नमस्कार मित्रो आज हम आपको RRB NTPC क्या है और इसमें आवेदन करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए एवं इसका रिजल्ट कैसे देखते है इन सब से जुडी जानकारी बताने वाले है अगर आपको RRB NTPC के बारे में जानकारी नही है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है क्युकी इसमें हम आपको इस आर्टिकल में NTPC से जुडी बेहद ही खास जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.

RRB NTPC

अक्सर बहुत से लोगो का सपना होता है की वो रेलवे में नौकरी प्राप्त करे ऐसे में उनके लिए एनटीपीसी बेहद ही ख़ास है क्युकी इसके माध्यम से आप रेलवे के क्षेत्र में आसानी से नौकरी प्रकट कर सकते है इसके लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा एनटीपीसी का एग्जाम आयोजित करवाया जाता है जिसे उतीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे में अलग अलग पोस्ट पर नौकरी प्रदान की जाती है जिन लोगो को RRB NTPC के बारे में जानकारी नही है वो हमारा यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

RRB NTPC क्या है

RRB NTPC रेलवे भर्ती बोर्ड है जो की रेलवे से जुडी पोस्ट के लिए आवेदन पत्र निकालता है एवं RRB Full Form – Railway Recruitment Board होता है वही NTPC Full Form – Non Technical Popular Categories होता है एवं इनके द्वारा रेलवे डिपार्टमेंट में Graduation और Intermediate स्तर की पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस परीक्षा में सफल होने के बाद आप रेलवे की नौकरी प्राप्त कर सकते है.

जब कभी भी RRB NTPC के द्वारा भर्ती निकाली जाती है तो उसमे लाखो लोग आवेदन करते है इससे आप समझ सकते है की हाल में लोग इस तरह की पोस्ट को कितना ज्यादा पसंद करते है, NTPC में  जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकउंटेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर आदि पोस्ट पर भर्ती होती हैं इसकी ज्यादातर परीक्षा मार्च मे ही आयोजित करायी जाती हैं.

RRB NTPC के लिए योग्यता

अगर आपको RRB NTPC में आवेदन करना है तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक योग्यता को पूरा करना बेहद ही आवश्यक है उसके बाद ही आप इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते है इसके लिए निम्न प्रकार की योग्यता रखी गयी है.

  • आवेदनकर्ता का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
  • अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • पोस्ट ग्रेजुएट पोस्ट के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • SC / ST / OBC आदि आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी.
  • आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार की गंभीर या जानलेवा बिमारी नही होनी चाहिए.

इस प्रकार से इसमें आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता रखी गयी है जिन्हें आपको पूरा करना आवश्यक है जो भी लोग इन योग्यता को पूरा करते है वो इसमें आवेदन करने योग्य माने जायेगे.

RRB NTPC का एग्जाम पैटर्न

जब आप इसमें आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले आपकी परीक्षा का आयोजन ही करवाया जाता है जो की बेहद ही महत्वपूर्ण होती है अगर आप इस परीक्षा में सफल होते है तो ही आप इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते है इसलिए आपका पूरा फोकस इसके एग्जाम को क्लियर करने पर होना चाहिए ऐसे में हम आपको इसके पैटर्न के बारे में बता रहे है ताकि आपको इसके एग्जाम से जुडी जानकारी प्राप्त हो सके.

  • इसकी परीक्षा Online माध्यम से होती हैं
  • इसकी परीक्षा अवधि 90 मिनिट हैं
  • कुल प्रश्न – 100
  • कुल अंक – 100
  • नकारात्मक अंक – प्रति गलत जवाब का 1/3 अंक काटा जायेगा

इसकी परीक्षा का आयोजन RRB के द्वारा करवाया जाता है एवं पहले से लेकर अब तक इसके एग्जाम पैटर्न में कोई खास बदलाव देखने के लिए नही मिला है हालांकि आने वाले समय में इसके एग्जाम पैटर्न में बदलाव भी किया जा सकता है.

RRB NTPC की चयन प्रक्रिया

अगर आप RRB NTPC की तयारी कर रहे है या इसमें नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह पता होना बेहद ही आवश्यक है की इसकी चयन प्रक्रिया किस प्रकार से होती है और आपको आवेदन करने के बाद कौन कौनसे चरणों से होकर गुजरना होता है तो ऐसे में हम आपको इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • Computer Based Test(CBT) 1
  • Computer Based Test(CBT) 2
  • NTPC Skill Test
  • Document Verification
  • Medical examination

RRB Admit Card डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको RRB की परीक्षा में शामिल होता है तो आपको पहले इसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होता है क्युकी इसकी मदद से ही आप RRB की परीक्षा दे सकते है हम आपको RRB के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रोसेस बता रहे है आप इस तरीके को फॉलो करते है तो बेहद ही आसानी से आप RRB का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप यह तरीका फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको RRB की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • अब आपको RRB NTPC Admit Card का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको कुछ आवश्यक जानकारी डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप मांगी गयी जानकारी सही सही दर्ज कर ले
  • अब आपके सामने एडमिट कार्ड देखने का विकल्प आएगा उसके ऊपर क्लिक कर दे.
  • इसके बाद आपके सामने आपके RRB NTPC का एडमिट कार्ड ओपन हो जाता है.

इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने RRB के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है यह तरीका काफी ज्यादा आसान होता है आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी अपने एडमिट कार्ड को इस तरीके से डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आप अपने एडमिट कार्ड की प्रिंट निकलवा ले ताकि आप जब भी एग्जाम देने जाये तब आप अपने एडमिट कार्ड को साथ में लेकर जा सके.

RRB NTPC का रिजल्ट कैसे देखे

अगर आप RRB NTPC की परीक्षा दे चुके है और उसके रिजल्ट जारी हो चुका है तो आप इसके रिजल्ट को बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है और देख सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपना सकते है इसके लिए यह तरीका फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में RRB NTPC की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • अब आपके सामने यह वेबसाइट ओपन होगी तो उसमे आपको RRB NTPC Result का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको लॉग इन डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको मांगी गयी जानकारी डालकर लॉग इन करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आपका पूरा रिजल्ट ओपन हो जाता है आप चाहे तो इसको अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते है.

इस प्रकार से आप चाहे तो अपने फोन में RRB NTPC का रिजल्ट बेहद ही आसानी से देख सकते है और इसको डाउनलोड भी कर सकते है इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने एंड्राइड फोन में या अन्य किसी भी डिवाइस में बेहद ही आसानी से अपने रिजल्ट को देख पायेगे व बादमे आप चाहे तो उसकी प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

RRB NTPC की पोस्ट

RRB NTPC में कई तरह की अलग अलग पोस्ट होती है हालांकि इसकी सभी पोस्ट रेलवे डिपार्टमेंट से जुडी होती है एवं इसमें बाहरवी और स्नातक दोनों के लिए अलग अलग पोस्ट का विभाजन किया गया है जो की निम्न प्रकार से है.

बाहरवी के बाद की पोस्ट 

  • Trains Clerk
  • Junior Time Keeper
  • Junior Clerk cum Typist
  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Accounts Clerk cum Typist

स्नातक के बाद की पोस्ट

  • Traffic Assistant
  • Station Master
  • Goods Guard
  • Senior Time Keeper
  • Senior Time Keeper
  • Senior Clerk cum Typist
  • Commercial Apprentice
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk

निम्न प्रकार से इसमें अलग अलग पोस्ट होती है अगर आप बाहावी के बाद आवेदन करते है तो आपको छोटी पोस्ट पर नौकरी दी जाती है वही अगर आप स्नातक करने के बाद आवेदन करते है तो आपको बड़े लेवल की पोस्ट पर नौकरी दी जाती है.

RRB में वेतन

RRB में कई तरह की पोस्ट आती है और उन सभी का वेतन और दी जाने वाली सुविधाए भी अलग अलग होती है व इसमें छोटे पद का वेतन कम होता है तो बड़े पद का वेतन काफी ज्यादा भी होता है हम आपको रेलवे विभाग के कुछ पोस्ट के वेतन के बारे में बता रहे है जो की RRB के द्वारा दिया जाता है वह निम्न प्रकार से है.

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट को 19,900 रुपये
  • एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट को 19,900 रुपये
  • जूनियर टाइम कीपर को 19,900 रुपये
  • कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क को 21,700 रुपये
  • ट्रैफिक असिस्टेंट को 25,500 रुपये
  • सीनियर टाइम कीपर को 29,200 रुपये
  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट को 29,200 रुपये
  • गुड्स गार्ड और सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क को 29,200 रुपये
  • स्टेशन मास्टर और कॉमरशियल अप्रेंटिस को 35,400 रूपए

निम्न प्रकार से RRB में अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग वेतन रखा जाता है हालांकि हमने आपको जो वेतन बताया है उसमे थोडा बहुत बदलाव ही हो सकता है व वेतन के साथ इन्हें अन्य कई प्रकार की सुविधाए भी प्रदान की जाती है जैसे की आवास, यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा निम्न प्रकार की कई सुविधाए इन पोस्ट पर प्रदान की जाती है.

RRB एग्जाम क्लियर कैसे करें

जब भी इसकी विज्ञप्ति जारी होती है तो उसमे लाखो लोग आवेदन करते है इस कारण से इस परीक्षा का कम्पिटेशन काफी ज्यादा बढ़ जाता है अगर आप इस परीक्षा को क्लियर करना चाहते है तो इसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी हम आपको कुछ सब्जेक्ट के नाम बता रहे है उसमे आप अच्छी पकड़ बना लेते है तो इसके बाद आपके परीक्षा में सफल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.

  • सामान्य जागरुकता
  • अंकगणित
  • सामान्य बौधिकता और तर्क खंड
  • सामान्य विज्ञान

अक्सर इस परीक्षा में इससे जुड़े सवाल पूछे जाते है अगर आप चाहे तो इन सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ सकते है पर ध्यान रखे की इसकी बेहतर तयारी के लिए पहले आप इसका सेलेबस जरुर पढ़े क्युकी इसमें आपको पूरी जानकारी पता चल जाती है की परीक्षा में आपको किस प्रकार के सवाल पूछे जायेगे और कौन कौनसे टॉपिक पर सवाल पूछे जायेगे इससे परीक्षा की तयारी करना आपके लिए काफी ज्यादा आसान हो जायेगा.

परीक्षा पैटर्न को समझे

प्रतियोगिता परीक्षा को उतीर्ण करने का सबसे आसान व अच्छा तरीका ये ही हैं की आप उस परीक्षा पैटर्न को समझने का प्रयत्न करे व उसी के अनुरुप मेहनत करे अगर आप पैटर्न को समझ जायेगे तो आप उसी के आधार पर तैयारी कर सकते हैं व परीक्षा मे लगभग सभी सवाल उसके पैटर्न के आधार पर ही होते हैं अगर आप पैटर्न के बाहर की तैयारी करेगे तो वो आपके लिए उतनी उपयोगी नही हैं क्युँकि उससे सम्बंधित आपको कोई भी सवाल परीक्षा में नही आयेगा इसलिए किसी भी परीक्षा की तैयारी उसके पैटर्न के अनुसार ही करें.

  • Study Plan बनाये – बेहतरीन तैयारी के लिए आपको study time सही तरीके से बनाना जरुरी हैं की आप कब कितने समय तक कौनसा विषय पढेगे व इसी के आधार पर पढाई करे ताकि इससे आप बेहतरीन तैयारी कर सके व अपनी सभी subject को अच्छे तरीके से cover कर सके
  • Subject विभाजित करे – किसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उसमे अलग अलग कई सब्जेक्ट होते हैं आपको उसमे से सब्जेक्ट का विभाजन जरुर करना चाहिए की आपको कौनसा विषय कब तक पढना हैं व किस विषय पर ज्यादा ध्यान देना है इन सब के बारे में आपको विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ताकि आप बेहतर तरीके से पढाई कर सके.

अगर आप इन दोनों बातो को ध्यान में रखेगे तो इसके बाद आपको परीक्षा की तयारी करने में काफी ज्यादा आसानी होगी और आप बहुत ही कम समय में इसकी बेहतर ढंग से तयारी कर पायेगे.

अपना लक्ष्य निर्धारित रखे

आपको RRB NTPC की परीक्षा क्लियर करनी है तो इसके लिए आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना बेहद ही आवश्यक है जब आप एक बार अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लेते है तो इसके बाद आपको पूरी मेहनत अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में ही लगानी चाहिए इससे सफलता प्राप्त करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है और आप इसकी परीक्षा को बेहद ही आसानी से क्लियर भी कर पाते है.

अक्सर ज्यादातर लोग इसलिए किसी भी परीक्षा में सफल हो जाते है क्युकी वो पहले से अपना लक्ष्य बनकर रखते है की उन्हें आखिर में कौनसे मुकाम तक पहुँचना है और किस मुकाम को हासिल करना है इसके बाद वो अपनी पूरी मेहनत उस मंजिल को प्राप्त करने में ही लगा देते है जिससे की बेहद ही कम समय में उन्हें बेहतरीन परिणाम मिलने शुरू हो जाते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको RRB NTPC क्या है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें