नमस्कार मित्रों आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन love quote और quotes about life व quotes about love के बारे में बताने वाले हैं कई लोगो ने हमसे love quote लिखने के बारे मे पूछा तो हम आज उन सभी लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से quote बताने वाले हैं प्रतिदिन हम कोई ना कोई Hindi quote लिखते रहते हैं वो आप हमारी website पर पढ सकते हैं.

sad love quotes in hindi

sad love quotes in hindi हमने देखा हैं की internet पर बहुत से love quote आपको मिल जाते हैं quotes about life व quotes about love वो ज्यादा बेहतरीन नही होते व काफी पुराने होते हैं जिनको लोग उतना पसंद नही करते पर आज हम कुछ बेहद उपयोगी व बेहतरीन quote लिख रहे हैं जो शायद आपने पहले कभी नही पढे होगे व हमारा निवेदन हैं की आप सभी Hindi love quote को ध्यान से पढे.

Sad Love Quotes in Hindi

-: 1 :-

एक छोटी सी आशा प्यार को जन्म देने के लिए काफी होती हैं.

-: 2 :-

दुनिया के लिए आप सिर्फ एक इंसान हो.

पर किसी इंसान के लिए आप पूरी दुनिया हो.

-: 3 :-

जब तक प्यार में पागलपन ना हो.

तब तक वो प्यार नहीं होता.

-: 4 :-

कोई आपसे अत्यंत प्रेम करें तो आपको शक्ति मिलती है.

व अगर आप किसी से अत्यंत प्रेम करो तो आपको साहस मिलता है.

-: 5 :-

सोने से पहले मेरी आखिरी चाहत सिर्फ तुम हो.

व सुबह उठने पर सबसे पहली चाहत भी सिर्फ तुम ही हो.

-: 6 :-

प्यार एक हवा की तरह होता‌ है.

इसको देख तो नही सकते पर महसूस जरुर कर सकते हैं.

-: 7 :-

प्यार बहते हुए पानी की तरह होता है.

जिसमे कई बडे बडे पत्थर बाधा बनते हैं.

-: 8 :-

आप उन्हैंं जाने के लिए कह सकते हैं जो आपसे सच्चा प्यार करते है.

पर आप उन्हैंं कभी जाने नही दोगे जिनको आप सच्चा प्यार करते हैं.

-: 9 :-

मै तुमसे बस एक पल कम जीना चाहता हूँ.

क्युँकि में तुम्हारे बिना जीना नही चाहता.

-: 10 :-

सच्चा प्यार वो हैं जो आप अपने साथी की आँखों में देखे.

तो आपको वो सब कुछ दिख जाये जो आपकी चाहत है.

-: 11 :-

तुम्हैंं छोडने की चाहैं लाख वजह क्यु न हो.

पर तुम्हैंं पास रखने की एक वजह ढूंढ लूंगा.

-: 12 :-

तुम्हारे साथ बिताया हुआ हर पल.

हर सपना सच होने जैसा है.

-: 13 :-

आप सुबह की वो किरण हो.

जिससे मेरे दिन की शुरुआत होती हैं.

-: 14 :-

आप प्यार को कभी खोज नही सकते.

परन्तु प्यार कभी ना कभी आपको जरुर खोज लेता है.

-: 15 :-

आपसे मिलने से पहले प्यार मात्र मेरे लिए एक शब्द था.

-: 16 :-

मोहब्बत भी एक नशे की तरह होती है.

इसमें आप क्या  करते हैं आपका भी वश नही रहता.

-: 17 :-

प्यार एक मात्र ऐसा खेल होता है.

जो दो लोगो के बीच खेला‌ जाता है.

व जीत भी दोनों की होती है.

-: 18 :-

प्यार की भूख को मिटाना.

पेट की भूख मिटाने से कई गुना ज्यादा मुश्किल है.

-: 19 :-

जिंदगी की जंग.

नफरत से नही मोहब्बत से जीती जाती है.

-: 20 :-.

हमेशा ऐसे इंसान की तलाश करो.

जिसे आपके साथ रहने में गर्व ना  हो पर.

आपके साथ रहने के लिए वो कोई भी खतरा उठा सके.

Heart Touching Quotes

-: 21 :-

आपने मुझे छोड दिया तो कोई बात नही पर.

Please मेरे सामने किसी और से प्यार मत करना.

-: 22 :-

कभी खामोश बैठोगे तो कभी अकेले मे गुनगुनाओगे.

मैं आपको उतना ही याद आऊगा जितना आप भुलना चहोगे.

-: 23 :-

बहुत अच्छा लगता हैं उस वक्त.

जब कोई हमारी हम से भी ज्यादा  care करें.

-: 24 :-

प्यार से चाहैं सारे अरमान मांग लो.

रुठकर चाहैं सारी मुस्कान मांग लो.

तमन्ना ये ही हैं की ना देना कभी धोका.

फिर हँसकर चाहैं मेरी जान मांग लो.

-: 25 :-

रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं.

नारजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल मे नहीं.

-: 26 :-

ना कोई जिद्द ना कोई गुरुर हैं हमें.

बस तुम्हैंं पाने का जुनून हैं हमें.

इश्क गुनाह हैं तो गलती की हैं हमने.

सजा अब जो भी हो‌ मंजूर हैं हमें.

-: 27 :-

ना किसी का दिल चाहिए.

ना किसी की जान चाहिए.

बस समझ सके मुझे.

हमे एक ऐसा इंसान चाहिए.

-: 28 :-

तेरी मोहब्बत में डूब कर बूंद का दरिया बन जाऊ.

तुम से शुरु हो कर तुम में खत्म हो जाऊ.

-: 29 :-

सिर्फ किसी को पा लेना ही प्यार नही होता.

किसी के दिल में जगह बनाना ही असली प्यार होता है.

-: 30 :-

कितना अच्छा लगता हैं उस वक्त.

जब कोई व्यस्त हो कर भी कहैं की.

आपसे जरुर कुछ नही हैं मेरे लिए.

-: 31 :-

कभी रुठ मत जाना तुम.

मुझे मनाना नही आता.

-: 32 :-

मेरे दिल को यु कैद ना कर ऐ पगली.

हम दिल के नवाब हैं तेरे पिंजरे के पंछी नही.

-: 33 :-

किसी को चाह कर छोड देना तो आसान है.

पर अगर किसी को छोड कर चाहो तो पता चलेगा की मोहब्बत क्या है.

-: 34 :-

एक दिल ही हैं जो बिना मेहनत किये हर वक्त काम करता है.

इसका ख्याल करो चाहैं वो अपना हो या अपनो का.

-: 35 :-

बेसक नाराज हो जाना तुम हम से.

बस ये मत भुलना की हम अब भी तुमसे बेहद मोहब्बत करते है.

Best Love Quotes

-: 36 :-

इन आंखो को तेरा दिदार हो जाता है.

दिन कौनसा भी हो पर वो त्योहार बन जाता है.

-: 37 :-

प्यार उम्र नही होता पर हर उम्र में प्यार जरुर होता है.

-: 38 :-

प्यार दिल से होना चाहिए.

किस्मत का क्या वो तो कभी भी बदल जाती है.

-: 39 :-

एक बार तुम बन जाओ मेरी तुमको इस कदर चाहूँगा.

दुनिया दुआ करेगी तुझसा नसीब पाने को.

-: 40 :-

मेरे प्यार को हमेशा सलामत रखने ऐ मेरे खुदा.

उसके जख्मो की किमत मेरी जान से काट लेना.

-: 41 :-

ना कोई किसी के करीब होता.

ना कोई किसी से दूर होता.

काश खुद चल के आ जाता वो प्यार.

जो हमेशा के लिए हमारे नसीब में होता.

-: 42 :-

प्यार करने के लिए आपको पूरी दुनिया की जरुरत नही.

बस आपको ऐसा इंसान चाहिए जो आपको और आप उसे सच्चे दिल से प्यार करें.

-: 43 :-

ना जाने क्यु तुजे देखने के बाद.

तुजे देखने की ही चाहत रहती हैं.

-: 44 :-

सुन ऐ पगली मुझे तेरी फिक्र हैं इसमे कोई शक नही.

व तुझे कोई देखे ये किसी को हक नहीं.

-: 45 :-

अग्रेजी की किताब की तरह हो‌ तुम.

जो‌ पसंद तो बहुत हैं पर समझ में नही आते.

-: 46 :-

मुझे पता हैं की में तुमसे इसलिए मोहब्बत करता हूँ.

क्युँकि पूरी दुनिया मुझे तुम्हारी आंखो मे नजर आती.

और पूरी दुनिया में तुम्हारी आंखे नजर आती है.

-: 47 :-

प्यार जब शुरु होता हैं तब वह प्यार होता है.

ये खुबसूरत तो तब होता हैं जब‌ ये बना रहता है.

-: 48 :-

प्यार कर के कोई जताये ये जरुरी तो नही.

प्यार कर के कोई बताये ये जरुरी तो नही.

रोने वाले तो दिल‌ में ही रो लेते है.

आंखो में आसु आये ये जरुरी तो नहीं.

-: 49 :-

प्यार के उसूलो के बारे में सिर्फ वो लोग बताते हैं.

जिनका कभी प्यार से कोई वास्ता ही नही रहा.

-: 50 :-

जो वादे और कसमे निभाते हैं ऐसे प्रेमी मुश्किल से मिलते है.

मित्रों हमें उम्मीद हैं की आपको sad love quotes in hindi व quotes about life व quotes about love के बारे में लिखा आर्टिकल पसंद आया होगा व अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसको share जरुर करे व अपनी राय आप comment में दे सकते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें