आज हम आपको Snapchat के बारे में बताने वाले है की Snapchat किस देश का app है व snapchat ka malik kaun hai इसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती तो हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे वाले है ताकि आपको स्नैपचैट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके
आप सभी जानते है की आज लाखो लोग स्नैपचट का इस्तमाल करते है व ये app बहुत ही कम समय में बहुत ही अधिक पॉपुलर हुआ है इस app का इस्तमाल अधिकांश लोग सेल्फी लेने के लिए करते है व आज तक का ये सबसे अच्छा सेल्फी लेने वाला app भी माना जाता है इसमें आप अलग अलग तरह के कई प्रकार से अपनी सेल्फी ले सकते है व ये किसी भी सेल्फी की quality को भी काफी हद तक बढ़ा सकते है
- Amazon के मालिक का नाम क्या है व ये किस देश की कंपनी है
- फ्लिपकार्ट के मालिक कौन है व फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है
- गाडी के मालिक का नाम कैसे पता करे बेहद आसान तरीके से
- Jio कंपनी के मालिक कौन है व जिओ किस देश की कंपनी है
- Nokia के मालिक कौन है व नोकिया किस देश की कंपनी है
Snapchat Ka Malik Kaun Hai
यह एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप्लिकेशन है व इसके मालिक Evan Spiegel, Bobby Murphy, Reggie Brown हैं इन्होने मिलकर ही इस एप्लीकेशन को बनाया था व ये तीनो ही यूएस कंपनी स्नैप इंक में Stonford University में छात्र रह चुके है
स्नैपचैट बनाने का मुख्य श्रेय Reggie Brown को दिया जाता है क्युकी इसको बनाने का आइडिआ सबसे पहले इनको ही आया था ये एक अच्छे व्यापर की तालाश में थे इसके लिए Evan Spiegel भी इनके साथ थे व इनको ऐसे व्यक्ति को तलाश थी जिसको कोडिंग की जानकारी हो ताकि ये अपने सपने को साकार कर सके और अपने बिजनेस को दुनिया के सामने पेश कर सके इसके लिए Bobby Murphy भी इनके साथ जुड़ गए क्युकी इनको कोडिंग की बहुत ही अच्छी जानकारी है व इन तीनो ने मिलकर एक एप्लीकेशन बनाया जिसको शुरुआत में Picaboo कहा गया
इसके बाद इसको iOS के लिए भी लांच कर दिया गया था व इसके बाद इस app का नाम Picaboo से बदलकर स्नैपचैट कर दिया इस एप्लीकेशन को आधिकारिक तौर पर 16 सितंबर, 2011 को लांच किया गया था व इसके लांच होने के बाद से ही ये काफी पॉपुलर होने लग गए था क्युकी ये एक बेहतरीन एप्लीकेशन था जिसके माध्यम से लोग अपनी बेहतरीन सेल्फी ले सकते थे व इस कारण से अधिकांश लोगो ने इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करने शुरू कर दिया
Snapchat किस देश की कंपनी है
इसके बारे में कई लोगो को पता नहीं होता की ये किस देश की कंपनी है तो हम बता दे की इसको Evan Spiegel, Bobby Murphy, Reggie Brown के द्वारा बनाया गया था जो की अमेरिका के नागरिक है व ये अमेरका की एक कंपनी है व इस कंपनी के हाल में SEO Evan Spiegel है व इस कंपनी का मुख्यालय Santa Monica, California, United States amarica में स्थित है
स्नैपचैट app का इस्तमाल फोटो और वीडियो आदि बनाने के लिए किया जाता है व इसके माध्यम से आप अपने फोटो और वीडियो को बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते है व इस एप्लीकेशन में आपको फोटो या वीडियो आदि में इफ़ेक्ट, फ़िल्टर और ड्राइंग आदि का इस्तमाल कर के अपने फोटो को बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते है
Snapchat का इतिहास
स्नैपचैट की स्थापना 2011 में Evan Spiegel, Reggie Brown और Bobby Murphy के द्वारा की गयी थी व ये तीनो की Stanford University के छात्र थे इन तीनो ने मिलकर ही इस एप्लीकेशन का निर्माण किया था
इसके लिए Brown ने Spiegel से संपर्क किया व दोनी ही मिलकर एक ऐसे बिजनेस की तलाश में थी जिसको वो दुनिया के सामने पेश कर सके व इसके चलते इन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में विचार किया व इसके लिए कोडिंग की जानकारी बेहद जरुरी थी व बॉबी मर्फी को कोडिंग की बहुत ही अच्छी जानकारी थी जिसके कारण बॉबी मर्फी को भी इसमें शामिल किया गया
इसके बाद 2011 को इस app के सह संस्थापक द्वारा स्नैपचैट को Picaboo नाम से लांच किया गया इसके बाद इस application का नाम बदलकर स्नैपचैट कर दिया गया जब ये apps बनाया गया उस वक्त दोनों स्टेनफोर्ड विश्वविधालय में जूनियर वर्ष में थे व इसके बाद ब्राउन के लिए 2014 में $ 157 के लिए दोनों संस्थापकों ने समझौता किया
- CEO Full Form क्या होता हैं व CEO की Salary कितनी होती है
- Vehicle Number से उसके मालिक का नाम कैसे पता करे
- Samsung कंपनी के मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है
- YouTube के मालिक कौन है व यूट्यूब किसने बनाया था
- Google का मालिक कौन है व यह किस देश की कंपनी है
इस आर्टिकल में हमने आपको snapchat के मालिक कौन है और snapchat किस देश की कंपनी है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको स्नैपचैट के बारे में बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है