नमस्कार मित्रो आज हम आपको taj hotel ke malik ka name बताने वाले है व इसके साथ ही ताज होटल से जुडी अन्य कई बेहद ही रोमांचक जानकारी बताने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए व हम आपको ताज होटल की कमाई कितनी होती है इसके बारे में भी जानकारी देने जिससे की आपको इसकी आय के बारे में भी पता चल सके.
अक्सर आप कभी भी मुंबई जाते है या मुंबई के बारे में सुनते है तो यह बात सबसे पहले हमारे मन में आती है की आखिर taj hotel ke malik ka name क्या होगा व इस होटल की दिन की कमाई कितनी होगी और इस होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की कमाई कितनी होगी व यह मुंबई में कहा कहा पर स्थित है तो इसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है.
- 12th Board Result कैसे देखे ऑनलाइन अपने फोन में
- Maths Questions को Online Solve कैसे करते हैं आसान तरीके से
- Kiran News Agency : किरन न्यूज़ एजेंसी क्या है हिंदी में जानकारी
- JIO से VI में पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से
- Fastag Recharge कैसे करें सबसे आसान तरीके से
Taj Hotel Ke Malik Ka Name
सपनो का शहर कहा जाने वाला मुंबई कई अलग अलग कारणों से लोगो के दिल में जगह बनाए हुए है और इसकी शान को बढ़ाने में ताज होटल का भी एक बहुत ही बड़ा योगदान होता है अक्सर विदेश से आने वाले लोग और उद्योगपति इस होटल में रहना पसंद करते है और यह होटल कई तरह की आधुनिक सुविधाओं युक्त होता है जिसके कारण हर किसी का सपना होता है की वो इस होटल में जाये व इस होटल को देख सके.
ताज होटल को 1903 में बनाया गया था व इसे समुद्र के किनारे पर बनाया गया है जिसके कारन इसका नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है व हाल में यह मुंबई की एक पहचान बन चूका है व यह होटल जब शुरू हुआ था तब इसके उद्घाटन में इस होटल के 500 कमरे बने थे जिसमे 17 व्यक्ति इस होटल में रात को रुके थे और उन्होंने इस होटल में रहने के लिए 10 रूपए का किराया दिया था.
ताज होटल 16 दिसंबर 1903 में शुरू किया गया था व यह होटल 6 मंजिल का बना हुआ है जिसमे 560 कमरे है व उसके साथ ही इसमें 44 स्वीट्स है हाल में इस होटल को भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा ग्रुप के द्वारा चलाया जाता है व हाल में इस होटल का मालिकाना हक़ भी टाटा ग्रुप के पास ही है व टाटा ग्रुप के मालिक का नाम रतन टाटा है जिसके कारण हाल में मुंबई ताज होटल के मालिक रतन टाटा है जो की भारत के एक सबसे सफल बिजनेसमैन माने जाते है.
ताज होटल की कमाई कितनी है
अधिकांश बिजनेसमैन, उद्योगपति और विदेशी लोग इस होटल में रुकना ही पसंद करते है इसके कारण इसकी कमाई में अक्सर इजाफा देखने को मिलता है व इसमें कोई भी आम नागरिक भी रह सकता है पर इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण सभी लोग इसमें नहीं जा पाते व इस होटल की एक साल की कमाई 4171 करोड़ रूपए के आसपास है और इस होटल की 100 अलग अलग ब्रांच है जो की भारत के आलावा भूटान, मैसिया, अमेरिका, नेपाल और साउथ अफ्रीका आदि देशो में स्थित है.
इसमें कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की तनख्वा उनके कार्य के अनुसार अलग अलग होती है व इसमें अन्य होटल की तुलना में शायद काफी अच्छी तनख्वा दी जाती है जिसमे से वेटर का कुल वेतन एक लाख रूपए से 1.50 लाख रूपए तक होता है वही कुक को 1 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक का वेतन दिया जाता है और जो दरवाजे पर खड़े रहते है जिन्हे दरवान कहा जाता है उन्हें सामान्यत 50 हजार से एक लाख रूपए तक का वेतन प्रदान किया जाता है व इस तरह से सभी को उनके कार्यानुसार अलग अलग वेतन दिया जाता है.
ताज होटल में रुकने और खाने का खर्च
ताज होटल में कई का खाना बनता है व उन सभी की प्राइज भी खाने के हिसाब से अलग अलग होते है जो की हजारो रूपए में हो सकती है व ताज होटल में आपको सुद्ध शाकाहारी खाने 2000 रूपए के करीब मिल जाता है व इसके आलावा आप जो भी खाने की चीजे आर्डर करते है उसके लिए आपको मेनू के हिसाब से अलग अलग पैसे देने होते है.
वही अगर आप इस होटल में एक रात रुकना चाहते है तो इसकी रेट भी वहां के रूम के हिसाब से अलग अलह होती है व इसमें सस्ते से लेकर महंगे सभी रूम होते है अगर आप सबसे सस्ता और सामान्य रूम लेते है तो आपको उसके लिए 15000 रूपए तक खर्च करने होते है व अगर आप इसका सबसे महगा रूम स्वीट्स डीलक्स रूम एक रात के लिए लेना चाहते है तो इसका किराया लाखो रूपए में होता है.
- Vitamin D क्या है और 1 दिन में Vitamin D की कमी कैसे पूरा करें
- Whats is Share Market : शेयर बाजार क्या हैं व कैसे काम करता है
- भारत में कुल कितने बैंक है और सभी बैंक के नाम क्या है
- भारत में कितनी भाषा है व भारत में कितनी भाषा बोली जाती है
- Mahabhulekh : महाराष्ट्र भूमि अभिलेख की जानकारी कैसे प्राप्त करे
इस आर्टिकल में हमने आपको taj hotel ke malik ka name क्या है इसकी कमाई कितनी है इन सब के बारे में बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.