Mobile Se Screen Video Kaise Banaye? मात्र 2 मिनट में

नमस्कार मित्रो आज  हम आपको Screen Video  कैसे बनाये इसके बारे में बता रहे है अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है और आप अपने चैनल के लिए बेहतरीन वीडियो बनाना चाहते है तो स्क्रीन रिकॉर्ड के माध्यम से आप एक से बढ़कर एक बेहतरीन वीडियो बना सकते है इसके लिए आपको कुछ बातो को ध्यान रखना होगा जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले है ताकि आप बहुत ही आसानी से Screen Video बना सकते है.

screen video kaise banate hain

अपने देखा होगा की हाल में कोई भी स्मार्टफोन लेते है तो फोन में कंपनी की तरफ से हमे स्कीन रिकॉर्ड का विकल्प मिल जाता है जिससे की हम अपने फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है पर इससे हमे इतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता इसलिए स्क्रीन रिकॉर्ड के लिए आपको कुछ app के बारे में हम बता रहे है उससे आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी में कोई भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Screen Video कैसे बनाये

अगर आपको कोई भी Screen Video वीडियो बनाना हो तो इसके लिए आपको स्क्रीन रिकॉर्डर app की जरुरत पड़ेगी क्युकी इसके माध्यम से ही आप अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है व हाल में इंटरनेट पर कई प्रकार के स्क्रीन रिकॉर्डिंग app है जिसके माध्यम से आप अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है.

हम आपको कुछ पॉपुलर और बेहतरीन app के बारे में बता रहे है अधिकांश लोग अपने फोन में Screen वीडियो बनाने के लिए इसी app का इस्तमाल करते है हम आपको जो app बता रहे है वो फ्री app है और इसके साथ ही इसमें आप बिना watermark के भी screen record कर सकते हो वो भी मनचाही quality में इस कारण से लोग screen record के लिए इन्ही application का इस्तमाल करते है.

AZ Screen Recorder

अब तक का यह सबसे पॉपुलर स्क्रीन रिकॉर्डर app है इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग फीचर मिल जाते है जिनका आप फ्री में इस्तमाल कर सकते है व इसके लाखो यूजर है जो की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए इस app का इस्तमाल करते है इस app में आप HD वीडियो भी बना सकते है व इसमें आप बिना वॉटरमार्क के वीडियो बना सकते है.

DU Recorder

AZ की तरह यह भी एक बहुत ही पॉपुलर स्क्रीन रिकॉर्डर app है यह आपको play store पर आसानी से मिल जाता है जहा से आप इसको फ्री में डाउनलोड  कर सकते है इसमें आपको वीडियो बनाने के लिए कई प्रकार के फीचर मिल जाते है जिससे आप बेहतरीन वीडियो बना सकते है व इस app की ख़ास बात यह है की इसमें आप बिना वॉटरमार्क वाला वीडियो बना सकते है इसके साथ ही इसमें आप जिस क्वालिटी में वीडियो बनाना चाहते है उस क्वालिटी में वीडियो बना सकते है.

Mobizen Screen Recorder

स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए यह भी एक बेहतरीन app है इसमें आपको audio recording, screen record, editing और बैकग्राउंड म्यूजिक लगाने के फीचर भी मिल जाते है जिसके कारण आज कई लोग इस app को पसंद करते है यह भी एक फ्री app है इसको आप play store से डाउनलोड कर सकते है व इसको डाउनलोड करने के बाद आप अपने फोन में मनचाहे तरीके से स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है इसके साथ ही आप इसमें मनचाहे तरीके से intro भी बना सकते है.

ADV Screen Recorder

यह ऐप अपने फीचर के कारण बहुत ही लोकप्रिय है इसमें आपको default और advance दोनों तरीके के फीचर मिल जाते है इसमें अगर आप normal screen record करना चाहते है तो आप default mode को सेलेक्ट कर सकते है व अगर आप वीडियो को रिकॉर्ड के साथ ही customize भी करना चाहते है तो इसके लिए आप इस app में advance mode को चुन सकते है व इसमें आप HD Quality में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और अगर आप अपने वीडियो में कोई लोगो बनाना चाहते है तो आप लोगो भी लगा सकते है यह सभी फीचर आपको इस app में ही मिल जायेगे.

Game Screen Recorder

अगर आपको गेमिंग वीडियो बनाने है या आप गेम खेलकर उसके वीडियो बनाना रिकॉर्ड करना चाहते है तो आप इस app का इस्तमाल कर सकते है यह गेमिंग वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बहुत ही अच्छा app है यह app आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा व यह एक lite version app है इस कारण से आप इस app को अपने फोन में डाउनलोड करते है तो इससे आपके फोन के परफॉरमेंस पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

इसमें आपको कोई ads भी नहीं दिखाई जाती जिसके कारण आपको इस app को इस्तमाल करने में आसानी होगी और यह किसी भी गेम को आटोमेटिक डिटेक्ट कर लेता है इस कारन से यह आपके फोन में गेम को अच्छे तरीके से रिकॉर्ड कर सकता है.

इस आर्टिकल मे हमने आपको अपने फोन में Screen Video कैसे बनाये और screen recorder app के बारे में जानकारी दी है जिसकी मदद से आप अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.

पिछला लेखसबसे अच्छा विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन कौनसा है?
अगला लेखBonafide Certificate Kaise Banaye? मात्र 2 मिनट में

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें