नमस्कार मित्रो आज हम आपको Slow Motion Video Kaise Banaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपना कोई भी स्लो मोशन विडियो बनाना चाहते है तो अपने मोबाईल की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना स्लो मोशन विडियो बना सकते है इसके लिए कई तरह के एप्लीकेशन भी मौजूद है जो आपको स्लो मोशन विडियो बनाने का फीचर उपलब्ध करवाते है.

Slow Motion Video Kaise Banaye

अक्सर कई लोगो को स्लो मोशन विडियो बनाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में हम आपको कुछ बेहद ही खास और आसान तरीके बतायेगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपना स्लो मोशन विडियो बना सकते है अगर आप स्लो मोशन विडियो से जुडी विस्तृत जानकारी पाना चाहते है तो Slow Motion Video Kaise Banaye इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Paise Kamane Wala App – हर दिन मोबाइल से कमाओ 5000/- रूपए

Slow Motion Video Kaise Banaye

अगर आपके पास कंप्यूटर है या किसी भी प्रकार का मोबाईल है तो दोनों ही डिवाइस में आपको स्लो मोशन विडियो बनाने का फीचर मिल जाता है हालांकि आप चाहे तो इसके लिए अलग से एप्लीकेशन का भी इस्तमाल कर सकते है उसमे आपको स्लो मोशन विडियो के साथ साथ एडिटिंग के भी कई तरह के अलग अलग फीचर मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने विडियो को मनचाहे तरीके से एडिट कर पायेगे.

फोन के कैमरा से स्लो मोशन विडियो बनाना

अगर आप बिना किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल किये अपने फोन या कैमरा में स्लो मोशन विडियो बनाने की सोच रहे है तो आप बहुत ही आसानी से इस तरह के विडियो बना सकते है इसके लिए कंपनी की तरफ से ही आपको एक फीचर दिया जाता है जिसका इस्तमाल करके आप स्लो मोशन विडियो बना सकते है.

कैमरा से स्लो मोशन विडियो बनने के लिए सबसे पहले तो अपने फोन में कैमरा ओपन करना होता है इसके बाद आपको अपने फ़ोन में स्लो मोशन ऑन करने का आप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके फोन का कैमरा स्लो मोशन विडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा इस तरह से आप बिना किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल किये अपने फोन में स्लो मोशन विडियो बना सकते है.

यह भी पढ़े – जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें – सबसे आसान और सुरक्षित तरीके से

एप्लीकेशन की मदद से स्लो मोशन विडियो बनना

अक्सर कई फोन में आपको स्लो मोशन विडियो बनाने का फीचर नही दिया जाता ऐसे में आपको स्लो मोशन विडियो बनाने के लिए अलग से एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होता है तभी आप अपने फोन में किसी भी प्रकार के स्लो मोशन विडियो को बना पायेगे इसके लिए आप निम्न प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आप इसमें Slow Motion Video FX लिखकर सर्च करे अब आपके सामने Video FX  का एप्लीकेशन आएगा आप उसे अपने फोन में इनस्टॉल कर ले.
  • इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में ओपन कर लेना है इसमें आपको नार्मल विडियो और स्लो मोशन विडियो दोनों प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे.
  • स्लो मोशन विडियो बनाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में स्लो मोशन वाला विकल्प सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आप विडियो रिकॉर्ड करने के आइकॉन पर क्लिक करके अपना स्लो मोशन विडियो शूट कर सकते है.
  • अगर आप नार्मल विडियो रिकॉर्ड करके उसकी क्लिक स्लो मोशन में करना चाहते है तो आपको पहले उस विडियो की क्लिप सेलेक्ट करनी है जिसे आप स्लो मोशन करना चाहते है.
  • अब आपको इसमें स्पीड सेलेक्ट करने का विकल्प मिल जायेगा उसमे आपको 1 से कम स्पीड सेलेक्ट करनी है.
  • इसके बाद विडियो प्रोसेसिंग होने लग जायेगा इसमें कुछ सैकेंड का समय लगता है इसलिए आपको थोडा इंतज़ार करना होगा.

जैसे ही आपके विडियो की स्लो मोशन वाली प्रोसेस पूरी हो जाएगी तो इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी क्लिप स्लो मोशन में कन्वर्ट हो जाएगी इसके बाद आप उस विडियो को अपने फोन में सेव करके देख सकते है इस तरह से आप इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करके स्लो मोशन विडियो बना पायेगे.

यह भी पढ़े – Best Video Editing Software  – मूवी जैसा विडियो बनाओ अपने मोबाइल में

Vita App  से स्लो मोशन विडियो कैसे बनाये

अगर आप चाहे तो किसी भी विडियो का स्लो मोशन बनाने के लिए Vita App  का इस्तमाल भी कर सकते है यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा एवं इसमें आपको अपना विडियो स्लो मोशन करने का फीचर मिल जाता है अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करना चाहते है तो आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Vita App सर्च करना है.
  • इसके बाद आपके सामने Vita एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करे और इसमें जो जो परमिशन मांगी जाती है उसको आप Allow कर दे.
  • अब आपको इसमें New Project का विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे.
  • इसके बाद आपके फोन की गैलेरी ओपन हो जाएगी उसमे से आप जिस विडियो को स्लो मोशन करना चाहते है आपको वो सेलेक्ट करना है.
  • जब आप विडियो सेलेक्ट कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने स्लो मोशन का इफ़ेक्ट दिखाई देगा आपको वो इफ़ेक्ट सेलेक्ट कर लेना है.
  • अब आप अपने विडियो में किसी प्रकार की स्टाइल या इफ़ेक्ट डालना चाहते है तो वो डाले इसके बाद आपको More पर क्लिक करना है.
  • जब आप More पर क्लिक करेगे तो इसके बाद आपको स्पीड का विकल्प दिखाई देगा इसमें आप अपने विडियो की स्पीड कितनी रखना चाहते है उसे अपने हिसाब से सेलेक्ट कर दे.
  • इतना करने के बाद आपको Apply All का विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे बादमे आपको एक्सपोर्ट वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • जब आप एक्सपोर्ट के ऊपर क्लिक करते है तो उसमे आपको विडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा उसे आप अपने विडियो की क्वालिटी कितनी रखना चाहते है वो चुन ले.

इतनी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपका विडियो एक्सपोर्ट होना शुरू हो जाता है जब आपका विडियो एक्सपोर्ट हो जायेगा तो इसके बाद आप अपने विडियो को अपने फोन की गैलेरी में जाकर देख सकते है इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से किसी भी विडियो को स्लो मोशन में बदल सकते है यह प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है.

यह भी पढ़े – सोते हुए पैसे कैसे कमाए – सोते हुए हर दिन लाखो रूपए कमाने का तरीका

वीडियो को स्लो मोशन में कैसे किया जाता है?

विडियो को स्लो मोशन करने के लिए आप किसी भी विडियो एडिटर एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है उमे आपको अपने विडियो की क्लिप सेलेक्ट करनी होती है जितना विडियो आप स्लो मोशन करना चाहते है इसके बाद आपको उस विडियो की स्पीड 1 से कम कर देनी है इससे आपका विडियो स्लो मोशन हो जायेगा.

स्लो मोशन में वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

स्लो मोशन विडियो बनाने के लिए इन्टरनेट पर कई तरह के एप्लीकेशन मौजूद है अगर आप बेहतरीन स्लो मोशन विडियो एप्लीकेशन की तलाश में है तो आप Slow Motion Video FX Application को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

बिना क्वालिटी खोए आप वीडियो स्लो मोशन कैसे बनाते हैं?

बिना क्वालिटी को खोये स्लो मोशन विडियो बनाना काफी ज्यादा आसान है इसके लिए जब आप किसी एप्लीकेशन में स्लो मोशन विडियो बना लेते है तो इसके बाद विडियो एक्सपोर्ट करते वक्त आपको विडियो की क्वालिटी हाई रखनी है इससे आपके विडियो की क्वालिटी अच्छी आएगी.

स्लो एंड फास्ट मोशन क्या है?

जिस प्रकार से स्लो मोशन में विडियो स्लो दिखाई देता है ठीक उसका उल्टा फ़ास्ट मोशन में होता है इसमें आपका विडियो नार्मल विडियो की तुलना में फ़ास्ट हो जाता है.

स्लो मोशन की स्पेलिंग क्या है?

स्लो मोशन की स्पेलिंग Slow Motion होती है

इस पोस्ट में हमने Slow Motion Video Kaise Banaye इसके बारे में आपको डिटेल्स से बताने का प्रयास किया है ताकि आप अपने फोन में किसी भी प्रकार का स्लो मोशन विडियो बना सके अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें