आज हम आपको RTO कैसे बने इसके बारे में बता रहे है कई लोगो की रुचि होती हैं की वो RTO Officer बन कर अपना भविष्य बनाये पर कई लोगो को इसकी जानकारी नही होती जिसके कारण वो RTO नही बन पाते पर आज के article में हम आपको RTO Officer बनने की पूरी जानकारी बताने वाले हैं आज के आर्टिकल में हम आपको RTO Officer बनने के लिए शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, मासिक वेतमान आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे की आपको RTO Officer बनने में मदद मिल सके.
जैसे की आप जानते ही RTO Officer का पद बहुत जिम्मेदारी वाला होता हैं व ये बहुत बड़ी post होती हैं जिसके कारण कई मेरिट किये हुए लोग भी इसके लिए आवेदन करते हैं पर सभी को इसमें सफलता नही मिल पातीं अगर आपको RTO Officer बनना हैं तो आपको उसके अनुसार काफी मेहनत करनी होगी जिससे आप मेरिट किये हुए लोगो से अधिक अंक प्राप्त कर पाए व इस बात का ध्यान रखे की आप अधिक अंक लाने पर मेरीट के हिसाब से ही इस पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है.
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
Contents
RTO Officer क्या होता है
RTO Officer बनाने से पहले आपको ये जानना जरुरी हैं की RTO क्या होता हैं RTO की full form क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (REGIONAL TRANSPORT OFFICER) होती हैं व RTO का कार्य वाहनों का पजीयन करना,वाहनों व ड्राइवरों का डाटाबेस बनाये रखना आदि कार्य होते है.
RTO Officer बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
RTO Officer बनाने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं व अन्य post के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता रखी गयी है.
RTO Officer के लिए उम्र सीमा
RTO Officer बनाने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष तक आयु होनी आवश्यक हैं व OBC वर्ग के लोगो को 3 वर्ष व ST /SC वर्ग के लोगो को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
RTO Officer की चयन प्रक्रिया
RTO Officer बनने की चयन प्रक्रिया 3 अलग अलग चरणों में रखी गयी हैं जिसमे सफलता प्राप्त कारने ने बाद आप इस पर पर नौकरी प्राप्त कर सकते है.
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- साक्षात्कार
1. लिखित परीक्षा
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों की सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती हैं उसमे सभी आवेदन करने वाले युवा भाग ले सकते हैं ये परीक्षा 2 घंटे की होती हैं व ये 200 अंको की परीक्षा होती हैं इसमें आपसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाक्रम, भारत का इतिहास, भूगोल, हिंदी व्याकरण, आर्थिक और सामाजिक विकास, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी भाषा आदि से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है.
2. फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में सफल घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता हैं व इसमें सफल होने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वास्थ्य व fit होना आवश्यक हैं इसमें आपके अलग अलग तरह से test लिए जाते हैं व इसमें आपके प्रदर्शन के आधार पर आपको अंक प्रदान किरये जाते है.
3. साक्षात्कार
लिखित परीक्षा व फिजिकल टेस्ट दोनों में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको साक्षात्कार Interview के लिए बुलाया होता हैं व इसमें आपकी बुद्धि, क्षमता, मूल्यों और गुणों के आधार पर आपको जांचा जाता है। और आपसे कुछ सवाल किये जाते हैं जिसमे आप किस तरह से उनके सवालों के जवाब देते हैं उस आधार पर आपको इसमें अंक दिए जाते है.
RTO Officer का मासिक वेतमान
RTO का मासिक वेतन 20,000 रुपये से लेकर 40,000 रूपए तक हो सकता हैं व इसमें साथ RTO अधिकारी को अन्य कई तरह के भत्ते व सुविधाए भी दी जाती है.
RTO Officer के कार्य
आगे आपको हम RTO के कार्य बताने वाले है। अगर कोई व्यक्ति नया वाहन खरीदता हैं तो उसे गाड़ी के कुछ ज़रुरी क़ागज़ात बनवाने होते है। तो जानते हैं RTO के कार्य क्या होते है.
1. Driving Licence
किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपके पास Driving licence होना आवश्यक हैं अगर आप बिना licence के वाहन चलाते हैं तो आपसे जुर्माना भी वसूला जा सकता हैं व licence बनाने के लिए आपको RTO office जाना होता हैं व आपका licence rto के द्वारा ही बनाया जाता हैं आप ये भी कह सकते हैं की licence बनाना RTO का महत्वपूर्ण कार्य होता है.
2. Vehicle Ragistration
आपने देखा होगा की कोई भी छोटा बड़ा वाहन खरीदने पर उसका ragistration करना अनिवार्य होता हैं व जब आप किसी वाहन का ragistration करते हैं तो आपको उस वाहन की एक number plat दी जाती हैं ये सब ragistration के बाद होता हैं व आप बिना ragistration के वाहन उपयोग करते हैं तो वो गैर कानूनी होता है.
3. Polution Test
कई बार आपने देखा होगा की छोटे बड़े वाहनों को रोक कर उनका polition test लिया जाता हैं व अगर कोई वाहन अधिक polution फैला रहा हो तो उस वाहन के मालिका या ड्राइवर से fine लिया जाता हैं ये कार्य भी RTO के द्वारा होता है.
4. Insurance
किसी वाहन आदि का इंश्योरेंस का काम भी RTO के द्वारा किया जाता है। किसी को भी अपने वाहन का बीमा करवाना हो या इससे जुड़ा कोई कार्य हो तो उस व्यक्ति को RTO Office जाना होता है.
- Primary ka Master कैसे बने? ( प्राइमरी का मास्टर कैसे बने )
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको RTO Officer कैसे बने इसके बारे में बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको आरटीओ के बारे में बताई जानकारी जरूर उपयोगी लगी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें.