50+ Suvichar in Hindi? | हिंदी में सुविचार जो आपका जीवन बदल देंगे

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Suvichar in Hindi से जुडी जानकारी देने वाले है इसमें हम आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविचार बताने वाले है जिनकी मदद से आपका जीवन बदल सकता है अक्सर कई लोगो को बेहतरीन सुविचार पढना पसंद होता है ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.

Suvichar in Hindi

जैसा की आपको पता होगा की सुविचार मोटिवेशन के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होते है अगर आप नकारात्मक विचार समाप्त करना चाहते है और सकारात्मक विचारों का विकास करना चाहते है तो ऐसे में आपको प्रतिदिन सुविचार पढने का प्रयास करना चाहिए अगर आपको बेहतरीन सुविचार पढने में रूचि है तो Suvichar in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

BDO Kaise Bane in Hindi? बीडीओ अधिकारी कैसे बने?

Suvichar in Hindi

-: 1 :-

गलत तरीके से कार्य करके सफल होने से बेहतर यहीं हैं.

की‌ सही तरीके से कार्य कर के असफल होना.

-: 2 :-.

जीवन बहुत ही सुंदर हैं इसको फालतु की बातो.

व लडाई झगड़े में बेकार ना करें.

-: 3 :-

जब आप बोलते हैं तो आप एक ही बात दोहराते हैं.

जबकि आप बात सुनते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं.

-: 4 :-

हर दिन अच्छा हो ये जरुरी नही होता.

पर हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरुर होता है.

-: 5 :-

इंसान उम्मीद की जंजीरों से बंधा होता हैं.

क्युँकि वो घायल भी उम्मीद से हैं व ज़िंदा भी उम्मीद पर हैं.

-: 6 :-

व्यक्ति की समस्या का समाधान स्वयं उसी के पास होता है.

दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव होते हैं.

-: 7 :-

जब दुनिया कहती थी की अब हार मान लो.

तब उम्मीद कहती थी की एक प्रयास और कर लो.

-: 8 :-

बनना हैं तो पानी के जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाते हैं

उस पत्थर के जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोकते हैं.

-: 9 :-

जब तक आप अपनी पसंद का कार्य नही करते.

तब तक आप उसमे सफलता प्राप्त नही कर सकते.

-: 10 :-

असंभव शब्द का इस्तेमाल सिर्फ कायर करते है.

बुद्धिमान अपना रास्ता खुद बना लेते हैं.

सफलता के सुविचार

-: 11 :-

आपका हर वक्त खुश रहना ही आपके.

दुश्मन की सबसे बडी सजा है.

-: 12 :-

कभी भी बुराई को देखना या इसके बारे मे सोचना.

ही बुराई की शुरुआत होती है.

-: 13 :-

बरसात में भिगने से लिबास बदल जाते है.

और पसीने में भिगने से इतिहास रचे जाते हैं.

-: 14 :-

उन चीजों के पीछे अपना समय कभी बर्बाद ना करो.

जिसको आप कभी बदल नहीं सकते.

-: 15 :-

पिता की‌ मौजूदगी सूर्य की तरह होती है.

जो गर्म तो होता हैं पर उसके बिना सब जगह अंधेरा छा जाता है.

-: 16 :-

मंजिलें चाहैं कितनी भी ऊंची क्यु ना हो.

पर रास्ते हमेशा पैरो के निचे ही होते हैं.

-: 17 :-

सिर्फ मंदबुद्धि व कायर ही भाग्य के पीछे भागते हैं.

बुद्धिमान व्यक्ति अपना भाग्य खुद लिखते है.

-: 18 :-

कुछ लोगो की सुंदरता वक्त के साथ नही उतरती.

वह चहरे से उतर के दिल में बस जाती हैं.

उपयोगी सुविचार हिंदी में

-: 19 :-

आपके जीवन का हर दिन.

आपके जीवन मे बदलाव लाने का बेहतरीन अवसर है.

-: 20 :-

उस व्यक्ति को सुख कभी नही मिल पाता.

जो विश्वास किसी और चीजों पर करे व अमल किसी और चीजो पर

इतिहास के सुविचार

-: 21 :-

महत्व इसका नही हैं की आप कितने अच्छे हो.

बल्कि महत्व इस बात का हैं की आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं.

-: 22 :-

कर्म वो आईना होता है.

जो‌ हमें अपना स्वरुप दिखाता हैं.

-: 23 :-

जो व्यक्ति अपना क्रोध अपने अंदर ही झेल लेता है.

वो अन्य लोगो के क्रोध से बच जाता है.

-: 24 :-

सफलता का पूरा आनंद उठाने के लिए जरुरी है.

की व्यक्ति कडी मेहनत से वो सफलता प्राप्त करें.

-: 25 :-

किसी काम को लेकर लंबे समय तक सोच विचार करना.

ही उस कार्य को बिगाडने का कारण बनता है.

-: 26 :-

खुशी का कोई रास्ता नही होता.

खुश रहना ही इसका एकमात्र रास्ता है.

-: 27 :-

मदद करने के लिए सिर्फ धन की आवश्यकता नही होती.

बल्कि अच्छे मन की जरुरत भी होती हैं.

-: 28 :-

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नही है.

बल्कि जो रिश्ते हैं उसमे‌ जीवन होना जरुरी हैं.

-: 29 :-

दुसरो को इतना जल्दी माफ कर दिया करो.

जितनी जल्दी माफी की उम्मीद आप भगवान से करते हैं.

प्रेरणादायक सुविचार

-: 1 :-

जीवन में लिए गये छोटे छोटे फैसलों से ही

बड़ी सफलता प्राप्त होती है.

-: 2 :-

सभी से झूठ बोल ले

पर भी खुद से झूठ न बोले

-: 3 :-

उस काम को कभी नही छोड़ना चाहिए

जिसके बारे में आप प्रतिदिन सोचते है.

-: 4 :-

जब तक व्यक्त खुद हार नही मान लेता

तब तक उसे कोई हरा नहीं सकता

-: 5 :-

जीवन में सफल होने के लिए

समय का सद्दुपयोग करना सीखे

-: 6 :-

दुनिया केवल उन्ही पर भरोषा करती है

जो खुद के ऊपर भरोषा करते है

-: 7 :-

डरने वाला व्यक्ति अपने जीवन में

कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकता

-: 8 :-

जिन्हें अपने काम के ऊपर भरोषा होता है वो नौकरी करते है.

जन्हें खुद के ऊपर भरोषा होता है वो बिजनेस करते है.

-: 9 :-

सैकड़ो सलाह से ज्यादा एक ठोकर

इंसान को जीवन का अनुभव करवाती है

-: 10 :-

नौकरी पाने की चाहत हर किसी में होती है

किसी को नौकरी देने वाला भी तो बनना चाहिए.

-: 11 :-

कुछ पाने के लिए

कुछ खोना भी पड़ता है

-: 12 :-

आपके वर्त्तमान में किये कार्य के ऊपर

आपका भविष्य निर्भर करता है

-: 13 :-

व्यक्ति के किये गये छोटे छोटे प्रयास

बेहतर भविष्य की नीवं बनाते है.

-:14 :-

किसी भी कार्य के लिए आप जितनी ज्यादा मेहनत करेगे

आपको परिणाम भी उतना ही ज्यादा अच्छा मिलेगा

-: 15 :-

सफलता एक दिन में नहीं मिलती

लेकिन एक न एक दिन जरुर मिलती है.

-: 16 :-

जो काम कोई भी न कर पाए

उस काम को करने का मजा ही अलग है.

-: 17 :-

सुबह की एक सकारात्मक बात

आपका पूरा दिन बना सकती है.

-: 18 :-

पहले जो कार्य सबसे मुश्किल दिखते है

मेहनत के बाद वो ही कार्य आसान बन जाते है.

-: 19 :-

हम जो भी करते है उसमे हमे अपना बेस्ट करना चाहिए

इससे एक दिन सफलता आपके कदमो में होगी.

-: 20 :-

किसी भी बड़ी मंजिल को प्राप्त करने के लिए

शुरुआत हमेशा छोटी चीजो से ही करनी चाहिए.

यह आज के कुछ बेहतरीन सुविचार थे जो आपके जीवन में भरपूर जोश भर सकते है अगर आप इन सुविचारो के ऊपर स्मरण कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने जीवन में सफल होने से कोई भी नही रोक पायेगा एवं इनकी मदद से आप अपने जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त कर पायेगे.

डीएसपी कैसे बने? | DSP Kaise Bane in Hindi?

इस आर्टिकल में हमने आपको Suvichar in hindi से जुडी जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखबारहवीं के बाद रोमांटिक कैसे बने? सबसे आसान तरीका
अगला लेखInterview Ki Taiyari Kaise Kare? पहले प्रयास में इंटरव्यू क्लियर करें

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें