नमस्कार मित्रों आज हम आपको motivational quotes और life quotes के बारे में बताने वाले हैं आज के हमारे ये quotes thought of the day या best quotes और positive quotes के बारे में हैं हम ने कई बार ये देखा हैं व महसूस भी किया हैं की कई लोग दिन रात मेहनत कर के भी अपने कार्य मे सफलता प्राप्त नही कर पाते व इसके लिए दुसरो को कोसते हैं। पर अगर आप किसी कार्य मे सफलता प्राप्त नही कर पाते तो उसकी खास वहज ये भी हो सकती हैं की आपने उस कार्य को करने मे कही न कही कोई गलती जरुर की हैं हम आज आपको उसी के बारे मे बताने वाले हैं की किस वजह से आप उस कार्य मे सफलता नही पा रहे व उस कार्य मे सफलता पाने के बेहतरीन तरीके भी बताने वाले हैं.
हम आपको प्रतिदिन Successful Quotes और motivational quotes और life quotes के बारे में बताते रहते हैं और आपको में सबसे पहले तो ये ही कहना चाहुगा की किसी भी कार्य मे सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत के साथ साथ आप को उस कार्य के बारे मे सही जानकारी होना भी बहुत जरुरी हैं तभी उस कार्य मे आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं जब आपको उस कार्य का सही अनुभव हो आपको किसी कार्य का जितना अधिक अनुभव होगा आपके सफल होने की उतनी ही अधिक सम्भावना होगी आप अगर हर कार्य मे सफल होना चाहते हैं तो आप हमारा quotes thought of the day या best quotes और positive quotes के बारे में लिखा गया आज का हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढे.
- Love marriage से होने वाले फायदे व नुकसान क्या क्या हैं
- Income Tax Officer कैसे बनाते हैं व आयकर विभाग अधिकारी कैसे बने
- खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले जान ले यह 10+1 बाते
- Software Engineer क्या होता है व सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- Business Successful Quotes : जीवन में सफलता के मूल मंत्र
Successful Quotes in Hindi
आज के आर्टिकल मे मै आपको Successful Quotes हर कार्य मे सफलता प्राप्त करने के 10 बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप किसी भी कार्य मे आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हो चाहैं वो छोटे कार्य हो या बडे कार्य हो किसी भी कार्य के लिए आप इन तरीको को अपना सकते हो.
1 कार्य के प्रति लगाव ना होना
कई बार लोग वो कार्य करते हैं जिस कार्य मे उनका लगाव नही होता वो इस वजह से वो कार्य करते हैं की उस कार्य मे उनको अधिक फायदा मिलेगा पर ये गलत हैं आप कभी उस कार्य मे सफल नही हो पाओगे जिस कार्य मे आपका लगाव ना हो इसलिए अगर आपको आपकी रुचि के कार्य मे कम फायदा मिले तो भी आपको वो ही कार्य करना चाहिए इससे आप उस कार्य मे सफल हो सकते हैं सफल होने के बाद आप दुसरे बडे कार्य को भी कर सकते हैं पर आपको अपनी रुचि का कार्य ही करना जरुरी हैं सफलता प्राप्त करने के लिए.
2. दबाव मे किया गया कार्य
अगर आप किसी के भी जैसे मित्रों या परिवार या अन्य के दबाव मे आ कर कोई कार्य करते हो तो उस कार्य मे सफलता मिलने की संभावना बहुत कम होती हैं इसके लिए आपको वो ही कार्य करना चाहिए जिसमे आप की खुद की रुचि हो इससे आप उस कार्य को और भी बेहतरीन तरीके से कर सकते हो और उस कार्य मे सफलता प्राप्त कर सकते हो.
3. बडा कार्य एक साथ करना
कई लोग बडे कार्य को एक साथ करना पसंद करते हैं क्युँकि वो उस काम को कम समय मे करना चाहते हैं। पर अगर आप कोई नया कार्य करना चाहते हैं तो उसकी शुरुआत छोटे से करे जैसे की बिजनेस करना चाहते हो तो पहले छोटा बिजनेस करो फिर धीरे धीरे अपने बिजनेस को बढावा दो इससे आप उस कार्य मे अवश्य सफलता प्राप्त कर लेगे.
4. कई कार्य एक साथ करना
ज्यादातर लोग कई सारे कार्यो को एक साथ करना चाहते हैं इससे वो एक कार्य मे focus नहीं कर पाते और उस वजह से वो व्यक्ति एक भी कार्य मे सफलता प्राप्त नही कर पाते इसलिए एक समय मे एक ही कार्य करे इससे आपको सफलता मिलने की उम्मीद अधिक रहती हैं.
5. दुसरो के भरोसे कार्य छोडना
कई कार्य ऐसे होते हैं जिसे हम दूसरों के भरोसे छोड़ देते हैं चाहैं वो बडा काम हो या छोटे काम हो पर आपको ऐसा करने से पहले ये सोच लेना जरुरी हैं की उस कार्य को आपसे अधिक बेहतरीन तरीके से दुसरा कोई नही कर सकता इसलिए आप खुद किसी भी कार्य को करें इससे आप आसानी से उस कार्य मे Successful सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
6. कार्य का अनुभव ना होना
बहुत बार मैने देखा हैं की लोगो को जिस कार्य का अनुभव नही होता वो कार्य करने लग जाते हैं वो इस वजह से की वो भी उस कार्य से दुसरो की तरह सफलता पाना चाहते हैं पर वो ये नही जानते की उस व्यक्ति को उस कार्य का अनुभव था इसलिए वो सफल हुआ हैं और आपको अनुभव ना होते हुए भी कार्य करने से असफलता ही प्राप्त होती हैं। इसलिए हमेशा वो ही कार्य करे जिसके बारे मे आपको सही अनुभव हो.
7. लोगो का समर्थन प्राप्त करें
अगर आप किसी भी कार्य मे सफलता पाना चाहते हैं तो आपके पास लोगो का समर्थन होना अनिवार्य हैं जब तक लोगो का समर्थन आपको नही मिलता तब तक आप उचित सफलता प्राप्त नही प्राप्त कर सकते इसलिए जितना हो सके उतना लोगो का समर्थन ( support ) प्राप्त करें.
8. अधुरा कार्य करना
इसका मतलब ये नही हैं की किसी भी काम को आप आधा कर के छोड देते हो मेरे कहने का अर्थ ये हैं की आप किसी भी कार्य को करते हो तो आधा करने के बाद कई दिनो तक उस कार्य पर ध्यान नही देते इससे आपका किया हुआ कार्य भी नही के बराबर हो जाता है। इसलिए अगर आप किसी भी कार्य को करो तो उसमे सफलता ना मिलने तक आप वो ही कार्य करते रहो उस कार्य मे सफल होने के बाद ही आप दुसरे कार्य पर ध्यान दो इससे आपको जरुर सफलता मिलेगी.
9. अपना लक्ष्य निर्धारित करे
बिना लक्ष्य के आप किसी भी बडे या छोटे कार्य मे सफलता नही पा सकते इसलिए आपको किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले अपना लक्ष्य जरुर बना ले की आपको कितनी सफलता प्राप्त करनी हैं व कितने समय मे सफलता प्राप्त करनी हैं एवं किस तरीके से आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हो इसपर विचार कर के ही कार्य की शुरुआत करे इससे आप बडे से बडे कार्य मे भी Successful सफलता प्राप्त कर सकते हो.
10. हिम्मत हार जाना
लगभग ये 90% लोगो के साथ् होता हैं। की वो किसी भी कार्य को करते हैं तो छोटी छोटी असफलता पर ही वो हार मान लेते हैं और उस कार्य को करना छोड़ देते हैं और नया कार्य करने लगते हैं इससे वो कभी सफल नही हो पाते क्युँकि असफलता हर कार्य मे होती हैं आपको हर मुश्किल से लडकर सफलता प्राप्त करनी होती हैं इसलिए किसी भी कार्य मे हिम्मत ना हारे और आखिरी सास तक उस कार्य को करते रहने का संकल्प ले जिससे की आपको उस कार्य मे सफलता Successful मिल सके.
- Aadhar Card के लिए Online Apply कैसे करे
- My Vodafone Call Details और SMS Details कैसे देखे
- इनवॉइस क्या है व Invoice and Bill में क्या अंतर है
- 7 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे व अंग्रेजी सिखने के आसान तरीके
- Internet का उपयोग कब करें व इसका उपयोग कब नही करना चाहिए
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी motivational quotes और life quotes व quotes thought of the day या best quotes और positive quotesजरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.