नमस्कार मित्रो आज हम आपको TATA SKY Recharge कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं अगर आप tata sky dish का इस्तमाल करते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है कई बार हमारी dish रात को ये ऐसे समय पर बंद हो जाती हैं की हम उसे दूकान से recharge नही करवा पाते तो हमें काफी दिक्कत हो सकती हैं जैसे की कोई ख़ास program miss हो जाना या कोई खबर आदि न देख पाना तो आज हम आपको इसके बारे में जानकारी बताने वाले है.
TATA SKY Recharge वैसे तो आप अपनी dish tv को कई तरीको से online रिचार्ज कर सकते हैं पर आज जो तरीका हम आपको बतायेगे वो बहुत ही आसान व सुरक्षित तरीका हैं जिससे आप 2 मिनिट से भी काम समय में अपनी tata sky dish को recharge कर सकते हो इसके लिए आपके पास उपयुक्त सामग्री होनी जरुरी हैं जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे जिससे की आप कभी भी कही भी बैठे अपने कम्प्यूटर या mobile से अपनी dish recharge कर पाएंगे.
टाटा स्काई अबसे ज्यादा लोगो के द्वारा इस्तमाल की जाती हैं क्युकी इसकी सेवाएं बहुत ही बेहतरीन मानी जाती हैं पर आप सब जानते हैं की ये एक paid dish tv हैं जिसका इस्तमाल करने के लिए आपको इसको समय समय पर रिचार्ज करना होता हैं इसको आप एक दिन या एक साल का रिचार्ज भी कर सकते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप कितना रिचार्ज करना चाहते है.
- Google AdSense Account Kaise Banaye: सबसे आसान और बेहतरीन तरीका
- All Facebook Friends Ko Ek Sath Unfriend Kaise Kare: मात्र 1 क्लिक में बहुत ही आसानी से
- Airtel Message Center Number: भारत के सभी अलग अगल राज्यों के मैसेज सेंटर नंबर
- Vodafone Call Details Kaise Nikale: VI Call Details और SMS Details कैसे देखे
- Airtel Validity Recharge Kaise Kare: Airtel Validity ऑफर कैसे चेक करें अपने फोन में
Tata Sky Recharge करने के लिए जरूरी चीजे
अगर आप टाटा स्काई रिचार्ज करना चाहते है तो इसके लिए आपको किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है इसके बारे में हम बता रहे है जिससे की आप बहुत आसानी से अपनी डिश टीवी को रिचार्ज कर पाएंगे.
- एक Smartphone
- Mobile में Internet Connection
- एक Debit Card
- बैंक में Register Mobile Number
- व जिस Dish में Recharge कर रहे हो वो on हो
TATA SKY को रिचार्ज करने के फ़ायदे
TATA SKY Recharge करने के बहुत से फायदे होते हैं शायद आपको इसके बारे में पता ही होगा और पता ना भी हो तो कोई बात नही हम आपको इसके बारे में जानकरी यहाँ बता रहे हैं.
- आप कभी भी 24 hourse online recharge कर सकते है
- आपको कोई extra charge नही देना पड़ता
- आप न्यूनतम 50 रूपए का recharge कर सकते है
- कभी भी किसी भी जगह से रिचार्ज कर सकते है
- इसमें रिचार्ज करने पर 1 मिनिट से भी कम समय में आपकी dish activate हो जाएगी
TATA SKY Recharge कैसे करे
टाटा स्काई को रिचार्ज करना बहुत ही आसान है अपने टाटा स्काई को रिचार्ज करने के लिए आप हमारे बताये गए इन तरीको को follow करे.
1. Visit Official Website
टाटा स्काई रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको TATA SKY RECHARGE पर click करना है.
2. Select One Option
अब आपके सामने 2 option आएंगे.
- Enter Registered Mobile Number
- Enter Subscriber ID
दोनों में से आप अपनी पसंद का कोई भी एक option choose कर ले.
3. Fill Payment
अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे आप कितना recharge करना चाहते हैं वो डालना होगा बादमे Recharge पर click कर दे.
4. Click Procced to Recharge
अब आपके सामने 2 option आएंगे.
- Proceed To Recharge
- Edit Amount
अगर आप payment edit करना चाहते हैं तो edit amount पर click कर दे व रिचार्ज करने के लिए Proceed To Recharge पर click करे.
5. Click Continue
अब एक window popup open होगा उसमे continue पर click कर दीजिये.
6. Select Payment
अब आपके सामने payment option का page आएगा उसमे आप किस तरह से payment करना चाहते हैं वो select कर दीजिए.
7. Fill Information
अब payment option select किया हैं उसकी information आपको भरनी होगी वो सही से भर दे.
8 Fill OTP
अब आपके registered mobile number पर एक otp code आएगा उसे डाल दीजिए.
- TOP Trending 1000+ ⚡ Best Free Fire Name ⚡ जो सबसे अलग और बेहतरीन है
- PayTm EKYC Center कैसे खोले
- PayTm Se Money Transfer Kaise Kare: PayTm से घर बैठे पैसे भेजे
- Paytm KYC सेंटर कैसे खोले: Paytm KYC सेंटर खोलकर हर दिन 1500/- रूपए कैसे कमाए
- PayTm Agents Kaise Bane: PayTm एजेंट बनकर हर महीने लाखो रूपए कैसे कमाए
अब अपनी TATA SKY DIsh check कर ले आपकी TATA SKY Recharge हो चुकी होगी व आप अपनी dish tv मे channel भी देख पाएंगे इस प्रकार से आप बहुत आसानी से अपने डिश को रिचार्ज कर सकते हैं अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमें कमेंट कर सकते है.