Speech About Teachers Day in Hindi नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत है। आज हम आपको teachers day speech शिक्षण दिवस पर भाषण के बारे में बतायेगे  अक्सर हमने देखा हैं व सुना हैं की बच्चे शिक्षक दिवस पर काफी उत्साहित रहते हैं की वो इस इन सबसे बेहतरीन भाषण अपने अध्यापकों को सुना कर उनके‌ प्रति अपना स्नेह व्यतीत करें.

Speech About Teachers Day in Hindi

आज हम‌ आपको कुछ भाषण बता रहे हैं जिसे आप Speech About Teachers Day in Hindi के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं teachers day speech आपने देखा होगा की internet पर आपको बहुत सी speech मिल जायेगी पर वो सभी इतनी interesting नही होती पर आज जो speech हम लिख रहे हैं वो बहुत सरल शब्दों में लिख रहे हैं ताकि कोई भी बच्चा उसे आसानी बिना किसी परेशानी के बहुत आसानी से बोल पाये.

Speech About Teachers Day in Hindi

हम आपको कुछ ऐसे  भाषण बता रहे है जो की शायद अपने पहले कभी नहीं सुने होंगे व अगर आप इस प्रकार का भाषण देते है तो इससे आपके सभी शिक्षक और सभी सुनने वाले  आपके भाषण से बेहद प्रभावित होने वाले है इसके लिए आप निचे दिए गए भाषण को देख ले व उसके आधार पर speech दे.

Teachers Day Speech 1.

सभी गुरुजनो को मेरा प्रणाम व सभी सहपाठीयो को शुभ प्रभात.

आज 5 सितम्बर हैं व आज के दिन ही डॉ॰ राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी का जन्म हुआ था वो एक महान विद्वान अध्यापक थे जिसके कारण उनके‌‌ जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं आपको ये जानकार खुशी होगी की बादमें वो गणतंत्र भारत के प्रथम‌ उप – राष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति बने थे.

आज का दिन पूरे देश के शिक्षको को सम्मानित करने के लिए रखा जाता हैं व ये बात बिल्कुल सही हैं की शिक्षक ऱीड की हड्डी की तरह होते‌ हैं वो नादान बच्चों को भी आदर्श व ज्ञानी बनाने का भरपूर प्रयास करते हैं एक शिक्षक ही होते हैं जो हमेशा चाहते हैं की उनका विधार्थी उनसे भी बडी नौकरी प्राप्त करें.

शिक्षक किसी भी छात्र को स्वयं के छात्र की तरह ही पूरी सावधानी व गंभीरता से शिक्षित करते हैं व अभिभावक किसी छात्र को जन्म देते हैं तो वही एक अध्यापक उस छात्र के चरित्र को आकार देकर उनका उज्जवल भविष्य बनाते हैं छात्रों के प्रति इसने सजग रहने वाले शिक्षको को‌ कभी भुलना नही चाहिए व हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए व उनकी हर बात को गंभीरता से लेनी चाहिए वो अगर कडवी बात बोले तो भी उसे उज्ज्वल भविष्य का मार्ग समझ कर उसपर स्मरण करना चाहिए.

ऐसे महान व्यक्ति जिन्हैंं शिक्षक कहते हैं उन्हैंं में कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ.

शिक्षक‌ दिवस पर भाषण 2.

आदरणीय प्रधानाचार्य जी व सभी शिक्षक व शिक्षिकाए सभी को मेरा प्रणाम.

आज का‌ दिवस बेहद खास हैं आज 5 सितंबर हैं जिसे हम शिक्षक दिवस के रुप मे‌ मनाते है‌ व आज का दिवस एक सम्मानजनक दिवस भी हैं आज के दिन महान शिक्षक व महान राजनेता डॉ॰ राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्म हुआ था जिसके कारण इसे शिक्षक‌ दिवस के रुप में मनाया जाता हैं व सभी शिक्षको का हमे ज्ञान के रास्ते पर ले जाने के लिए हम आभार प्रकट करते हैं.

एक शिक्षक के लिए शायद स्वयं के बच्चों से ज्यादा उनके छात्र होते है  क्युँकि शिक्षक हमेशा चाहते हैं की उनका छात्र उनसे भी अच्छी नौकरी प्राप्त करे व उनका नाम रोशन करे वही अन्य कोई भी व्यक्ति नही चाहैंगा की आप उनसे आगे निकलो चाहैं वो आपका कितना ही करीबी ही क्यु ना हो.

जब जब कोई छात्र गलत रास्ते पर जाने लगता हैं तो अध्यापक कडी मेहनत कर के व सभी उपाय अपनाकर उसे सही रास्ते पर लाने की कोशिश करते हैं चाहैं उसमे कितना ही समय क्यु ना लग जाये जबकि उनका इसमे कोई फायदा नही होता वो सिर्फ बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए ऐसा करते है.

हमारा‌ कर्तव्य हैं की ऐसे महान व्यक्ति का हम हमेशा सम्मान करे जो हमारा भविष्य बनाने के लिए इसनी मेहनत करते हैं उनकी बातो का हमेशा पालन करे व हर परिस्थिति में उनके साथ रहे है। – Speech About Teachers Day in Hindi.

शिक्षक दिवस पर भाषण 3.

प्रधानाचार्य जी, सभी अध्यापक जी व अध्यापिका जी को मेरा प्रणाम.

आज का‌ दिवस बेहद खास हैं आज 5 सितंबर हैं जिसे शिक्षक दिवस के रुप‌ में मनाते हैं आज ही के दिन डॉ॰ राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्म हुआ‌ था जिसके कारण आज का‌ दिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है.

शिक्षक छात्रों का भविष्य बनाने व उन्हैंं शिक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं आज कोई भी बडा अधिकारी या राजनेता क्यु ना हो वो सभी शिक्षको की प्रेरणा व उनके अथक प्रयासो से ही अधिकारी बन पाये हैं जब बच्चा विधालय जाना शुरु करता हैं तो उसे सही तरीके से बोलना भी नही आता जबकी शिक्षक् 1-2 वर्ष के अंतराल में ही उस बच्चे को बोलना लिखना पढना आदि सिखा देते हैं.

विश्व मे शिक्षक से महान व्यक्ति कोई नही होता माता पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उन्हैंं अच्छा भविष्य देता हैं व जीने का सही तरीका सिखाता हैं आज का दिन शिक्षको को उनके महान कार्य व उनके प्रयासो को सम्मानित करने का हैं आज का दिन बेहद सम्मानजनक दिवस है.

आज हम सबको प्रण लेना चाहिए की हम हमेशा शिक्षको का सम्मान करेगें व सदैव उनकी आज्ञा का पालन करेगें व उनके द्वारा बताये गये मार्ग को अपनाकर हम अपना उज्ज्वल भविष्य बनायेगे.

मित्रों हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी Speech About Teachers Day in Hindi व teachers day speech जरुर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहो तो आप हमें comment कर सकते हो व जानकारी अच्छी लगे‌ तो इसे share जरुर करें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें