सपनो में पिता की मृत्यु देखना, सपने में पति की मृत्यु देखना, सपने में किसी अपने की मृत्यु देखना, सपने में किसी की मृत्यु की खबर सुनना, सपने में माता की मृत्यु देखना, सपने में किसी को मरा देखना, सपने में किसी की मृत्यु देखना, सपने में किसी को मरते हुए देखना सपने में किसी को मरा हुआ देखना आदि Sapno Ka Arth क्या होता है.
हर जीव को सपना आता हैं चाहैं वो इंसान हो या कोई जानवर पर क्या आपने कभी सपनो का रहस्य जानने का प्रयास किया है?.सपने में मरे लोगों को देखना वेदो के अनुसार हमारे सपने हमारे भूत, भविष्य, व वर्तमान से जुडे हैं जो हमे किसी ना किसी प्रकार से हमे चेतावनी देते हैं जिसके अर्थ समझना बहुत आवश्यक हैं.
सपनो में मरे हुए आदमी देखना कई लोगो का कहना हैं की सपने सिर्फ मन का वहम है तो वैज्ञानिक कहते हैं की इंसान जो दिन मे देखता हैं या देख चुका हैं वो ही वो इंसान सपनो मे देखता हैं पर ये बिल्कुल गलत हैं। Sapno Ka Arth क्युँकि कई बार व्यक्ति वो सपने देखता हैं जिसका उसे आभास भी नही होता व पहले वो कभी उस घटना से नही गुजरा हो वैसे सपने भी बहुत से लोगो ने देखे हैं इसलिए ये सच हैं की आपके सपने किसी ना किसी प्रकार आपसे ही जुडे होते हैं.
- अजीनोमोटो क्या है व Ajinomoto Side Effects in Hindi
- सपने में पानी देखने का अर्थ ( Sapne Me Pani Dekhna )
- Sapne Me Sher Dekhna : सपने मे शेर देखने का अर्थ
- सपने में बंदर देखने का अर्थ क्या है ( Sapne Me Bandar Dekhna )
- सपने मे साँप का देखने का फल ( Sapne Me Saap Dekhna )
सपनो में मृत्यु का रहस्य ( Sapno Ka Arth )
मित्रो सपने मे अगर आप किसी की.मृत्यु देखते हैं तो इसके अलग अलग अर्थ हो सकते हैं व इसके फल भी शुभ व अशुभ दोनो प्रकार के होते हैं इसलिए आपको अपने सपनो का अर्थ जानना बहुत जरुरी हैं.
1. किसी परिचित.मृत व्यक्ति को देखना
Sapno Ka Arth अगर आप अपने सपने मे किसी मित्र या रिश्तेदार आदि मे किसी.मृत. व्यक्ति.सपने में मरे लोगों को देखना.देखना को देखते हैं तो इसका अर्थ हैं की उस व्यक्ति की कोई इच्छा अधूरी रह गयी थी व उसे उम्मीद हैं की आप उसकी इच्छा पूरी करने कर सकते हैं इसलिए वो आपको सपने मे दिखाई देते हैं.
2. किसी की.मृत्यु देखना
अगर आप सपने मे किसी व्यक्ति की.मृत्यु देखते हैं तो ये एक शुभ संकेत है इसका अर्थ हैं की आपकी सारी परेशानी खत्म होने वाली हैं व आप बहुत जल्दी तरक्की करने वाले हैं एवं ऐसे सपने अपार सम्पत्ति का भी संकेत है.
3. सपने में आत्महत्या दिखना
अगर आपको सपने मे आत्महत्या दिखाई दे तो ये आपके लिए अशुभ संकेत हैं इसका अर्थ हैं की आपको आने वाले समय मे कोई परेशानी हो सकती हैं या आपको कोई बिमारी हो सकती हैं या आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है.
4. सपने में भूत प्रेत का दिखना
सपने मे भूत दिखना एक आम बात हैं परन्तु ऐसे सपने आना अशुभ संकेत माना जाता हैं अगर आपको ऐसे सपने आते हैं तो इसका अर्थ हैं की आने वाले समय मे आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है.
5. सपने मे हत्या का देखना
सपने मे हत्या देखना एक अशुभ संकेत होता हैं व इसका अर्थ हैं की आपको अपने रिश्तेदार या मित्र या अन्य किसी के द्वारा धोखा मिल सकता है.
6. सपने मे अर्थी का दिखना
सपने मे अर्थी का दिखना एक शुभ संकेत माना जाता हैं Sapno Ka Arth अगर किसी रोगी व्यक्ति को ये सपना दिखे तो उसकी बिमारी ठीक हो जाती हैं व् किसी अन्य को ये सपन दिखे तो उसे धन मिलने के योग बनते हैं.
7. सपने ने किसी का शव दिखना
सपने मे शव दिखने को भी एक शुभ संकेत माना जाता हैं अगर आपको सपने ने शव दिखायी दे तो उसका अर्थ हैं की आपका भाग्योदय होने वाला है। व आप धनवान बनने वाले है.
8. सपने. में मरे हुए से बात करना
सपने मे मरे हुए से बात करना एक शुभ संकेत माना जाता हैं व इसक अर्थ हैं की बहुत जल्दी आपकी मन की इच्छा पूरी होने वाली हैं व आपको व्यापार मे लाभ होने वाला हैं.
9. सपने मे कटा हुआ सर दिखना
अगर आपको सपने मे कटा हुआ सर दिखाई दे तो ये एक अशुभ संकेत माना जाता हैं व इसका अर्थ हैं की आपको आने वाले समय मे बहुत बडी परेशानी का सामना करना पड सकता है.
10. किसी मरे हुए व्यक्ति को जलता हुआ देखना
अगर आप सपने मे किसी मरे हुए व्यक्ति को जलत हुआ देखे तो ये एक शुभ संकेत हैं व इसका अर्थ हैं की आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी व आपकी सारी परेशानी जल्द ही खत्म हो जायेगी.
- Bollywood Actor Kaise Bane? अभिनेता बनने के लिए क्या करें
- Good Morning Quotes & Shayari हिंदी में
- Aaj Ka Panchang : शुभमुहूर्त व शुभमुहूर्त व दैनिक पंचांग देखे
- EPF क्या है व EPF Account में Mobile Number Registration कैसे करे
- सपनों का मतलब क्या होता है व Sapno Ka Arth हिंदी में
अगर आप कोई भी सपना देखते है तो उसके कई प्रकार के अलग अलग अर्थ हो सकते है व कई बार किसी डर या भ्रम के चलते भी उसके अनुरूप सपने आ जाते है हमने इस आर्टिकल में आपको सपनो के अर्थ के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.