नमस्कार मित्रो आज हम आपको SSO ID Kaise Dekhe इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोग SSO ID से जुड़े अलग अलग तरह के सवाल पूछते रहते है ऐसे में यह आर्टिकल इसीलिए लिखा गया है ताकि हम आपको SSO ID से जुडी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बता सके एवं आपको SSO ID देखने की पूरी प्रक्रिया पता चल सके.

SSO ID Kaise Dekhe

SSO ID हर एक व्यक्ति के लिए बेहद ही अहम् हो चुकी है अगर आपकी SSO ID बनी हुई है तो इसके कई अलग अलग लाभ है इसलिए आपको अपनी SSO ID बनानी बेहद ही जरुरी है कई बार ऐसा होता है की लोग अपनी SSO ID बनाकर भूल जाते है ऐसे में आपको क्या करना चाहिए एवं अपनी SSO ID Kaise Dekhe इसके बारे में हम आपको विस्तृत रूप से बताने वाले है.

SSO ID Kaise Dekhe

SSO राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है व इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान सरकार ने सारा सरकारी कार्य ऑनलाइन कर दिया है इससे राजस्थान के लोगो को काफी फायदा होगा क्युकी राजस्थान के लोगो को अब किसी कार्य आदि के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे व सभी कार्य  वो ऑनलाइन कर सकते हैं.

इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी सरकारी नौकरी की विज्ञप्ति आने पर उसमे आवेदन भी कर सकते है व  राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपनी SSO id बना सकता है इसमें आपको पासवर्ड और यूजरनाम मिलता है जिसके माध्यम से आप इसमें लॉगिन कर के इसका लाभ ले सकते है.

इस पोर्टल में आपको ई मित्र से जुडी व अन्य कई अलग अलग प्रकार की सेवाएं मिलती है व अगर आप राजस्थान से है व सरकारी नौकरी आदि के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपकी एसएसओ आईडी होनी जरुरी हैं.

SSO ID Registration के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर अभी तक आपकी एसएसओ आईडी नहीं बनी है व आप अपनी नयी आईडी बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरुरी है उसके माध्यम से ही आप अपनी एसएसओ आईडी बना सकते है.

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
  • एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

निम्न दस्तावेज होने पर आप अपनी एसएसओ आईडी बना सकते हैं व हाल में सिर्फ वो ही लोग एसएसओ का इस्तमाल कर सकते है जो की राजस्थान के स्थाई निवासी हो वो अपनी एसएसओ आईडी बनाकर सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

SSO Id के लाभ

अक्सर कई लोग सोचते है की एसएसओ आईडी बनाने पर क्या क्या लाभ हो सकते है तो हम बता दे की  इससे आप कई प्रकार के कार्य ऑनलाइन कर सकते है जैसे

  • सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना
  • ई मित्र सम्बंधित सभी कार्य
  • शहस्त्रा लाइसेंस
  • कारीगर पंजीयन
  • भामाशाह
  • ई सखी
  • जीएसटी होअब म पोर्टल
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • उच्च तकनीकी व चिकित्सा
  • नौकरी सम्बंधित सूचना
  • श्रम विभाग प्रणाली

इस तरह से अगर आप अपनी SSO ID बना लेते है तो इससे आपको कई अलग अलग प्रकार के लाभ होते है व आप राजस्थान राज्य से है तो कई तरह के सरकारी कार्य भी SSO ID की मदद से घर बैठे ऑनलाइन कर पायेगे.

SSO ID देखने का तरीका

आप अपनी SSO ID भूल गये है तो आसानी से अपनी SSO ID को पता कर सकते है इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस होती है जिसे फॉलो करना होगा इसकी मदद से आप एक मिनिट में अपनी SSO ID पता कर पायेगे इसकी लिए आप यह तरीका अपनाए.

  • सबसे पहले आपको राजस्थान SSO की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर लेना है.
  • अब आपको लॉग इन पर क्लिक करना है यहाँ आपके सामने लॉग इन का पेज खुल जायेगा.
  • इसमें आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा और इसके निचे “ डिजिटल पहचान (SSOID/ उपयोगकर्ता नाम) नाम भूल गए हैं ? Click Here” का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने कई विकल्प आएगे इसमें से आपने SSO ID बनाते वक्त कौनसे विकल्प को चुना था आपको वो ही विकल्प इसमें चुन लेना है.
  • अब आपने जो भी विकल्प चुना है उससे संबधित नंबर डालने के लिए कहा जायेगा वो नम्बर दर्ज करे और कैप्चा कोड डालकर Next पर क्लिक करे.
  • अब आपके mobile नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा उसमे आपको आपकी SSO ID / Username दिखाई देगा.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपनी SSO ID को देख सकते है व इस तरह से आपको आपके mobile में आपकी SSO ID भेजी जाती है जहां से आप अपनी SSO आईडी को देख पायेगे एवं आप अपनी SSO ID को कही भी सुरक्षित स्थान पर लिखकर रख सकते है ताकि आपको बार बार आपकी आईडी देखने के लिए यह प्रोसेस फॉलो ना करनी पड़े.

SSO ID Kaise Banaye

अब हम आपको एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बता रहे है की आप किस प्रकार से अपनी एसएसओ आईडी बना सकते है इसके लिए आप यह प्रोसेस follow करें.

  • सबसे पहले आपको sso.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • अब आपके सामने इसका homepage  खुल जायेगा उसमे आपको register का विकल्प मिलेगा आप उसको चुन ले.
  • अब आपको आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, facebook व gmail का विकल्प मिलेगा आप कोई भी एक विकल्प चुन ले.
  • अब आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालने है यह ध्यानपूर्वक डाले क्युकी इसके माध्यम से ही आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेनी हैं.
  • अब आपको यह फॉर्म सबमिट कर देना है इसके लिए आपको submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है.

अब आपकी एसएसओ आईडी बन चुकी है इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी एसएसओ आईडी बना सकते है व इसमें आप जो भी पासवर्ड और यूजरनाम डालते है वो हमेशा याद रखे क्यकि उसके माध्यम से ही आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं.

SSO Login कैसे करे

कई लोगो की एसएसओ आईडी तो बनी हुई है पर इसमें लॉगिन कैसे करते है इसके बारे में कई लोगो को  पता नहीं है जिसके कारण लोग इसमें लॉगिन नहीं कर पाते अगर आपकी आईडी बनी हुई है तो हमारे बताये तरीके से आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करें
  • अब आपके सामने homepage खुल जायेगा उसमे आप username, password और captcha code डालकर लॉगिन कर ले

जैसे ही आप इसमें लॉग इन करेगे तो इसके बाद आपके सामने सभी फीचर आ जायेगे जिसमे से आप SSO ID पर मनचाहा काम कर सकते है इसमें लॉग इन करने की प्रोसेस बहुत ही आसान होती है.

SSO App Download कैसे करें

सरकार ने एसएसओ का इस्तमाल करने के लिए एक android app भी बनाया है जिसकी मदद से आप अपने फोन पर भी इसका इस्तमाल कर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन के Play Store पर जाना है.
  2. यहाँ पर आप search पर क्लिक करके SSO Raj लिख कर सर्च करना है.
  3. अब सबसे पहला आपको जो भी app दिखाई देता है आप उसपर क्लिक कर दे.
  4. अब आपको Install का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

इस प्रकार से आप अपने फोन में एसएसओ का एप्लीकेशन install कर सकते है उसके बाद अपने यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से इसमें लॉगिन कर सकते है व इस APP का इस्तमाल  कर सकते है.

एसएसओ आईडी के पासवर्ड कैसे बदलें

अगर आप कभी भी अपने एसएसओ आईडी के पासवर्ड भूल जाते है या उसे किसी कारणवश बदलना चाहते है तो बेहद ही आसानी से आप इसके पासवर्ड को बदल सकते है इसके पासवर्ड बदलने के लिए आपको हमारी बताई गयी यह प्रोसेस फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन SSO Rajasthan की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • इसके बाद आपको इसमें अपने यूजरनाम और पासवर्ड को डालकर लॉग इन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर मेनू का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको इसमें change pass का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • बादमे आपके सामने password बदलने का विकल्प आएगा उसमे आप अपने old password डालने है बादमे आप जो password रखना चाहते है वो डाले.
  •  अब आपको केप्चा कॉड दिखाई देगा वो डाल दे और Submit पर क्लिक कर दे.

इसके बाद आपके एसएसओ आईडी के password change हो जाते है इस तरह से आप बेहद ही आसानी से अपने एसएसओ आईडी के password को एक क्लिक में बदल सकते है.

एसएसओ आईडी में Mobile नंबर कैसे बदले

आपके एसएसओ आईडी में जो mobile नंबर है आप उसको अपडेट करना चाहते है तो भी बेहद ही आसानी से अपने mobile नंबर को अपडेट कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में SSO Rajasthan की वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद आपको इसमें अपने यूजरनाम और password डालकर लॉग इन करना है.
  • अब आपके सामने सबसे ऊपर आपकी SSO ID दिखाई देगी उसके पास ही आपको एडिट का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपकी SSO की पूरी प्रोफाइल एडिट करने के लिए ओपन हो जाएगी इसमें आपको mobile number वाले विकल्प पर जाना है.
  • उसमे आपको जो भी mobile सेट करने है वो मोबाइल नम्बर डाल देने है बादमे आपको Update पर क्लिक करना है.

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से अपने SSO के mobile नंबर को अपडेट कर सकते है और अपने पुराने मोबाइल नंबर को हटाकर उस्क्की जगह पर नए mobile नंबर सेट कर सकते है यह बेहद ही आसान प्रोसेस होती है.

SSO ID FAQ

मेरी SSO ID क्या है?

आप जब SSO आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो उस वक्त आपको एक यूनिक SSO आईडी दी जाती है अगर आप बादमे उस SSO आईडी को भूल जाते है तो ऐसे में हमने आपको इस आर्टिकल में जो तरीका बताया है उसकी मदद से बेहद ही आसानी से अपने फ़ोन पर अपनी SSO आईडी पता कर सकते है.

आधार कार्ड से एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?

अगर आपको अपने आधार कार्ड से अपनी SSO ID बनानी है तो भी आप बेहद ही आसानी से बना सकते है इसके लिए आप जब भी रजिस्ट्रेशन करते है तो उस वक्त आपको आधार कार्ड वाले विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है एवं उसकी मदद से आपको अपनी SSO ID बना लेनी है इस तरह से आप अपन आधार कार्ड से भी अपनी SSO ID बना सकते है.

एसएसओ आईडी में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?

SSO ID के mobile नंबर बदलने के लिए आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करनी होती है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर विस्तृत रूप से जानकारी दी है उस तरीके को अपनाकर आप आसानी से अपनी SSO ID में रजिस्टर mobile नंबर को बदल सकते है.

SSO का फुल फॉर्म क्या है?

SSO का पूरा नाम Single Sign-On (सिंगल साइन ऑन) होता है एवं हिंदी में इस शब्द का अर्थ “एक बार दर्ज करना” होता है.

जियो फोन में एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?

अगर आप जिओ फोन यूजर है और आप अपने जिओ फोन में अपनी SSO ID बनाना चाहते है तो आप जिओ फोन में भी इसे बना सकते है इसके लिए आपको अपने जिओ फोन में ब्राउज़र ओपन कर लेना है उसके बाद हमने आपको SSO ID कैसे बनाये इसकी जो प्रोसेस बताई है उसे आप फॉलो करे इसकी मदद से आप आसानी से अपने जिओ फोन में अपनी SSO ID  बना पायेगे.

इस आर्टिकल में हमने आपको SSO ID Kaise Dekhe  इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

पिछला लेखPassport Size Photo Kaise Banaye? मोबाइल और कंप्यूटर में
अगला लेखGoogle Par Search Kaise Kare? कुछ भी सर्च करें एक क्लिक में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें