता है.
तहसीलदार अपनी तहसील में भूमि से जुड़े कार्य, कर से जुड़े कार्य, समस्याओं के निवारण, प्राकृतिक आपदा से जुड़े नुकसान, दस्तावेज से जुड़े कार्य, भूमि अधिग्रहण के मामलों आदि से जुड़े अलग अलग तरह के कार्य करते है.
तहसीलदार बनने के लिये शैक्षिक योग्यता
तहसीलदार बनने के लिये अभ्यार्थी का ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक हैं क्युँकि वो ही अभ्यार्थी तहसीलदार की परीक्षा दे सकते हैं जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास किया हो अगर आपने ग्रेडुएशन उत्तीर्ण कर लिया हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकते है.
तहसीलदार बनने की उम्र सीमा
तहसीलदार बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष होनी आवश्यक हैं व ST SC OBC GENERAL सभी वर्गों के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी हैं व नियमानुसार ST SC व OBC वर्गों को उम्र में छूट भी दी जाती है.
तहसीलदार चयन प्रक्रिया
आपको तहसीलदार बनना है तो इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी होनी भी बहुत ही जरुरी है तभी आप एक तहसीलदार बन सकते है व इसकी चयन प्रक्रिया तीन अलग अलग चरणों में रखी गयी है जो की निम्न प्रकार से है.
👉 Screening Test ( जाँच परीक्षा )
इसमें आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपको तहसीलदार बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले जाँच परीक्षा से गुजरना पडता हैं इसमे सफल घोषित हुए उम्मीदवार को ही मुख्य परीक्षा के लिये चुना जाता हैं.
👉 Main Exam ( मुख्य परीक्षा )
मित्रो जाँच परीक्षा मे सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा मे बुलाया जाता हैं ये परीक्षा जाँच परीक्षा से थोडी कठिन होती हैं। व इस परीक्षा मे बैठने वाले सारे उम्मीदवार जाँच परीक्षा पास किये हुए होते हैं इस कारण से ये परीक्षा और भी कठिन हो जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिये काफी मेहनत और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती हैं.
👉 Interview ( साक्षात्कार )
जाँच परीक्षा व मुख्य परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों के सामने एक और चरण होता हैं जो की साक्षात्कार है। दोनो परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों साक्षात्कार होता हैं। इसमे उम्मीदवारों को किसी भी जगह पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं वहा कुछ अधिकारी उम्मीदवार को कुछ सवाल पुछते हैं ऐसे मे उम्मीदवार उनके सवालो के जवाब किस तरह से देते है इसके आधार पर उन्हैंं सफल घोषित किया जाता हैं.
तहसीलदार की सैलेरी
तहसीलदार पद के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800+ रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाता हैं। व साथ मे अन्य कई सुविधाएँ दी जाती हैं जैसे की वाहन, घर, बैलेंस आदि एक तहसीलदार को दिए जाते हैं जो की सरकार के द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सुविधाएं होती है.
तहसीलदार के कार्य
तहसीलदार के कई सारे अलग अलग कार्य होते है व इनके सभी कार्य के बारे में बताना तो थोड़ा मुश्किल है क्युकी इन्हे कई सारे अलग अलग प्रकार के कार्य करने होते है पर हम आपको कुछ जरुरी कार्य के बारे में बता रहे है जो इनको करने होते है हम जो कार्य बता रहे है वो सभी तहसीलदार के दायरे में आते है.
- भूमि से सम्बंधित कार्य व इससे जुड़े विवादों को सुनना व इनका निवारण करना.
- पटवारी के द्वारा किये जाने वाले कार्यो का पर्यवेक्षण करना इन्ही का कार्य है.
- भूमि अभिलेख से सम्बंधित कई अलग अलग प्रकार के कार्य.
- सुनिचित करना की किसानो को भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने में परेशानी न हो.
- जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद ही वैद्य होते है.
- किसी प्रकार के फसल से सम्बंधित नुकसान होने पर मुआवजा तहसीलदार द्वारा प्रतिबंधित किया जाता है.
इसके आलावा भी कई सारे अलग अलग प्रकार के कार्य होते है जो की इनको करने होते है व इसके साथ ही इनको कई प्रकार की शक्तिया भी प्राप्त है व आवश्यकतानुसार ये इनका इस्तमाल भी कर सकते है.
तहसीलदार बनने की तयारी कैसे करें
आपको तहसीलदार बनना है तो इसके लिए आपको सही रणनीति को अपनाना जरुरी है हम आपको कुछ मुख्य पॉइंट के बारे में बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप इसकी परीक्षा को उतीर्ण कर पायेगे और अपना तहसीलदार बनने का सपना पूरा कर पायेगे.
👉 आपको इसकी परीक्षा उतीर्ण करने के लिए सही तरीके से पढाई करनी होगी इसके लिए आप अपना एक टाइम टेबल जरूर बनाये और उसके आधार पर पढाई करें.
👉 आपको करंट अफेयर और सामान्य ज्ञान पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्युकी परीक्षा में इससे सम्बंधित सवाल अधिक पूछे जाते है.
👉 आपको प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ना जरुरी है इससे आपका जीके स्ट्रोंग होगा और आप परीक्षा मे भी इससे जुड़े कई सवाल पूछे जाते है.
👉 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी रखे.
👉 पुराने प्रश्न पत्र को पढ़े और उन्हें हल करने की कोशिश करे इससे आप परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर पायेगे और आपका कांफिडेंस भी बढ़ने लगेगा.
👉 अपने सेलेबस को अच्छे से समझे और सभी विषय की अलग अलग किताबे पढ़े ताकि आप हर विषय में अच्छे से तयारी कर सके और हर विषय में अच्छे अंक प्राप्त कर सके.
👉 अगर आप कोचिंग क्लास ज्वाइन करने में सक्षम है तो आप इसकी तैयारी के लिए कोचिंग क्लास जरुर ज्वाइन करे इससे आप बहुत ही अच्छे तरीके से इसकी तयारी कर पायेगे और आपके सफल होने के चांस भी बहुत ही अधिक बढ़ जाते है इसलिए आपको अच्छी कोचिंग क्लास ज्वाइन करनी चहिये.
- PCS Officer कैसे बने और PCS Full Form क्या होता है
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Tehsildar Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट आदि के माध्यम से भी बता सकते है.
Namaste sir
Sir me bA 2nd year me hu me bA Final ke baad konsi padai karu tahseeldar banne ke liye uPSC karni padegi ya kuch or
ap upsc kar sakte hai usme ap tahsildar ban sakte hai
Sir iski taiyari kis tarah kare
online ya offline classes join kar ke koshish karen
Namaste Sir Main Amit MAHROLIYA SAGAR CITY M P
Sir main Tehsildar Taiyari karna chahta hoo meri Qualification 10+2 LL.B(HONS)5YRS AGE 30 JUNE 1987 MAIN TAIYARI KAR SAKTA HOO KYA
pahle apko greducation karna hoga iske bad apply kar sakte hain
Sir g yr to bataiye kaun sa exam diya jayega kya name hai us exam ka
Sir es me kaun kaun subjects hote hai. Please jarur bataye.