दोस्तो कई बार किसी जगह हमारा mobile या sim card खो जाने से हम काफी परेशान हो जाते हैं क्युँकि हमारे सिम कार्ड का अगर कोई भी गलत इस्तमाल करता हैं तो हमे जेल तक जाना पड सकता हैं व इससे आपको कितनी परेशानी हो सकती हैं इसके बारे मे आप जानते ही होगे व कुछ लोग सिम कार्ड खोने पर भी कोई तरीका न अपना कर सिम कार्ड को भुला देते हैं इसकी उनको काफी बडी कीमत चुकानी पडती हैं इससे अच्छा हैं की हम सिम कार्ड खोते ही ये तरीका अपना ले जिससे की बादमे हमे कोई परेशानी ना हो.

khoyi hui sim block kaise kare

आज मे आपको जो तरीका बताने वाला हूँ उससे आप किसी भी कम्पनी की सिम को बंद कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में व ये एकदम सुरक्षित तरीका हैं how to block sim card व how to ubblock sim card इससे आपको किसी भी तरह की परेशानी भी नही होगी व आप बहुत आसानी से मात्र 10 मिनिट मे अपनी सिम ब्लोक कर पायेगे इससे कोई भी व्यक्ति आपकी सिम का इस्तेमाल नही कर पायेगा व बादमे आपको समय मिलने पर आप उसी नम्बर की नयी सिम भी प्राप्त कर सकते हैं जो की आपको कम किमत मे मिल जाती है.

Sim Card Block कैसे करें

अगर आपका कोई भी सिम खो जाता है तो उसको जितना जल्दी हो उतना जल्दी ब्लॉक करना बहुत जरुरी है क्युकी आप समय रहते अपने सिम को ब्लॉक नहीं करते तो बादमे आपको कई प्रकार की परेशानी हो सकती है इसलिए आप अगर कभी भी सिम खो जाता है तो उसको हमारे  गए तरीके से बहुत ही आसानी से ब्लॉक कर सकते है ताकि कोई भी आपके सिम का गलत इस्तमाल न कर सके.

1 Customer Care से संपर्क करें

सबसे पहले‌ आपको costumer care के नम्बर 198 पर फोन करना हैं सभी Telecom कम्पनी के शिकायत केंद्र नम्बर 198 ही हैं.

  • जिस कम्पनी की सिम खोई हैं उसी कम्पनी के नम्बर से आपको फोन करना होगा.
  • आपकी अगर Vodafone की सिम खोई हैं तो आप अपने परिवार या मित्रों के Vodafone नम्बर से ही फोन करना होगा.

2. सिम से जुडी जानकारी बताये

अब आपसे ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बात करेगे उनको आप अपने सिम के नम्बर बताये व आपकी सिम व फोन कब और कैसे खो गया इसके बारे मे पूरी जानकारी बताये.

3. आपका पता बताये

अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी जैसे आपकी सिम किस नाम से रजिस्टर थी व आपका पता क्या है, आपकी सिम मे बैलेंस कितना था व आपने आखिरी रिचार्ज कब किया था ऐसे सवाल पूछ सकते हैं आप उनको पूरी जानकारी सही तरीके से बता दीजिये.

( गलत जानकारी देने से आपकी सिम ब्लोक नही की जायेगी अगर आपको कोई जानकारी पता नही हैं तो आप उनको कह दीजिये की ये जानकारी आप भुल गये हैं ).

सारी जानकारी मिलने पर costumer care आपके सिम को ब्लोक कर देगा व कुछ मिनिट मे आपकी सिम ब्लोक हो जायेगी सिम ब्लोक होने के बाद आपके खोये हुए सिम का नेटवर्क चला‌ जाता हैं जिससे की आपके सिम का कोई गलत इस्तेमाल नही कर पाता.

Duplicate Sim कैसे निकले

हमारी कोई सिम खो जाती है तो कई लोगो से हमारा संपर्क टूट जाता है क्युकी वो आपके नंबर पर फोन करते है तो उनको फोन बंद ही मिलता है ऐसे में आप अपनी डुप्लीकेट सिम भी निकाल सकते है जिससे की कोई भी आपको उसी नंबर का इस्तमाल कर के आसानी से संपर्क कर सके इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को अपनाना होता है.

1 सर्विस सेंटर जाये

नयी सिम कार्ड लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड व एक फोटो लेकर उस कम्पनी के service center पर जाना होगा या आप जिस जगह उस कम्पनी की सिम मिलती हैं वहा जाना होगा.

2. आधार कार्ड दिखाए

हा आपको सिम नम्बर बताने होगे व किस कम्पनी की सिम हैं वो बताना होगा बादमे आपको उसी व्यक्ति के documents देने होगे जिसके नाम से आपने सिम ली हैं ( अब आपको ऑनलाइन verification करना होता हैं जिसमे उस व्यक्ति की अंगुलि से verification किया जाता हैं ).

3. 30 मिनिट इंतजार करें

Verification होने के बाद आपको एक सिम दी जाती हैं जो कुछ घण्टों मे activate हो जाती हैं व आपको आपके खोये हुए नम्बर भी मिल जाते है.

इस तरह से आप अपने किसी भी company के number को बंद कर सकते हैं व अगर आपको आपका sim मिल जाता हैं या आप उस sim को वापिस शुरू करना चाहते हैं तो आप इसी प्रकिया को अपना कर अपनी sim शुरू करा सकते हैं ये एक बहुत आसान प्रक्रिया होती है.

हमें उम्मीद  हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी how to block sim card व how to ublock sim card जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

पिछला लेखSapne Me Kinnar Dekhna: सपने में किन्नर देखने के फायदे और नुकसान
अगला लेखSapne Me Ladai Dekhna: सपने में लड़ाई देखने के फायदे और नुकसान

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें