आज हम आपको stories of moral के बारे में जानकारी दे रहे है कई लोगो ने इससे सम्बंधित हम कई बार सवाल किये थे जिसके कारण आज हम यह कहानिया लिख रहे है जो की बेहद मजेदार और मनोरंजन वाली कहानिया है और इससे आपको बहुत कुछ सिखने को भी मिलेगा.
Hindi short stories with moral for kids आपको internet पर बहुत सी stories of moral in hindi मिल जायेगी पर उसमे आपको वो जानकारी प्राप्त नही हो पाती जिसकी आप चाहत रखते हैं पर आज के आर्टिकल Stories in Hindi with Moral के मध्यम से हम आपको बेहद महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिसके की बच्चो को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
- पुलिस उपनिरीक्षक ( Police Sub Inspector ) कैसे बने
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
- 15 Positive Thoughts जिससे आपकी जिंदगी बदल जायेगी
- Business Successful Quotes : जीवन में सफलता के मूल मंत्र
- जीवन में सफलता पाने के बेहतरीन Successful Quotes हिंदी में
Stories of Moral in Hindi
हम आपको कुछ बहुत ही उपयोगी कहानियो के बारे में बता रहे है जिससे की आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा ये उपयोगी होने के साथ ही बेहद मजेदार भी है जिससे की आपको इसे पढ़ने में भी बहुत मजा आने वाला है.
मुर्गी का घमंड
एक गाँव का जिसका नाम सहरनपुर था वहा पर सभी लोग बहुत मेहनती थे व उस गाँव मे बच्चों की भरमार थी व एक किसान के पास एक मुर्गी थी जिसको सभी बच्चों बहुत परेशान करते थे मुर्गी उन बच्चों से बहुत परेशान हो चुकी थी पर वो कुछ कर नही सकती थी.
एक दिन उसमे सोचा की वो सबको सबक सिखायेगी व सुबह बिल्कुल नही बोलेगी जिससे की लोग सुबह जल्दी नही उठ पायेगे व काम नही कर पायेगे व सुबह उसने यही किया वो सुबह बिल्कुल नही बोली पर उसने देखा की सभी लोग अपने आप जल्दी उठ कर अपने अपने काम में लग गये ये देख कर मुर्गी को बेहद अफसोस हुआ की उसने कई वर्षो की परंपरा को सुबह ना बोल कर तोड दिया व इसका कोई फायदा भी नही हुआ.
Moral – कभी घमंड नही करना चाहिए व आपकी अहमियत क्या हैं वो आपके बिना बताये उन्हैंं पता चलती हैं.
शेर का आसन
एक जंगल में एक शेर रहता था व पूरे जंगल के जानवर उस शेर से डरते थे वो शेर सभी जानवरो को अपना गुलाम मानता था व अपनी इच्छानुसार कार्य करवाता था एक दिन शेर शहर की तरफ गया वहाँ उसने देखा की एक राजा हाथी पर बैठ कर बहुत आराम से एक जगह से दूसरी जगह पर जा रहा था उस वक्त शेर के मन में भी ये सुझाव हैं की वो हाथी पर बैठ कर जंगल में घूमे.
अगले दिन उसने सभी जंगल के जानवरों को एक जगह पर एकत्रित किया व उनसे कहा की शेर अब हाथी पर बैठ कर एक जगह से दूसरी जगह पर सफर तय करेगा उसकी बात से हाथी सहमत हो गये और उसने अपनी पीठ पर शेर को बिठा दिया पर जैसे ही हाथी खडा होता तो शेर निचे गिर जाता बार बार गिरने से उसकी पैर की हड्डी टुट गयी व उसने कहा की मरने से अच्छा हैं की मै पैदल ही चलू.
Moral – जिसका काम उसी को साजे क्युँकि शेर ने इंसान की नकल करनी चाही जिससे उसको काफी नुकसान पहुँचा.
चूहैं की शरारत
भोलु के घर एक दिन एक छोटा सा चूहा आ गया वो चूहा बहुत सरारती था हर दिन वो कोई ना कोई किताब, कपडे, सामान आदि कुतर डालता इससे भोलु और उसकी माँ बहुत परेशान हो गये एक दिन भोलु की मा बाहर गयी हुई थी तो उसने सोचा की मां के लिए शरबत बना के रख लेता हूँ.
उसे चूहैं की शरारत का पता था इसलिए उससे बचने के लिए उसने शरबत एक ऐसी बोतल मे डाला जिसका मुहं एकदम छोटा था व बादमे भोलू आराम करने चला गया तभी चूहा वहा पर आया वो बहुत भूखा था और वो इस शरबत को पीना चाहता था उसने बहुत कोशिश की पर उसका मुह उस बोतल ने नही गया काफी मेहनत के बाद उसे एक तरकीब सूजी उसने अपनी पूछ को बोतल मे डाला बादमें उसे चाटने लगा इससे धीरे धीरे उसकी भूख मिटने लग गयी व पेट भरने के बाद वो वहाँ से चला गया.
Moral – मेहनत करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती हैं.
मेढक और बच्चे
एक बार एक गाँव में एक छोटा सा तालाब था इसमे एक मेढक का पूरा परिवार बहुत खुशी से रहता था व उस तालाब के पास बहुत से बच्चे खेलने आते थे एक दिन कुछ शरातती बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे व मनोरंजन के लिए उन्होंने तालाब में पत्थर फैकने शुरू कर दिये.
इससे मेडक का घर टुटने लगा व मेडक को चोट पहुँचने लगी इससे मेडक बहुत घायल हो गया तो उसका एक साथी तालाब के किनारे आकर बच्चों से हाथ जोड के प्रार्थना करने लगा की आप पत्थर मत फैको इससे सभी मेढक बहुत घायल हो रहे है.
Moral – खुद के मनोरंजन के लिए दूसरों को कभी परेशान ना करें.
गधा और भेड़िया
एक बार एक जंगल मे एक तालाब था एक गधा उस तालाब में पानी पी रहा था तब उसने देखा की एक भेडिया इसके पास आ रहा हैं ये देख कर वो घबरा गया उसे लगा की आज भेडिया उसको खा जायेगा.
काफि सोचने के बादमे उसको एक idea मिला उसने भेडिये को पास आता देख के कर खुद लंगडाते हुए चलने लगा तब भेडिया पास आकर कहने लगा की तुम ऐसे क्यु चल रहे हो तो गधा बोला की शायद मेरे पैर मे कांटा लग गया हैं अगर आप इसको निकालने मे मेरी मदद करो तो बडी मेहरबानी होगी.
इतना सुन के भेडिया गधे के पैर मे कांटा देखने लग गया व मौका पा कर गधे ने भेडिये के सर पर जोर से लात मार दी व गधा वहा से भाग गया और भेडिया वही पर घायल पडा रहा.
Moral – मुश्किल के समय मे बुद्धि से काम लेना चाहिए.
- CID Officer क्या होता हैं व सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- Join Indian Navy : भारतीय नेवी में नौकरी कैसे प्राप्त करें
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- CBI क्या होता है व सीबीआई ऑफिसर कैसे बनाते हैं
- अमीर कैसे बने व जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए
इस आर्टिकल में हमने आपको Top Stories of Moral के बारे में जानकारी दी है व कुछ बेहतरीन और मजेदार कहानिया बताई है जिससे की आपको कुछ न कुछ नया सिखने को मिल सके अगर आपको ये कहानिया अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और अगर आप कोई अन्य जानकारी पाना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.