नमस्कार मित्रों आज हम आपको Snapchat पर video कैसे बनाये इसके बारे में  बता रहे है अगर आप Snapchat का इस्तमाल करते है तो अपने अपने देखा होगा की इसमें आपको कई अलग अलग प्रकार के वीडियो दिखाए जाते है अगर आप भी इस प्रकार के वीडियो बनाना चाहते है तो अब आप बहुत ही आसानी से ऐसे वीडियो बना सकते है आज का आर्टिकल इसी के बारे में है जिसमे हम आपको Snapchat  पर वीडियो बनाने से जुडी पूरी जानकारी देने वाले है.

snapchat par video kaise banaye

Snapchat पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान होता है आप बहुत ही आसानी से इसमें वीडियो बना सकते है और publish कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता है व हम आपको आज Snapchat से जुडी पूरी जानकारी देने वाले है जिसकी मदद से आप इसमें आसानी से वीडियो बनाकर इससे पैसे कमा सकते है Snapchat पर वीडियो अपलोड करने के बारे में जानकारी के लिए आप हमारा यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Snapchat पर Video कैसे बनाये

Snapchat का इस्तमाल करना और इसमें video अपलोड करना बहुत ही आसान है इसमें आप बहुत ही आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते है इसके लिए आपको हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करना होगा ताकि आप आसानी से अपनी पसंद का वीडियो इसमें अपलोड कर सके और इससे आप घर बैठे पैसे कमा सके.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से Snapchat App को डाउनलोड करके install कर लेना है.
  • अब आप इस app को open करेंगे तो इसमें आपको login और registration का विकल्प मिलेगा उसमे आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर ले.
  • अब आपको उसमे मोबाइल नंबर, gmail आदि से अपना अकाउंट बना लेना है उसके बाद इसमें आप अपना नाम और profile photo आदि अपलोड कर ले.
  • अब आपको इस app को ओपन कर लेना है जैसे ही आप app को open करते है तो आपके सामने इसका कैमरा open हो जाता है.
  • अब आपको इसमें फ़िल्टर का विकल्प मिलेगा आप चाहे तो इसका इस्तमाल कर सकते है इसमें आपको कई इफ़ेक्ट दिखाई देंगे उसमे आप आप किसी भी विकल्प को चुन सकते है.
  • अब आपको कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपका वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगा आप अपने वीडियो को रिकॉर्ड कर ले.
  • अब आप अपने वीडियो में कोई music add करना चाहते हो तो music add कर सकते है इसके बाद आप अपने वीडियो को अपलोड कर ले.

इस प्रकार से आप अपने Snapchat अकाउंट में अपनी पसंद का कोई भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है व अगर आपको अपने फोन की गैलरी में से कोई भी वीडियो अपलोड करना है तो आपको इफ़ेक्ट के साथ ही इसमें गैलरी का विकल्प भी मिलेगा उसके द्वारा आप अपनी गैलरी से भी अपनी पसंद का कोई भी वीडियो सेलेक्ट कर सकते है और आप उस वीडियो को Snapchat पर publish कर सकते है.

Snapchat से पैसे कैसे कमाए

अगर आप Snapchat से पैसे कमाना चाहते है तो इसके कई अलग अलग तरीके है जिसके माध्यम से आप इससे पैसे कमा सकते है इससे आप अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते है व अगर आपके view अच्छे आते है तो आप अन्य किसी कंपनी या product  आदि का भी paid promotion कर सकते है इसके लिए कंपनी आपको अच्छे पैसे भी देती है जिससे की आपकी कमाई हो जाती है.

इसके साथ ही आप इसमें वीडियो आदि अपलोड कर के भी पैसे कमा सकते है इसमें आपके view के हिसाब से आपको पैसे दिए जायेगे जितने आपको view मिलेंगे उतने ही आपको पैसे भी मिल जाते है इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Snapchat के द्वारा पैसे कमा सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Snapchat पर video कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी दी है ताकि आप बहुत ही आसानी से Snapchat वीडियो बना सकते है और इससे अच्छी कमाई कर सकते है हमे उम्मीद है की आपको Snapchat वीडियो बनाने के बारे में दी गयी जानकारी जरूर उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना  चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें