नमस्कार मित्रो आज हम आपको Sapne Me Barish Dekhna इसका अर्थ क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर हर व्यक्ति को अलग अलग तरह के सपने आते है जिसमे से कई सपने अच्छे होते है तो कई सपने ख़राब भी होते है अगर आपको सपने में बारिश दिखाई देती है तो इसके कई अलग अलग संकेत हो सकते है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में जानेगे.

Sapne Me Barish Dekhna

बहुत ही कम लोगो को सपने में बारिश दिखाई देती है व यह कई तरह के खास संकेत आपको देता है इस तरह का सपना आपको आने वाले भविष्य में क्या क्या घटनाये हो सकती है इसके बारे में दर्शाता है कई लोग ऐसे है जो सपनो पर विश्वास करते है तो कई लोग ऐसे भी है जो सपनों पर विश्वास नही करते अगर आपको सपने में बारिश दिखती है तो इसका अर्थ क्या होता है इसके बारे में जानने के लिए आप Sapne Me Barish Dekhna आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Sapne Me Barish Dekhna

अक्सर आपको आने वाले सभी सपने सच नही होते पर कई सपने ऐसे होते है जो आने वाले भविष्य के बारे में आपको सचेत करते है अगर आप सपनो के आधार पर सावधानी बरतना शुरू कर देते है तो आप किसी भी प्रकार के होने वाले नुकसान से बच सकते है हालांकि वैज्ञानिक स्वप्न को काल्पनिक मानते है पर सदियों से हमारे पूर्वज सपनों को देखकर अपने भविष्य के बारे में पता लगाते आये है ऐसे में आप कोई सपना देखते है तो यह आपके जीवन में अलग अलग प्रकार के संकेत दे सकता है.

सपने में मुसलाधार बारिश देखना

आप अपने सपने में मुसलाधार बारिश को देखते है तो यह एक बेहद ही अच्छा सपना माना जाता है इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके जीवन में जल्दी ही खुशिया आने वाली है और आपके रुके हुए काम जल्दी ही पुरे हो जायेगे यह सपना भाग खुलने के भी संकेत देता है इस तरह का सपना आने पर आपको शीघ्र ही लाभ मिलने की संभावना होती है.

सपने में झमाझम बारिश देखना

आपको सपने में झमाझम बारिश दिखाई देती है तो यह सपना अच्छा माना गया है इस तरह का सपना आपके जीवन में खुशहाली आने का संकेत देता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके जीवन में जल्दी ही कोई अच्छी खबर आने वाली है एवं आपकी जो भी परेशानिया है वो धीरे धीरे समाप्त होने वाली है.

सपने में कुए में पानी देखना

आप अपने सपने में कभी भी कुए में पानी देखते है तो यह बेहद ही अच्छा सपना माना जाता है इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपको आने वाले समय में धन प्राप्ति हो सकती है एवं आपका कोई कारोबार है तो उसमे आपको बहुत लाभ देखने के लिए मिल सकता है यह सपना धन प्राप्ति के संकेत देने वाला सपना माना गया है.

नदी में पानी देखना

आप सपने में नदी में पानी को देखते है तो इस तरह का सपना भी काफी अच्छा होता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके सभी रुके हुए काम जल्दी ही बनने लग जायेगे और आपके जीवन में जो भी बाधाये है वो आने वाले समय में दूर हो जाएगी इसके साथ ही यह सपना आपको धन प्राप्ति के भी संकेत देता है.

घर में बारिश देखना

अगर आप इस तरह का सपना देख रहे है जिसमे आपके घर में बारिश हो रही है तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके घर में कलह हो सकती है या परिवार का कोई सदस्य बीमार भी हो सकता है ऐसे में आपको स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए ताकि आप किसी भी प्रकार की परेशानी से खुद का बचाव कर सके.

बारिश में नाचना

आप अगर सपने में खुद को नाचते हुए देखते है तो यह सपना भी शुभ माना जाता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके जीवन में जल्दी ही कोई खुशिया आने वाली है और आपको आने वाले समय में कोई अच्छा समाचार मिल सकता है इस कारण से यह सपना काफी अच्छा माना जाता है.

हल्की बारिश में भीगना

अगर आप सपने में खुद को हल्की बारिश में भीगता हुआ देखते है तो यह सपना अच्छा माना गया है एव इस तरह का सपना आपके जीवन में खुशहाली आने के संकेत देता है व यह सपना देखने का मतलब है की आपको आने वाले समय में कोई अच्छी खबर मिल सकती है और आपके जीवन में जो समस्या है वो जल्दी ही दूर होगी.

तूफानी बारिश देखना

अगर आप सपने में तूफानी बारिश देख रहे है जिसमे बेहद ही तेज बारिश हो रही है और बादल पुरे काले काले हो एवं किसी को जान माल का नुकसान हो रहा है तो इस तरह का सपना एक अशुभ संकेत माना जाता है व इस तरह का सपना आने का अर्थ है की आप आने वाले समय में किसी बाधा में पड़ सकते है ऐसे में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है.

सपने में बारिश से बचना

आपको इस तरह का सपना दिखाई देता है जिसमे आप खुद को बारिश से बचता हुआ देखते है तो यह एक अशुभ संकेत देता है व इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपको कोई परेशान करने की कोशिश कर रहा है ऐसे में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि आपको बादमे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और कोई भी आपको नुकसान न पंहुचा सके.

सपने में काले बादल देखना

आपको सपने में कभी भी काले बादल दिखाई देते है तो यह एक बुरा सपना माना जाता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके जीवन में कोई समस्या काले बादलो की तरह आ सकती है और आपको भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इससे बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरुरत होती है.

खिड़की पर बैठकर बारिश को देखना

आप कभी भी इस तरह का सपना देखते है जिसमे आप खिड़की पर बैठकर बारिश को देख रहे है तो यह भी एक बुरा संकेत होता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की या तो आपका कोई प्रेमी आपसे दूर है तो आप उसे काफी ज्यादा याद कर रहे है या आपका कोई प्रेमी आपसे बिछड़ने वाला है इस तरह से यह सपना आपको अलग अलग प्रकार के संकेत देता है यह प्रेमियों के अलग होने के बारे में भी दर्शाता है.

घर में बारिश का पानी आना

आप सपने में बारिश के पानी को घर में आता हुआ देखते है तो यह एक शुभ संकेत होता है व ध्यान रखे की घर में आने वाला पानी गन्दा नही होना चाहिए अगर आप साफ़ बारिश के पानी को घर में आता हुआ देखते है तो इसका मतलब है की आपके घर में जल्दी ही खुशिया आने वाली है और आपकी इच्छाए जल्दी ही पूरी होगी.

सपने में गंदा पानी देखना

अगर आप सपने में गंदा पानी देखते है तो यह भी एक बुरा सपना माना जाता है इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके घर में आने वाले समय में कोई बाधा आ सकती है या आपके घर में कलह होनी शुरू हो सकती है इस तरह का सपना आने पर आपको सावधान रहने की जरुरत होती है ताकि आप इस तरह की समस्या से खुद का बचाव कर सके.

खुद को बारिश में साफ करना

आप कभी भी इस तरह का सपना देखते है जिसमें आप खुद को बारिश में साफ़ कर रहे है या बारिश के पानी में अपने हाथ मुह को धो रहे है तो यह भी एक अच्छा सपना माना जाता है व इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपकी परेशानिया जल्दी ही दूर होने वाली है और आपने जीवन में कोई पाप किया है तो वो धीरे धीरे धुलने वाला है ऐसे में आपको धर्म पुण्य करना चाहिए.

सपने में आंधी तूफ़ान देखना

आपको सपने में बहुत तेज बारिश दिखाई दे, ओले गिरते हुए दिखाई दे, तेज हवा चलते हुए देखना, आंधी और तूफ़ान आदि को देखना इस तरह के सपने अशुभ माने जाते है व इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके जीवन में कोई न कोई परेशानी आ सकती है एवं आने वाले समय में आपको गरीबी का सामना भी करना पड़ सकता है.

एक जगह पर अधिक देर तक बारिश देखना

आप सपने में किसी एक जगह पर अधिक देर तक बारिश होता हुआ देखते है तो यह भी एक बुरा सपना होता है इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके प्रिय व्यक्ति के ऊपर कोई संकट आने वाला है या किसी प्रियजन की मृत्यु तक हो सकती है यह सपना देखना काफी अशुभ होता है इस सपने को देखने पर आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है.

बारिश में फसल का नुकसान होना

आपको कभी भी ऐसा सपना आता है जिसमे किसी किसान की फसल को नुकसान हो रहा है तो यह एक बुरा सपना है व इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपको आने वाले समय में व्यापार में नुकसान देखने के लिए मिल सकता है इसलिए आपको काम काज में ध्यान देने की जरुरत होती है और आपको व्यापार में सावधानी बरतने की जरुरत है.

सूर्य की रोशनी में बारिश होना

अगर आप कभी भी ऐसा सपना देखते है जिसमे सूरज की रोशनी निकल रही हो और बारिश भी हो रही हो तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है व इस तरह का सपना धन प्राप्ति का संकेत देता है अगर आपको इस तरह का सपना दिखाई देता है तो आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति होगी और आपके मन की इच्छाए पूरी होगी.

छत पर बारिश होने की आवाज सुनना

आपको सपने में छत पर बारिश की आवाज सुनाई दे तो यह एक अच्छा सपना माना जाता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपके जीवन में जल्दी ही खुशहाली आने वाली है और आपके जीवन में जो भी बाधाये है वो धीरे धीरे दूर होने लगेगी व आपको आने वाले समय में सुख समृद्धि प्राप्त होगी इस कारण से इस सपने के अनेक फल प्राप्त हो सकते है.

छाव में खड़े होकर बारिश देखना

अगर आप सपने में किसी दीवार या छाव में खड़े होकर बारिश देख रहे है तो यह सपना बुरा माना जाता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की किसी और व्यक्ति की गलती की सजा आपको भुगतनी पड़ सकती है या आपको आने वाले समय में किसी भी बदनामी का सामना भी करना पड़ सकता है ऐसे में आपको सावधान रहने की जरुरत होती है.

बारिश की काली बुँदे देखना

अगर आपको कभी भी ऐसा सपना आता है जिसमे आप सपने में बारिश की काली बुँदे देख रहे है तो यह सपना एक बुरा सापना माना जाता है एवं इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आपकी पीठ के पीछे कोई व्यक्ति आपकी बुराई कर रहा है और आपकी झूठी बाते फैला रहे है एवं वो आपकी प्रतिष्ठा को ख़राब करने का प्रयास कर रहे है.

Calculation -इस आर्टिकल में हमने आपको Sapne Me Barish Dekhna इसका अर्थ क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें