आज हम आपको seo ready post लिखने का तरीका बतायेगे ये google blogger और wordpress दोनों के लिए उपयोगी हैं कई लोगो को इसकी जानकारी नही होती इस कारण से उनकी post पर ना तो view आते हैं और ना ही उनकी post rank करती हैं ऐसे मे आपको seo को follow करते हुए post लिखनी जरुरी हैं ताकि आपकी post search engine optimization  में अच्छी rank करे तभी आपका traffic बढेगा व आपकी income भी increase  होती हैं अपने blog या blog post को rank करने के लिए आपको कई seo tools अपनाने होगे क्युँकि seo के भी बहुत से part होते हैं आप उसका उपयोग किस तरह से उपयोग करते हैं वो आपके उपर निर्भर है.

seo ready post

आप google blogger हैं तो ये जरुर जानते होगे की blog post के लिए search engine optimization का क्या महत्व हैं क्युँकि बिना seo के आप एक post को भी rank  नही कर सकते जबकी seo को पूरी तरह से अच्छे से उपयोग कर के आप अपनी all post rank करा सकते हो और उस पर organic view भी पा सकते हैं आज के आर्टिकल मे हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

SEO Ready Post कैसे लिखते है

अब हम आपको seo ready पोस्ट लिखने के बारे में कुछ टिप्स बता रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग में कोई भी पोस्ट रैंक कर सकते है और उसपर बहुत सा ट्रैफिक भी प्रकार कर  सकते है

1. Quality Post लिखे

आप‌ अपने blog पर कोई भी post लिखो तो उसकी quality पर जरुर ध्यान दे क्युँकि Google उस पोस्ट को अधिक rank करता हैं जो अच्छी quality की पोस्ट हो इसके लिए आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं जितनी आपकी post quality अच्छी होती उतने ज्यादा आपके view भी‌ बढेगे व professional blogger की बात माने तो उन्होंने ने ये ही सलाह दी हैं की 10 फालतू post लिखने से एक quality post लिखना कई गुना ज्यादा बेहतर है.

2. Unique Post लिखे

Blogging मे सफलता पाने का मुख्य तरीका ये ही हैं पर आज के समय मे‌ लोग दुसरे की पोस्ट को पढ कर उसे अपनी language  मे लिख लेते हैं पर वो ये नही जानते की ऐसा करने से उन्हैंं कभी भी अच्छी rank नही मिलेगी क्युँकि google पहले‌ उसकी पोस्ट को‌ rank करेगा व उसके बाद आपकी पोस्ट को इसलिए हमेशा ऐसा आर्टिकल लिखने की कोशिश करे जिसे आज तक किसी ने google पर् नहीं लिखा हो इससे‌ google आपकी post को अच्छी rank देगा‌ व ऐसी post पर प्रतिदिन view भी अच्छे आयेगे.

3. सही Keywords का इस्तमाल करें

किसी भी blog की पोस्ट की rank और views उसके keywords पर ही निर्भर करते हैं आप किस तरह के keywords का इस्तेमाल करते हो उसके आधार पर google आपकी post को search मे लाता हैं इसके लिए आप किसी भी keywords planner tools का इस्तेमाल कर सकते हैं  एक post मे 5-6 keywords जरुर इस्तेमाल करे व 1st Paragraph और Last Paragraph मे ज्यादा keywords का इस्तेमाल करे अगर आप new blogger  हैं तो आप low computation वाले keywords ही use करें.

4 . Permalink लगाए

आप सोच रहे होगे की permalink kya hai तो पहले मे इसके बारे मे आपको बता देता हैं जैसे की आप कोई भी post open करते हैं तो उसका जो url होता हैं उसे permalink कहते हैं। Seo के लिए इसका बहुत ज्यादा महत्व होता है  वैसे तो जब आप किसी भी post का title लिखते हैं तो  automatic उसकी permalink generate हो जाती हैं पर वो seo के लिए  अच्छी नही होती इसलिए आप जब भी अपनी post publish करो  तो सबसे पहले  उस post की permalink जरुर change करे व permalink मे कम से कम 1 keywords का इस्तेमाल जरुर करें.

5. Heading का इस्तमाल करें

आपको blog post मे heading का जरुर इस्तेमाल करना चाहिए ये seo के लिए बहुत important होता हैं व साथ मे heading का इस्तेमाल कर के आप कोई भी post लोगो को आसानी से समझा सकते हैं मेरे ख्याल से सभी लोग heading use किये हुए post को ही पढना करें।द करते हैं बिना heading के इस्तेमाल के पूरी post एक ही paragraph मे आ जाती हैं जिसके कारण लोगो को post समझ मे नही आती व लोग दुबारा आपके blog पर नही आते इसलिए आप post मे जितनी ज्यादा हो सके उतनी ज्यादा heading का इस्तेमाल करें.

6. Title & Description लिखे

अगर अपने blog मे title और description को‌ पूरी तरह समझ लिए तो आपने 25% seo complete कर लिया हैं क्युँकि title और description post seo के लिए बहुत मददगार होते व किसी भी search engine मे आपकी   post आपके title के आधार पर ही दिखाई जाती हैं जितना ज्यादा आप title or description  को seo friendly बनायेगे आपकी post उतनी ही अधिक rank होगी व इसके लिए आप title मे 1-2 व description मे 2-3 keyword  जरुर लिखे व title और description आपस मे‌ मिलते जुलते होने जरुरी है  इससे आपको काफी अच्छी rank और view मिल जायेगे.

7. First Paragraph पर फोकस करे

आपके visitors के लिए आपका पहला paragraph बहुत ज्यादा मायने रखता हैं हमेशा ध्यान रखे की आपका paragraph ज्यादा बडा ना हो व आप पूरी post मे क्या लिखने वाले हैं उसकी पूरी जानकारी आप सही तरिके से व Short मे लोगो को बताये व कम से कम 2 keywords का इस्तेमाल 1st paragraph मे जरुर करे खास तौर पर ध्यान रखे की 1st paragraph को फालतू के word जोडकर ज्यादा बडा ना लिखे अन्यथा visitors बोर हो कर दुसरे blog पर चले जायेगे.

8. Quality Image लगाए

Blog का पोस्ट बडा हो या छोटा पर आपको उसमे image जरुर use करने चाहिए इससे आपकी post की quality बढती हैं व आपके एक image से आपको काफी अच्छी rank भी मिल जायेगी कई लोग सोचते हैं की बडी image से loading speed पर bad effect पडता हैं तो ये बात सही हैं व कई लोग इसके लिए image की size 10kb तक कर देते हैं इससे image बहुत low quality  हो जाती हैं इसका सीधा असर आपके seo पर पडता हैं आप कोई भी image 50kb तक रख के upload करे.

9. ALT Tag लगाए

आप‌ कोई भी image upload करे तो उसमे ALT tag का जरुर इस्तेमाल करे कई लोग इसके बारे मे ध्यान नही देते इस कारण से उनकी post पूरी तरह से seo ready नही बन पाती आपको blogger और WordPress दोनो मे ALT tag का‌ इस्तेमाल करने का features दिया जाता हैं जो की seo के लिए बहुत important part होता हैं आप ALT tag  मे कोई keywords भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

10. Image का नाम बदले

कई लोग इस बात पर कभी ध्यान नही देते की वो जो भी image अपने blog मे add कर रहे हैं उस image का नाम क्या हैं व अगर आप कोई image download करते हो या बनाते हो तो उसका नाम अलग से होता हैं जो की seo पर bad effect डालता हैं इसलिए जब भी आप कोई image अपने blog post मे upload करो तो उसका नाम जरुर बदल दे  व उस image का नाम अपने blog post से related ही रखे इससे आपकी post को rank होने मे‌ काफी मदद मिलेगी.

11 Writing Format

आपको post लिखते समय इस बात का भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्युँकि ये काफी हद तक आपको rank दिलाने मे मदद करेगी जब भी आप कोई post लिखो तो ध्यान रखो की उसमे कोई spelling mistake ना हो इसके लिए आप post लिखने के बाद एक बार वापिस पुरी post को पढे की कही कोई mistake तो नही हुई हैं व साथ मे आप 1000+ word की post लिखे तो बेहतर होगा क्युँकि छोटी post rank कराने की लिए उसकी quality  अच्छी होना बहुत जरुरी हैं जबकी 1k+ की post  normal quality होने पर भी rank हो जाती हैं.

12 Bold Main Keywords

आप post लिखते समय keyword  का इस्तेमाल तो करते ही होगे पर कई बार लोग अपने keywords को normal font मे रखते हैं जिससे google को आपकी post के keywords find करने मे समय लग जाता हैं आप जब भी keywords डालो तो उसे bold या italic font मे‌ रखे इससे google पहचान लेगा की आपने कौन कौन से keywords का इस्तेमाल किया हैं व इसके‌ हिसाब से google आपको rank भी अच्छी देगा.

13 Keywords Density

कई‌‌ बार आपको पता नही होता की keywords कहा use करे व एक post मे कितने keywords use करे व ज्यादा keywords की वजह से google आपकी post को‌ penalized कर के‌ search engine से remove भी कर सकता हैं इसलिए आप total word का 1%-2% ही keywords use करे जैसे की 1000 word मे 10-20 तक ही keywords use करे.

14 Keywords कैसे लगाए

सबसे main बात ये ही होती हैं की हम keywords   का इस्तेमाल कहा पर करे क्युँकि अगर आप सही जगह पर keywords का इस्तेमाल नही करते तो आपको उतनी अच्छी rank नही मिलती इसके लिए आप हमारे बताये गये point पर keywords use कर सकते हैं.

  • Post Title
  • Permalink
  • description
  • 1st and Last Paragraph
  • Heading
  • ALT tag

आप‌ इन जगह पर keywords का इस्तेमाल कर के अपनी post की rank काफी हद तक बढा सकते हो मे‌ भी इसी तरह से keywords का इस्तेमाल  करता हूँ.

मित्रो‌ मैने जो आपको तरीके बताये हैं seo ready post kaise likhe और google blogger और wordpress blog को search engine optimization  में rank कैसे करे इसकी जानकारी जानकारी पसंद आयी होगी उससे आप काफी हद तक अपनी post को seo Friendly लिख सकते हो  व इन‌ सभी step को‌ आप WordPress और blogger के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो.

पिछला लेखDM Full Form in Hindi : DM क्या है और कैसे बनते है
अगला लेखखोये हुए सिम कार्ड को Block कैसे करें 1 मिनिट में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें