नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको Snack Video कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में बताने वाले है अगर आपको शार्ट वीडियो देखना पसंद है तो ऐसे में आप कई प्रकार के app का इस्तमाल कर सकते है जिसमे आपको कई एक से बढ़कर एक शार्ट वीडियो दिखाए जाते है Snack Video app भी कुछ इसी प्रकार का app है जो की एक बहुत ही पॉपुलर शार्ट वीडियो app है.
आप इस app को मनोरंजन के लिए इस्तमाल कर सकते है व इसके द्वारा आप शार्ट वीडियो बना सकते है व चैटिंग आदि भी कर सकते है इसके साथ ही आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते है व अगर आप Snack Video app का इस्तमाल करते है और इसमें आप अपनी पसंद के वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो हम आपको जो तरीका बता रहे है उस तरीके से बहुत ही आसानी से Snack Video को डाउनलोड कर पाएंगे.
- अपने फोन में Free में WhatsApp Download कैसे करें
- Newspaper Theme Free Download और Activate कैसे करते है
- Top 10 Movie Downloading Site : कोई भी मूवीज फ्री में डाउनलोड करें
- Song Download Kaise Kare : गाना डाउनलोड कैसे करते है
- Truecaller क्या है व Truecaller Pro APK फ्री डाउनलोड कैसे करें
Snack Video कैसे डाउनलोड करें
आप Snack Video app का इस्तमाल मनोरंजन आदि के लिए कर सकते है व इसके साथ ही इसमें आप कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन वीडियो आदि भी देख सकते है अगर आपको शार्ट वीडियो देखना पसंद है तो आप इस app की मदद से शार्ट वीडियो अदि देख सकते है हम आपको आज इस app से वीडियो आदि को डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दे रहे है जिससे की आप बहुत ही आसानी से इस app से वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले आपको play store पर जाना है और वहां से आपको Snack Video app को डाउनलोड कर लेना है.
- अब आप इस app को open करे उसमे होमपेज पर आपको login / registration का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आदि के माध्यम से इसमें अकाउंट बना लेना है.
- अब आपको होमपेज पर कई वीडियो दिखाई देंगे आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उस वीडियो को सर्च कर ले.
- अब आपको वीडियो के साथ ही तीर का एक video save करने का विकल्प भी दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको कई विकल्प मिलेंगे उसमे से आपको गैलरी में सेव करने के विकल्प को चुन लेना है.
अब वो वीडियो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जायेगा व आप अपने फोन की गैलरी को खोलकर एक बार देख ले की वो वीडियो डाउनलोड हुआ है या नहीं व इस तरीके से आप कोई भी अपनी पसंद का वीडियो बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Snack Video में वीडियो अपलोड कैसे करें
अगर आप Snack Video में कोई भी वीडियो अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आपको उस तरीके को फॉलो करना होगा व इसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन से Snack Video app पर अपना कोई भी पसंदीदा वीडियो अपलोड कर सकते है इसके लिए आपको हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको इस app को अपने फोन में खोलना है.
- अब आपको इसमें login/ sing up का विकल्प मिलेगा उसके द्वारा आप इसमें अकाउंट बनाकर लॉगिन कर ले.
- अब आपको होमपेज में कई वीडियो दिखाई देंगे इसके साथ ही आपको फुटर में + का आइकॉन भी दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने कैमरा की परमिशन का पेज आएगा उसमे आपको अपने फोन के कैमरा परमिशन को allow कर लेना है.
- अब आपके फोन में कैमरा ओपन हो जायेगा उसमे आप वीडियो रिकॉर्ड कर ले या आप गैलरी में से वीडियो सेलेक्ट कर ले.
- अब आप वीडियो में इफ़ेक्ट आदि डालकर वीडियो एडिट करना चाहे तो एडिट कर ले.
- अब आप वीडियो में सांग add करना चाहते है तो आपको इसमें कोई भी सांग सेलेक्ट कर लेना है.
- अब आपको अपने वीडियो को पब्लिश कर देना है.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Snack Video app में कोई भी अपनी पसंद के वीडियो आदि अपलोड कर सकते है इसमें आप सिंगिंग, डांसिंग, मोटिवेशन, शायरी, जोक्स व मनोरंजन आदि से जुड़ा वीडियो अपलोड कर सकते है और इसमें वीडियो अपलोड कर के आप पॉपुलर हो सकते है.
- Instagram Account को Permanently Delete कैसे करें
- Idea 4G LTE APN Setting सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड के लिए
- किसी भी YouTube Video को Viral कैसे करें
- Vodafone Net Balance Check कैसे करते है बहुत आसान तरीके से
- ATM से पैसे कैसे निकाले व एटीएम से पैसे निकलने का सबसे सुरक्षित तरीका
इस आर्टिकल में हमने आपको Snack Video कैसे डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकरी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरूर उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.