नमस्कार मित्रो आज हम आपको SMS Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर आपने कई बार अपने फोन से किसी न किसी को मैसेज जरुर भेजा होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की आखिर SMS का पूरा नाम क्या होता है एवं इसे हिंदी में क्या कहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अक्सर कई लोगो को इस शब्द के बारे में अधिक जानकारी नही होती लेकिन आपको इसके पुरे नाम के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है इस तरह की जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है SMS से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए आप SMS Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- NCB Full Form in Hindi : एनसीबी क्या है व कैसे काम करता है
- DJ Full Form in Hindi : DJ क्या होता हैं और कैसे काम करता है
- POA Full Form in Hindi : POA क्या होता है पूरी जानकारी
- BDS Full Form in Hindi : BDS क्या हैं व Course कैसे करते है?
- MBBS Full Form in Hindi : MBBS क्या होती हैं व कैसे करे
SMS Full Form in Hindi
एसएमएस क्या होता है एवं इसके फायदे और नुकसान क्या होते है इन सब के बारे में बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में क्या होता है इसके बारे में बता रहे है ताकि आपको एसएमएस के पुरे नाम के बारे में पता चल सके.
SMS Full Form – Short Massage Service
हिन्दी भाषा मे इसको लघु संदेश सेवा कहा जाता हैं एवं इसका इस्तमाल किसी भी व्यक्ति को टेक्स्ट भेजने के लिए किया जाता है अगर आपके पास एंड्राइड मोबाईल या कीपैड मोबाइल है तो उसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते है.
MMS Full Form
जिस प्रकार से आप अपने फोन में SMS का इस्तमाल करते है ठीक उसी प्रकार से आप MMS इस्तमाल भी कर सकते है MMS SMS की तुलना में थोडा अलग होता है एवं इसका पूरा नाम निम्न प्रकार से है.
MMS Ka Full Form – Multimedia Massage Service
आप SMS में किस प्रकार से टेक्ट भेजते है ठीक उसी प्रकार से MMS की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को फोटो, विडियो, फाइल आदि भेज सकते है इसमें आपको फोटो विडियो अपलोड करने का विकल्प दिया जाता है जिसके ऊपर क्लिक करके आप अपने फोन से किसी भी फोटो विडियो को दुसरे व्यक्ति को भेज सकते है.
अगर आप किसी भी व्यक्ति को MMS की मदद से फोटो विडियो भेजते है तो आप जिस व्यक्ति को MMS भेज रहे है उस व्यक्ति के फोन में भी MMS सेवा सपोर्ट करनी आवश्यक है तभी आप अपने फोन से दुसरे व्यक्ति को MMS भेज पायेगे.
SMS क्या है
अगर आप मोबाइल का इस्तमाल करते है तो उसमे आपको SMS का एप्लीकेशन दिया जाता है उसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते है इसमें आपको टेक्स्ट लिखने का विकल्प दिया जाता है जिसमे आपको जो भी मैसेज भेजना है वो मैसेज लिख लेना है इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर डालने है जिसे आप मैसेज भेजना चाहते है इसके बाद आप जैसे ही send के ऊपर क्लिक करते है तो आपका मैसेज अगले व्यक्ति को सेंड हो जाता है इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से मैसेज भेज सकते है.
SMS को सबसे पहले Franco-German GSM cooperation कंपनी के द्वारा सन्न 1984 में लांच किया गया था एवं सबसे पहला टेक्स्ट मैसेज Neil Papworth के द्वारा सन् 1992 में भेजा गया है उस वक्त केवल कीपैड मोबाइल हुआ करते है उस मोबाइल के द्वारा ही किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजा जाता था एवं इस सेवा को उस वक्त काफी ज्यादा लोगो ने पसंद किया था इसलिए बहुत ही कम समय में यह सेवा बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गयी थी.
SMS कैसे काम करता हैं
यह सेवा पूर्ण रूप से नेटवर्क के ऊपर आधारित होती है एवं आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजते है तो यह केवल नेटवर्क के माध्यम से ही अलगे व्यक्ति को भेजा जाता है इसलिए आपके फोन में और आप जिस व्यक्ति को मैसेज भेज रहे है उसके मोबाइल में नेटवर्क होना अनिवार्य है तभी आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज पायेगे एवं अगले व्यक्ति को तभी मैसेज प्राप्त होगा जब उसके फोन में नेटवर्क ऑन हो.
कई बार ऐसा होता है की अगले व्यक्ति के फोन में नेटवर्क नहीं होता ऐसे में आपके द्वारा भेजा गया मैसेज उस व्यक्ति को प्राप्त नही हो पाता लेकिन इस स्थिति में आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्युकी जैसे ही अलगे व्यक्ति के फोन में नेटवर्क आएगा तो आटोमेटिक आपके द्वारा भेजा गया मैसेज उस व्यक्ति को प्राप्त हो जायेगा.
SMS करने के फायदे
अगर आप किसी भी व्यक्ति को SMS भेजते है तो इसके कई अलग अलग प्रकार के फायदे होते है जिसके कारण अधिकांश लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए यह फायदे निम्न प्रकार से है.
फ्री सेवा – पहले के समय में हम किसी को मैसेज भेजते थे तो इसका शुल्क लिया जाता था लेकिन हाल में जो रिचार्ज प्लान होते है उसमे मैसेज सेवा को फ्री में उपलब्ध करवाया जाता है इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते है तो बिलकुल फ्री में भेज सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता.
सुरक्षित तरीका – अगर आप सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजते है तो यह इतना ज्यादा सुरक्षित नहीं होता लेकिन SMS सेवा पूरी तरह से सुरक्षित होती है अगर आप अधिक सिक्यूरिटी के साथ किसी भी व्यक्ति को टेक्स्ट मैसेज भेजना चाहते है तो ऐसे में आप SMS का इस्तमाल कर सकते है.
ऑफलाइन – आप सोशल मीडिया का इस्तमाल करते है तो आपको पता होगा की सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने के लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत पडती है एवं अगर आपके फोन में इन्टरनेट न हो तो आप उस व्यक्ति को मैसेज नहीं भेज पाते लेकिन SMS के द्वारा मैसेज भेजने के लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत नही पडती आप बिना इन्टरनेट के बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते है.
आसान तरीका – SMS के द्वारा कोई भी मैसेज भेजना बेहद ही ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको केवल SMS का एप्लीकेशन ओपन करना होता है उसके बाद आप उसमे अपना मैसेज और जिस व्यक्ति को मैसेज भेजना है उसका मोबाइल नंबर डालना होता है उसके बाद जैसे ही आप सेंड के ऊपर क्लिक करते है तो आपका मैसेज उस व्यक्ति को सेंड हो जाता है इस प्रकार से यह बेहद ही आसान प्रोसेस मानी जाती है.
बल्क मैसेज भेजना – SMS के द्वारा आप एक साथ कई लोगो को अपना टेक्स्ट मैसेज भेज सकते है इससे आपके समय की काफी ज्यादा बचत होती है इसके लिए आप जिन जिन लोगो को मैसेज भेजना चाहते है उन सभी के मोबाइल नंबर दर्ज करके आपको सेंड के ऊपर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका मैसेज सभी लोगो को एक क्लिक में सेंड हो जाता है.
इस तरह से SMS का इस्तमाल करने के कई अलग अलग फायदे होते है इसी कारण से ज्यादातर लोग टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए SMS का इस्तमाल इस्तमाल करना पसंद करते है.
SMS के नुकसान
जिस प्रकार से SMS करने के कई अलग अलग तरह के फायदे होते है ठीक उसी प्रकार से SMS का इस्तमाल करने के कुछ छोटे बड़े नुकसान भी होते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए एवं हम आपको इसके कुछ मुख्य नुकसान के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
लिमिटेड फीचर – हाल में टेक्नोलोजी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने पर आपको कई तरह के अलग अलग फीचर दिए जाते है जबकि SMS में आपको लिमिटेड फीचर ही मिलते है इसमें आप बहुत ही कम फीचर का इस्तमाल कर पायेगे इसलिए यह एक सिंपल मैसेज होता है इस कारण से लोग इसका इस्तमाल करना कम पसंद करते है.
एक्स्ट्रा रिचार्ज – SMS करने के लिए आपको अपने मोबाईल में एक्स्ट्रा मैसेज रिचार्ज करवाना पड़ सकता है तभी आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज पायेगे एवं अगर आपने SMS रिचार्ज नही करवाया है तो मैसेज भेजने पर आपके मैंन बैलेंस में से पैसे काटे जा सकते है.
लम्बी प्रोसेस – आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजते है तो लगभग ज्यादातर आपका मैसेज तत्काल भी सेंड हो जाता है लेकिन कई बार नेटवर्क की प्रॉब्लम होने पर आपका मैसेज अगले व्यक्ति को प्राप्त होने में काफी ज्यादा समय भी लग सकता है एवं इसमें कई घंटे या कुछ दिन तक का समय लग सकता है.
इस प्रकार से SMS भेजने के कुछ अलग अलग प्रकार के नुकसान भी होते है जिनके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए एवं अगर आप SMS का इस्तमाल करते है तो आपको इस तरह की समस्या देखने के लिए मिल सकती है.
- NDRF Full Form in Hindi : NDRF क्या होता है व इसके कार्य क्या है
- MBA Full Form in Hindi : एमबीए क्या होता हैं व MBA कैसे करते है
- Email Full Form in Hindi : Email क्या हैं और कैसे भेजे
- MCWG Full Form in Hindi : MCWG क्या है पूरी जानकारी
- BTC Full Form in Hindi : बीटीसी क्या होता हैं और कैसे करे
इस आर्टिकल में हमने आपको SMS Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व इससे सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है.