नमस्कार मित्रो आज हम आपको singer सिंगर कैसे बने इसके बारे में बताने वाले हैं कई लोगो की चाह होती हैं की वो एक सिंगर बने व कई लोग बॉलीवुड में या फिल्मो आदि में सिंगर बनना चाहते हैं कई लोग पैसे के लिए ये सब करना चाहते हैं तो वही कुछ लोग नाम कमाने व दुनिया के सामने नाम रोशन करने के लिए सिंगर बनना चाहते हैं पर यहां पर आते आते कई साल तक भी लग सकते हैं अगर आप भी सिंगर बनना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता हैं.
अगर आप bollywood में singer बनना चाहते हैं तो आपको और भी अधिक मेहनत करनी होती हैं व उसके लिए आपको खुद की अलग पहचान बनानी पड़ती हैं कई लोगो को लगता हैं की सिंगर बनना आसान हैं पार जब स्टेज पर किसी के सामने अपना performence देना हो तो अच्छे अच्छो के पसीने छूट जाते हैं इसलिए सिंगर बनने के लिए पहले खुद को इसके लिए तैयार करना जरुरी हैं जब आप इसके लिए पूरी तरह तैयार हो जाओगे तो ही आप अच्छे singer बन पाओगे.
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
Contents
Singer कैसे बने
सिंगर कैसे बने इसके लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं जिसे follow कर के आप एक मशहूर सिंगर बन सकते हैं व उसमे अपना career बना सकते है सिंगर कैसे बने इसकी जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल में बता रहे है.
1. अपना IDOL चुनिए
सिंगर कैसे बने इसके लिए आपको एक idol को चुनना जरुरी हैं आमतौर पर वैसे तो सभी का idol होता हैं पर कई लोगो को पता नहीं होता की idol क्या होता हैं तो जैसे की आपका कोई पसंदीदा सिंगर कौन हैं जैसे मेरा पसंदीदा सिंगर (idol) सोनू निगम हैं व भविष्य में उनके जैसा कलाकार बनना चाहता हूँ तो ये मेरे idol हैं इस तरह आपके idol कौन ै आप भी इसपर ध्यान जरूर दे ये आपकी सफलता का बहुत अच्छा रास्ता होता है.
2. प्रतिदिन Practice करे
अगर आपको सिंगर बनना हैं तो आपको इसके लिए रोज practice करनी होगी इसमें computation भी बहुत ज्यादा होता हैं इसलिए इसमें सफलता पाने के लिए daily practice करना बहुत जरुरी हो गया हैं आप अपने पसंदीदा सिंगर के संगीत को बार बार दोहराये व practice के लिए सबसे अच्छा समय सुबह का माना गया हैं अगर आप सुबह प्रतिदिन practice कर लेते हैं तो इससे आपकी बहुत अच्छी तैयारी हो जाती है.
3. सिखने की इच्छा
सिंगर बनने के लिए सिखने की इच्छा होना बहुत जरुरी हैं अगर आपके अंदर सिखने की इच्छा हैं तो ही आप सिंगर बन पाएंगे व जिस व्यक्ति में सिखने इच्छा नही हैं वो व्यक्ति कभी भी सिंगर नही बन पाता इसलिए आप सिंगर बनने के लिए खुद के अंदर सिखने की इच्छा जगाते रहे जितनी ज्यादा सिखने की इच्छा होगी आप उतनी जल्दी कामयाबी प्राप्त कर पाएंगे.
4. किसी भी music को ध्यान से सुने
सिंगर के लिए सबसे बड़ी चीज होती हैं music क्युकी इसी के आधार पर कोई सिंगर बन पाता हैं सिंगर बनने के लिए आप जो भी music सुनते हैं उसे ध्यानपूर्वक सुने व उसे दोहराने की कोशिश करे इससे आपकी practice भी हो जायेगी व आप उस music को भी आसानी से सीख पाएंगे इसलिए आप किसी भी music को पूरी लगन से सुने व उसकी तरह ही गाने की भी कोशिश करते रहैं.
5. बहुत आवाज व गले का ध्यान रखे
सिंगर Singer बनने के लिए आपकी आवाज मधुर होना बहुत जरुरी हैं व भविष्य में आप बड़े सिंगर बन जाते हैं तो भी आपको आवाज व विशेष रूप से ध्यान देना होगा कई बार ऐसी खाने पीने की ऐसी चीजे आती हैं जिससे आवाज खराब हो जाती हैं तो आपको ऐसी चीजों से हमेशा बचे रहना होगा व अगर आपकी आवाज खराब होने लगे तो आप गरम पानी में नमक डालकर उसके गरारे करे व जल्दी से जल्दी चिकित्सक को दिखाए क्युकि ये सिंगर बनने के लिए सबसे अधिकं महत्वपूर्ण होता है.
6. Class Join करे
घर पर singing की तैयारी करना थोड़ा मुश्किल होता हैं इसलिए हो सके तो आप जल्द की कोई अच्छी singing class देखकर join कर ले इससे आप बहुत अच्छे से सिंगिंग की तैयारी कर पाएंगे व आपको हर शहर में singing class आसानी से मिल जाती हैं इसलिए आपको इसके लिए ज्यादा दूर जाने की जरुरत भी नहीं हैं व यहाँ आपको अच्छे से guide किया जाता हैं जिससे हमे सिंगर बनने में बहुत आसानी होती है.
7. Singing Competition में भाग ले
आमतौर पर सभी जगह पर Singing Competition करवाए जाते हैं जैसे की बड़े प्रोग्राम में या विद्यालय या collage आदि में या अन्य किसी तरह से Singing Competition करवाए जाते हैं व आपके बड़े सिंगर बनने के लिए बहुत बड़ा role निभाते हैं उसमें आप जितना अच्छा performance देंगे आपको उतनी जल्दी कामयाबी मिलती जायेगी व जल्दी से अगर आप सिंगर बनना चाहते हैं तो आपके आस पास जितने भी छोटे बड़े Singing Competition हो उसमें आपको हिस्सा जरूर लेना चाहिए.
8. Instrument Play करना सीखे
सिंगर बनने के लिए instrument सीखना बहुत जरुरी हैं इसमें कई सारे वाद्यंत्र होते हैं जैसे Harmonium, Key Board, Guitar आदि इसमें आप अपनी choice के अनुसार instrument select कर के उसे बजाना सीखे इससे आप किसी भी संगीत के piche, scale, bits आदि को अच्छे से पहचान जाते हैं व इसमें आपको music की भी अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं जो की आपके singer बनने के लिए बहुत जरुरी होती है.
9. Smoking से बचे
भारत में आज smoking इतनी अधिक हो गयी हैं जिसे रोकना काफी मुश्किल हो चुका हैं कई लोगो का भविष्य इसके कारण खराब भी हो चुका हैं व सरकार कई बार इसके बारे में चेतावनी भी देती हैं व सिंगर बनने के लिए आप जितना हो सके उतना आप smoking से बचे रहे क्युकी आप अगर smoking करेंगे तो इससे आपका गला खराब हो सकता हैं जो की बादमे आपके लिए बहुत बड़ी समस्या खडी कर सकता हैं इसलिए singer बनने के लिए आपको smoking से हमेशा बाकी रहना होगा.
- IAS क्या होता हैं और IAS Officer कैसे बने पूरी जानकारी
- Bank Manager कैसे बने व बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें
- बॉडी बिल्डर क्या होता है और बॉडी बिल्डर कैसे बने
- तहसीलदार क्या होता हैं व तहसीलदार कैसे बने
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको singer kaise bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.
Mai gana gata hu sir Abhi tak moka nahi Mila sir
Thank you so much
Thank you so much 😊😊☺❤
most walcome rocky
Sir main bhi singer banana chati hu .Maine abhi tak 5song compose kiye hai . singing competition Bhi Maine kiye hai winner bhi bane hu. Par abhi tak carrier nahi bana please help me
apni voice ko youtube facebook social media dwara logo tak pahuchaye ap
Hi
Agar me male hu too female idol choise kar sakta hu kya
ji jarur kar sakte hai
Sir mein achha singer ban sakata hu india mein fimas ho sakta hu
ji jarur
Sir mujhe apna gaana post krna h kaise kro
Kitni fee lagti h
vo apko studio se contect karna hoga vo hi bata sakte hai
sar mera naam rajveer singh randhawa hai me apne city me famous hu collages me program me mujhe gane ke liye bulaya bhi jata hai ijjat bahut milti hai but paise bahut km milte hai youtube pr mera acount bhi hai 300k subscriber hai me khud ka gana bhi likhta hu but youtube pr jyada koi khass kamai nhi ho pati hai collages me 4 gana gane ke 2000 rupay milte hai kuch esa btaiye jisse me acchi kamai kr saku
आप youtube पर ही अच्छी कमाई कर सकते है इसके आलावा आप खुद के प्रोग्राम कर सकते है या मूवी में गाने के आर्डर लेकर अच्छी कमाई कर सकते है
Sir me abhi 12th class me hu and meri school me meri voice famous h aap btaye kya me singer ban skti hu
ji ap jarur ban sakti hai
Singer banna chahta hun meri awaaz bahut acchi hai per samajh Nahin pa raha hun kya karun aur main ek middle class family se hun
Main ek singer banna chahta hun
Mujhe singer banna hai par mere yaha koi singing class nahi hai aur mai bjojpuri me gana chahta hu mere idol khesari lal ji hai bataiye ki mai kya karu please mera mobile number 9098621014 hai mai singrauli district se hu
Sir me singer banna chahti hu mujhe kya krna chahiye please help me
Main Arijit Singh kabahut bada fan hun unka sab gana sunta hun aur unke gane hamen bahut acche lagte Hain aur unka gana hamen yad bhi hai aur main unhin ki Tarah Banna chahta hu kripya please hamen aapane Manch per gane ka ek mauka dijiye aur Mein ek bahut bada Garib gharane se hu aur mein bahut Salon se practice kar raha hu please hamen ek mauka dijiye hamare Bachpan Se hi ek singer banne ka bahut bada khwahish hai
Main ek accha singer Banna chahta hun
सर हमारे गांव के आस पास कोई संगीत विधालय नही तो हमें क्या करना चाहिए प्लीज बतायै
खुद प्रयास करे या नजदीकी शहर में जा सकते है तो वहा से कोशिश कर सकते है
Sir mera naam Akash sain h main rajasthan se hu mere voice bahut acchi h but main punjabi song gata hu jass manak or guri singh ke lekin punjabi singers ki to kami hi nahi h or bo mujhe se bhi accha ga sakte h baise main hindi song bhi ga sakta hu lekin itna khass nahi to kya main singer banne ka junun chod du ya nahi pls.mujhe kuch bataye