नमस्कार मित्रो आज हम आपको Stylish Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है अक्सर हर व्यक्ति बेहतर दिखना चाहता है व सभी अच्छा दिखने के लिए कई अलग अलग तरीके अपनाते है पर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम स्टाइलिश कैसे दिख सकते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताने वाले है.
स्टाइलिश देखने के कई अलग अगल तरह के फायदे होते है अगर आप Stylish बनना चाहते है या दिखना चाहते है तो इसके लिए आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है व कई चीजो को फॉलो करना होता है तभी आप स्टाइलिश बन सकते है व इसके लिए आपको क्या करना होगा इन सब के बारे मे जानने के लिए आप Stylish Kaise Bane आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- CID Officer Kaise Bane : सीआईडी कैसे बने पूरी जानकारी
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- पायलट कैसे बने व Pilot बनने के लिए क्या करना पड़ता है
- अमीर कैसे बने व जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
Stylish Kaise Bane
आपको Stylish बनना है तो इसके लिए पहले आपको यह पता होना जरूरी है की आखिर Stylish होता क्या है तो यह आपके विचारों से लेकर आपके पहनावे तक की सभी चीजो के ऊपर डिफेंड करना है कई बार ऐसा होता है की लोगो का पहनावा तो काफी अच्छा होता है पर उन्हें बोलने का सही तरीका पता नही होता ऐसे में वो लोग स्टाइलिश कभी भी नहीं कहलायेगे इसलिए आपको पहनावे के साथ बोलने के तरीके को भी इम्प्रोव करना होता है.
किसी भी स्टाइलिश व्यक्ति की सबसे बड़ी खासियत यही होती है की वो अपने काम को लेकर हमेशा पूरा कॉन्फिडेंट रहते है और किसी भी काम को वो बेहद ही अच्छे तरीके से करते है साथ ही आपका व्यवहार भी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है आप लोगो के साथ जिस तरह का व्यवहार करते है आपकी पहचान भी उसी प्रकार से बनती है इसलिए आपका व्यवहार हर व्यक्ति के लिए अच्छा होना चाहिए.
अपने बालो पर ध्यान दे
किसी भी व्यक्ति के चहरे की सुन्दरता के पीछे उसके बालो का बहुत ही बड़ा योगदान होता है बाल कैसे है इसके ऊपर ही डिफेंड करेगा की आप स्टाइलिश लगते है या नही इसलिए आपको अपने बालो पर विशेष ध्यान देना चाहिए और आपको हमेशा अच्छी हेयर कटिंग करवानी चाहिए ताकि आप पहले से ज्यादा अच्छे लग सके इसके साथ ही आप अपने बालो में अच्छा आयल इस्तमाल करे और अगर आपके बाल सफ़ेद है तो आपको बाल काले करने वाले प्रोडक्ट का इस्तमाल करना चाहिए.
लड़के और लड़की दोनों के लिए हेयर स्टाइल बहुत ही जरुरी है अगर आपके बाल काले, सिल्की और मुलायम दिखेगे तो आपकी सुन्दरता पर चार चाँद लग जायेगे इसलिए आपको स्टाइलिश बनने के लिए अपने बालो का ध्यान रखना जरुरी है साथ ही ध्यान रखे की फैशन के चक्कर में ऐसे प्रोडक्ट कभी इस्तमाल न करे जिससे बादमे आपके बालो को किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावना हो.
अपने फेस का ध्यान रखे
आपको सुन्दर और स्मार्ट दिखने के लिए अपने चहरे का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है आपका फेस जितना अच्छा दिखेगा आप उतने ही स्टाइलिश दिखाई देंगे इसलिए यह बात अपने अपने ध्यान में रखे की आपको सबसे पहले अपने फेस पर ध्यान देना है एवं लड़का या लड़की किसी भी व्यक्ति के लिए चहरे की सुन्दरता काफी महत्वपूर्ण होती है पर ध्यान रखे की सुन्दर दिखने के लिए कभी भी बेकार की क्रीम्स, साबुन, पावडर आदि का इस्तमाल न करे नहीं तो इससे आपकी त्वचा ख़राब हो सकती है और चहरे पर कील मुहांसे आदि होने की संभावना रहती है
अगर हो सके तो आप अपने चहरे पर अच्छे हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रोडक्ट ही इस्तमाल करे एवं कोस्मटिक प्रोडक्ट इस्तमाल करते है तो इससे पहले उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जाँच कर ले व उसके बाद ही आप उस प्रोडक्ट का इस्तमाल करे इससे आपको काफी फायदा होगा
सही कपड़ो को चुने
आपको स्टाइलिश दिखने के लिए सही कपड़ो का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है आपके कपडे जितने अच्छे होगे आप उतने ही अधिक स्टाइलिश लगेगे इसके लिए ध्यान रखे की आपको ट्रेंड के हिसाब से कपडे पहनने चाहिए और आपके ऊपर किस तरह के कपडे शूट करते है उस तरह के कपडे पहले एवं मुख्य रूप से इस बात का ध्यान रखे की आप जिस ड्रेस को पहन रहे उसकी फिटिंग अच्छी होनी चाहिए तभी आप स्टाइलिश दिख सकते है
फिटनेस बनाये
जो व्यक्ति अच्छा दिखना चाहता है उसे अपनी फिटनेस के ऊपर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है आपकी फिटनेस अच्छी होगी तो इसका सीधा असर आपकी पर्सनालिटी के ऊपर पड़ता है व अगर आपकी बॉडी फिट होगी तो आप एक स्टाइलिश व्यक्ति दिखेगे इसके लिए आपको जिम ज्वाइन करना चाहिए व अपने खान पान के ऊपर ध्यान देना चाहिए ताकि आप अपने आप को फिट बना के रख सके इसके अलावा आप योगा भी कर सकते है इससे आपको कई फायदे होगे और आपके चहरे पर भी निखार आएगा
हमेशा कॉंफिडेंट रहे
किसी भी व्यक्ति एक लिए कॉंफिडेंट रहना बेहद ही आवश्यक है अगर आप कॉंफिडेंट नहीं है तो आप कितना ही सज ले सवर ले पर आप कभी भी स्टाइलिश नहीं दिख पायेगे क्युकी जिन लोगो का सपना स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने का है उन्हें अपने अन्दर कॉन्फिडेंस पैदा करना बहुत ही जरुरी है तभी वो स्टाइलिश दिख सकते है इसके लिए आप अपने कॉन्फिडेंस को बढाने के लिए प्रयत्न करते रहे
फैशन की चीजे इस्तमाल करें
आपको स्टाइलिश दिखने के लिए वो सभी चीजे इस्तमाल करनी होती है जो आपकी सुन्दरता को और आपकी पर्सनालिटी को अच्छा बनाने में मदद करती है इसके लिए आप घडी, बेल्ट, शूज, चश्मा आदि इस्तमाल कर सकते है और आप चाहे तो अपने हाथ में अच्छा सा ब्रासलेट भी पहन सकते है हाल में ज्यादातर लोग ब्रासलेट पहनना ही पसंद करते है अगर आप इस तरह की चीजे इस्तमाल करते है तो इससे आप स्मार्ट दिख सकते है और स्मार्ट बन सकते है
हमेशा अपडेट रहे
आपको स्टाइलिश बनना है और ट्रेंड के हिसाब से चलना है तो इसके लिए आपको हमेशा अपडेट रहना बहुत ही जरुरी है व आप हमेशा दुनिया में क्या चल रहा है इसके बारे में ध्यान रखने की कोशिश करे इससे आपको ट्रेंड का पता चलेगा और आप हमेशा फैशन के दौर में रह पायेगे वही जो लोग अपडेट नहीं रहते उन्हें पता नहीं होता की हाल में क्या फैशन चल रहा है इस कारण से वो आज के दौर में भी पुराने फैशन ही अपनाते है जिससे वो इतना अधिक स्टाइलिश नहीं दिख पाते इस कारण से जिन लोगो को ट्रेंड के साथ चलना है उन्हें अपडेट रहना बेहद आवश्यक है
बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान दे
किसी भी व्यक्ति को बॉडी लेंग्वेज उसे स्मार्ट दिखाने में बहुत ही अहम् रोल निभाती है अगर आपकी बॉडी लेंग्वेज अच्छी है तो इससे आप किसी भी व्यक्ति को बेहद ही आसानी से इम्प्रेस कर सकते है पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के लिए बॉडी लेंग्वेज का अच्छा होना बहुत ही जरुरी है आप इन्टरनेट आदि की मदद से अपनी बॉडी लेंग्वेज में इम्प्रोव्मेंट ला सकते है और अपनी बॉडी लेंवेज को बेहतर बना सकते है
सोच समझकर निर्णय ले
आपको स्टाइलिश दिखाने में आपके निर्णय और फैसले भी बहुत ही बड़ा योगदान निभाते है आप कोई भी फैसला आदि लेते है तो आप अच्छे से सोच समझकर किसी भी फैसले को ले इससे आपको काफी फायदा होगा व अगर किसी व्यक्ति की आदत अच्छी नहीं है तो लाख कोशिश के बाद भी लोग उसको कभी भी पसंद नहीं करते इसलिए व्यक्ति को स्टाइलिश बनने के लिए अपनी आदत को सुधारना भी बहुत ही जरुरी है
बोलने के तरीके को सुधारे
आप कितने ही तैयार हो जाये पर जब तक आप अपने बोलने के तरीके को नही सुधारेगे तब तक आप कभी भी स्टाइलिश नहीं बन पायेगे इसलिए आपको अपने बोलने के तरीके को इम्प्रोव करना भी बहुत ही जरुरी है आपको इस तरह से बोलना होगा की अगले व्यक्ति को आपकी बात सुनने में अच्छी लगे इसके लिए आपको शांति से बात करनी चाहिए, गुस्से से दूर रहना चाहिए, बात करते वक्त चहरे पर हलकी स्माइल रखे, साफ़ और शुद्ध बोले, सही शब्द का इस्तमाल करे निम्न तरीके अपनाकर आप अपने बोलने के तरीके को सुधार सकते है
साफ़ सफाई का ध्यान रखे
साफ़ सफाई के बारे में तो आप सब जानते ही होगे व यह कितना जरुरी है इसके बारे में भी आपको पता ही होगा आपको स्टाइलिश बनने के लिए साफ़ सफाई पर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है अगर आप साफ़ सफाई पर ध्यान देंगे तो आपको काफी ज्यादा फायदा होगा व इसके लिए प्रतिदिन नहाना, ब्रश करना, साफ़ कपडे पहनाना, गन्दगी से दूर रहना, अच्छा परफ्यूम इस्तमाल करना इन सभी बातो को आप ध्यान में रखे अगर आप यह सभी बाते ध्यान में रखेगे तो आप एक स्टाइलिश व्यक्ति बन सकते है
घमंड में न रहे
आज का दौर ऐसा है की लोग किसी भी तरह के घमंडी व्यक्ति को कभी भी पसंद नहीं करते चाहे वो किसी भी तरह का व्यक्ति क्यों न हो अगर आप दुसरो से मिल झुलकर रहते है तो दुसरे लोग भी आपके साथ अच्छा व्यवहार करेगे इसलिए आपको घमंड में कभी भी नहीं रहना चाहिए अगर आप घमंड में नही रहेगे तो इससे आपकी पर्सनालिटी भी अच्छी होगी और लोग आपको पसंद भी करने लगेगे.
- Bhagwan Kaise Bane : भगवान कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
- बिना पढ़े टॉपर कैसे बने बेहद ही आसान तरीके से
- DSP Full Form In Hindi : डीएसपी क्या होता है और कैसे बने
- Businessman Kaise Bane : एक सफल बिजनेसमैन कैसे बने
- Tehsildar Kaise Bane : तहसीलदार कैसे बने पूरी जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको Stylish Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट आदि के द्वारा भी बता सकते है.